कन्नौद क्षेत्र में सोयाबीन फसल सूखने का मामला कीटनाशक कंपनी के मालिक सहित 7 पर एफआईआर, किसानों के साथ धोखाधड़ी का आरोप....
भारत सागर न्यूज, कन्नौद। विकासखंड के ग्राम पीपल्दा, मथनी, काटकूट, गुदभेल सहित आसपास के इलाकों में किसानों की सोयाबीन फसल के सूखने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कीटनाशक कंपनी के मालिक सहित 7 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसानों ने HPM केमिकल एंड फर्टिलाइजर, नई दिल्ली द्वारा निर्मित बायोकलोर नामक खरपतवारनाशक का उपयोग अपनी फसल पर किया था। दवा के छिड़काव के कुछ दिनों के भीतर ही खेतों में सोयाबीन की फसल पीली पड़ने लगी और धीरे-धीरे सूख गई। इस संबंध में बड़ी संख्या में किसानों ने कृषि विभाग, कन्नौद में शिकायत दर्ज कराई।
कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा की गई प्राथमिक जांच में पाया गया कि किसानों को इस कीटनाशक के सही उपयोग की जानकारी नहीं दी गई थी और उन्हें भ्रमित कर उत्पाद बेचा गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए कीटनाशक अधिनियम 1968 की धाराओं तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 318(2) व अन्य धाराओं के तहत कन्नौद थाने में HPM कंपनी के मालिक व अन्य छह व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
किसानों से की अपील
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे केवल प्रमाणित एवं पंजीकृत विक्रेताओं से ही कीटनाशक खरीदें तथा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा अनुशंसित उत्पादों का ही उपयोग करें। साथ ही किसी भी तरह की अनियमितता की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन या कृषि विभाग को दें।
Comments
Post a Comment