भारतीय बौद्ध महासभा ने डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास से मनाई




भारत सागर न्यूज/देवास। भारतीय संविधान के निर्माता युगपुरुष विश्व रत्न, परम पूज्य बोधीसत्व डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की 134वीं जयंती भारतीय बौद्ध महासभा जिला शाखा देवास द्वारा प्रति वर्षानुसार अनुसार इस वर्ष भी बहुत ही हर्षोल्लास से मनाई गई। पर्यटन एवं प्रचार सचिव श्रद्धा शिंदे ने बताया कि सर्वप्रथम बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सामूहिक बुद्ध वंदना की। तत्पश्चात आतिशबाजी एवं मिठाई वितरण का कार्यक्रम संस्था द्वारा किया गया। 



कार्यक्रम में प्रहलाद दामोदर, वासुदेव तायडे, संगीता तायडे, अनिल शिंदे, रामचन्द्र सुबेदार, राजकुमार सिरसाठ, हरी भाऊ मोरे, आरसी चौकीकर, गणेश मडामें, अमर रायबोले, मधुकर राउत, सुरेश वैद, श्रद्धा शिन्दे, सुनंदा सिरसाठ, प्रमिला पाटील, लता मोरे, प्रमिला दामोदर, शशिकला चौकीकर, सुनीता तिरूपुडे, माया मडामें, संगीता राजूरकर, सुषमा पाटिल, नम्रता पाटिल, भीम आर्मी अध्यक्ष हीरो सोलंकी, साकेत भीमटे, राहुल पाटिल, जयराम गेहलोद, अजय ढोके, मिलिंद ढोके, शिल्पा लोखंडे, राहुल लोखंडे, मयूर काशीदे, मुकुल थावलिया एवं समस्त अंबेडकर अनुयाई उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....