LockDown Update - इंदौर, जबलपुर और उज्जैन समेत 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ा ?

इंदौर, जबलपुर और उज्जैन समेत 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ा ? 




  • - सब्जी और दूध की दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी
  • - किराने की दुकानें खुली रहेंगी
  • - गरीब वर्ग को अनाज उपलब्ध कराने कंट्रोल की दुकानें भी खुली रहेगी
  • - दवाई की दुकानें भी खुली रहेंगी


मध्य प्रदेश में एक दिन में करीब 5 हजार कोरोना संक्रमित मिलने के बाद इंदौर, जबलपुर, उज्जैन सहित 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ाया गया है। ब्ड शिवराज सिंह चौहान की जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। जानकारी अनुसार कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इसी तरह इंदौर, राऊ, महू, शाजापुर और उज्जैन जिले के सभी शहरों में भी 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे बजे लॉकडाउन रहेगा। इधर, जबलपुर शहर के साथ बालाघाट, नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है। मुख्यमंत्री ने जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ चर्चा के दौरान एक दिन में 5 हजार केस आने पर चिंता जताई। हालात को काबू में लाने के लिए ही लॉकडाउन का फैसला किया गया है। शनिवार शाम तक इसको लेकर आदेश जारी कर दिया जाएगा। रतलाम जिले में 9 दिन का लॉकडाउन 9 अप्रैल की शाम 6 से लागू है, जो 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इसके अलावा खरगोन, कटनी और बैतूल में भी 17 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक सब-कुछ लॉक रहेगा। वहीं, छिंदवाड़ा में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से लगातार 7 दिन के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। 

इंदौर में सोमवार सुबह 6 बजे खत्म होने वाला लाकडाउन अब शुक्रवार 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक रहेगा। इंदौर जिला क्राइसिस मैनजमेंट कमेटी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को इस बात का सुझाव दिया, जिसके बाद उन्होंने इसके लिए अनुमति दे दी। क्राइसिस मैनजमेंट कमेटी की बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। कृष्ण मुरारी मोघे ने यह प्रस्ताव दिया, जिसे सीएम शिवराज ने मंजूरी दे दी। इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, मधु वर्मा, आकाश विजयवर्गीय भी शामिल रहे। कलेक्टर मनीष सिंह ने बैठक के बाद यह बात कही थी कि इंदौर में लाकडाउन बढ़ाया जाएगा। इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर में आक्सीजन की मांग 60 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गई है। हमने अस्पतालों में आक्सीजन की उलब्धता का हिसाब रखने के लिए एक कमेटी बनाई है। इसके साथ शहर में लाकडाउन को सोमवार से बढ़ाकर शुक्रवार तक किया गया है।




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय