Video : देरी से पंहुचे मुख्यमंत्री ने जनता को किया ऐसे खुश ..... खुद किया मंच का संचालन .... अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देवास में संचालित पोषण आहार फेक्ट्री का संचालन महिला स्व सहायता समूह को सौंपा गया ... BJP National President JP Nadda & CM Shivrajsingh Chouhan

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुचे देवास




  • पुलिस परेड ग्राउण्‍ड देवास में आयोजित हुआ प्रदेश स्‍तरीय कार्यक्रम 
  • टी.एच.आर संयंत्र की चाबी स्‍व-सहायता समूह परिसंघों के प्रतिनिधियों को सौंपी
  • स्‍व-सहायता समूहों को दी 300 करोड़ की ऋण राशि 
  • टूल किट और सर्वश्रेष्‍ठ संकुल स्‍तरीय संगठनों को दिये पुरस्‍कार 
  • पीएम द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व बीजेपी के कामों को गिनाया

मंगलवार को मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा देवास पहुंचे। मुख्‍यमंत्री चौहान ने पुलिस परेड ग्राउण्‍ड देवास में स्‍व-सहायता समूहों को सम्‍बोधित कर स्‍व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। कार्यक्रम में टी.एच.आर संयंत्र देवास की चाबी स्‍व-सहायता समूह परिसंघों के प्रतिनिधियों को सौंपी गई। इस दौरान मुख्‍यमंत्री चौहान द्वारा कार्यक्रम स्‍व सहायता समूह पर आधारित सफलता की कहानी की पुस्‍तक का विमोचन भी किया गया। स्‍व सहायता समूहों को ऋण राशि और टूल किट का वितरण कर और सर्वश्रेष्‍ठ संकुल स्‍तरीय संगठनों को पुरस्‍कार वितरण किया गया। 

मुख्य अतिथियों के देरी से आने के चलते कार्यक्रम काफी देर से प्रारंभ हुआ हालांकि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने पंहुचते ही जनता से माफी मांगकर मंच संचालन करना प्रारंभ कर दिया जिससे उपस्थित लोगों ने तालियों के साथ सराहा। कार्यक्रम में अधिकारियों का पिंक ड्रेस कोड और सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्थाओं पर महिला शक्ति का नेतृत्व चर्चा का विषय रहा । मुख्य कार्यक्रम के पूर्व निमाड़ी लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य और गीतों का जनता ने लुत्फ उठाया साथ ही सुमधुर भजनों की प्रस्तुति भी दी गई। इसी बीच नन्हीं बालिका अंजलि के भजन ने उपस्थित जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में लगभग 50 हजार लोगों की उपस्थिति रही जिसमें स्‍व-सहायता समूह की दीदियां शामिल हुई। साथ ही जिले और अन्‍य जिले के स्‍व-सहायता समूहों द्वारा उत्‍पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गयी। जिसका सीएम व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अवलोकन भी किया। 



कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल, पंचायत राज्‍य मंत्री राम खिलावन पटेल, खजुराहो सासंद वी.डी. शर्मा, खण्‍डवा सासंद ज्ञानेश्‍वर पाटील, विधायक खातेगांव आशीष शर्मा, विधायक बागली पहाड सिंह कन्‍नौजे, विधायक हाटपीपल्‍या मनोज चौधरी, नरेंद्र राजपूत, राजीव खंडेलवाल, समाजसेवी मुरलीधर राव, राजेश यादव, मौजूद थे। 




कार्यक्रम में संभागायुक्त संदीप यादव, पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, एसपी डॉ. शिव दयाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर महेन्‍द्र सिंह कवचे, एएसपी मं‍जीत सिंह चावला, सहित बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की महिलाएं, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सासंद महेन्‍द्र सिंह सोलंकी ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय