टोंकखुर्द तहसील अंतर्गत नरवाई जलाने पर चार भूमि स्वामियों पर एफआईआर एवं अर्थ दंड की कार्रवाई की गई।

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास



भारत सागर न्यूज/देवास। देवास 14 अप्रैल 2025/ कलेक्टर  ऋतुराज सिंह के निर्देश पर जिले में कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अमले द्वारा नरवाई में आग लगाने पर भूमि स्वामियों पर कार्यवाही की जा रही हैं।  गेहूं के खेतों की नरवाई में आग लगाने की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए तहसीलदार टोंकखुर्द द्वारा राजस्व निरीक्षक बहादुर पटेल , कस्बा पटवारी मनोज बडोदिया के साथ तहसील टोंकखुर्द अंतर्गत क्षेत्र में  भ्रमण किया गया। 



जिसमें ग्राम देवली , बुदासी , संवरसी , निपानिया , हरनावदा , रालामण्डल , अमोना में  भूमि स्वामियो ) द्वारा भारतीय नागरिक संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जारी आदेश की अवहेलना करने के कारण नरवाई जलाने वाले व्यक्तियो गुरुचरण पिता मांगीलाल ग्राम पाडल्या, मोमिन पटेल पिता हकिम,  फारुख पटेल , अशोक पिता कल्याणसिंह देवमुण्डला के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई व अर्थदण्ड की कार्यवाही हेतु अनुविभागीय अधिकारी टोंकखुर्द को प्रकरण प्रेषित किये गये है । 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....