Posts

Showing posts with the label Dewas

नगर परिषद ने बनाई सड़क किंतु कर्तव्य बोध की कमी के कारण रहवासी ही उसको पहुंचा रहे क्षति ?

Image
हाटपीपल्या । (संजू सिसोदिया) नगर परिषद हाटपिपलिया द्वारा नगर के बस स्टैंड पर सीमेंट कांक्रीट रोड़ का निर्माण करवाया जा रहा हैं । जिसमें नवीन रोड़ के बनने के तुरंत पश्चात ही ठेकेदार के मना करने बावजूद फुटकर एवं स्थानीय व्यापारी, रहवासियों द्वारा नवीन रोड़ पर खूंटी गाड़ कर उसको क्षतिग्रस्त तथा नवीन एवं कच्ची सड़क पर ही वाहन निकालने से रोड़ को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया जा रहा हैं । यदि प्रारंभ में ही उपरोक्त रोड़ का सही तरीके से उसकी देखरेख पानी की तरी की जावे तो उक्त रोड कई वर्षों तक नगर वासियों को ही काम आवेगी । परंतु कर्तव्य बोध की कमी एवं राष्ट्रीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने का मूर्खतापूर्ण कृत्य अविकसित मानसिकता का परिचय देता हैं । नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर द्वारा अपील की गई है कि जो व्यापारी इस प्रकार रोड़ को क्षति पहुंचाने का दुस्साहस कर रहे हैं । उन्हें वह नहीं करना चाहिए यदि कोई इस प्रकार का कोई आगे कृत्य करता हैं, तो संबंधित पर वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जावेगी ।

पूर्व प्राचार्य श्री गरासिया के निधन पर अर्पित की श्रद्धांजलि ।

Image
हाटपिपल्या ।   नगर हाटपिपलिया के समीपस्थ ग्राम देवगढ़ संकुल शासकीय उ मा वि के पूर्व प्राचार्य मदनलाल गरासिया का गत दिवस असामयिक निधन हो गया । वे दिनेश व राजेश गरासिया के पूज्य पिताश्री थे । श्री गरासिया नगर में अपने सरल एवं निश्छल स्वभाव के लिए जाने जाते थे एवं वे निस्वार्थ समाज सेवा के लिए भी जाने जाते थे । उनके निधन पर रविन्द्र मालवीय, सोनू गुणवान,गोविन्द सोनेर, संतोष मालवीय,रामलाल मालवीय,विक्रम परमार, मूलचन्द परमार , राजाराम गरासिया व उपस्थित जन समुदाय ने अन्तिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की ।

क्या हुआ ऐसा जो आखिर सरपंच, सचिव व सहायक सचिव हो गये अधिकारी से प्रताड़ित, त्रस्त होकर बैठना पड़ा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Image
भारत सागर, देवास। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास और लेखपाल  की प्रताड़ना से त्रस्त होकर समस्त सरपंच, सचिव एवं सहायक सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है। इसके पूर्व जिला पंचायत, कलेक्ट्रेट का घेराव कर ज्ञापन सौंपा था, लेकिन मांगों का निराकरण नही होने पर शुक्रवार से अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू कर दी। सरपंच संघ अध्यक्ष अतुल शर्मा, पंचायत सचिव संगठन जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल पटेल एवं सहायक सचिव संघ अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास की प्रताडऩा से तंग आकर हम एबी रोड़ स्थित मण्डुक पुष्कर पर धरने पर बैठ गए है। जब तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास मारिषा शिंदे एवं शेर सिंह चौहान लेखापाल जनपद पंचायत देवास का तबादला नही होता कलमबंद हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान सरपंच वीरेंद्र सिंह ठाकुर, सरपंच बनेसिंह लाखा, सरपंच पूनमचंद भंडारी, सरपंच जफर भाई, दीपक पटेल, संजय ठाकुर, भगवान चौधरी, संजय पटेल, घनश्याम चौधरी, इरफान पठान, सिकंदर पटेल, अर्जुन देवड़ा, सुनील खींची, कालूराम प्रजापत, इस्माइल खान, अंतर सिंह चौहान, धर्मेंद्र

Video : सीएम के सख्त निर्देश के बाद देवास पुलिस एक्शन में, नशामुक्ति अभियान में बनाए कई प्रकरण dewas police in action

Image
सीएम के सख्त निर्देश के बाद देवास पुलिस एक्शन में  पुलिस  की नशे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई नशामुक्ति अभियान में बनाए कई प्रकरण  अवैध नशे के कारोबारियों पर दी दबिश  नाबालिग छात्रों को नशा करते पकड़ा, समझाइश देकर छोड़ा  भारत सागर न्यूज, देवास । मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह के सख्त निर्देश के बाद देवास पुलिस ने अवैध नशे पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जहां पुलिस ने दर्जनों प्रकरण बनाकर हुक्का लाउंज और ऐसे ही नशे में अवैध वस्तुओं को रखने वाली चीजें पर कार्रवाई की है। बता दे नशा मुक्ति के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस लगातार अवैध नशे के कारोबारियों पर दबिश दे रही है। गुरुवार की रात को भी पुलिस ने नशा मुक्ति अभियान चलाया। जिसमें दर्जनों नाबालिक युवकों को नशा करते हुए पकड़ा। हालांकि उन्हें बाद में छोड़ दिया गया और यह समझाइश दी गई कि नशा सेहत के लिए हानिकारक है। साथ ही पुलिस ने नशे की अवैध बिक्री वाली वस्तुएं जप्त की और उन्हें नष्ट किया।  कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत गजरा गियर चौराहा, स्टेशन रोड, बस स्टैंड सहित कई जगह पर पुलिस पार्टी बनाकर चैकिंग अभियान भी चलाया गया। वही शहर के

मप्र पंचायत सचिव संगठन ने नारेबाजी कर जिला पंचायत एवं कलेक्ट्रेट का किया घेराव, सीईओ जनपद पंचायत देवास एवं लेखापाल को अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग ! Dewas News

Image
देवास। सीईओ जनपद पंचायत देवास एवं लेखापाल को अन्यत्र स्थानांतरण किए जाने की मांग को लेकर मप्र पंचायत सचिव संगठन ने गुरुवार को जिला पंचायत, जिला कलेक्टर का घेराव व नारेबाजी कर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर एवं ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैयालाल पटेल ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवास द्वारा पंचायत सचिव एवं सरपंच के साथ गलत तरीके से बात की जाकर आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। सरपंच एवं सचिव द्वारा निर्माण कार्य के मूल्यांकन करवाने के पश्चात राशि भुगतान हेतु जाते हैं तो फाइलों पर स्वीकृति नहीं दी जाती हैं। जब सचिव सरपंच जाते तो उनसे स्तरहीन बदतमीजी से बातचीत की जाती है और फाइलों को हटा दी जाती है। ग्राम पंचायत द्वारा भुगतान हेतु फाइल जनपद पंचायत में प्रेषित करने के 1 से 2 माह तक भुगतान नहीं किया जाता है। ऐसी स्थिति जनपद पंचायत में उत्पन्न होने के कारण से सचिव ग्राम पंचायत ऐसे अधिकारी के साथ काम करने में असंतोष महसूस कर रहे हैं और भविष्य में अधिकारी द्वारा सचिव के साथ कुछ भी अनहोनी घटना के शिकार हो सकते हैं। इस प्रकार स्थिति को देखते हुए पंचायत सचिवो न

Video : Dewas-Hatpipliya News रंगारंग आतिशबाजी के बाद श्रीराम लक्ष्मण ने किया 52 फीट रावण के पुतले का दहन

Image
संजू सिसोदिया, हाटपिपल्या  इस वर्ष नृसिंह घाट पर  हुआ रावण के पुतले का दहन कई वर्षों से दशहरे पर रावण के पुतले का दहन  52 फीट ऊंचे रावण पुतले का हुआ दहन रावण दहन के पूर्व जमकर हुई आतिशबाजी  रंगारंग आतिशबाजी लोगों का आकर्षण का केंद्र बनी  नृसिंह घाट पर पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था  असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक का पर्व  बैंड-बाजों और डीजे के साथ पंहुचे श्रीराम-लक्ष्मण  श्रीराम-लक्ष्मण द्वारा किया गया रावण दहन आसपास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे नृसिंह घाट  नगर परिषद अध्यक्ष सीएमओ द्वारा की गई उचित व्यवस्था

घर के बाहर खड़े आधा दर्जन वाहनों के असामाजिक तत्वों ने फोड़े कांच, सीसीटीवी कैमरे में एक्टिवा वाहन पर दो संदिग्ध नजर आए

Image
  देवास। चार पहिया वाहनों के कांच फुटने की घटनाएं शहर में कई बार हो चुकी है। पुलिस इस प्रकार की वारदात को अंजाम देने वालों की धरपकड़ भी कर चुकी है। उसके बावजूद घर के बाहर खड़े वाहनों के कांच फोडऩे की वारदातें थम नहीं रही। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान सिविल लाईन थाना क्षेत्र के राजाराम नगर में इस प्रकार की वारदातें हुई थी। जिसमें पुलिस ने कई आरोपियों को धरदबोचा था। अब सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात को शहर के राधागंज क्षेत्र के विश्राम बाग, राम-रहीम नगर, मधुबन कॉलोनी में वाहनों के कांच फोडऩे की वारदातें हुई है। हांलाकि इस घटना में दो संदिग्ध अज्ञात युवक सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए जो एक्टिवा वाहन से जा रहे हैं। बीएनपी थाना पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। शारदीय नवरात्र की व्यवस्थाओं में माता टेकरी और शहर में अन्य जगह लगी पुलिस की रात्रि गश्त और अन्य व्यवस्थाएं प्रभावित चल रही हैं। इन्हीं स्थितियों के बीच शहर के विश्राम बाग, राम-रहीम नगर, मधुबन कॉलोनी में सोमवार रात को असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया। आधा

विक्रांत क्लब ने निकाली भव्य एवं सबसे अनुठी चुनरी यात्रा, कई जगहों पर हुआ स्वागत Vikrant club dewas

Image
- सैकड़ो जगह पर हुआ स्वागत, भगवान आकर्षक झांकियो ने मोहा मन देवास। माँ शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विक्रांत क्लब आयोजक एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल रघुवंशी (चिंटू) के नेतृत्व में भव्य एवं अनुठी चुनरी यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ विधायक गायत्री राजे पवार एवं महाराज विक्रम सिंह पवार पूजा-अर्चना व आरती कर की। सप्तमी पर सयाजीद्वार से प्रारंभ हुई यात्रा में ढोल, ताशे और झांज की धुन पर माता के भक्त हाथ में चुनरी लिए निकले। इसमे अलग-अलग अखाड़ो के कलाकारो ने अपने करतब दिखाए तो ढोल और ताशे की धुन पर युवा थिरकते नजर आए। यात्रा में महाभारत के अर्जुन का रथ जिस पर भगवान श्रीकृष्ण सवार होने की झांकी, भुतभावन भगवान महांकाल की झांकी, माँ कालका भव्य रूप, विशालकाय हनुमान जी एवं आजादी के अमृत महोत्सव का लाइट शो आकर्षण का केन्द्र था। कलाकारो द्वारा नासिक ढोल की विशेष प्रस्तुति दी गई।   करीबन 4 घंटे तक निकली इस यात्रा को माँ के भक्तो ने निहारा। यात्रा का जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया गया। यात्रा एमजी रोड होते हुए माता टेकरी पहुंची। जहां पर माँ चामुण्डा एव

बड़ी माता-छोटी माता को ओढ़ाई चुनरी, पत्रकार स्व. राजेश पवार का रथ पर सवार चित्र रहा आकर्षण का केंद्र

Image
     देवास। माँ शारदीय नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर जय माँ भगवती क्लब द्वारा हर वर्ष की भांति इस 8वें वर्ष भी चुनरी यात्रा निकाली गई। आयोजक ओमप्रकाश सेन (डब्बु) ने बताया कि चुनरी यात्रा रविवार को शाम 5 बजे भोलेनाथ मंदिर प्रांगण, शांतिपुरा मिल रोड़ देवास से प्रारंभ हुई। चुनरी यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुई रपट मार्ग से माता टेकरी पर पंहुची। जहां माता की पूजा अर्चना के साथ बड़ी माता तुलजा भवानी-छोटी माता मां चामुंडा को चुनरी ओढ़ाई। यात्रा में देवास-शाजापुर लोकसभा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी चुनरी यात्रा में हाथों में मां की चुनरी हाथो में लेकर और जयकारे लगाते हुए टेकरी तक शामिल हुए। यात्रा में मुख्य आकर्षण का केन्द्र दिवंगत पत्रकार स्व. राजेश पवार का रथ पर सवार चित्र था। यात्रा में बड़ी संख्या में माता-बहने ढोल व बैण्ड पर नृत्य करते हुए चल रही थी। अंत में प्रसादी का वितरण किया गया।

देवास मे आज निकलेगी विक्रांत क्लब की भव्य एवं अनूठी चुनरी यात्रा, चलित लेजर शो हनुमान जी, भोलेनाथ का स्वरूप रहेगा आकर्षण का केन्द्र

Image
भारत सागर न्यूज़, देवास। विक्रांत क्लब के तत्वाधान में दो देवियो के वास देवास में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर में भव्य, आकर्षक एवं अनूठी चुनरी का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक विशाल रघुवंशी ने बताया कि यात्रा 2 अक्टूबर को शाम 4 बजे एमजी रोड सयाजी द्वार से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए माँ चामुण्डा टेकरी पहुंचेगी। जहां बड़ी माता व छोटी माता को चुनरी ओढ़ाई जाएगी। इस वर्ष यात्रा में मुख्य आकर्षण का केन्द्र माता रानी की चुनरी अद्भुत स्मृतियां से बनी हुई रहेगी। ऐसी कई अनोखी कलाकृतियां भक्तो के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी, जो अकल्पनीय है। हरियाणा के विराट रूपी महाबली हनुमान जी महाराज भी भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। वहीं विशाल भगवान महादेव की प्रतिमा व उनके आसपास अघोरी नृत्य की टीम भी नए स्वरूप में देवासवासियों के बीच पहुंचेगी। विश्व ख्याति प्राप्त भगवान की भव्य स्मृतियों के साथ नासिक से देवास की धरती पर पधार रहे प्रसिद्ध पथक गरीब रथ, ढोल, ताशा पार्टी के सदस्य चुनरी यात्रा में मुख्य रूप से माता रानी के चरणों एवं देवास की जनता के समक्ष अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अतिरिक्त चुनरी

168 वर्ष का हुआ डाकघर, देवास डाकघर के कर्मचारियों ने ऐसे मनाई सालगिरह Post office turned 168 years old, Dewas post office employees celebrated anniversary like this

Image
1 अक्टूबर, 1854 को भारत में महारानी विक्टोरिया के नाम पर पहला डाक टिकट जारी हुआ था और इसी दिन भारत में डाक विभाग की स्थापना हुई थी। हालांकि 168 साल के इस सफर में डाक टिकटों में काफी परिवर्तन आया है। अब भारत सरकार डिजिटल डाक टिकट लाॅन्च करने की रूपरेखा तैयार करने का खाका खींच रही है।  🐅🐆 फोटो से जाने सुंदरता इस जंगल की ..... जानिये देवास के सबसे खूबसूरत जंगल के बारे में जहाँ बाघ, तेंदुआ, भालू जैसे वन्य जीव बढ़ा रहे हैं जंगल की शोभा https://www.bharatsagar.page/2022/10/know-about-most-beautiful-forest-of.html        डाक विभाग ने 1 अक्टूबर 2022 को अपनी स्थापना के 168 वर्ष पूर्ण कर लिए है 1 अक्टूबर 1854 को डाक विभाग की स्थापना की गई थी। गौरतलब  है कि डाक विभाग का नेटवर्क समस्त विश्व में सबसे बड़ा नेटवर्क माना जाता है।  डाक विभाग 150000 डाकघरों के मार्फत अपनी सेवाएं दे रहा है। इसी अवसर पर देवास डाक विभाग ने स्वच्छता अभियान के तहत अपना दायित्व निभाया। डाक विभाग देवास की टीम समय-समय पर अपना सामाजिक दायित्व भी निभाती है जिसके तहत उन्होंने रक्तदान, सुकन्या खाता खोलना, कोविड-19 में अनाथ बच्चों

फोटो से जाने सुंदरता इस जंगल की ..... जानिये देवास के सबसे खूबसूरत जंगल के बारे में जहाँ बाघ, तेंदुआ, भालू जैसे वन्य जीव बढ़ा रहे हैं जंगल की शोभा Know about the most beautiful forest of Dewas where wildlife like tiger, leopard, bear are increasing the beauty of the forest.

Image
तैयार हो जाइये जंगल एडवेंचर के लिए, पर्यटकों का मनमोहने को तैयार खिवनी अभ्यारण !  बाघ, तेंदुआ, भालू, लक्कड़बग्गा, भेड़िया, चीतल, चिंकारा, काला हिरण, सांभर डियर, नीलगाय पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रात्रि विश्राम के लिए बुकिंग वेबसाइट https://ecotourism.mponline.gov.in/ पर करें, सफारी के लिए ऑफलाइन बुकिंग कैंपस में ही कर सकते है अभ्यारण क्षेत्र में 140 से अधिक पक्षियों एवं 100 से अधिक वृक्षों एवं झाड़ी की प्रजाति भारत सागर न्यूज़ पर पूर्व में प्रकाशित खिवनी की सुंदरता जरुर पढ़ें ......  भारत सागर न्यूज़, देवास। पश्चिमी मध्यप्रदेश की विंध्याचल पर्वत श्रेणी के दो जिलों देवास एवं सिहोर में फैले और अधिसूचना के हिसाब से मध्यप्रदेश के प्रथम वन्यप्राणी अभ्यारण और जामनेर नदी का उद्गम स्थल खिवनी वन्यप्राणी अभ्यारण पुनः पर्यटकों को अपनी जैवविविधता एवं बाघों की उपस्थिति के साथ स्वागत करने को आतुर है। विंध्याचल पर्वत मालाओं मे फैला खिवनी वन्यप्राणी अभ्यारण अपने मे प्रचुर जैवविविधता समेटे हुए है। अभ्यारण क्षेत्र में 140 से अधिक पक्षियों की प्रजाति, 100 से अधिक वृक्षों एवं झाड़ी प्रजाति, माँसाहारी

भव्य चुनरी और कलश यात्रा में सांसद सोलंकी ने चढ़ाई मातारानी को चुनरी

Image
               देवास नगर गौरव दिवस के आयोजन में भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। भव्य चुनरी यात्रा की चुनरियां मां चामुण्डा तथा माता तुलजा भवानी को चढ़ाई गई। चुनरी और कलश यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, जनप्रतिनिधि तथा आमजन शामिल हुए। कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियन से शुरु हुई चुनरी यात्रा टेकरी मार्ग तक आई उसके आगे चुनरी यात्रा की चुनरी सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी के नेतृत्व टेकरी पर भव्यता के साथ पंहुचाई गई। इसके बाद दोनों मातारानी के पास चुनरी चढ़ाई गई। सांसद सोलंकी ने मां चामुंडा से आशीर्वाद प्राप्त कर चुनरी चढ़ाई और देशहित के लिए मनोकामना भी की।  आयोजन ऐसा कि CM SHIVRAJ SINGH CHOUHAN यात्रा में पैदल चले...नगर गौरव दिवस की विशाल कलश और चुनरी यात्रा में हुए शामिल हुए मुख्यमंत्री

आयोजन ऐसा कि CM Shivraj Singh Chouhan यात्रा में पैदल चले...नगर गौरव दिवस की विशाल कलश और चुनरी यात्रा में हुए शामिल हुए मुख्यमंत्री

Image
प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाय ओवर ब्रिज बन रहा है वो आपके अपने शहर देवास में बन रहा है : मुख्यमंत्री  आने वाले 10 साल में देवास दुनिया के प्रमुख शहरों की सूची में शामिल होगा : मुख्यमंत्री  देवास। नगर गौरव दिवस के तीन दिवसीस आयोजन के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कुशाभाऊ स्टेडियम से चुनरी यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में एक आम सभा को संबोधित किया जिसमें उन्होनें कहा कि विधायक व जिला प्रशासन ने नगर गौरव दिवस बनाने नवरात्रि के पहले दिन से मनाने का संकल्प लिया। यह सचमुच सौभाग्य का दिन है। कोई भी शहर का संपूर्ण विकास जब तक नहीं हो सकता जब तक वहां की जनता विकास के साथ खड़ी ना हो जाए। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि देवास के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, आने वाले समय में देवास दुनिया के प्रमुख शहरों में शामिल होगा।  नगर गौरव दिवस के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनरी यात्रा में शामिल होने के लिए कुशाभाऊ स्टेडियम में पहुंचे जहां उन्होनें यात्रा से पूर्व आमसभा को संबोधित किया। मंच पर सासंद महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार सहित ज