नेवरी सरपंच पति प्रदीप रावल फिर विवादों में, दुकानदार से मारपीट का आरोप....
भारत सागर न्यूज/देवास(नेवरी)राधेश्याम प्रजापति 9893148072। नेवरी ग्राम पंचायत का कथित सरपंच पति और कांग्रेस से जुडे नेता प्रदीप रावल एक बार फिर विवादों में घिर गए है। इस बार उस पर अपने दोनों बेटों आदित्य और आदर्श के साथ मिलकर एक किराना दुकानदार से मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी नेवरी निवासी दुकानदार पिछले 3-4 वर्षों से प्रदीप रावल को उधारी पर किराना सामान दे रहा था, जिसकी कुल राशि करीब ₹60,000 हो गई थी। कई बार भुगतान की मांग के बावजूद प्रदीप ने रकम नहीं लौटाई।
पेट्रोल पंप पर बुलाकर की मारपीट15 जुलाई की शाम लगभग 4 बजे जब फरियादी ने बाजार में प्रदीप रावल से पैसे की मांग की, तो उसने उसे पास ही पेट्रोल पंप पर बुलाया। वहां पहुंचते ही प्रदीप ने गाली-गलौज शुरू कर दी और उसके बेटों आदित्य व आदर्श ने दुकानदार पर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों मोनू बर्वे और दीपक सिसोदिया ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। जाते-जाते रावल परिवार ने फरियादी को धमकी दी कि अगर दोबारा पैसे मांगे, तो उसे जान से मार देंगे।
उक्त मामले में हाटपिपलिया पुलिस ने सरपंच पति प्रदीप व उसके दोनों पुत्र आदित्य और आदर्श के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
पहले से दर्ज हैं कई मामले प्रदीप रावल पर पहले से ही धोखाधड़ी, चेक बाउंस, मारपीट, जालसाजी और गाली-गलौज सहित दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रावल परिवार की दबंगई के चलते क्षेत्र में भय का माहौल है।
पुलिस ने दर्ज किया केस- थाना हाटपिपल्या में पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। विवेचना उप निरीक्षक यश नायक द्वारा की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रावल परिवार पर कड़ी कार्रवाई हो ताकि कोई और निर्दोष व्यक्ति उनकी दबंगई का शिकार न बने।
Comments
Post a Comment