Posts

Showing posts with the label Indore

INDORE : हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद जिला प्रशासन को अपने फैसले में संशोधन करना पड़ा, आदेश में ये दिए गए निर्देश

Image
इंदौर । जिला प्रशासन द्वारा रातों रात 20 मई को पारित किये आदेश से हुई शहरबंदी के खिलाफ उच्च न्यायालय में अधिवक्ता अभिनव मल्होत्रा ने याचिका दायर की थी। अपनी याचिका मे उन्होंने किराना, फल सब्जियों और रोज मर्रा के जरूरत की चीजों को 21 मई से 28 मई तक बंद रखने के आदेश से ना केवल लोगों को हो रही परेशानी साथ ही छोटे दुकानदारों को हो रहे नुकसान की दलील दी थी। इंदौर शहर के लोगों को बुधवार से किराना, फल और सब्जी मिलने लगेगा। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की जबलपुर बैंच के आदेश के बाद मंगलवार रात इंदौर जिला प्रशासन को अपने फैसले में संशोधन करना पड़ा और जरूरी वस्तुओं के विक्रय की अनुमति देनी पड़ी। कलेक्टर मनीष सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि इंदौर में खेरची श्रेणी के किराना, ग्रोसरी दुकानों के संचालक सोमवार से शुक्रवार (पांच दिन) तक सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक फोन पर ग्राहकों से आर्डर लेकर होम डिलीवरी कर सकेंगे। दुकानों पर लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। प्रशासन के पुराने आदेश में 28 मई तक किराना, फल-सब्जी के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया था ।  आदेश में ये दिए गए निर्देश - किराना-ग्रोसरी के सभी थोक बाजार

अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसायटी की टीम को अमेरिका के हूंस्टन से सॉफ्टवेयर इंजीनियर खंडेलवाल दंपत्ति कर रहे है प्रोत्साहित..

Image
इंदौर: जब भी देश में किसी तरह का संकट आता है तो दो प्रकार के लोग सक्रिय हो जाते हैं। एक वे जो इस संकट के कारण आहत जनता को किसी एन किसी तरह राहत पहुंचाने के लिए सेवा और दान कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। दूसरे वे जो इस संकट में काली कमाई के जरिए घर भरने में लग जाते हैं।  कोरोना संक्रमण के कारण  आए संकट में भी इन दोनों मानसिकता वाले लोग पूरी तरह सक्रिय है। समाज सेविका श्रीमती अंजना खंडेलवाल बताती है कि  कोविड-19 महामारी में अमेरिका के हूंस्टन शहर से  आशीष खंडेलवाल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मनाली खंडेलवाल मेरे बेटा बहू पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर दंपत्ति इंदौर के निवासी होकर अमेरिका रहते हैं मुझे व अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी की पूरी टीम को प्रोत्साहित कर रहे हैं एवम्  इंदौर में उपचार कराने आ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को चिकित्सीय व हर संभव मदद कर रहे हैं। अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी डायरेक्टर मुस्कान भारतीय के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर की माताजी श्रीमती अंजना खंडेलवाल समाज के वंचित वर्ग की सेवा के लिए पूरी टीम के साथ काम कर रही है। अंजना खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना

मानवता के दुश्मन : सोशल मीडिया पर तलाशते थे जरूरतमंदों को, फिर 35 से 40 हजार में बेचते थे रेमडेसिविर इंजेक्शन ?

Image
इंदौर । प्रदेशभर में बढ़ते संक्रमण के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी जोरों पर है। कालाबाजारी के तार अब गुजरात के मोरबी से जुड़ गए हैं। यहां की फैक्टरी से नकली इंजेक्शन की खेप एक गिरोह द्वारा इंदौर पहुंचाई जा रही थी। इसी गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने देर रात विजय नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूरे खेल का मास्टर माइंड रीवा का रहने वाला बताया जा रहा है, जो फैक्टरी से नकली इंजेक्शन लेकर आता था। गिरोह यहां सोशल मीडिया से जरूरतमंदों को टारगेट करते थे और आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से जरूरतमंदों के साथ संपर्क करते और कम से कम 35 से 40 हजार में एक इंजेक्शन बेचा करते थे। जानकारी के अनुसार अकेले विजय नगर पुलिस ने ही अब तक 4 केस में 11 कालाबाजारी करने वालों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 14 इंजेक्शन और 5 फेवी फ्लू बरामद किए हैं। इसके अलावा लसुड़िया और कनाड़िया पुलिस ने भी आधा दर्जन मामलों में 8 से ज्यादा इंजेक्शन जब्त किए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को लगातार जानकारी मिली थी कि रेमडेसिविर इंजेक्शन 35 से 40 हजार रु. में सोशल मीडिया के जरिए बेचे जा रहे हैं। गुरुवार रात को सूचना मिली

LockDown Update - इंदौर, जबलपुर और उज्जैन समेत 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ा ?

Image
इंदौर, जबलपुर और उज्जैन समेत 12 शहरों में लॉकडाउन बढ़ा ? 

Viral Video - शर्म करो इन्दौर ! नाक के नीचे मास्क के लिए पुलिस जवानों ने काट दी इन्दौर पुलिस की ‘नाक’

Image
इन्दौर को हमेशा कई अनुशासनों के लिए जाना जाता है । लेकिन पिछले कुछ समय पहले बुजुर्गों पर अत्याचार पर इन्दौर कलंकित हो गया था। आज भी कुछ अलग मामला सामने आया है। और इस बार कलंकित करने का काम किया है इन्दौर की पुलिस ने । जानकारी अनुसार मामला परदेशीपुरा थाने का बताया जा रहा है जहां दो पुलिस जवान एक व्यक्ति की जमकर पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। जानकारी अनुसार परदेशीपुरा थाने के दो जवानों पर मास्क न लगाने वॉले ऑटो चालक कृष्णकांत कुंजिर से मारपीट का आरोप है। कृष्ण कांत का आरोप है कि पुलिस जवानों ने मास्क नाक के नीचे होने पर भी थाने ले जाने के लिए जिद की। माफी मांगने के बाद जब थाने ले जाने मना करने पर जमीन पर घसीट- घसीट कर मारा। बंसी प्रेस की चाल के पास फ़िरोजगांधी नगर में सुबह 11.30 बजे का यह मामला बताया जा रहा है। बेरहम पुलिस जवानों ने इस बार तो हद ही कर दी। व्यक्ति के साथ बच्चा रोते बिलखते इन दो जवानों के आगे गिड़गिड़ा रहा था लेकिन उन्हें कोई भी दया नही आई। फिलहाल एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को एसपी ऑफिस अटेज कर दिया है वही सीएसपी निहित उपाध्याय को मामले की जांच सौपी गई हैं।  देखे वायरल विडीयो -

महाशिवरात्रि के अवसर पर परमार ने वितरण की महाप्रसादी !

Image
भारत सागर न्यूज़, इंदौर । एच आर  रिसोर्ट कनाड़िया बायपास पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में एच आर परिवार द्वारा महाप्रसादी खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार बतौर मुख्य अतिथि थे। साथ ही  अखिल भारतीय बलाई महांसघ के प्रदेश महामंत्री चिंटू मालवीय विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में रिसोर्ट संचालक नीलेश मालवीय ने सबका पुष्पहारों से स्वागत किया। इस दौरान अखिल भारतीय बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने महांकाल भक्तों को खिचड़ी वितरित की । कार्यक्रम का संचालन राजेश चक्रवर्ती ने किया। महाप्रसादी वितरण के बाद सबका आभार वंश मालवीय ने माना।

Crime News- नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी फोटो लेकर कर दी वायरल, नाबालिग छात्रा को अगवा कर 4 दिन तक सामूहिक दुष्कर्म की वारदात

Image
महू । महू के करीब मानपुर थाने में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया गया है। मानपुर के शेर कुंड गांव में दो युवकों ने एक नाबालिग छात्रा को अगवा किया और 4 दिन तक जगह बदल-बदलकर उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। इस दौरान उन्होंने लड़की की कई तस्वीरें भी ली और बाद में उन्हें वायरल कर दिया। इस बारे में परिजनों को भी बाद में पता चला, जिसके बाद उन्होंने जाकर पुलिस में शिकायत की। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामला करीब 25 दिन पुराना है। लेकिन परिजनों ने परसों ही इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं और पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया। इस बीच आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने करीब 10 से अधिक जगहों पर दबिश दी। जानकारी के मुताबिक अब तक एक आरोपी पकड़ा जा चुका है और दूसरा फरार है। मामले की एसडीओपी विनोद शर्मा ने पुष्टि की है। शर्मा के मुताबिक दूसरे आरोपी को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। 

मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, विदेशी युवतियों सहित 11 लड़के व 13 लड़कियां पकड़ाई ?

Image
थाने से चंद कदम दूर चल रहा था सेक्स रैकेट मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी पकड़ी गई लड़कियों में कुछ विदेशी युवतियां भी शामिल पुलिस को मसाज पार्लर से आपत्तिजनक सामग्री भी मिली इंदौर के विजय नगर थाना इलाके में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। यहां मसाज पार्लर की आड़ में जिस्मफरोशी के गोरखधंधे को चलाया जा रहा था। पुलिस ने मसाज पार्लर पर छापा मारते हुए वहां से 11 लड़कों व 13 लड़कियों को पकड़ा है। पकड़े गये लड़कों व लड़कियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पकड़ी गई लड़कियों में कुछ विदेशी युवतियां भी शामिल हैं जो कि थाइलैंड की रहने वाली हैं। ऐटम्स मसाज पार्लर की आड़ में इस सेक्स रैकेट को चलाया जा रहा था। जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि ऐटम्स मसाज पार्लर थाने से थोड़ी ही दूरी पर है। पार्लर की आड़ में लंबे समय से देहव्यापार का धंधा चल रहा था जिसकी शिकायत जब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पास पहुंची तो उन्होंने क्राइम ब्रांच व महिला थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों के निर्देश के बाद क्राइम ब्रांच व महिला पुलिस ने मसाज पार्लर पर छापा मारा तो वहां बड़ी संख्या में युवक-युवतिया

हादसा ऐसा कि रुह कांप उठे ! इंदौर में दर्दनाक हादसे में गई 6 की जान ! खड़े टैंकर में घुसे कार सवार ?

Image
इन्दौर ।   रात लगभग 1 बजे निरंजनपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार एक कार सड़क किनारे खड़े टैंकर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार छह में से 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो में से एक ने अस्पताल लेकर जाते समय तो दूसरे से इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा इतना भीषण था कि किसी का हाथ तो किसी का सिर कटकर शरीर से लटक गया। वहीं, कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी अनुसार ये लोग पार्टी कर देवास की ओर से वापस लौट रहे थे। इनमें से कुछ लोगों के नशे में होने की बात भी सामने आ रही है।       लसूड़िया पुलिस के अनुसार हादसा रात लगभग 1 बजे तलावली चांदा स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ है। तेजगति से आ रही कार सड़क किनारे खड़े टैंकर में घुस गई। हादसे के बाद युवकों को निकालने के लिए तत्काल कटर का इंतजाम किया गया। इसके बाद सभी को बाहर निकाला गया। इसमें से दो की हालत नाजुक थी, जिन्हें तत्काल अस्पताल भिजवाया गया। वहीं, चार की मौत हो चुकी थी।      क्षेत्रवासियों से प्राप्त जानकारी अनुसार रात में करीब 1 बजे एक कार जिसका नंबर एमपी09डब्यूसी4736 थी, वह सड़क किनारे खड़े टैंकर एमपी 07जीए2499 में पीछे से घुस गई थी