महू हत्याकांड के आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर फांसी दी जाए- जयस बिरसा ब्रिगेड !

महू के जघन्य हत्याकांड को लेकर जयस बिरसा ब्रिगेड ने राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन




देवास। महू में हुए जघन्य हत्याकांड को लेकर जयस बिरसा ब्रिगेड ने मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जयस बिरसा ब्रिगेड के जिला प्रभारी अनिल बरला ने बताया कि आदिवासी समाज पर लगातार शोषण और अत्याचार बढ़ रहा है जो चिंताजनक है। विगत दिनों महू थाना डोंगरगांव चौकी, जिला इंदौर में आदिवासी समुदाय की युवती को शादी का झांसा देकर कई दिनो तक यौन शोषण व प्रताडि़त करने के बाद परिवार संग मिलकर उसकी हत्या कर दी गई। पीडि़त परिवार एफआईआर करने जब थाने पहुंचा तो उनकी एफआईआर दर्ज नहीं करके उन्हें भगा दिया गया, फिर मृत लडक़ी का शव लेकर थाने के सामने धरना दिया। तब पुलिस ने हवाई फायरिंग के नाम पर राहगीर आदिवासी युवक को गोली मार दी। साथ ही फरियादी को न्याय देने की बजाय उल्टा उन्ही पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। मप्र के गृहमंत्री का आरोपी के पक्ष में बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है। रवि गामड़ ने कहा माननीय सुप्रीम कोर्ट आदिवासियों के संरक्षण की बात करती है। वहीं दूसरी तरफ आदिवासियों पर लगातार अत्याचार कर आदिवासियों की इंतेहा ना ले, हम संविधान और कानून को मानने वाले लोग हैं। ज्ञापन के माध्यम से मांग की  गई कि हत्यारे युवक तथा परिवार पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर फांसी की सजा दी जाए। साथ ही उक्त घटना में निर्दोष राहगीर आदिवासी युवक पर गोली चलाने वाले पुलिस प्रशासन के लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तत्काल न्यायिक जांच की जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मोहन रावत, राकेश देवड़े, विष्णु मोरे,विवेक मेड़ा, पप्पू गामण राहुल अचाले आदि जयस बिरसा ब्रिगेड युवा उपस्थित थे।





Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय