नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बाबा सहाब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई
भारत सागर न्यूज/उज्जैन। ग्राम पंचयात ताजपुर उज्जैन मे भारत के संविधान शिल्पकार, देश के प्रथम विधि मंत्री बाबासाहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर उनकी तस्वीर पर पुष्प माला पहना के जयंती मनाई गईं इस अवसर पर ग्राम पंचायत ताजपुर के सरपंच मांगीलाल जी मालवीय, उपसरपंच रामकिशन प्रजापति जी, जनपद सदस्य सादिक मेव, पूर्व सरपंच गुलाब सिंह जी, भूतपूर्व सरपंच जगदीश पटेल जी, पूर्व उज्जैन मंडी सदस्य रघुनंदन पाटीदार जी,अनिल राठौर जी, गोविन्द मालवीय आदि अथितियो की उपस्थित मे जयंती मनाई गई
बाबासाहेब आजीवन समानता, स्वतंत्रता, न्याय और बंधुता के लिए समर्पित रहे। कमज़ोर परिवेश से निकलकर उन्होंने अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की, तथा समाज में वांछित परिवर्तन लाने के लिए शिक्षा को माध्यम बनाया। संविधान सभा में ड्राफ्टिंग कमेटी के चेयरमैन के रूप में दुनिया के सर्वोत्कृष्ट विधायी दस्तावेज ‘भारत के संविधान’ की रचना की।जब हम संविधान के आजादी के 75 वर्षों का उत्सव मना रहे हैं, बाबासाहेब का व्यक्तित्व और अधिक प्रासंगिक हो जाता है। उनका दर्शन हमें सभी तरह के अन्याय, शोषण और उत्पीड़न के खिलाफ संगठित रहने की प्रेरणा देता है। वंचित वर्ग के उत्थान और राष्ट्र के सशक्तिकरण के लिए समर्पित डॉ अम्बेडकर का जीवन करोड़ों देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन अवंतिका सुंदरम सामाजिक सेवा संस्था से अरविंद सोलंकी ने किया एवं आभार धर्मेंद्र मालवीय ने माना
Comments
Post a Comment