Dewas Crime News - देवास जिले में सट्टा-जुआ उद्योग, अवैध नशीले मादक पदार्थ बने अवैध कमाई का माध्यम ! खाकी हो रही बदनाम ?

देवास के औद्योगिक क्षेत्र में आठ खंबा पर बेखौफ सट्टा-जुआ जारी ! माया और दलाली कर्तव्यपालन पर भारी !



भारत सागर न्यूज/देवास/पंडित अजय शर्मा/। देवास जिला जुआं सट्टा सहित अवैध शराब एवं अवैध नशीले मादक पदार्थ गांजा, चरस, अफीम,   ब्राउन शुगर, ड्रग्स आदि अवैध कारोबारियों का हब बनता जा रहा है ! प्राप्त जानकारी अनुसार यहां बाहर से आकर संदिग्ध लूटेरे लोग देवास में अवैध कारोबार में लाखों करोड़ों रूपया लगाकर अपनी अपनी किस्मत और पैंठ बढ़ा रहे हैं। तो वहीं स्थानीय भोले-भाले लोगों के भावी भविष्य बच्चों की जिंदगी और घरों को बर्बाद कर लूट रहे हैं। इतना ही नहीं देवास के जिम्मेदार अधिकारी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित सत्ता में बैठे भाजपा जनप्रतिनिधियों को भी बदनाम व कलंकित करने से नहीं चूकते। समय रहते इन अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई कर इनको सलाखों के पीछे पहुंचाना पुलिस व शासन और प्रशासन सहित जनहित में भी न्यायोचित कदम होगा।



कोतवाली क्षेत्र मे अधिकतर सट्टा-जुआ अड्डे कुछ चंद दिनों बन्द होने के बाद फिर बहार पर हैं। लेकिन औद्योगिक क्षेत्र के आठ खंबे पर इमरान नामक व्यक्ति और उसके एक ड्राइवर सहयोगी द्वारा दलालों के जरिये वर्दी से विश्वासघात की बड़ी कीमत देकर आसानी से अपना अवैध कारोबार चलाया जा रहा है । औद्योगिक क्षेत्र थाने के आठ खंबा क्षेत्र मे लम्बे समय से सट्टा-जुआ अड्डा संचालित किया जा रहा है । इस अड्डे पर सुबह से  देर रात तक सटोरियों का मजमा लग रहा है और लाखों की अवैध कमाई की जमकर बंदरबांट हो रही है । इस अड्डे का असली संचालक कोई इमरान बताया जाता है, जो पहले भी यहीं सट्टा चलाता था ।  सत्ता बदली तो दलालों ने सट्टा-जुआ कारोबार के संचालक भी बदलवा दिये लेकिन फिर सरकार बदलते के साथ ही नये दलाल एक्टिव हो गये । ऐसा बताया जा रहा है कि इमरान को उसका अड्डा वापस मिल गया।

सूत्रों के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र के (चंचल जैसे) दो-तीन बड़े सट्टा-जुआ अड्डे योजनाबद्ध तरीके से बंद करवाने से आठ खंबा के सट्टा अड्डे पर अधिक भीड़ लग रही है और सुरक्षा-सहयोग करने वालों को दक्षिणा भी अधिक मिल रही है ।



            औद्योगिक क्षेत्र थाने के तहत संचालित आठ खंबा का सट्टा-जुआ अड्डा किसके सहयोग से आबाद है ? सवाल का जवाब पुलिस सांठगांठ तथा सेटिंग पर ही इशारा कर रहा है । बताया जाता है कि औद्योगिक क्षेत्र मे संचालित इस सट्टा-जुआ अड्डे को राजनीतिक दलालों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त है । औद्योगिक क्षेत्र के अन्य अड्डे बंद होने से इस सुविधाजनक अड्डे पर सटोरियों की भीड़ बढ़ गई है और सहयोगियों की आमदानी भी । देवास पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयालसिंह को इस सट्टा-जुआ अड्डे पर प्रभावी कार्रवाई कर पुलिस की बदनामी को रोकना जनहित में न्यायोचित होगा।

देवास कोतवाली क्षेत्र मे सटोरियों पर  अंकुश के बाद वह फिर निरंकुश हैं !

             देवास शहर मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चंद कदम दूर नईआबादी का वह अड्डा फिर से आबाद हो गया है जहां से कुछ समय पहले पुलिस ने एक लाख रुपये से अधिक नगद राशि जप्ती सहित अनेक जुआरी तथा सटोरियों को गिरफ्तार कर उनका सार्वजनिक जुलूस निकाला था। पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही करने से नाराज़ राजनीतिक दलालों के दवाब के कारण कुछ पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर भी किया जाना सर्व विदित है।

         पूलिस अधीक्षक कार्यालय के आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों से एक किलोमीटर तक नजर रखी जा सकती है, फिर कार्यालय के पीछे संचालित यह सट्टा-जुआ अड्डा पुलिस की नजरों से दूर क्यो ? जानकारों द्वारा बताया जाता है कि इस अड्डा संचालन मे पुलिस विभाग के कुख्यात दलाल तथा शक्तिबाबा के चाटूकार की भूमिका प्रमुख है। पुलिस  अधीक्षक कार्यालय के पीछे सट्टा-जुआ अड्डे का संचालन चिराग तले अन्धेरे का प्रमाण प्रतीत होता है।

            जानकार सूत्रों ने बताया की पत्तीबाजार मे सट्टे का विशाल नेटवर्क फिर शुरु हो गया है। जिसके बारे में पुलिस के एक करमठ के कहने और दक्षिणा पाकर विज्ञापन व कसीदे कढने वाले माननीय ने बताया कि पति बाजार के अड्डे का संचालक व संरक्षक बहुत ही हलकट (चीठा) है। अब संरक्षक व संचालक कौन है ये तो वो माननीय ही जाने कि कौन है ? होमगार्ड कार्यालय के सामने रमजान का अड्डा भी आबाद है । जिलाबदर सटोरिये के अड्डे से कुख्यात यह अड्डा भी पुलिस कमाई का बड़ा अड्डा है । कंजर मोहल्ले मे असलम का अड्डा और उज्जैन रोड पर भचान भाईयों का अड्डा भी निडर ।

खारी बावड़ी क्षेत्र के खेत कॉलोनी में भी अड्डा संचालित है। इतना ही नहीं भारती भाईयों का सरदार ग्रुप के नाम पर ईदगाह मस्जिद रोड पर अंडे की दुकान व मटन मार्केट के पिछे गली में और हाट में खुल्लमखुल्ला चलने वाला अड्डा मात्र रस्म अदायगी के तौर-तरीकों से बंद बताने वाला मोमिन टोले में सदाबहार जुआं सट्टे का अड्डा भी बेख़ौफ़ चलता है जो भी सर्व विदित है। 

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में करीम लाला और मुकेश स्वामी पार्टनरशिप में उज्जैन रोड पर, और किसी पूर्व पार्षद का भांजा नौसराबाद उज्जैन रोड और इटावा में रघुवंशी पार्टनर पांडे जिसका एक सदाबहार अड्डा परमानेंट नई आबादी में भी है और इटावा में एक भाभी का अड्डा संचालित है।

         नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र में भी मोहसिन पूरा में जाहिद का अड्डा और एक शेख का अड्डा पुराना चल रहा है। अड्डा संचालक भी मौसीन पुरा का दबंग परिवार है, जिस पर कांग्रेसी नेता का वरद हस्त है। मीठा तलाब क्षेत्र और नुसरत नगर में कमेले स्लाटर हाउस के पास हुसैन एवं मेव बंधुओं का अड्डा जो कांग्रेसी पूर्व पार्षद के रिश्तेदार हैं, इसलिए यहां पुलिस भी सिर्फ समय पर भारी होने के लिए ही जाती है।

         बीएनपी थाना क्षेत्र के अनाज मंडी क्षेत्र में दीपक के नाम से, आवास नगर में मकान में बड़ा जुआ घर है, इसकी एंट्री फीस 5000 देने पर अंदर जाने दिया जाता है और सहयोगी जिम्मेदारों को गांधी छाप पट्टी बांधकर अंदर जाने से रोका जाता है। बतया जा रहा है कि इसका संचालक कांग्रेस की 16 महीने की अल्पायु सरकार का पीड़ित रहा है।

इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी ये अवैध कारोबारी मालामाल!

जब व्याईजी (समधी) भये कोतवाल, तो दलाल व सटोरिये माला माल ! ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों में भी जुआ, सट्टा, पत्ते, हाजिर व अवैध नशीले मादक पदार्थ और अवैध शराब की खेती जबरदस्त लहलहा रही है! क्या मुकेश नाना मीणा और अमिस इंदौर, उज्जैन एवं बाहर के सटोरीयों के नाम पर चलते हैं अड्डे ! हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के  ग्रामीणो से प्राप्त जानकारी अनुसार , बरोठा, हाटपिपल्या,  डबल चौकी, राघौगढ़, कैलोद आदि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कारोबारियों ने खेतों तक में जुआ, सट्टा, पत्ते, हाजिर व अवैध नशीले मादक पदार्थ, और अवैध शराब की खेती जबरदस्त लहलहा रखी है !

                 ग्रामीणों ने बताया कि राजनीतिक दलालों के संरक्षण में और कुछ स्थानीय भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के सहयोग से मुकेश नाना मीणा और अमिस के नाम पर गांव में जगह-जगह जुआ सट्टा पत्ते हाजिर व नशीले पदार्थों और अवैध शराब के ठिये लाखों रुपए रोज का अवैध कारोबार बेख़ौफ़ कर रहे हैं, जिससे हमारे बच्चों के भविष्य बिगाड़ने और लोगों के घरों में आर्थिक नुकसान यहां तक कि हमारी बहू बहन बेटियों का बाजार आना जाना भी दूभर हो गया है। इतना ही नहीं इन अवैध कारोबारियों की आय हमारे ही घर की खून पसीने की कमाई से ही हो रही है, जो पारिवारिक विवाद की स्थिति भी बनी रहती है!

                 और ग्रामीणों ने खुलकर नाम ना बताते हुए , इतना जरूर बताया कि दलालों के व्याईजी (समधी) को हाटपिपल्या एवं बरोठा आदि जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में कोतवाल बना कर बैठा दिया हैं। ये दलाल भी नये भाजपा के भाई बंधु एक ही खून के रिस्तेदार है , जो खुद अपने ही खेत पर बैठकर बेखौफ होकर खुलेआम अवैध कारोबार चलवा रहे हैं, इससे हम ग्रामीण जन बहुत दुखी और परेशान हैं , समझ में नहीं आ रहा कि करें तो क्या करें ? शिकायत भी किससे करें ,सभी अधिकारियों व नेताओं का भी आना जाना यहां लगा रहता है, सब देखते हैं किंतु इन समाज के दुश्मनों को कोई रोक नहीं रहा, बल्की आने वाला लगभग हरेएक अधिकारी व नेता इन समाज के दुश्मनों से मिलकर बात कर हाथ मिलाकर चले जाते हैं, लेकिन ग्रामीणों ने अब ये समाजिक बुराई के दलालों और दलालों के व्याईजी(समधी) की लिखित शिकायत आईजी डीजीपी और ग्रह विभाग मंत्रालय सहित मुख्य मंत्री को भी करने का मन बना लिया है। ग्रामीणों से जानकारी अनुसार चापड़ा में बंटी टेलर पुलिस के संरक्षण में अड्डा बेख़ौफ़ चला रहा है! बरोठा में सट्टे की फसल बहार पर है, सोनकच्छ में बायपास रोड पर ढाबा संचालक द्वारा सट्टा जुआ अड्डा सर्व विदित है!

          देवास पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयालसिंह को इन सट्टा-जुआ अड्डे और अवैध नशीले मादक पदार्थों के कारोबारियों पर प्रभावी कार्रवाई कर पुलिस की बदनामी को रोकना पुलिस विभाग और जनहित में न्यायोचित होगा।




Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय