Posts

Showing posts with the label Crime Special

5 दिन, 27 दल, 1 मासूम, 10000 का ईनाम और असंख्य प्रार्थनाएं ! 27 दल अभी तक नहीं ढूंढ पाये ‘‘मॉं की ममता’’ को ? jila asptal se bacchi chori

Image
भारत सागर न्यूज, राहुल परमार, देवास। गत शुक्रवार अलसुबह जिला चिकित्सालय देवास से एक मासूम की चोरी होने की खबर ने सनसनी फैला दी। इसी दिन से पुलिस और प्रशासन ताबड़तोड़ मासूम को ढूंढने के प्रयास में लगा हुआ है। गौरतलब है कि बच्ची को खोजने में कलेक्टर महोदय द्वारा 27 अलग-अलग दलों की टीम बनाई थी जो मामले की अलग-अलग पहलुओं पर जांच करेंगे। इसी के साथ इस प्रकरण में स्वास्थ्य सेवा में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पर देवास सीएमएचओ डॉ एमपी शर्मा, सिविल सर्जन डॉ. विजयसिंह को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था। इस मामले से जिला चिकित्सालय की मौजूदा हालत की यथास्थिति भी जिम्मेदारों को मानना पड़ी, क्योंकि सामान्य मामलों में जिम्मेदारों द्वारा इस अस्पताल को केवल कायाकल्प का एक हिस्सा ही माना जा रहा था। लेकिन इस गंभीर प्रकरण ने जिम्मेदारों को जिम्मेदारी से काम करने के लिए मजबूर कर दिया नहीं तो पहले भी खूब निरीक्षण हुए और चाय बिस्किट के साथ निरीक्षण भी समाप्त हो गये । इन निरीक्षणों में कभी सुरक्षा, कैमरों और ड्यटी की जिम्मेदारी का बखान कभी नही सुना और अब निलंबन तक हो गये । इस विषय में और समाचार फिर कभी, हमार

Video- सगे भाई ने बदमाशों के साथ अपने ही घर में की लूट, परिवार को पीटा, बंदूक की नोंक पर लुटे 1 लाख !

Image
सगे भाई ने बदमाशों के साथ मिलकर अपने ही घर में की लूट,  पूरे परिवार को लाठी डंडो से पीटा, बंदूक की नोंक पर लुटे 1 लाख ! घटना के दौरान 80 वर्षीय माँ से भी की मारपीट ! बड़वाह ब्लॉक के ग्राम छोटी कोदबार की घटना भारत सागर न्यूज, लोकेन्द्र परिहार, बड़वाह। बलवाड़ा थानान्तर्गत ग्राम छोटी कोदबार में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात एक किसान के घर उसके ही छोटे भाई ने पांच-छह बदमाशों के साथ घुसकर परिवार को लाठी-डंडो से पीटा। जानकारी अनुसार कैंसर पीड़ित 80 साल की बुजुर्ग माँ, भाभी, चार छोटे भतीजों एवं भतीजियां को भी नही बख्शा। बेतहाशा पिटाई के बाद बंदूक की नोक पर करीब 1 लाख की लूट भी की। घटना की जानकारी लगने पर बलवाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची। सुबह परिवार के चार सदस्यों को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लेकर आया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। 40 वर्षीय पीड़ित किशन पिता दरजी सोलंकी ने बताया कि रविवार रात करीब एक बजे पांच-छह लोग मुंह पर कपड़ा बांधकर आए। बिना कुछ बोले मारना शुरू कर दिया। बदमाशों ने किसान को लकड़ी के खम्बे पर बाँध दिया और लाठी से पैर और सीने पर वार करने लगे। इसके बाद बदमाश अंदर घुसे घर में पत्नि आशा

जिला चिकित्सालय से तीन दिन की बच्ची हुई गुम, परिजनों ने किया जमकर हंगामा.......

Image
परिजनों ने लगाए चोरी किये जाने के आरोप, सीसीटीवी कैमरे नहीं होने से अस्पताल की व्यवस्था बदहाल पूर्व पार्षद ने किया आत्मदाह का प्रयास, बच्ची को तलाशने के लिए 27 टीमें कर रही सर्चिंग देवास जिला अस्पताल से आज अलसुबह एक तीन दिन की बच्ची गुम हो गई, परिजनों ने अस्पताल परिसर में उसकी तलाश भी की लेकिन बच्ची नहीं मिली, आशंका जताई जा रहीं हैं कि अज्ञात बच्चा चोर उसे चुरा ले गए हैं। बच्ची गुम होने की सनसनी पूरे अस्पताल में फैल गई, वहीं दूसरी और बच्ची के परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। मामले को देख मौके पर पुलिस बल लगाने के साथ एसपी डॉ शिवदयाल सिंह व एएसपी मनजीत सिंह चावला भी जिला अस्पताल पहुँचे और बच्ची की माँ व उसके परिजनों से चर्चा की। एसपी ने अस्पताल परिसर व उसके आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपियों की धड़पकड़ के निर्देश जारी किए हैं। देवास जिला अस्पताल में वैसे तो आम दिनों में कोई न कोई लापरवाही बनी ही रहती है, लेकिन इस बार यह लापरवाही अस्पताल और उसके जिम्मेदारों के लिए शर्मसार कर देने वाली है। आम दिनों अक्सर यहां मोबाइल चोरी होने की घटनाएं हो चुकी है। पहले ही गरीब ईलाज और पार्किंग के बर

Crime News - 500 रुपये हफ्ता वसूली करने वाले डॉन ! बदमाशों से पुलिस ने लगवाई उठक बैठक, गिरफ्तार......

Image
  देवास।  दुकान संचालकों के सामने रंगदारी करते हुए उनसे हफ्ता वसूली करने के मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया और उन्हें उस स्थान पर ले जाया गया जहां वह दुकानदारों को हफ्ता वसूली के लिए परेशान कर रहे थे। वहीं मौके पर बदमाशों से पुलिस ने कान पकडक़र उठक बैठक भी लगवाई।    सिविल लाईन थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात एमआर रोड़ 8 पर स्थित एक किराना दुकान पर दो आरोपी भूरा उर्फ दीपेश डॉन व राहुल मूंदड़ा पहुंचे और व्यापारी से 500 रुपए हफ्ता वसूली के नाम पर मांगे गए। जब दुकान संचालक द्वारा इसका विरोध किया गया तो दोनों बदमाश दुकान संचालक से विवाद करने लगे। घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और दोनों बदमाश को पुलिस ने पकडक़र थाने पहुंचा दिया था। शुक्रवार दोपहर को सिविल लाईन पुलिस दोनों बदमाशों भूरा उर्फ दीपेश डॉन व राहुल मूंदड़ा को उसी जगह लेकर पहुंची जहां वह व्यापारी को परेशान कर रहे थे। दोनों बदमाशों पर पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों में से एक दीपेश गुंडा है जिस पर करीब 8 प्रकरण दर्ज है और दूसरे प

सूने मकानों का ताला तोडऩे वाले एक बालिक व तीन नाबालिक चोरों को पुलिस ने धरदबोचा........

Image
नशे की लत होने पर आरोपी करते थे माता टेकरी पर तोडफ़ोड़, आरोपियों के पास से 1.5 लाख रूपयों की सामग्री जब्त देवास। पिछले दिनों से शहर में सूने मकानों में चोरी की वारदातें अधिक हो रही थी। जिसके चलते पुलिस ने चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया। जिस पर पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा है। जिनमें एक बालिक व तीन नाबालिक आरोपी है इनमें एक बच्ची व दो बच्चे शामिल है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की गई सामग्रियां जब्त की है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने पिछले दिनों माता टेकरी पर भी तोडफ़ोड़ की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपीगण नशे की लत के कारण तोडफ़ोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।    शहर में लगातार सूने मकानो में हो रही चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए चोरी की वारदात को रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ.शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनजीतसिंह चावला के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह व टीम ने 4 आरोपियों को पकड़ा है। रविवार रात को माता टेकरी स्थित पाथवे मार्ग पर तोडफ़ोड़ कर आरोपियों ने चोरी की वारद

ऑपरेशन प्रहार ! उड़ता इन्दौर बना सकती थी यह गैंग ? पुलिस की सक्रियता से 15 करोड 18 लाख रूपये अंतरराष्ट्रीय कीमत की ड्रग्स के साथ पकड़ी गई गैंग | Indore News | 04 of his associates including the mastermind who made fake brown sugar made from alprazolam powder were arrested

Image
पुलिस थाना चन्दन नगर ने अवैध मादक पदार्थ अल्प्राज़ोलम पाउडर से बनी नकली ब्राउन शुगर बनाने वाले मास्टरमाइंड सहित उसके 04 साथियों को किया गिरफ्तार आरोपियों से लगभग 01 क्विंटल 51 किलोग्राम नशीला पदार्थ एवं 4 लाख रूपये नगद जब्त । उक्त (नशीले पदार्थ) ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय कीमत हैं लगभग 15 करोड 18 लाख 15 हजार रूपये । मास्टरमाइण्ड आरोपी एवं उसके साथियों के राष्ट्रीय स्तर पर भी जुडें हैं तार इन्दौर शहर व अन्य जिले एवं प्रदेशों की युवा पीढ़ी को व्यापक स्तर पर नशे की लत में धकेलने वाली गैंग के इरादों को, इंदौर पुलिस ने चकनाचूर कर, लाखों युवाओं एवं अन्य लोगों को नशे की चपेट में जाने से बचाया । भारत सागर न्यूज, इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इन्दौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं उसमें लिप्त आरोपियों की धरपकड कर प्रभावी से कार्यवाही करने हेतु ऑपरेशन प्रहार के तहत कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।  उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस आयुक्त इन्दौर मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन-4 इन्दौर राजेश कुमार सिंह द्वारा अवैध माद

Crime - मंदिरों में चोरी करने वाले नाबालिगों की गैंग ! दो धराये, एक हुआ फरार, चांदी जड़ित खड़ाऊ व 2 हजार रुपए भी जब्त Gang of minors stealing in temples! Two arrested, one absconding, silver studded khatau and 2 thousand rupees also seized

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस को नाबालिगों की गैंग हाथ लगी है। जिसमें दो किशोरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। जानकारी अनुसार नाबालिगों की यह गैंग शहर के अलग - अलग क्षेत्रों में मंदिरों को निशाना बनाते थे। पुलिस के अनुसार इस गैंग में तीन सदस्य हैं और तीनों ही नाबालिग हैं । इनमें से दो को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि एक फरार बताया जा रहा है। पुलिस तीसरे किशोर की तलाश में जुटी हुई है। पकड़े गए आरोपियों से चांदी जड़ित खड़ाऊ , दो हजार रुपए नकद भी जब्त किए गए हैं । इन्होंने तीन मंदिरों में वारदात की बात कबूली है ।  औद्योगिक थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया पिछले दिनों शंकरगढ़ में मंदिर से चांदी जड़ित खड़ाऊ चोरी हुई थी । इसके अलावा ढांचा भवन क्षेत्र के मंदिर में भी दानपेटी से चोरी हुई थी । वहीं दो - तीन दिन पहले अमोना क्षेत्र में एबी रोड के किनारे स्थित हनुमान मंदिर से भी दानपेटी से रुपए चोरी हो गए थे । तीनों ही मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच चल रही थी । इसी दौरान पता चला कि तीन किशोरों को संदिग्ध अवस्था में अमोना क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया है । इसके बाद पुलिस ने इनका

Dewas News- महिलाओं पर तानी #GUN तो पुलिस ने तान दिया बुलडोजर (Bulldozer)

Image
देवास पुलिस ने की गोली चलाने वाले आरोपी पर प्रभावी कार्यवाही ,  महिलाओं से विवाद कर गोली चलाने के आरोपी फारुख और अरमान के घर पर चला बुलडोजर  कोतवाली थाना क्षेत्र के मल्हार रोड़ पर चला पुलिस व नगर निगम का बुलडोजर  अन्य अपराधों में भी लिप्त थे आरोपी ,  मकान को तोड़ा , कृषि उद्यान विभाग की अतिक्रमण की गई भूमि को भी मुक्त कराया बालाजी नगर में महिलाओं पर गोली चलाने और धमकाने वाले आरोपी फारुख और अरमान के घर जेसीबी व बुलडोजर से पुलिस ने नगर निगम अमले के साथ पहुंचकर तोड़फोड़ की कार्यवाही कर दी। आरोपी पर पूर्व में भी 5 प्रकरण दर्ज है। बता दे एक दिन पूर्व अरमान पिता फारुख शेख ने गाय को लेकर नए विवाद में महिला रहवासियों पर बंदूक तानकर फायर कर दी थी। जिसका वीडियो भी सामने आया था जिसमें बालाजी नगर की महिलाएं बार बार बचती दिखाई दी थी। इधर कोतवाली थाना पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया। वहीं आरोपी ने कृषि उद्यान विभाग की जमीन पर भी कब्जा किया हुआ था जिसे कब्जा मुक्त कराया गया।  सीएसपी विवेक सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बालाजी नगर में आरोपी फारुख व अरमान जिन्हो

गोलीकांड में संलिप्त आरोपी के मकान पर चली प्रशासन की जेसीबी........

Image
मल्हार रोड़ पर पुलिस व निगम के अमले ने की संयुक्त कार्रवाई आपसी विवाद में चली थी गोलियां, तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में....... https://www.bharatsagar.page/2022/03/blog-post_88.html भाई भतीजे में पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद...... https://www.bharatsagar.page/2022/03/blog-post_26.html देवास। पिछले दिनों प्रशासनिक अमले की बैठक में प्रशासन द्वारा अवैध गतिविधियों व अपराधिक प्रवृत्ति में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही गई थी। उसी कड़ी में आज एक आरोपी के मकान को जमींदोज किया गया। पिछले दिनों शीबा होटल के सामने हुए विवाद में गोलीकांड के आरोपी चिकू उर्फ कुणाल निवासी मल्हार कालोनी का मकान मंगलवार को पुलिस व प्रशासनिक अमले ने जमींदोंज कर दिया। जिस मकान को प्रशासन ने तोड़ा ठीक उसके सामने कुणाल के माता-पिता रहते है। पिता ने कहा कि यह मकान उनका था। कुणाल का मकान जेसीबी ने 10 मिनिट में जमींदोज कर दिया। इस दौरान मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह सहित औद्योगिर्क थाना प्रभारी अनिल शर्मा, कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल व नगर निगम का अमला मौजूद था। कार्रवाई के

आपसी विवाद में चली थी गोलियां, तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में.......

Image
आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा सहित बाइक की जब्त  देवास।  शुक्रवार रात को शहर के कालानी बाग क्षेत्र में आपसी विवाद के चलते गोलियां चली थी जिसमें दो लोग घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को धरदबोचा है इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल मय मैग्जीन, एक देशी कट्टा व बाइक भी पुलिस ने जब्त की है। वहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष के फरियादी की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है पुलिस ने बताया कि दूसरे पक्ष की और से से भी फायर करने के संबंध में सुराग हाथ लगे हैं। भाई भतीजे में पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद...... https://www.bharatsagar.page/2022/03/blog-post_26.html गत शुक्रवार 25 मार्च की देर रात्रि को फरियादी अरुण चौधरी निवासी कालानी बाग व राहुल सिसौदिया निवासी जयश्रीनगर को कुणाल उर्फ चीकू बैरागी निवासी कालानी बाग, बादल ढोली निवासी ढोली मोहल्ला, आनंद मन्सारे निवासी विकासनगर ने गोली मारी थी। वारदात से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी। गोली चलाने से अरुण को पैर व राहुल के पेट में चोंट आई थे। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया था। उधर गोली चलने की सूचना के बाद कोत

Crime News Dewas- #Printer से छापते थे नकली नोट, खपाने के मामले में एक आरोपी को न्यायालय ने दी 10 साल की सजा Fake 100rs Note

Image
  नकली नोट मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए थे दो आरोपी, एक की हो चुकी है मौत भारत सागर न्यूज के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे की लिंक पर क्लिक कीजिए - https://chat.whatsapp.com/H83zDuTmyUQ42v7h7DXdJq देवास।  चार वर्ष पूर्व नकली नोट बाजार में चलाने पर एक व्यक्ति को सिविल लाईन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी के पास से एक ही सीरिज छ: नकली नोट, और चार अलग सीरिज के व एक अलग सीरिज का नकली नोट मिला था। इस तरह आरोपी के पास से कुल 11 नकली नोट बरामद हुए थे। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका एक साथी नकली नोट प्रिंटर से छापता है जो इधर-उधर खपा देता है। पुलिस ने उसके साथी को भी गिरफ्तार किया था। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था उसी दौरान एक आरोपी की मौत हो गई थी। उक्त प्रकरण सुनवाई बुधवार दोपहर को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने की जिसमें एक आरोपी की मौत होने पर उसके विरूद्ध कार्रवाई समाप्त कर दूसरे आरोपी के विरूद्ध 10 वर्ष का कारावास व अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। शहर में नकली नोटों के काले कारोबार का लंबा इतिहास रहा है। समय-समय पर कोतवाली, बीएनपी, औद्योगिक व सिविल लाइ

Shame ! नवविवाहिता को बेटी हुई तो ससुराल वालों ने ताने देकर की इस तरह मारपीट, सरिए से हाथ-पैर में किए घाव...... पति, सास-ससुर सहित देवर-देवरानी के खिलाफ पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज dowry system | Barotha News

Image
देवास। ससुराल में खुशहाल जीवन के सपने लेकर आई नवविवाहिता को ससुरावालों की प्रताडऩा का सामना करना पड़ा। दो साल पहले बेटी हुई तो अत्याचार और बढ़ गया। परिजनों ने ताने देना शुरू किए और फिर मारपीट करने लगे। तीन दिन पहले बुरी तरह से मारपीट की और सरिया गर्म करके हाथ-पैर में गंभीर चोट पहुंचाई। पैर में गहरा घाव तक कर दिया। मामले में फरियादी की शिकायत के बाद बरोठा पुलिस ने पति, सास-ससुर सहित देवर-देवरानी के खिलाफ 7 धाराओं में केस दर्ज करके जांच शुरू की है। जिले में बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम नारियाखेड़ा मेें रहने वाली लक्ष्मी की शादी करीब तीन साल पहले बबलू झाला के साथ हुई थी। जैसे-तैसे एक साल तो निकल गया लेकिन इसके बाद लक्ष्मी को बेटी और उसकी देवरानी को बेटा हुआ तो ससुरालवालों ने ताने मारते हुए लक्ष्मी को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया और उस पर अत्याचार करने लगे। गत 16 मार्च की रात को भी उसे पीटा गया और सरिया गर्म करके हाथ पैर में दागा गया, पैर में सरिया अंदर डाला गया जिससे गंभीर घाव हो गया जो कई सेमी तक गहरा हो गया।  इसके बाद किसी को बताने पर धमकाया भी गया। जैसे-तैसे धुलेंडी पर मामला बरोठा पुल

जिला चिकित्सालय के स्टोर कीपर को न्यायालय ने दिया 7 वर्ष का सश्रम कारावास......

Image
सिविल सर्जन के आईडी पासवर्ड व डिजिटल हस्ताक्षर का दुरूपयोग कर केंसर का एवास्टिन इंजेक्शन मंगाया था देवास। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में विचाराधीन सत्र प्रकरण क्रमांक 204/2017 धारा 417, 420, 467, 468, 471 भादस के अंतर्गत आरोपी राजेन्द्र गुप्ता तत्कालीन स्टोर किपर को दोषी पाते हुए दंडित किया। अभियोजन के अनुसार उक्त प्रकरण इस प्रकार है कि अभियुक्त द्वारा 7 जनवरी 2017 को जिला चिकित्सालय के स्टोर किपर के पद पर पदस्थ रहते हुए सिविल सर्जन डॉ. एसके सरल के नाम से कपट पूर्वक बेईमान से क्रय आदेश पर हस्ताक्षर करवाकर छल किया। मूल्यवान प्रतिभुति के रूप में समपरिवर्तित किए जाने योग्य दस्तावेज को रचते हुए बेईमानी से उत्प्रेरित किया। अभियुक्त द्वारा सिविल सर्जन के आईडी पासवर्ड व डिजिटल हस्ताक्षर के दुरूपयोग कर एवास्टिन इंजेक्शन जो कि केंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए उपयोग किया जाता है जिसकी कीमत 1,80,000 रूपए के करीब थी को सिविल सर्जन के हस्ताक्षर कर मंगवा लिए एवं उक्त इंजेक्शन आरोपी के घर जप्त किए गए। उक्त प्रकरण में माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन साक्षियों पर विश्वास करते हुए आरोपी को

#DEWAS- ICH के अंदर आई शातिर महिला चोर ने बैग में रखे रूपयों पर किया हाथ साफ,CCTV में कैद हुई वारदात

Image
एक बातों में उलझाती रही तो दूसरी ने दिया घटना को अंजाम, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद  देवास। शहर में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है। इसी के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाओं को भी बदमाश अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच एक महिला ने आज दोपहर में आईसीएच के अंदर से बैग में रखे रूपयों सहित अन्य दस्तावेजों पर हाथ साफ कर दिया। हांलाकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया गया है कि उक्त बैग मप्र विद्युत वितरण कंपनी के सेवा निवृत कर्मचारी का था जिसमें रूपए रखे थे जिस पर महिला ने अपने हाथ साफ कर दिए। शहर के चामुण्डा कॉम्लेक्स स्थित इंडियन कॉफी हाउस में नाश्ते के लिए पहुंचे बुजुर्ग के बैग से दो महिलाएं चार हजार रुपए नगदी सहित अन्य दस्तावेज चुरा ले गई। उक्त घटना आयसीएच में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया गया है कि मप्र विद्युत वितरण कंपनी के सेवा निवृत्त कर्मचारी राकेश भटनागर निवासी इंदौर, देवास किसी बैंक आए थे। बैंक से बाहर निकलते ही दो महिलाए बुजूर्ग का पीछा कर रही थी। श्री भटनागर चामुण्डा कॉम्लेक्स स्थित इंडियन कॉफी हाउस नाश्ते के लिए पहुंचे उन्होंने अपना बैग कुर्सी पर रखा और वह वॉशर

Crime News Dewas - खेत पर लगी मोटर पंप को चुराने वाले 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में ... मोटरपंप के साथ केबल व बाइक बरामद

Image
आरोपियों के पास से मोटरपंप के साथ केबल व बाइक बरामद  देवास। शहर में लगातार चोरियों की वारदातें हो रही है, आए दिन सूने मकानों पर चोर हाथ साफ कर फरार हो जाते हैं। जिसको लेकर अब पुलिस की सक्रियता पर प्रश्र उठने लगे हैं। हांलाकि पुलिस भी रात्रिकालीन गश्त को कहीं बढ़ा रही है तो कहीं पर गश्त सतत चल रही है उसके बावजूद लगाता हो रही चोरियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अब बीनएनपी थाना पुलिस ने एक ऐसी चोरी के तीन आरोपियों को पकड़ा है जो खेत से मोटर पंप चोरी कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से चोरी की गई मोटर पंप व अन्य सामाग्री जब्त की है। शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में किसानों के खेत से मोटर पंप चोरी होने की वारदाते हो रही थी, मामले में थाना बीएनपी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी हुई मोटर पंप व केबल बरामद कर ली गई। थाना बीएनपी पुलिस ने बताया कि ग्राम जामगोद, अमरपुरा, गद्दूखेड़ी सहित आसपास के क्षेत्रों किसानों के खेतों से बोरिंग व कुएं में लगी सिंचाई करने वाली मोटर पंप चोरी की वारदातें होने लगी थी। जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल स

Crime - देवास में दिनदहाडे़ चैन स्नैचिंग, महिला के गले से चेन झपटकर बाइक सवार फरार Chain snatching in broad daylight in Dewas, bike rider escaped by snatching chain from woman's neck

Image
देवास में दिनदहाडे़ चैन स्नैचिंग  महिला के गले से चेन झपटकर बाइक सवार फरार सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, पुलिस जांच में जुटी  थाने से कुछ कदम दूर घटनास्थल, अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज   भारत सागर न्यूज, देवास।   शहर में पिछले कई दिनों से सूना मकान देख चोरी की वारदातें हो रही है। कहा जाए तो चोर शहर में सक्रिय है लेकिन पुलिस की पकड़ से कोसों दूर बने हुए हैं। अब चेन स्नेचिंग की घटना दिनदहाड़े शहर के बीच में हो गई। जहां एक महिला अपने दो पहिया वाहन से बाजार की और जा रही थी, इसी बीच एक अज्ञात बाइक चालक ने महिला के गले से सोने की चेन झपटी और फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाने से चंद कदमों की दूरी पर भगत सिंह मार्ग पर सोमवार दोपहर में एक बाइक सवार ने महिला के गले से सोने की चेन झपटी और वह फरार हो गया। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम रूपाखेड़ी की रहने वाली महिला भगत सिंह मार्ग की और से दो पहिया वाहन पर बाजार जा रही थी। उसी दौरान उनके पीछे से एक बाइक सव

शहर में दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातें ! पिता अपने पुत्र से मिलने इंदौर गए, सूना मकान देख चोरों ने किया हाथ साफ......

Image
शहर में दो अलग-अलग क्षेत्रों में हुई चोरी की वारदातें  देवास। शहर में पिछले कई दिनों से चोरों का आतंक बना हुआ है, आए दिन सूने मकानों को देख चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। पुलिस की सक्रियता पर प्रश्र भी खड़े हो रहे है। आखिरकार कब इस प्रकार से चोरी की वारदाते खत्म होगी। अब शहर के दो थाना क्षेत्रों में चोरों ने सूना मकान देख चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। एक वारदात अलकापुरी व दूसरी राधागंज के विश्राम बाग में हुई है, दोनों ही स्थानों पर सूना मकान देख अज्ञात चोरों ने अपने हाथ साफ कर दिए। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार सिविल लाईन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अलकापुरी मुख्य मार्ग निवासी ब्रजमोहन विजयवर्गीय के सुने मकान में चोरों ने मुख्य गेट पर लगा ताला नकूचे के साथ निकालकर प्रवेश किया और घर में रखी अलमारियों के लॉक तोडक़र उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपए नगदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए।  इस संबंध में उनके भतीजे अमित विजयवर्गीय ने बताया कि उक्त मकान उनके बड़े पापा का है, हम उनके मकान के पीछे रहते हैं, और वह दो दिन पहले ही इं

शायरी के साथ हथियार हाथ में लेकर युवक ने सोशल मीडिया पर वायरल की थी फोटो......

Image
फोटो वायरल होते ही पुलिस ने धरदबोचा, कार्रवाई कर भेजा जेल  देवास। सोशल मीडिया पर एक युवक ने विगत दिनों हथियार लहराते हुए एक फोटो शेयर किया था। जिसके बाद उक्त फोटो वायरल होता रहा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक जिसका हथियार लेकर फोटो वायरल हुआ था उस युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक जिसके हाथ में हथियार था उसका प्रदर्शन कर रहा था। साथ ही एक शायरी लिखी थी शोर मत कर अभी गमों की रात है, धज्जियां उड़ा देंगे बस कुछ दिनों की बात है....उक्त वायरल हुए फोटो के बाद पुलिस द्वारा टीम गठित की गई और युवक को तलाश किया गया तो उक्त युवक उज्जैन रोड़ स्थित पावर हाउस सिंगावदा के समीप से पकड़ में आया। युवक के हाथ में काली हॉकी जैसा हथियार था जिसे खोल कर देखा गया तो वह लोहे की तेज धारदार गुप्ती निकली। यह वही हथियार था जो विगत दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम उमेश पिता मांगीलाल अहिरवार उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पावर हाउस सिगांवदा ब

Crime News : 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश के लिए महिलाओं ने कर दिया रोड जाम ! आखिर पुलिस ने दबोचा ... लेकिन गोली चलने का क्या है सच ......? Gun Fire... Road blocked

Image
भारत सागर न्यूज,  देवास। जिले में सोमवार को उस समय अफवाहों का बाजार गर्म हो गया जब जिले के एक शातिर बदमाश को पुलिस ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया। जानकारी अनुसार ज़िले के धानीघाटी क्षेत्र से कल शाम बागली पुलिस दल ने 25 हजार रुपये के फ़रार ईनामी बदमाश दिनेश हाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दिनेश हाड़ा पिछले कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहा था और राजस्थान की पुलिस ने उस पर 25 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था। नेवरी चौकी प्रभारी एसएस मीणा द्वारा बताया गया कि दिनेश पिता भगवान सिंह हाड़ा उम्र 40 वर्षीय लंबे समय से फ़रार था। सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दिनेश हाड़ा धानीघाटी डेरे में छुपा हुआ है। इस पर बागली थाना प्रभारी दीपक यादव के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों ने धानीघाटी डेरे पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चालू कर दिया और कुछ ही देर में पुलिस को सफलता भी हाथ लग गई। पुलिस ने यहां से फरार वारंटी दिनेश हाड़ा को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार गिरफ्तारी के दौरान डेरे में मौजूद महिलाओं व पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस व झूमाझटकी हुई। फिर भी पुलिस दिनेश हाड़ा को अपने स

लाखों का दांव लगाते धराये 19 लोग, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं, नगदी सहित साढ़े चार लाख रूपए का मश्रुका पुलिस ने किया जब्त

Image
जुआ खेलते हुए 19 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार....... 1 लाख 2 हजार रूपए नगदी सहित लाखों की सामाग्री की जब्त  देवास। नई आबादी क्षेत्र में जुआ खेलते 19 लोगों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 1 लाख 2 हजार रूपए नगदी सहित साढ़े चार लाख रूपए का मश्रुका जब्त किया गया है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि इसमें जुआ संचालित करने वाला मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसे पुलिस तलाश रही है।  बुधवार शाम को कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नई आबादी में जुए के अड्डे पर दबिश दी थी। जिस पर पुलिस ने मौके से 19 आरोपियों को दाव लगाते हुए गिरफ्तार किया है। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि नई आबादी में मुख्य आरोपी संदीप सांगते, राहुल ठाकुर फरार हो गए। उन्होनें बताया कि 1 लाख 2 हजार रूपए नगदी सहित साढ़े चार लाख रूपए का मश्रुका पुलिस ने जब्त किया है। उन्होनें बताया कि पुलिस टीम के 22 लोग मौजूद थे जिन्होनें आरोपियों को जुए के अड्डे पर दबिश देकर पकड़ा है। कोतवाली थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्