मामा बने माड़साब ! पहुंचे सीएम राइस स्कूल, किया बच्चों से संवाद | CM RISE SCHOOL| CM MP| Nasrullaganj

कलेक्टर की सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने की पहल की मुख्यमंत्री ने की सराहना

सीहोर से रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरूल्लागंज में सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से संवाद किया और बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला। मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिले के स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने के लिए किए गए नवाचार की सराहना की। इस अभिनव पहल के लिए उन्होंने कलेक्टर और शिक्षकों का हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के लिए यह पहल अनुकरणीय है कि शिक्षक और जनता मिलकर अपने स्कूल की कक्षा को स्मार्ट कक्षा के रूप में परिवर्तित कर दें। उन्होंने कहा ‍कि मैं स्वयं भी शिक्षकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में आऊँगा।  मुख्यमंत्री चौहान ने कहा‍ कि 12 वीं की क्लास पूरे जिले में अब स्मार्ट क्लास के रूप में परिवर्तित हो जाएगी। जिससे छात्रों को बेहतर ढंग से शिक्षा प्रदान की जा सकेगी। 

यह भी पढ़े -भोपाल में 32 मुख्यमंत्री संजीवनी पॉली क्लीनिक खुलेंगे : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी

शिक्षक के रूप में नजर आए मुख्यमंत्री, छात्रों से किए अनेक सवाल

मुख्यमंत्री चौहान ने क्लासरूम में जाकर अनेक जीवों के बारे में बच्चों से सवाल पूछे। बच्चों ने भी मुख्यमंत्री के सवालों का जबाव दिया। उन्होंने बच्चों से पूछा कि स्कूल आना कैसा लगता है। इस पर बच्चों ने एक स्वर में कहा कि अच्छा लगता है। साथ ही उन्होंने बच्चों से समय के बारे में भी पूछा। बच्चें क्लासरूम में मुख्यमंत्री से मिलकर बेहद प्रसन्न नजर आए।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय