आधार कार्ड पंजीयन केन्द्र की आईडी के मांगे 20 हजार, कॉमन सर्विस सेंटर प्रबंधक मोहसिन हुआ ट्रेप ....

भारत सागर न्यूज, इन्दौर/बड़वानी । कॉमन सर्विस सेंटर का प्रबंधक लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा है। दरअसल आवेदक अंबाराम सस्ते पिता श्री जतन सिंह सस्ते उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम बेडदा तहसील पाटी जिला बड़वानी को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पाटी में आधार पंजीयन केंद्र की आईडी बनवाना था जिसके लिए आवेदक से मंत्रालय भारत सरकार इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी अंतर्गत संचालित बड़वानी कामन सर्विस सेंटर का प्रबंधक मोहसिन खान उससे रिश्वत की मांग कर रहा था। प्रबंधक द्वारा रु20000 रिश्वत की मांग की जा रही थी तब आवेदक के द्वारा 27.9.2021 को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर को शिकायत प्रस्तुत की गई थी जिसके  बाद लोकायुक्त पुलिस ने सक्रियता से कार्रवाई शुरु कर दी। आखिर रिश्वत मांग की रिकॉर्डिंग कराई गई और बातचीत के दौरान रु10000 में लेन-देन तय हुआ। इसी कार्रवाई में मंगलवार को प्रबंधक मोहसिन खान को रु10000 की रिश्वत लेते हुए उनके कार्यालय मकान नंबर 28 न्यू मधुबन कॉलोनी पानी की टंकी के पास बड़वानी में रंगे हाथों ट्रैप किया गया । आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय