बैंक नोट प्रेस गेट पर मनाई डॉ. अम्बेडकर जयंती
भारत सागर न्यूज/देवास। बोधिसत्व भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वी जयंती उत्सव समारोह बैंक नोट प्रेस देवास मुख्य द्वार के सामने डॉ. भीमराव अम्बेडकर उद्यान में हर्षोल्लास के साथ मनाया। मुख्य अतिथि के.एन.महापात्र महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष, विशेष अतिथि एस.एस.राठौर अपर महाप्रबंधक, वरिष्ठ समादेष्टा कें.औ.सु.ब. संदीप कुमार एस. साहब, सुनील दुपारे साहब संयुक्त महाप्रबंधक मानव संसाधन, बैंक नोट प्रेस अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ अध्यक्ष गंगाराम मालवीय, कार्यवाहक अध्यक्ष नितिन जाधव एवं सभी कर्मचारी संघ, सभी अधिकारीगण, पर्यवेक्षकगण, कें.औ. सु. ब. कर्मचारीगण, ठेकेदार श्रमिक साथी आदि उपस्थित थे।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने झंडावंदन कर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। तत्पश्चात संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश पाटिल, प्रफुल्ल पवार ने बुद्ध वंदना की। प्रथम चरण में वक्ताओं द्वारा बाबा साहब के जीवन एवं संघर्ष पर प्रकाश डाला। द्वितीय चरण में मोमेंटो एवं उपहार भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया। तृतीय चरण में मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला एवं समारोह को संबोधित किया। अध्यक्षता कर रहे नितिन जाधव संघ कार्यवाहक अध्यक्ष ने बाबा साहेब द्वारा किए गए मानवमात्र, समानता, अखण्ड भारत, आधुनिक भारत के निर्माण पर आदि कार्यों को उद्दत करते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। चतुर्थ चरण में प्रतिभाषालीयों, शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य क्षेत्र में, समाजसेवा, विभागीय/संस्थानहित में उत्कृष्ट कार्य करने पर स्मृति चिन्ह द्वारा अतिथियों ने सम्मानित किया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती व महात्मा ज्योतिबा फुले साहब जयंती उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विजेताओ को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संघ के प्रकाश पाटिल, सचिन पंवार, दीपक सहरावत, राजेश खाटिकमारे, राकेश कुमार शिंदे, राधेश्याम कुलथिया, प्रफुल पवार, अजय अहीरे, वैभव आस्के, विनोद तंवर, वीरसिंह, अजय बनकर, दिव्यांश कुलथिया आदि पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया। संचालन संघ महासचिव अजय रेकवाल ने किया। कार्यक्रम संयोजक राजेश खटीक मारे ने आभार माना।
Comments
Post a Comment