Posts

Showing posts with the label Dewas

सतपुड़ा एकेडमी में Summer CAmp का समापन, सनातन संस्कृति की झलक देख आनंदित हुए सांसद ! Satpura Academy Dewas News

Image
भारत सागर न्यूज़ , देवास ।   सतपुड़ा एकेडमी देवास में समर कैंप के समापन का कार्यक्रम शनिवार को संपन्न हुआ । सतपुड़ा एकेडमी के अलावा अन्य विद्यालयों के सैकड़ों विद्यार्थियों ने इस कैंप में भाग लिया। विद्यार्थियों ने यहां लगभग 24 विधाओं में अपनी कला और प्रतिभाओं का अभ्यास किया। पिछले दिनों सतपुड़ा एकेडमी के समर कैंप में शिक्षा, साहित्य, राजनीति और खेल से जुड़े विद्वानो ने निरीक्षण भी किया था।  नगर के सबसे बड़े समर कैम्प का रंगगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ । इस अवसर पर समर कैम्प के दौरान सीखी गई अलग-अलग कलाओं का प्रदर्शन विद्यार्थियों द्वारा किया गया। बता दें बच्चों ने समर कैंप में डांस, म्युजिक, चित्रांकन, आर्ट्स एंड क्राफ्ट ,स्केटिंग, मार्शल आर्ट, योग, क्रिकेट फुटबॉल,  बॉक्सिंग जैसी कलाएं सीखी। प्रत्येक विधा के लिए सतपुड़ा एकेडमी ने पृथक से शिक्षकों तथा ट्रेनरो की नियुक्ति भी की थी। समापन अवसर पर बच्चों द्वारा तैयार की गयी कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी। समर कैंप के समापन पर देवास शाजापुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्व

आर्मी रिटायर्ड नायब सूबेदार के वेयर हाउस से बदमाशों ने चोरी किया सरिया, सरियों के रोड पर घीस जाने वाले निशानों से 25 किमी पीछा करने के बाद आर्मी रिटायर्ड ने ढूंढ निकाली गाड़ी, पुलिस ने अज्ञात पर किया प्रकरण दर्ज

Image
भारत सागर न्यूज, हाटपिपलिया, देवास। मामला मामला हाटपिपलिया थानांतर्गत कमलापुर चौकी का हैं जहां आमलाताज फाटे से कुछ बदमाश बुधवार रात्रि में एक आर्मी रिटायर्ड ए.सी. पी. नायब सूबेदार के वेयर हाउस से सरिया चोरी कर लिया। आर्मी रिटायर्ड नायब सूबेदार सुरेशचंद्र बिजौनिया के अनुसार 5 बदमाश लोडिंग वाहन एमपी09जीजे0603 में आये और देर रात्रि 5.50 क्विंटल की 6 भारियां जिसकी कीमत लगभग 45000 सरिया, भरकर जैसे ही निकले वैसे ही उनकी नींद खुल गई फिर उन्होनें आमलाताज फाटे से कमलापुर के पास आगुर्ली तक लगभग 25 किमी बदमाशों का पीछा किया। बिजौनिया ने बताया कि उन्होंने सरियों के रोड पर घीस जाने वाले निशानों का पीछा किया जिससे वे उन तक पंहुच गये। उसके बाद बिजौनिया ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके से गाड़ी और सरिया तो जप्त कर लिया लेकिन सभी बदमाश वहां से भाग निकले।   रिटायर्ड सुरेशचन्द्र बिजौनिया, गंधर्वपुरी फाटा सोनकच्छ निवासी आर्मी रिटायर्ड नायब सूबेदार सुरेशचंद्र बिजौनिया ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल किये हैं। उन्हांने कहा कि जब मैं स्वयं रिस्क लेकर गाड़ी पकड़वा रहा हूं बावजूद पुलिस बदमाशों को पकड़ भी न

देवास पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार ! 16 कंजर डेरों के ठिकानों पर 400 पुलिसकर्मियों के साथ देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने दी दबिश, 2 करोड़ से अधिक के मश्रुका सहित 1 दर्जन फरारी बदमाश भी हिरासत में Dewas Superintendent of Police Dr. Shivdayal Singh along with 400 policemen at the locations of 16 Kanjar Deras, 1 dozen absconding crooks including Mashruka of more than 2 crores were also in custody

Image
 देवास पुलिस का ऑपरेशन “प्रहार“  देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही  400 लोगो के बल के साथ रात 2 बजे दबिश  एसपी डॉ शिव दयाल सिंह ने किया रात दो बजे ऑपरेशन।। 16 कंजर डेरों पर एक साथ प्रभावी दबिश  दो करोड़ से ज्यादा का मशरूका बरामद  एक दर्जन फरारी बदमाश भी हिरासत में  16 कंजर डेरो में पूरी रात चली सर्चिंग  अवैध शराब सहित सभी अवैध ठिकानों को किया ध्वस्त 2 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी एवं 24 थाना प्रभारी  8 टीमों के साथ रात में दी गई सभी जगह एकसाथ दबिश  भारत सागर न्यूज, देवास। मध्यप्रदेश सहित आसपास के कई राज्यों में कंजर अंतराज्यीय गिरोहों ने आतंक मचा रखा था। पिछले दिनों दिनदहाडे़ एक गाड़ी में से कंजर कटिंग के वीडियो भी वायरल हुए थे । इसके बाद देवास में पुलिस अधीक्षक देवास ने ‘ऑपरेशन प्रहार’ के तहत आधी रात में ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। देवास पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने रात 2 बजे 400 लोगों के पुलिस बल के साथ बड़ी कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में 2 करोड़ से अधिक का मश्रुका पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस के अनुसार रात 2 बजे हुई इस कार्यवाही में 16 कंजर डेरों पर एक साथ दबिश दी गई। दबिश में 2 एडिशनल एसपी, 8

मुखबिर की सूचना पर एक्टिवा वाहन से परिवहन करते एक पेटी देशी प्लेन मदिरा जप्त, जप्त मदिरा एवं वाहन की कीमत लगभग 53000 रु

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त वंदना पांडेय के मार्गदर्शन मे वृत्त देवास स की वृत्त प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती निधि शर्मा द्वारा मुखबिर की सूचना पर उज्जैन रोड पर  वाहन पर परिवहन की जा रही एक पेटी देशी मदिरा का अवैध रूप से परिवहन करते हुए मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत  प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 53000 रुपए है। कार्यवाही में ’आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती निधि शर्मा, एवं मुख्य आरक्षक दीपक धूरिया सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। 

वार्ड क्रमांक 7 में करोड़ों के विकास कार्य के सौगात, करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का हुआ भूमि पूजन

Image
देवास।  वार्ड क्रमांक 7 इटावा  में 40 वर्षों से अधिक समय से पड़ी हुई लंबी कच्ची सड़क के निर्माण कार्य  का भूमि पूजन किया गया करोड़ों की लागत से बनने वाली इस मार्ग के  भूमि पूजन में  मुख्य अतिथि  विधायक राजमाता गायत्री राजे पवार , पूर्व महापौर सुभाष शर्मा,पूर्व सभापति अंसार अहमद हाथी वालों ने किया। इस अवसर  पर अपने उद्बोधन में राजमाता गायत्री राजे पवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बगैर किसी भेदभाव के विकास कार्य किए हैं और निरंतर विकास कार्य  करेगी ,।कई योजनाओं का लाभ जनता को दिया है पूर्व सभापति अंसार अहमद हाथी वालों ने अपने उद्बोधन में कहा कि  सब महाराज तुकोजीराव  पवार ने देवास के विकास की लिए  जो सपना देखा था राजमाता ने उस सपने को साकार किया है और देवास  शहर को एक अलग पहचान दिलाई । भूमिपूजन के कार्यक्रम में आतिशबाजी की गई और मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर  विजय पंडित, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, भरत चोधरी सैयद मकसूद अली, गुणपल सिंह पवार, हुकुम सिंह काका,   मनोज चौधरी ,मनोज ठाकुर मतीन घोसी,, लक्ष्मी नारायण राठौर  रमेश भैया आर के,शशि कला ठाकुर मैडम ,प्रवीण चौहान ,सलीम भाई ठेकेदार आलम भाई

शासकीय विधि महाविद्यालय उज्जैन द्वारा मूट कोर्ट का आयोजन

Image
शासकीय विधि महाविद्यालय उज्जैन द्वारा मूट कोर्ट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. इनामुर्रहमान सर प्रिसिपल नवीन विधि महाविद्यालय इंदौर एवं प्रोफेसर गणेश दुबे  विधि अध्ययन शाला जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर से उपस्थित हुए एवं शासकीय विधि महाविद्यालय उज्जैन की प्राचार्य डॉ अरुणा सेठी की उपस्थिति में असिस्टेंट प्रोफेसर मूट कोर्ट इंचार्ज हर्षवर्धन यादव  के मार्गदर्शन में एवं ईश्वर नारायण शर्मा और समस्त अध्यापकों की उपस्थिति में माननीय अतिथि  जज  के समक्ष सभी छात्र छात्राओं ने शिक्षण संस्थान में प्रवेश से संबंधित वाद में वादी और प्रतिवादी अधिवक्ता के रूप में अपनी प्रस्तुति दी जिसमें सभी स्टूडेंट ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और विधि की बारीकियों के बारे में माननीय जजों के द्वारा स्टूडेंट को समझाया गया और भविष्य के लिए प्रेरणा दी माननीय अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की।

Video News : सावधान इधर ग्रामीणों के मुआवजे की फाईल धीरे चल रही है ! सीएम तक कर दी शिकायत लेकिन समस्या जस की तस ! देवास-उज्जैन रोड में ग्रामीणों को नहीं मिला उचित मुआवजा !Singawada Village News Dewas Ujjain Road

Image
  मामला देवास के सिंगावदा ग्राम का है जहां देवास से उज्जैन के बीच रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी निर्माण कार्य में सिंगावदा सहित कई ग्रामों की कृषि और रहवासी क्षेत्र की भूमि आने से अधिग्रहित की गई थी लेकिन उसमें कई विसंगतियों के होने से ग्रामीणजन परेशान हो रहे हैं। ग्राम सिंगावदा के ग्रामीणों के अनुसार उनकी कृषि और रहवासी क्षेत्र की भूमि रोड निर्माण कार्य में आने से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीनों के बदले उन्हें उचित मुआवजा नही दिया गया। जो मुआवजा उन्हें मिला है वो मुआवजा कम जमीन का मिला है जबकि उनकी जमीन इस निर्माण कार्य में अधिक ली गई है। वहीं कुछ ग्रामीणों के जल स्त्रोतों का मुआवजा भी उन्हें नहीं मिला है। एक ग्रामीण का कुंआ संपूर्ण बंदकर उसे सीमेंट से कांक्रीट कर दिया गया है, उसका मुआवजा भी उन्हें नही मिला है। साथ ही एक अन्य ग्रामीण का कहना है कि उनके फलदार वृक्षों को काटकर जिम्मेदारों ने उनका भी मुआवजा नहीं दिया है। इन्ही के अतिरिक्त एक ग्रामीण का गोबर गैस संयंत्र भी निर्माण कार्य के लिए हटाया गया । फिलहाल निर्माण एजेंसी और प्र

शॉर्ट सर्किट से दो दुकानों में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक

Image
कम्प्यूटर सर्विस व मेडिकल दुकान में 15 लाख रूपए का हुआ नुकसान, 13 हजार रूपए भी हुए खाक  देवास। शहर के मीरा बावड़ी क्षेत्र में शनि मंदिर के सामने स्थित कॉम्प्लेक्स में शनिवार व रविवार की दरमियानी रात्रि को दो दुकानों में भीषण आग लग गई थी। आग पर काबू पाते-पाते दोनों दुकानों के अंदर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया था। आग बुझाने में नगर निगम के तीन दमकल वाहन लगे रहे, ढाई घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। एक दुकान कम्प्यूटर की जबकि दूसरी मेडिकल की थी। इस आगजनी की घटना में 13 हजार रूपए से अधिक की नकद रूपए भी जलकर खाक हो गए थे। लाला लाजपतराय मार्ग पर संजय तिवारी निवासी कर्मचारी कॉलोनी का शनि मंदिर के सामने गली में मार्केट बना हुआ है जिसमें उनकी केयर मेडिकल के नाम से दुकान है। इसी के समीप किराए से मनीष पांचाल निवासी कालानी बाग की कम्प्यूटर सर्विस सेंटर की दुकान है। शॉर्ट सर्किट के चलते शनिवार रात करीब 1.15 बजे दोनों दुकानें आग की चपेट में आ गई। सडक़ से निकल रहे लोगों ने धुंआ निकलते देख आसपास के लोगों को सूचना दी।  दुकान के बाहर लगे बोर्ड से मोबाइल नंबर देखकर दुकान

भाजयुमो यूथ कनेक्ट अभियान के अंतर्गत जिलास्तरीय भाषण प्रतियोगिता संपन्न BJYM Youth Connect Campaign Dewas

Image
अमृत महोत्सव  मन में नए विचारों और संकल्पो की क्रांति लाता है- राजीव खंडेलवाल देवास। श्रध्येय कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्म शताब्दी वर्ष एवं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा मधयप्रदेश द्वारा युवाओं में राष्ट्रवाद के विचारों के अंकुरण के उद्देश्य से बहुआयामी कार्यक्रम यूथ कनेक्ट के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से बड़ी संख्या में युवाओं को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। यूथ कनेक्ट अभियान के तहत युवा मोर्चा द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल के मार्गदर्शन में एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राम सोनी के नेतृत्व में मल्हार स्मृति मन्दिर में  आयोजित किया गया ।  जिला मीडिया प्रभारी सतीश चौहान  ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत समसामयिक विषय जैसे नवभारत मे युवाओं की भूमिका, पर्यावरण, आपातकाल 1975, नई शिक्षा नीति, स्टार्टअप इंडिया,  आत्मनिर्भर भारत, आज़ादी का अमृत महोत्सव, संविधान निर्माता डॉक्टर अम्बेडकर जी, महिला सशक्तिकरण, जनजातीय योध्दा, योग-अध्यात्म जैसे  विषयो पर संपूर्ण जिले से कुल 55  प्रतिभागियो ने सहभागिता की।   र

#Dewas में पहली बार जनप्रतिनिधियों के पोस्टर लगाकर जनता से वसूला जा रहा जजिया जैसा कर ? यदि अवैध वसूली पर जिम्मेदार मौन हैं, तो फिर मेले में जाने वाली जनता से अवैध वसूली का दोषी कौन हैं? Dewas Mega Fare

Image
भारत सागर न्यूज/देवास/पंडित अजय शर्मा/- । शहर में आईटीआई परिसर में लगने वाला मेला इस बार जनता के द्वारा काफी आलोचना झेल रहा है। सोशल मीडिया पर देवास की जनता ने मेले के आयोजन को लेकर काफी विरोधी प्रतिक्रिया दी है। कारण है यहां वसूला जाने वाला शुल्क !   जानकारी अनुसार उक्त मेले में एन्ट्री के नाम पर वसूली की जा रही है। जबकि ग्वालियर में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय मेले में भी प्रवेश निःशुल्क रहता है और अन्य शहरों सहित  देवास में भी वर्षों से लग रहे मेलों में कभी प्रवेश शुल्क नहीं लिया गया । लेकिन पहली बार देवास में प्रवेश शुल्क प्रति व्यक्ति की वसूली पर जनता प्रश्न कर रही है।  मेला महोत्सव देवास कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम के पास, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की रिक्त पड़ी भूमि परिसर मे 3 मई से 23 मई 2022 तक लगाया गया है। सुत्रों के अनुसार इस मेले को योजनाबद्ध तरीके से सिर्फ स्वार्थसिद्धी को केन्द्रित कर प्रारंभ किया गया है ! जानकार तो यह भी कह रहे हैं कि  कुछ लोगों ने देवास के विश्वसनीय और लोकप्रिय नेताओं के फोटो का लाभ अपने इस व्यवसाय में लाभ कमाने के उद्देश्य से किया है। ऐसा लगता है मानो देवास मह

10 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दी फांसी की सजा.......

Image
निर्माणाधीन मकान में नाबालिक की  की  थी हत्या, साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को सीमेंट की बोरी में छुपाया था देवास। जिले के खातेगांव में गत वर्ष एक आरोपी ने निर्माणाधीन मकान में नाबालिक का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि आरोपी मृतिका के साथ दुष्कर्म करना चाहता था। किंतु उस दौरान नाबालिक ने शोर मचा दिया था। जिस पर आरोपी ने नाबालिक का गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। इसके साथ ही साक्ष्य छुपाने की नियत से आरोपी ने शव को सीमेंट की बोरी में छुपा दिया था। पुलिस ने आरोपी को घटना के बाद महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया था। उस दौरान उक्त प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में रोष भी देखा गया था। उक्त प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन था, गुरूवार को प्रकरण की सुनवाई की गई जिसमें न्यायालय ने आरोपी को मृत्यु दंड से दंडित किया है।  जिले के खातेगांव में गत वर्ष 7 नवंबर 2021 को एक मासूम बालिका की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। 7 नंवबर की शाम को बालिका का संदिग्ध अवस्था में शव क्षेत्र के रहने वाले संजय यादव के निर्माणधीन भवन में मिला था। आरोपी ने उसी मकान

देवास में द्वितीय और तृतीय चरण में होंगे पंचायत चुनाव / Dewas News / Panchayat Chunav / Vikaskhand

Image
चुनावी मुद्दों को हम लायेंगे आपके सामने, जल्द ही हमारे विशेष कार्यक्रम जो जोड़ेंगे आपको आपकी ग्राम पंचायत से हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को नीचे दी गई लिंक से जाकर सब्स्क्राइब जरुर करें -  https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA   भारत सागर न्यूज, देवास। मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो चुकी है। उल्लेखनीय है कि चुनावों को वर्ष 2009-10 की भांति तीन चरणों में कराये जाने का निर्णय लिया गया है। इन चुनावों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंचों के चुनाव मतपत्र से कराये जाने हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 हेतु विकासखंडवारों का निर्धारण भी किया गया है। इनमें देवास में द्वितीय और तृतीय चरण में चुनाव संपन्न होंगे। हालांकि फिलहाल चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है लेकिन यह माना जा रहा है कि आगामी कुछ समय में पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा की जावेगी और चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जायेगी। विकासखंडों के निर्धारण के तहत जारी मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशा अनुसार जिले

सतपुड़ा एकेडमी में समर कैम्पः विद्यार्थी पढ़ाई के साथ खेलों को भी महत्व दें- भाजपा जिलाध्यक्ष / Summer Camp at Satpura Academy, Dewas

Image
देवास। मक्सी रोड स्थित सतपुड़ा एकेडमी में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस समर कैम्प में विभिन्न गतिविधियों में स्कूली बच्चे शामिल हो रहे हैं। समर कैम्प का भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव, मनीष सोलंकी, भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जुगनू गोस्वामी, पूर्व पार्षद मनीष सेन, सोनकच्छ जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष दशरथसिंह धाकड़, राजीव पहाडिय़ा ने अवलोकन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष खंडेलवाल ने बच्चों का हौंसला आफजाही करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को न सिर्फ पढ़ाई, बल्कि खेलों को भी महत्व देना चाहिए।  भाजपा जिला महामंत्री यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बच्चों द्वारा सीखी जा रही कलाओं की प्रशंसा की। अतिथियों का छात्राओं ने मंगल तिलक किया। संस्था संचालक भानूप्रतापसिंह सेंधव एवं प्राचार्य नरेश पंचोली ने पुष्पमाला से स्वागत किया। इस दौरान अतिथियों ने विभिन्न खेलों जैसे क्रिकेट, बैडमिंटन, डांस, कराते, खोखो, वॉलीवॉल आदि विधाओं में बच्चों के साथ अपना हाथ भी आजमाया।

मिशन नगरोदय • आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत विकास कार्यो का ई भूमिपूजन व लोकार्पण किया

Image
हाटपिपल्या नगर की पीने के पानी की समस्या दो साल में नर्मदा जल से हल हो जाएगी : चौधरी 7:30 करोड़ की लागत से होना है नगर में विकास कार्य । हाटपिपल्या (संजू सिसोदिया) । मिशन नगरोदय एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान म.प्र. शासन भोपाल के कर कमलों से साढ़े सात करोड़ के कार्यों का  वर्चुअल भूमि पूजन एवं लोकार्पण का कार्यक्रम माननीय श्री मनोज जी चौधरी विधायक विधानसभा क्षेत्र हाटपीपल्या की अध्यक्षता में नगर परिषद परिसर में किया गया ।  साथ ही प्रधानमंत्री पोषण आहार अंतर्गत मूंग का वितरण भी विधायक मनोज चौधरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया ।  प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेशवासियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है । नगर व क्षेत्र में भी करोड़ों रुपए के विकास कार्य निरंतर जारी हैं । इसी के अंतर्गत विधायक चौधरी ने कहा कि आने वाले दो सालों में नगर से पीने के पानी की समस्या का समाधान मां नर्मदा के जल से पूरा हो जाएगा । जिसके अंतर्गत नगर के घर-घर में नल का कनेक्शन होगा जिससे पीने के पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा ।  न

बीमार बच्चे का उपचार कराने पिता को एक वार्ड से दूसरे वार्ड भेजा....... बच्चे के पिता ने नाराज होकर तोड़ दिया पीआईसीयू वार्ड का दरवाजा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

Image
बच्चे के पिता ने नाराज होकर तोड़ दिया पीआईसीयू वार्ड का दरवाजा, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद देवास। जिला अस्पताल में बुधवार सुबह एक छोटे बच्चे को बुखार आने पर उसके परिजन उपचार करवाने पहुंचे थे। इस दौरान डॉक्टरों ने परिजनों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में ले जाने के बात कही तो बच्चे के पिता भडक़ गए और पीआईसीयू वार्ड का दरवाजा तोड़ दिया और पूरा मामला वार्ड के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।   बुधवार सुबह शहर के खारी बावड़ी क्षेत्र में रहने वाले अरबाज खान के पुत्र हुजेब की मंगलवार रात को तबीयत खराब हो गई थी। परिजनों ने बताया कि उसे बुखार आ रहा था। इसी के चलते बुधवार सुबह बच्चे को दिखाने के लिए वह जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां आकस्मिक कक्ष में डॉक्टर को दिखाया गया। वहां से बच्चे को पीआईसीयू वार्ड में भेजा गया। बच्चे को लेकर परिजन वार्ड में गए जहां वार्ड के बाहर मौजूद गार्ड ने पर्चा देखकर दूसरे वार्ड में भेज दिया था।  इसी बात से नाराज पिता ने गुस्से में पीआईसीयू कक्ष के दरवाजे पर लात मारकर उसे तोड़ दिया और बच्चे को उपचार के लिए भर्ती कराया। वार्ड में मौजूद नर्स ने बताया कि बच्चा स्वस

फर्जी लूट का भंडाफोड़ : पेट्रोल पंप पर काम करने वाले मैनेजर ने कर्मचारियों के साथ बनाई थी लूट की योजना....

Image
पुलिस ने 5 आरोपियों को धरदबोचा, आरोपियों के पास से 3 लाख 95 हजार रूपए हुए बरामद, सीसीटीवी कैमरे में की थी तोडफ़ोड़ देवास। जिले के पीपलरांवा में एक पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले कर्मचारियों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस में रखे रूपयों को लूटने की योजना बनाई उसके बाद ऑफिस का ताला तोड़ा और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को डंडे से तोड़ दिया। हांलाकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिससे आरोपियों को पहचान लिया गया और घटना के दो दिनों बाद बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को इन्हें रूपयों की जरूरत थी इसलिए लूटे गए रूपए आपस में बांटने की योजना पूर्व से बनाई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से लटी गई 3 लाख 95 हजार रूपए व अन्य सामाग्री जब्त की है। पुलिस ने बताया कि इस योजना में पंप का मैनेजर भी संलिप्त था साथ ही दो कर्मचारी भी शामिल थे। इस मामले में बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता लेकर मामले को खुलासा किया है।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत सोमवार 16 मई की दरमियानी रात्रि को पीपलरावां पुलिस थाने को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ईलासखेडी रोड पर मां बिजासनी किसान

#Kheoni #Dewas -बाघ पानी पीते हुए कैमरे में कैद .. गश्त के दौरान वन्यकर्मियों ने बनाया वीडियो #Tiger caught on camera drinking water |

Image
 देवास। भीषण गर्मी ने न केवल इंसानों का अपितु वन्य प्राणियों का जनजीवन भी प्रभावित कर दिया है । मंगलवार को खिवनी अभ्यारण्य के पास एक बाघ पानी की तलाश में तालाब के पास पहुंच गया। अभ्यारण्य के अधीक्षक राजेश मन्डावलिया और उनके अमले को गस्त के दौरान यह नजारा देखने को मिला। वन संरक्षक देवास पीएन मिश्रा के निर्देशन में वन्यप्राणी खिवनी अभ्यारण्य में मार्च माह की शुरुआत से ही जंगली जानवरों के लिए वन स्टाफ द्वारा तालाब में पानी भरा जाता है। ताकि वन्यप्राणी पानी की तलाश में जंगल से बाहर ना जाएं। साथ ही वन्य जीवों को भरपूर पानी मिल सके इसके लिए कुछ स्थानों पर सोलर सिस्टम से मोटर पंप की व्यवस्था भी की है। इन्हीं के अतिरिक्त अवैध शिकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा श्रमिक भी लगातार गश्त कर रहे हैं। बाघ के विचरण वन्यकर्मियों में उत्साह का माहौल भी देखा जा रहा है।  देखिये वीडियो  - 

गौपालन पर नोटिस बना बवाल ! शहर में खुलेआम घूम रहे आवारा पशु लेकिन गौमाता से हो रही गंदगी ? ये कैसा फरमान ?

Image
     देवास में क्या अब गोपालन पर तमगों के मास्टरमाइंड डिजाइनर व प्रोजेक्टर की कु दृष्टि? भारत सागर / देवास/पंडित अजय शर्मा/-।   जिले में गौमाता से संबंधित कई मुद्दे गरमा रहे हैं। चाहे वह टोंकखुर्द के देवली में गौकशी का मामला हो या फिर एक नेताजी द्वारा पूर्व में अपना बछड़ा गुम हो जाने वाला बवाल हो ! इस मामले में पहले से ज्यादा अब लोकप्रियता हासिल की थी। लेकिन इन्हीं से अलग एक और मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, वह है गौपालन कर रहे एक व्यक्ति को निगम का नोटिस !   विगत लगभग दो वर्षों से देवास में हर काम में कभी प्रदेश में तो कभी देश में  प्रथम, अव्वल, कायाकल्प, रिवार्ड, अवार्ड जैसे विजेता पुरुस्कारों के तमगे बहुत मिल रहे हैं! आखिर क्यों और कैसे? अब तमगों के मिलने का क्यों और कैसे वाला विषय आम जनता के दिलों दिमाग से होता हुआ शहर जिले में हर गली मोहल्लों सहित राजनीतिक गलियारों से पत्रकारों और हर व्यक्ति द्वारा चोराहो,पान की गुमटीयो पर जोरो से चर्चा का विषय बना हुआ है! इस विषय को लेकर जनता के दिलों दिमाग में रह रह कर जोर-जोर से कई सवाल भी उठ रहे हैं! आखिर अब ये तमगों के डिजाइनर व प्रोज