हजारों की तन्ख्वाह, करोड़ों का इंजिनियर ! घर से मिले बहुमूल्य शासकीय दस्तावेज और करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति ....

आर्थिक अपराध अन्वेक्षण प्रकोष्ठ उज्जैन द्वारा नगर तथा ग्राम निवेश में पदस्थ मानचित्रकार विजय कुमार दरयानी पर किये गये छापे में मिली करोडों की बेहिसाब सम्पत्ति 







    

DEWAS- में टाउन एंड कंट्री के ENGINEER की इंजिनियरिंग हुई FAIL ! आय से अधिक संपत्ति मामले में EOW UJJAIN ने दी दबिश ....

भारत सागर न्यूज़, इन्दौर । देवास मे नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय में पदस्थ मानचित्रकार विजय कुमार दरयानी के बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार से आर्थिक लाभ अर्जित करने तथा महानगर इन्दौर के पौश इलाकों में तीन मंजिला मकान, दूकान, फार्म हाउस सहित महंगे वाहनों के होने की शिकायत आर्थिक अपराध अन्वेक्षण प्रकोष्ठ उज्जैन में की गई थी । जिस पर पुलिस अधीक्षक आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ उज्जैन द्वारा तत्परता से संज्ञान लेते हुए शिकायत की तस्दीक करवाई गई । तस्दीक के सत्य पाये जाने गुरुवार विजय कुमार दरयानी के आवास एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान सहित फार्म हाउस पर प्रकोष्ठ उज्जैन की टीमों के द्वारा छापे की कार्यवाही की गई । टीमों द्वारा की गई छापेमार कार्यवाही में इन्दौर के पॉश इलाके आशीष नगर में 02 तीन मंजिला रिहायशी मकान एवं जोडियक काम्लेक्स में दुकाने , ग्राम नायता मुण्डला में 6500 स्क्वेयर फीट का फार्म हाउस, कल्पना लोक कॉलोनी में फ्लेट सहित अन्य जगहों पर भी अवैध सम्पत्ति होना पाया गया । आशीष नगर स्थित आवास से घर के लॉकरों से 19 लाख से अधिक नगद राशि भी जप्त की गई । जिसके बारे में विजय दरयानी कोई भी तथ्य नहीं बता सकें । साथ ही सोने चांदी के जेवरात भी जप्त किये गये जिनकी जॉच उपरान्त मूल्य तय किया जावेगा । छापे की कार्यवाही के दौरान दरयानी के आशीष नगर स्थित मकान से बड़ी मात्रा में शासकीय रिकार्ड भी जप्त किया गया जो देवास एवं इन्दौर के टाउन प्लॉन से संबंधित तथा शासकीय बहुमूल्य कागजी एवं डिजीटल दस्तावेज है। उक्त कार्यवाही के उपरान्त प्रकोष्ठ द्वारा जप्तशुदा माल , वाहन तथा दस्तावेजों की जॉच की जा रही है तथा प्रकरण दर्ज कर विवेचना में भ्रष्टाचारी के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जावेगी । सम्पूर्ण कार्यवाही प्रकोष्ठ के पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी के निर्देशन में गठित पाँच टीमों के द्वारा की गई । कार्यवाही मे उप पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं अजय कैथवास, निरीक्षक अजय कुमार सनकत , श्रीमती कल्पना मिश्रा , अनिल कुमार शुक्ला, प्रेमकिशोर व्यास, उपनिरीक्षक अर्जुन मालवीय, सउनि अशोक राव, प्रआर मोहनपाल, विशाल बॉदल, लोकेन्द्र देवडा, फिरोज मेव, आरक्षक भरत मण्डलोई, मनोज सिरवईया, चन्द्रशेखर राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय