देवास में पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला बैठक आयोजित, गंगासिंह सोलंकी को मिली कमान।



 
भारत सागर न्यूज/देवास। प्रोगेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला बैठक मल्हार स्मृति मंदिर स्थित वरिष्ठ नागरिक संस्था परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि डॉ. एमव्ही भाले, प्रांतीय महामंत्री पुरुषोत्तम पुरोहित, आर.सी. तिवारी, कमलचंद जैन आदि थे। अध्यक्ष एसो. अध्यक्ष अरविंद पाण्डे ने की। बैठक का शुभारंभ माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व उनके समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। 





माँ सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के.सी. नागर ने दी। अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र ओढ़ाकर एवं वरिष्ठ नागरिक संस्था की पत्रिका भेंटकर संस्था संवरक्षक डॉ. भाले, एमडी सिन्हा, श्रवण कुमार कानूनगो, हिमांशु डाली आदि ने किया। सर्वप्रथम संगठन की रूपरेखा संस्था अध्यक्ष अरविंद पाण्डे ने सबके समक्ष प्रस्तुत कर स्वागत भाषण मेें जिले से आए हुए सभी पदाधिकारियों एवं साथियों का अभिवादन करते हुए उनके समक्ष कार्यकारी अध्यक्ष गंगासिंह सोलंकी का नाम जिला अध्यक्ष हेतु प्रस्तुत किया गया। जिसका समर्थन प्रहलाद सिंह बिजोनिया और सुंदरलाल जायसवाल के साथ जिले के समस्त तहसीलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने एक सूर में रखे गए प्रस्ताव का ध्वनि मत से समर्थन करते हुए निर्विरोध गंगासिंह सोलंकी को जिले का अध्यक्ष निर्वाचित किया। 






बैठक में उपस्थित आरसी तिवारी, ओमप्रकाश जोशी, बाबूलाल मालवीय, राधाकृष्ण चांडक, पुरूषोत्तम पंचोली, रामनारायण खत्री, सीताराम जामनिया, सवाईसिंह धाकड, भूपेन्द्र गुप्ता, प्रहलाद सिंह बिजोनिया, बाबूलाल मालवीय, अनिल नाईक, कैलाश पटेल सहित उपस्थित समस्त तहसील पदाधिकारी अन्य सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष  गंगासिंह  सोलंकी का पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पेंशनरो पर हो रहे कुटाराघात एवं समय पर महंगाई राहत राशि तथा विशेष रूप से प्रदेश के विभाजन पर धारा 49ए को समाप्त करने हेतु मांंग की, जिससे समय पर पेंशनरो को नियमित कर्मचारी के साथ महंगाई राहत की राशि का भुगतान हो सके। 






छठे और सांतवे वेतनमन के एरियर राशि 32 एवं 27 माह जो कि संघ माननीय न्यायालय से भी एरियर राशि देने हेतु प्रकरण में जीत हांसिल की है। जिस पर शासन ने आज तक कोई विचार अपने व्यक्त नही किए है। तथा सेवानिवृत्त होने वाले सभ कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जाए आदि अन्य मांगों के संबंध में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। संघ अध्यक्ष अरविंद पाण्डे ने 2/07/2025 को प्रांतीय निकाय के द्वारा भोपाल में आयोजित बैठक में लिए गए बिंदुओं पर विस्तृत रूप से अपने उद्बोधन में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को अवगत कराया। 


नवनिर्वाचित अध्यक्ष गंगासिंह सोलंकी ने कहा कि 40 वर्ष पुराना इस संगठन का एक सैनिक के भांति सेवा में सदैव तत्पर रहूंगा। समय-समय पर पेंशनरो को विभागों में आने वाली समस्याओं को हल कराने में तत्पर रहते हुए आपकी सभी समस्याओं का निराकरण कराऊंगा। 





इस दौरान संघ के सतीष दुबे, सत्यनारायण वर्मा, दिलीप उपाध्याय, प्रकाश नागोरे, भालचंद्र ताकोणे, सुरेशचन्द्र चंद्रवंशी, एनके वर्मा, रमेश रजत, आदित्य चौधरी, राजेन्द्र कौर, श्रीमती रश्मि पाण्डेकर, कांता परमार, श्रीमती  उषा शाह, शीला व्यास, सुनीता जैन, सुशीला चौहान, मनोरमा सिंधु आदि बडी संख्या में पेंशनर्स साथी उपस्थित थे। संचालन संगठन सचिव एसके शाह ने करते हुए पेंशनरों की विभिन्न मांगों पर ध्यान आकर्षित कराया। आभार सत्यनारायण वर्मा व तहसील अध्यक्ष बाबूलाल मालवीय ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....