विजयवर्गीय महिला मंडल का ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान: हरियाली की ओर एक कदम!
भारत सागर न्यूज/देवास। अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा के आह्वान पर विजयवर्गीय समाज की महिला मंडल ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाते हुए इस वर्ष भी दो अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण किया।
यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत संपन्न हुआ। मंडल मंत्री श्रीमती याशी पंकज विजयवर्गीय ने बताया कि इस पौधारोपण कार्यक्रम में शहर के दो प्रमुख स्थलों पर विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए तथा उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया।
इस अवसर पर समाज की कई महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रमुख रूप से श्रीमती मंजू विजयवर्गीय, साधना विजयवर्गीय, राजकुमारी विजयवर्गीय, राधा विजयवर्गीय, संगीता विजयवर्गीय, अलका विजयवर्गीय, शोभा विजयवर्गीय, सुमन विजयवर्गीय, वर्षा विजयवर्गीय, इंद्रावती विजयवर्गीय, चंद्रकला विजयवर्गीय, मधु विजयवर्गीय,
श्वेता विजयवर्गीय, लता महाजन, मोनिका विजयवर्गीय, प्रीति विजयवर्गीय (महांकाल), कल्पना विजयवर्गीय, अल्पना विजयवर्गीय, सरोज विजयवर्गीय, ममता विजयवर्गीय, मनोरमा विजयवर्गीय,
कविता विजयवर्गीय, सूची विजयवर्गीय, किरण विजयवर्गीय तथा कृष्णा विजयवर्गीय आदि बड़ी संख्या में महिला मंडल की सदस्याएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना था, बल्कि मातृत्व के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए पर्यावरण सुरक्षा का संदेश भी देना था। पौधारोपण के साथ ही सभी महिलाओं ने पौधों के संरक्षण की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया।
Comments
Post a Comment