मेंडकीचक नंदा नगर स्थित नाले पर बनी रपट को ऊंचा उठाया जाए- श्री चंदाना !

पुलियाओं को ऊंचा उठाने की मांग को लेकर श्री चंदाना ने कलेक्टर को दिया आवेदन



देवास। देवास से देवर 19 किलोमीटर मार्ग में नाले पर बनी पुलियाओं व रपट इतनी नीची हैं कि थोड़ी सी बारिश होते ही पानी रपट एवं पुलिया के ऊपर बहने लगता है। जिससे ग्राम चंदाना, रुपाखेड़ी लोहारी बारोड पिपलिया, छायन, सिरोंज, देवर, बाडोली, सहित करीब 2 दर्जन गांवों के लोग प्रभावित हो जाते हैं। घंटों पुलिया के ऊपर से पानी नहीं उतरता है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी होती है। पुलिया व रपटे काफी नीचे होने के कारण कई बार लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। बावजूद अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है। पुलियाओं को ऊंचा उठाने की मांग को लेकर पूर्व जनपद सदस्य व समाजसेवी  ठा. मोहन सिंह चंदाना द्वारा कलेक्टर ऋषव गुप्ता को आवेदन दिया गया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए मौका मुआयना कर पुलिया व रपटे को बारिश के पूर्व ऊंचा उठाकर समस्या से शीघ्र निजात दिलाने का आश्वासन दिया। श्री चंदाना ने बताया कई लोग जल्दबाजी में पुलिया को पार करने में दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। गत वर्ष बारिश के दौरान पुलिस सुरक्षा होने के बाद भी पुलिया पार करने के चक्कर में एक ग्रामीण पानी का तेज बहाव में अपने आप को संभाल नहीं संभाल नहीं पाया और  वाहन सहित पानी में बह गया बमुश्किल उपस्थित लोगों द्वारा उसे पानी से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई। इसके पूर्व चंदाना में 2 लोग कार सहित बह गए थे। जिनकी मृत्यु तक हो चुकी है। मेंडकीचक  नंदा नगर व चंदाना में बनी रपटे को 10 से 15 फीट ऊंची बनाई जाए जिससे कि पानी पुलिया  के ऊपर जल्दी ना आए और लोगों को आवागमन में सुविधा हो। इस मार्ग पर बरसात के समय स्कूल में आने जाने वाले बच्चों को और नंदा नगर में स्थित फिल्टर प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्री चंदना,सरपंच प्रतिनिधि ईश्वरसिंह तोमर,आनंदसिंह पंवार,सोदान सिंह, संतोष,सुरेश सहित ग्रामीणों ने इस ज्वलंत समस्या से शीघ्र निजात दिलाने की मांग कलेक्टर ऋषभ गुप्ता से की है।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय