Posts

Showing posts with the label आध्यात्म

शहर में निकला माँ दुर्गा का ऐतिहासिक विर्सजन चल समारोह, हजारो श्रद्धालुओ ने पहुंचकर माँ जगदम्बे को दी अंतिम विदाई

Image
        देवास में नवरात्रि समापन पर माता दुर्गा का ऐतिहासिक विर्सजन चल समारोह शनिवार को ग्यारस पर शहर में बढ़ी धूमधाम के साथ निकला, जिसमें शहर सहित आसपास के क्षेत्रों की अनेक माता की विशाल प्रतिमाएं शामिल हुई। जिन्हें निहारने के लिए शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के हजारों श्रद्धालु शहर पहुंचे और माता जगदम्बे को अंतिम विदाई दी। दरअसल शहर में माता जगदम्बे का विशाल चल समारोह निकला, जिससे पूरा शहर भक्तिमय हो गया। दोपहर 1 बजे बाद शुरु हुआ। ऐतिहासिक चल समारोह देर शाम तक चलता रहा। जिसमें एक से बढ़कर एक माता की प्रतिमाए निकली जिसे देखने के लिए शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के हजारों लोग जुटे। शहर में निकलने वाले मा दुर्गा के ऐतिहासिक चल समारोह को लेकर लोगों में सुबह से उत्साह नजर आ रहा था। चल समारोह में मां तुलजा भवानी व चामुण्डा माता की प्रतिमा बेलगाड़ी पर सवार थी। चल समारोह के दौरान ढोल, ताशे की धुन पर जहां कई युवा थिरक रहे थे तो कई अखाडों में कलाकार एक से बढ़ कर एक हैरतअंगेज कारनामें दिखा रहे थे। प्रतिमाओं के आने का सिलसिला शुरु हुआ। जो शहर के प्रमुख चौराहों सयाजी द्वार से शुरु होकर खेड़ापति मं

कालिका मैय्या के दर पर होती है मांगी मुरादें पूरी.... कई सूनी गोदों को भरने का मिलता है आशीर्वाद

Image
जलते खप्पर को हाथ में लेकर निकलता है विसर्जन जुलूस ...

Dewas - नौ दिवसीय शारदीय नवरात्री पर्व आरंभ हुआ, पहले ही दिन रही श्रद्धालुओं की भीड़ ...

Image
विश्व प्रसिद्ध है, देवास में चामुण्डा व तुलजेश्वरी माता 

भूतडी अमावस्या पर नहीं होगा नर्मदा नदी के तट पर स्नान और न लगेगा मेला .... !

Image
     भारत सागर न्यूज़, नेमावर । आध्यात्म और तांत्रिक क्रियाओं के लिए माना जाने वाला भूतड़ी अमावस्या के पर्व पर कोरोना के प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने प्रेस नोट जारी किया हैं। गौरतलब है कि उक्त त्यौहार पर आसपास के जिलों से नेमावर तट पर स्नान के लिए श्रध्दालु आते हैं और रात को विभिन्न तांत्रिक क्रियाओं और पूजा पाठ के साथ जागरण करते हैं। हालांकि इस बार कोरोना को देखते हुए नेमावर तट पर स्नान आदि के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। नेमावर में नर्मदा नदी में घाट पर लगने वाले मेले तथा स्नान को अनुविभागीय दंडाधिकारी खातेगांव द्वारा पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। बता दें इस संबंध में नेमावर में बैठक आयोजित कर सर्व सम्मति से मेले व स्नान को पूर्णतः प्रतिबंधित करने हेतु निर्णय लिया गया । इसके लिए जारी पत्र में सभी सर्वसंबंधितों को सूचित किया गया है कि भूतडी अमावस्या को होने वाले स्नान और मेले पर कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए शासन की मंशा अनुसार प्रतिबंध लगाया गया है।  देखे प्रेस नोट - 

दुख, विपत्ति, व्यथा और पीड़ा का कारण अज्ञानता है

Image
देवास। श्रीराम मंदिर इटावा पर श्राद्ध पक्ष में आयोजित श्रीमद भागवत को प्रारंभ करते हुए पं. इंद्र भानु प्रसाद द्विवेदी ने कथा का सार का विस्तृत विवरण एवं कथा के महत्व को समझाते हुए कहा कि दुख, विपत्ति और पीड़ा का कारण अज्ञानता है। मृत्यु के समय दुख प्राप्त करने का, नरकी ज्वाला में जलने का, भूत-प्रेतों में भटकने का केवल अज्ञानता है। अंधकार से प्रकाश की ओर चलो, मृत्यु से अमृत की ओर चलो, ईश्वर प्रेम रूप है, प्रेम की उपासना करो। स्वर्ग पैसे से नही खरीदा जा सकता, खुशामद से मुक्ति नही मिल सकती। आत्मा का आत्मा से ही उद्धार कीजिए और अपना कल्याण स्वयं कीजिए। कथा प्रारंभ होने के पूर्व कोरोना महा आपदा के कारण जिन परिवारों ने अपनो को खोया है। कथा स्थल पर लगे चित्रों का उनके परिवार द्वारा विधिवत पूजन किया गया, कथा स्थल पर भागवत महापुराण ग्रंथ को मुकुल बांगर, उदित राव बांगर ने अपने हाथों से ढोल-ढमाकों, भजन-कीर्तन के साथ प्रवेश कराकर व्यासपीठ पर स्थापित कर पूजन किया। श्री राम मंदिर समिति के भेरूसिंह ठाकुर, राधेश्याम कारपेंटर, संतोष सिंह चावड़ा, कैलाश मामा गहलोत, हेमंत चव्हाण, नितीन गांगुर्डे, विजय पा

भक्तों के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया गणपति विसर्जन, निकाली शोभायात्रा...

Image
अंकित सिंह राजपूत/ सिवनी   मुख्यालय भिलाई में विगत 10 सितंबर से घर-घर एवं बस स्टैंड समिति के द्वारा विघ्न हर्ता सुख कर्ता रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान श्री गणेश जी की स्थापना की गई थी जो कि आज दिनांक 20 सितंबर को बड़े हर्षोल्लास के साथ गणपति जी का जलविहार किया गया श्री गणपति जी की शोभायात्रा- श्री गणपति जी के भक्तों के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास ढोल-धमाको व गाजे बाजे के साथ निकाली गई, इसमें श्री गणेश जी का जलविहार भिलाई के नजदीकी तालाब मैं किया गया, सभी श्रद्धालुओं ने तट पर बड़े ही श्रद्धा भाव से मंगल कामना की और भगवान श्री गणेश जी का पूजन अर्चना किया एवं महा आरती कर भगवान श्री गणेश जी की विदाई देते हुए अगले वर्ष जल्दी आने का निमंत्रण दिया गया...  गोरतलब है कि सुबह से ही घरों एवं मंदिरों में विराजमान विघ्नहर्ता की पुरोहितों द्वारा विधि विधान के साथ पूजन एवं हवन कर भगवान श्री लंबोदर जी की आरती उतारी गई. भगवान श्री एकदंत जी को नाना प्रकार के व्यंजनों एवं उन्हें सबसे प्रिय मोदक का भोग लगाते हुए कन्या भोजन कराया गया तो वहीं सार्वजनिक पंडालों पर कन्या भोजन के बाद भंडारे का कार्यक्रम किया गया

श्री सिद्धी विनायक को लगा 21 हजार मोदकों का महाभोग, गुलाल महोत्सव के साथ यज्ञ की पूर्णाहूति.....

Image
  श्री सिद्धी विनायक को लगा 21 हजार मोदकों का महाभोग, गुलाल महोत्सव, यज्ञ के साथ महोत्सव की पूर्णाहूति..... देवास। नागदा स्थित अति प्राचीन भगवान श्री सिद्धि विनायक गणेश में विगत 10 दिनों से चल रहे अनुष्ठान, गणेशोत्सव की पूर्णाहूति श्री सिद्धी विनायक का आकर्षक श्रृंगार, महाभोग एवं हवन,यज्ञ के साथ हुई। मंदिर पुजारी मनीष दुबे ने बताया कि गणेश चतुर्थी से ही भगवान सिद्धिविनायक का प्रतिदिन विशेष अभिषेक, पूजन व श्रृंगार कर सहस्र मोदक से हवन किया गया। साथ ही संगीतमय आरती भजन गायक ललीत बंशीवाल की टीम द्वारा कराई गई।  कोरोना के बाद भी भक्तों की आस्था कम नही हुई है और प्रतिदिन हजारों की संख्या मे दूर-दराज से भक्तजन दर्शन करने नागदा मंदिर पहुंचे। गणेश उत्सव में तुलादान व कामनाएं पूर्ण होने पर विभिन्न प्रसादी का वितरण भक्तों द्वारा किया गया। अनंत चतुर्दशी पर विशेष आयोजन हुआ। श्री सिद्धी विनायक का आकर्षक श्रृंगार पूजन हुई। भक्तों ने श्री सिद्धि विनायक को भी गुलाल लगाया। महोत्सव की पूर्णाहूति हवन, 21 हजार मोदकों का महाभोग व गुलाल महोत्सव के साथ हुई। गुलाल महोत्सव के दौरान भजन गायिका संस्कृति पगारे व

सतपुड़ा एकेडमी में धूमधाम से मना गणेशोत्सव...भव्य महाआरती कर भगवान श्री गणेश को लगाया छप्पन भोग...!

Image
 सतपुड़ा एकेडमी में धूमधाम से मना गणेशोत्सव भव्य महाआरती कर भगवान श्री गणेश को लगाया छप्पन भोग देवास। मक्सी रोड पर तुलजा विहार कॉलोनी में स्थित सतपुड़ा एकेडमी में स्वामी विवेकानंद गणेशोत्सव समिति द्वारा श्री गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां भगवान की सुंदर प्रतिमा स्थापित की गई थी। मीडिया प्रभारी दिनेश सांखला ने बताया कि गणेशोत्सव के प्रथम दिवस से ही बच्चों व अभिभावकों द्वारा भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना, आरती, भजन किए गए। शनिवार को यहां विभिन्न आयोजन हुए, जिसमें भगवान श्रीगणेश की भव्य महाआरती कर उन्हें छप्पन भोग लगाया गया।  इस दौरान गणपति बप्पा मोरया, भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के जयकारे लगाए गए, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम में मप्र पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष तथा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रायसिंह सेंधव ने गणेशजी का विधिवत पूजन-अर्चन कर आरती की। साथ ही विद्यालय के सभी बच्चों ने भी गणेशजी का पूजन कर आरती की। इसी के साथ बच्चों तथा उपस्थितजनों के बीच छप्पन भोग की महाप्रसादी वितरित की गई। इस अवसर पर संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव, प्राचार्य नरेश

श्री सिध्दि विनायक का प्रतिदिन हो रहा आकर्षक श्रृंगार...दूर-दूर से आस्था लेकर पहुच रहे भक्तजन...!

Image
नेवरी में गणेश उत्सव की धूम प्राचीन सिध्दि विनायक का प्रतिदिन हो रहा आकर्षण श्रृंगार दूर-दूर से आस्था लेकर पहुच रहे भक्त जन मनोकामना पूर्ण होने पर कर रहे लड्डूओ से तुलादान समिति सदस्य मोतीलाल पाटीदार का किया तुलादान आरती के बाद दिखाई जा रही आकर्षक झांकी ठा. सुरेश कछावा नेवरी। ग्राम नेवरी में गणेशोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। गांव में स्थित स्थित प्राचीन श्री सिध्दि विनायक गणेश मंदिर पर गणेश उत्सव के पांचवे दिन मंगलवार को पंडित पंकज मोदी द्वारा भगवान गणेश का आकर्षक श्रंगार किया। भक्त जनों द्वारा भगवान गणेश के दर्शन कर सुख- समृद्धि की कामना कि गई। गजानंद मित्र मंडल समिति के सदस्य मोतीलाल पाटीदार कोरोना कि चपेट में आ गए थे। घर के सदस्यों ने सिध्दि विनायक से प्राथना कर स्वास्थ्य होने की कामना की गई थी। सह कुशल स्वास्थ्य होने पर सिध्दि विनायक मंदिर पर मोतीलाल पाटीदार का तुलादान किया गया।  इस मौके पर समिति सदस्य मौजूद रहे। इसके पश्चात शंख, डोल, बाजे के साथ महा आरती कि गई। महा आरती में सैकडो़ भक्त जनों ने सिध्दी विनायक के दर्शन किए। सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद रात्री दस ब

गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू, प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार.....

Image
 गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू, प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार.... देवास। हिंदू धर्म की आस्था का प्रतीक गणेश उत्सव का शुभारंभ आगामी 10 सितंबर से होने जा रहा है। गणेशोत्सव पर्व के चलते मूर्तिकार गणपति की मूर्तियों को आकार देने में जुटे हैं। इस साल कोरोना वायरस की लहर के खतरे को देखते हुए बड़ी मूर्तियां की जगह फिलहाल छोटी मूर्तियों को आकार देने के साथ ही अंतिम रूप देने में मूर्तिकार लगे हैं।  लखन कुशवाह ने बताया कि रेल्वे स्टेशन रोड़ स्थित गीता भवन में कलकत्ता के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रिद्धी-सिद्धी के दाता श्री गणेश एवं माँ दुर्गा की मिट्टी से बनी आकर्षक प्रतिमाएं तैयार की जा रही है। मूर्तिकार संतोष पाल अपने अन्य साथियों के साथ इस मूर्ति निर्माण में लगे हुए है। श्री गणेश की प्रतिमाएं लगभग बनकर तैयार हो चुकी है। कलाकारों द्वारा 3 फीट से 9 फीट तक की प्रतिमाए बनाई गई है। गणेश उत्सव समितियों के ऑर्डर अनुसार मूर्तिया तैयार की गई है। वर्तमान में 5 से 7 फीट तक की प्रतिमाओं की मांग ज्यादा है, इस बार भगवान गणेश की सांचे में विविध स्वरूप की मूर्तियां तैयार की गई है।  इस शैली की मूर्त

#बाबा_रामदेव के भक्त यात्रियों की ऐसे होती है आवभगत ...

Image
 नेवरी गांव जहां राम रसोड़ा पर बाबा रामदेव भक्त यात्रियों का हर प्रकार से रखा जाता है ध्यान । 4 वर्ष से बाबा की सेवा में लगे पाटीदार समाज के लोग। यात्रियों की एक माह से भोजन विश्राम की निशुल्क व्यवस्था  की।                          ठा.सुरेश कछावा की रिपोर्ट। नेवरी- नेवरी रामदेवरा तक पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए जगह जगह खुले राम रसोड़े में भक्तों के लिए भोजन व सोने की निशुल्क व्यवस्था की जा रही है। इसी तरह नेवरी ग्राम वासियों पाटीदार समाज नेवरी की और से भूत महाराज बाबा रामदेव का राम रसोड़ा एक माह से आयोजित किया जा रहा था। जिसका आज मंगलवार को भंडारा करके समापन किया गया।  भंडारे में सर्वप्रथम बालिकाओं को प्रसाद दिया एवं पुरुष महिलाएं व आने जाने वाले यात्रियों को भी रोक-रोक कर भंडारे में भोजन प्रसाद खिलाया गया। इस मौके पर समस्त पाटीदार समाज के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। Advt.विधायक श्री सज्जनसिंह जी वर्मा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.जितेंद्र सिंह राणा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष Advt.लोकप्रिय विधायक श्री सज्जनसिंह जी वर्मा को जन्मदिन की बधाई.सज्जनसिंह जी वर्मा  मित्र मंडल देवास Advt.लोकप

उज्जैन महाकाल मंदिर में सालों में पहली बार हुआ ऐसा....नागपंचमी पर नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट खुले और श्रद्धालुओं पर रहा प्रतिबंध....!

Image
 रिपोर्ट-प्रियंक, उज्जैन उज्जैन महाकाल मंदिर में सालों में हुआ पहली बार हुआ ऐसा नागपंचमी पर खुलने वाले नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट खुले और श्रद्धालुओं पर रहा प्रतिबंध  ऑनलाइन माध्यम  से ही कराए गए श्रद्धालुओं के दर्शन   कोरोना संक्रमण ने जहां अर्थव्यवस्था को डांवाडोल कर दिया है वहीं आस्था के कदम को भी पूरी तरह से रोक दिया है। वर्ष में एक बार खुलने वाले आस्था के सबसे बड़े मंदिर महाकालेश्वर के तृतीय तल पर स्थित भगवान नागचंद्रेश्वर के पट आज रात 12 बजे खोले गए ।  यह पहला अवसर था जब आम श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए मंदिर में प्रवेश नहीं दिया गया सिर्फ ऑनलाइन ही श्रद्धालुओं के दर्शन चालू  रहे । परंपरा अनुसार रात को नागचंद्रेश्वर की शासकीय पूजा हुई और अनवरत 44 घंटे के लिए पट को खोल दिया गया ।   धार्मिक नगरी में विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के तृतीय तल पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट वर्ष में एक बार नागपंचमी के अवसर पर खोले जाते हैं। प्रतिवर्ष यहां आस्था लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या से रिकार्ड टूटता है। लेकिन  इस बार यह  पहला मौका था जब नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट तो खुले  लेकिन मंदिर क

हाटपीपल्या - भक्तों के हाल जानने निकलें बाबा भोलेनाथ....

Image
हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया  श्रावण माह के द्वितीय सोमवार को भक्तों के हाल जानने बाबा भोलेनाथ आकर्षक, मनोहारी डोल पर सवार होकर निकलें। नगर हाटपीपल्या के सुप्रसिध्द नृसिंह मंदिर मे विराजित भगवान बाबा भोलेनाथ के पवित्र डोल का आकर्षक श्रृंगार कर बाबा को विराजित कर ढोल व बैंड बाजे से नगर भ्रमण कराया गया। जिसमें आगे नवयुवा बाबा भोलेनाथ की जय जय कार लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे । नगर में जगह जगह बाबा की पुजा अर्चना कर भक्तों ने दर्शन लाभ लिया । पंडित दिनेश दाधिच ने बाबा की आरती की।  बस स्टैंड पर पूर्व कांग्रेस जिला महामंत्री राजेश तंवर, पूर्व पार्षद श्याम तंवर, जगदीश जाट, पं.आर्य भूषण शर्मा, रामचंद्र जमादार, छतरसिंह दरबार, राजा रलौती, गणेश वर्मा, पं.आर्यन शर्मा आदि ने बाबा की पुजा अर्चना की । बाबा के डोल के साथ अखिलेश चंद्रवाल, शुभम रघुवंशी, राहुल पथरोड़ आदि सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे । लगातार समाचारों 📰 के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ हमारे whatsapp news group को join कीजिये https://chat.whatsapp.com/IfOqWrlymiEAVnI8n2tjaF

मिट्टी के गणेश निर्माण कार्यशाला में पंहुचे प्रमुख राजनैतिक दल के पदाधिकारी

Image
देवास। इटावा में चल रही मिट्टी के गणेश निर्माण कार्यशाला में 2 अगस्त को देश के दो प्रमुख दलों के पदाधिकारियों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, एवं मिट्टी के गणेश की प्रतिमा निर्माण से लेकर उनके श्रृंगार तथा वितरण तक समस्त जानकारी ली। अध्यक्षीय उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने कहा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग पर्यावरण के लिए अत्यंत घातक है । इससे निर्मित कोई भी प्रतिमा पानी में घुलनशील नहीं होती है। विशेषकर गणेशजी की प्रतिमा जब प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनाई जाती है और स्थापना के पश्चात उसका विसर्जन होता है तो यह तालाबों, नदियों में घुल नहीं पाती एवं वर्षा काल के बाद जलस्तर कम होने पर खंडित रूप में पानी से बाहर दिखाई देती हैं जो कि हमारी आस्था को ठेस पहुंचाता है। गणेश उत्सव की शुरुआत जब हुई थी तब सभी जगह मिट्टी की प्रतिमा ही चलन में थी। मिट्टी के गणेश की प्रतिमा स्थापित करना भारतीय संस्कृति के अनुरूप है । कार्यक्रम के संयोजक आदित्य दुबे ने बताया कि जेम्स एकेडमी स्थित कार्यशाला पर भाजपा जिला महामंत्री, राजेश यादव, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रदीप चौधरी,युवा कांग्रेस

भगवान देवनारायण की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, निकला भव्य जुलूस

Image
देवास। टोंकखुर्द के ग्राम रायपुर में देवनारायण भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। कार्यक्रम में विधि विधान से मूर्ति की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा में आचार्य शीतल दास पलसावत, विजयसिंह पंडा, जगदीशसिंह पंडा, रायपुर के पंडाजी अंबाराम ने कहा कि देवी-देवता हमारी आस्था का प्रतीक और प्रेरणा के स्रोत होते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए संस्कार और शिक्षा आवश्यक है। शिक्षा से जागरूकता आती है। कार्यक्रम में सुबह यज्ञ प्रारंभ हुआ। इसके बाद में देवरानारायण भगवान, भूणाजी और साढू माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पूरे गांव के आसपास भव्य जुलूस निकाला साथ ही भगवान देवनारायण की आरती भी की गई। प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन भी रखा गया जिसमें ग्रामीणों सहित आसपास के धर्मप्रेमी लोगों ने भी हिस्सा लिया।

सद्गुरु शीलनाथ भक्त मंडल द्वारा धूनी संस्थान में योग शिविर प्रारंभ !

Image
देवास। सद्गुरु शीलनाथ भक्त मंडल के तत्वधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को 1 सप्ताह का योग शिविर प्रारंभ हुआ। प्रतिदिन प्रातः 6:30 बजे से 7:30 बजे तक यहां शिविर 26 जून तक चलेगा। सर्वप्रथम श्री शीलनाथ जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात शिविर प्रारंभ हुआ। योगाचार्य डॉक्टर वीके तिवारी, संत श्री इंदर सिंह नागर के मुख्य आथित्य में योगाचार्य रमेश चंद्र सोनी ने योग का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत भक्त मंडल अध्यक्ष पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा, अजीत भल्ला, प्रवीण जोशी, आनंद गुप्ता, जय विपट, भगवान सिंह चावड़ा, महेंद्र सिंह, श्रीमती लता ने किया। अंत में अतिथियों ने योग और अध्यात्म पर अपने विचार रखते हुए कहा कि योग की आवश्यकता निरोगी शरीर के लिए जरूरी है। जीवन में योग एवं अध्यात्म दोनों ही आवश्यक है  अंत में आभार सुरेंद्र वर्मा ने माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के नियमों का पालन करते हुए योग शिक्षात्री भाई-बहन उपस्थित थे।

वैदिक अनुष्ठानों से किसी भी महामारी का निवारण हो सकता है:- प पूं दण्डी स्वामीजी

Image
विजेंद्र नागर, 9111148214 सोनकच्छ-- एकादश दिवसीय श्रीरुद्र समायुक्त सहस्रचण्डी महायज्ञ का सम्पन्न हुआ । श्री धूमावती शक्तिपीठ श्री कोटेश्वर धाम पर भारत देश में कोरोना महामारी निवारणार्थ तथा जनकल्याण हेतु इस दिव्य, अदभुत,अद्वितीय महायज्ञ का आयोजन किया गया था, 12 सदस्यीय महायज्ञ समिति ने किया सफल आयोजन सोनकच्छ:-  सनातन धर्म में हमारे देव तुल्य ऋषि मुनियों द्वारा किसी भी प्रकार की महामारी के निवारण के लिए वैदिक अनुष्ठान करने के उपाय बताए है। अगर शास्त्रीय विधि के अनुसार पूर्ण आस्था, श्रद्धा व शुद्धता से इन अनुष्ठानों को सम्पन्न किया जाए तो महामारी से बचा जा सकता है। वर्तमान में हमारे देश में जानलेवा कोरोना महामारी से पीड़ित होकर लाखों लोग प्राण त्याग चुके है और लाखों लोग अस्पतालों व घरों में अपना उपचार करा रहे हैं, यह बात अनन्त विभूषित परम् पूज्यनीय ब्रह्मर्षि श्रीमहाविद्या से पूर्णाभिषिक्त दण्डी स्वामी श्री नित्यमुक्तानन्द तीर्थ जी महाराज ने कही। स्वामीजी भारत देश में कोरोना महामारी निवारणार्थ तथा जनकल्याण हेतु विश्व के चौथे व भारत के तीसरे श्री धूमावती शक्तिपीठ श्री कोटेश्वर धाम कोटड़ा सो