ऑपरेशन प्रहार ! उड़ता इन्दौर बना सकती थी यह गैंग ? पुलिस की सक्रियता से 15 करोड 18 लाख रूपये अंतरराष्ट्रीय कीमत की ड्रग्स के साथ पकड़ी गई गैंग | Indore News | 04 of his associates including the mastermind who made fake brown sugar made from alprazolam powder were arrested

  • पुलिस थाना चन्दन नगर ने अवैध मादक पदार्थ अल्प्राज़ोलम पाउडर से बनी नकली ब्राउन शुगर बनाने वाले मास्टरमाइंड सहित उसके 04 साथियों को किया गिरफ्तार
  • आरोपियों से लगभग 01 क्विंटल 51 किलोग्राम नशीला पदार्थ एवं 4 लाख रूपये नगद जब्त ।
  • उक्त (नशीले पदार्थ) ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय कीमत हैं लगभग 15 करोड 18 लाख 15 हजार रूपये ।
  • मास्टरमाइण्ड आरोपी एवं उसके साथियों के राष्ट्रीय स्तर पर भी जुडें हैं तार
  • इन्दौर शहर व अन्य जिले एवं प्रदेशों की युवा पीढ़ी को व्यापक स्तर पर नशे की लत में धकेलने वाली गैंग के इरादों को, इंदौर पुलिस ने चकनाचूर कर, लाखों युवाओं एवं अन्य लोगों को नशे की चपेट में जाने से बचाया ।



भारत सागर न्यूज, इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इन्दौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं उसमें लिप्त आरोपियों की धरपकड कर प्रभावी से कार्यवाही करने हेतु ऑपरेशन प्रहार के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।  उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस आयुक्त इन्दौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर राजेश कुमार सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर अति. पुलिस उपायुक्त जोन-4 डॉ प्रशांत चौबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त बी.पी.एस. परिहार अन्नपूर्णा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चन्दन नगर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ अल्प्राज़ोलम पाउडर नकली ब्राउन शुगर बनाने वाली गैंग का पर्दाफाश किया गया। जिसमें पुलिस ने लगभग 15 करोड 18 लाख रूपये अंतरराष्ट्रीय कीमत की ड्रग्स के साथ आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।



ऐसे मिली सफलता - 

पुलिस थाना चन्दन नगर पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ बेचने सिरपुर तालाब की पाल पर खडे है । उक्त सूचना पर थाना चंदन नगर से तत्काल टीम को मौके पर भेजा जहां पर मौके पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के दो व्यक्ति दिखे जिन्हें घेराबन्दी कर पकडा जिनका नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम मोहम्मद आरिफ तथा कार्तिक बताया.  जिन्हें विधिवत चैक करते उनके कब्जे से एक से 1 किग्रा व दूसरे से 15 ग्राम अल्प्राजोलम से तैयार अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा ‍मिला जिनसे उक्त मादक पदार्थ के बारे में पूछते उनके द्वारा बताया गया कि हम दोनों अजय , कोमल व दिनेश से खरीदकर अवैध मादक पदार्थ को अलग अलग जगह पर बेचते हैं,  जो तीनों मादक पदार्थ का विस्तृत भण्डार आरएनटी मार्ग इन्दौर पर स्थित चेतक सेंटर के तीन आफिसों पर रखते हैं।

आरोपियों के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे तो अजय , कोमल और दिनेश मिले जिन्हें आरोपियों ने पहचान लिया। उक्त तीनों आरोपियों ने तीनों ऑफिसों से 150.800 किलोग्राम अल्प्राजोलम से तैयार अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा तथा 4 लाख रूपये नगद, एक नोट गिनने की मशीन, एक मिक्सर, बडे टब, प्लाष्टिक के ड्रम, मुंह पर लगाने के मास्क, इलेक्ट्रोनिक वेट मशीन, चम्मच, खुर्पा और छन्नी जब्त करवाये । उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।

मामले में पुलिस ने आरोपी कोमल एवं अजय से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि हम उक्त नशीला पदार्थ उत्तरप्रदेश के मुजफफर नगर से लाते हैं व इसमें पेरासीटामोल मिलाकर दुगना कर देते हैं। तीनों आफिसों के बारे में जानकारी ली जो अजय द्वारा बताया कि यह तीनों ऑफिस राघव के नाम से किराये पर हैं, राघव ही उक्त माल को अन्य जिलों में सप्लाय करता है जो अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है ।

         आरोपी कोमल ने पूछताछ पर बताया कि मैं पहले मुजफफर नगर उत्तरप्रदेश में अन्य सरगना के साथ फेक्ट्री पर काम करता था जहां उक्त नशीला पदार्थ बनाया जाता है तो मैंने वहीं इसे बनाना सीखा था, वहीं से हमारे यहां माल सप्लाय होत है जिसे हम दुगुना कर सप्लाय करते हैं ।

कोमल से मादक पदार्थ निर्माण के संबंधं में पूछा तो बताया कि हम रॉ मटेरियल से उक्त नशीला पदार्थ बनाते हैं इसके लिये काफी लम्बी प्रोसेस है, इस पाउडर को हम एपीजेड कहते हैं जो ब्राउन शुगर से भी ज्यादा नशीला व शरीर के लिये हानिकारक हो जाता है, यह काफी मंहगा पडता है इसके लिये हम इसमें पैरासीटामोल का पाउडर मिला देते हैं जिससे यह दुगना हो जाता है , जिसे ब्राउन शुगर के रूप में बाजार में विशेषकर मंदसौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर आदि एवं मध्यप्रदेश के बाहर महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब में सप्लाय करते हैं,  जो वास्तव में अल्प्राजोलम पाउडर से बना नशीला पदार्थ होता है । जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत एक किलोग्राम की 1 करोड के लगभग होती है किन्तु हम उसे करीब 10-12 लाख रूपये में मार्केट में सप्लाय करते हैं, पूरा मैनेजमेंट राघव देखता है  राघव ने पॉट्री फिड का लायसेंस ले रखा है जिसकी आड में उक्त मादक पदार्थ का व्यवसाय करते हैं ।

            उक्त पांचो आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफतार किया गया है एवं इनके कब्जे से कुल 151.815 किलोग्राम अल्प्राजोलम से तैयार अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत  15 करोड 18 लाख 15 हजार रूपये है एवं 4 लाख रूपये नगद व अन्य सामान जप्त किया गया है।  आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा जहां से पुलिस रिमांड लेकर, अन्य आरोपियों व पैडलर, उक्त मादक पदार्थों के स्त्रोत आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जावेगी ।

पॉल्ट्री फीड का लिया लायसेंस

इस मामले में फरार आरोपी राघव ने पॉल्ट्री फीड के नाम से लाइसेंस लिया था। जिसमें यह पूरा नशा तैयार किया जाता था। यहां आफिस में उन्होंने किसी तरह का बोर्ड भी नहीं लगाया था। फिलहाल पुलिस अब मुजफ्फरनगर और दिल्ली की लिंक तलाश रही है। त्छज् मार्ग स्थित तीनों ऑफिस राघव के नाम से किराए पर हैं। राघव ही उक्त माल को अन्य जिलों में सप्लाई करता था। पुलिस उसे ढूंढ़ रही है।

             उक्त कार्यवाही में अति. पुलिस उपायुक्त डॉ प्रशांत चौबे, सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा बी.पी.एस. परिहार के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी निरीक्षक सतीश द्विवेदी, थाना प्रभारी चन्दन नगर निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी, उनि लोकेन्द्र सिंह खडेल, उनि विशाल परिहार, उनि मनीष माहोर, प्रआर पंकज सांवरिया, प्रआर कमलेश चावडा, प्रआर विजय कटारे, आर सुनील जरिया, आर जितेन्द्र प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय