Posts

Showing posts with the label Indore

तीन वर्ष की बच्ची रेस्टारेंट की दूसरी मंजिल से गिरी, हालत गंभीर !

Image
इंदौर - इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र स्थित रेस्टोरेंट रॉर की दूसरी मंजिल से तीन वर्षीय बच्ची के गिरने से हड़कंप मच गया। बच्ची के स्वजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए। पुलिस पूछताछ में रेस्टारेंट संचालक ने घटना की पुष्टि की है। घटना शुक्रवार रात की है। मल्हारगंज थाने की एसआइ कल्पना चौहान के मुताबिक, इंटरनेट मीडिया से यह सूचना मिलने के बाद हमने जांच की। रेस्टोरेंट संचालक से भी इस बारे में पूछताछ की है। संचालक ने बताया कि तीन वर्षीय बच्ची अभिभावकों के साथ रेस्टारेंट आई थी। वह आठ वर्षीय एक अन्य बच्ची के साथ खेल रही थी कि अचानक नीचे गिर गई। घटना से हड़कंप मच गया। बच्ची की स्थिति गंभीर थी। कोई कुछ समझ पाता इसके पहले ही बच्ची के स्वजन उसे अस्पताल ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस खबर को भी पढ़े -  घर जा रहे थे,रास्ते में हुआ हादसा एक की मौत !

कारोबारियों से दो करोड़ की फिरौती मांगने वाले बांसवाड़ा के गुंडे इंदौर में गिरफ्तार !

Image
इंदौर - इंदौर क्राइम ब्रांच ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। तीन बदमाश बांसवाड़ा (राजस्थान) के हैं, जो कारोबारियों से दो करोड़ रुपये मांग रहे थे। एक कारोबारी पर 50 लाख न देने पर गोलियां भी चला दी थी। आरोपित आजाद नगर क्षेत्र में छुपे थे। पुलिस ने मददगार को भी पकड़ा है।अपराध शाखा के डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, बांसवाड़ा पुलिस से खबर मिली थी कि बांसवाड़ा से फरार आरोपित तौसिफ उर्फ बंटी पुत्र आजम, सोमिन पुत्र इदरीश शेख, जाबाज उर्फ लंगड़ा पुत्र फिरोज अड़ीबाजी के मामले में फरार हैं और तीनों की लोकेशन आजाद नगर में है। गुरुवार को टीम ने दबिश देकर तीनों आरोपितों को आमिर उर्फ अम्मू के घर से धरदबोचा। डीसीपी के मुताबिक, बांसवाड़ा पुलिस ने बताया कि आरोपित दो करोड़ रुपये की फिरौती में शामिल थे। आरोपितों ने बागीदौरा के कारोबारी शेख अरमान से 20 फरवरी को दो करोड़ रुपये मांगे थे। फिरौती न देने पर गोली मारने की धमकी दी।क्राइम ब्रांच ने आरोपित अजय शर्मा निवासी राजघाट रोड बड़वानी और शिवम निवासी एकलव्य नगर बड़वानी को गिरफ्तार किया था। आरोपितों के पास पिस्टल भी बरामद की गई थी। आरोपित गैंगस्टर संजय यादव के साथ राऊ

सोने की चैन लेकर भाग गये बदमाश !

Image
इंदौर -  इंदौर शहर में मुंबई से आए टूर पर दिलीप त्रिवेदी को दो बदमाशो ने लौट लिया। धक्का मौकी करके बदमाशो ने दिलीप से कई कीमती सामान लौट लिया बदमाशो ने एक लाख रूपए कि सोने की चैन चुरा कर भाग गये विजय नगर कि पुलिस ने यह चोरी का प्रकरण दर्ज किया मुंबई निवासी 66 वर्षीय दिलीप होटल रेडिसन ब्लू में ठहरे थे। मंगलवार शाम 6.30 बजे वे सत्यसाईं चौराहे के पास टहल रहे थे। एक बाइक पर दो बदमाश आए। जैसे ही थोड़ा आगे बढ़े एक बदमाश ने धक्का देकर उन्हें गिरा दिया। आरोपित गले में पहनी सोने की चेन लेकर फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया । इस खबर को भी पढ़े -  अज्ञात महिला का धड मिला पर सिर नही मिला !

अज्ञात महिला का धड मिला पर सिर नही मिला !

Image
इंदौर - पुलिस को एक महिला की लाश मिली है जिसमे उस महिला का सिर नही मिला है, और न उस महिला का पता लगा पाए है कि वो कौन है।इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाले, लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस को अंदेशा है कि ये घटना संभवतः गुजरात या महाराष्ट्र में हुई है और बॉडी को यहां लाकर फेंका गया है पुलिस को इस महिला की लाश सिमरोल से मिली है। 18 फरवरी को सिमरोल पुलिस को कुछ लोगों से सूचना मिली कि सिमरोल से आगे अहिल्या पठार पहाड़ी के सामने इंदौर खंडवा रोड किनारे की खाई में एक महिला की लाश मिली।लाश फैके हुवे 3 से 4 दिन हुवे है। पुलिस का मानना है कि महिला कि लाश को यहाँ मारने के बाद फैका गया है। इसके बाद पुलिस ने इंदौर और इंदौर के आसपास के थानों में इस उम्र की गुम इंसान की जानकारी भी मांगी। मगर यहां भी पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले पर उससे भी कोई मदद नहीं मिली।अब तक नहीं मिला सिर घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सर्चिंग भी की, लेकिन पुलिस को महिला का सिर नहीं मिला। जिस कंबल में महिला का धड़ मिला। पुलिस उस कंपल और कपड़ों के आधार पर उसकी पहचान क

बालकनी में बैठे बुजुर्ग की मौत हो गई !

Image
इंदौर - इंदौर में रहने वाले एक बुजुर्ग कि मौत हो गई है। बतादे कि कि वे अपने घर कि दूसरी मंजिल पर कुल्ला कर रहे तभी यह हदसा हुआ जब वे कुल्ला कर रहे थे। तभी उनका संतुलन बिगड़ा और वे निचे गिर गये  20 फीट नीचे सड़क पा गिरे। इसी हादसे में उनकी मौत हो गई। घटना तुकोगंज क्षेत्र की है। यहां रहने वाले रामनारायण पिता गेंदालाल गोमे अपने बेटे और उनके परिवार के साथ रहते थे। परिवार में पत्नी के अलावा बेटा और उसका परिवार था। वे कुछ दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी होकर घर आए थे। पेट की परेशानी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। घर में वे दूसरी मंजिल पर रहते थे। वे सुबह पानी का कुल्ला करते हुए घर की दूसरी मंजिल की बालकनी में खड़े हुए। इस दौरान वे नीचे देखने लगी, तभी उनके संतुलन बिगड़ गया और वे सिर के बल जमीन पर गिर पड़े। पड़ोसी ने उन्हें गिरते हुए देखा तो परिवार के लोगों को बताया। इसके बाद रामनारायण को अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस खबर को पढ़े -  टायर हुआ ब्लास्ट डिवाइडर पर चडा ट्रक !

मेट्रो प्रोजेक्ट का अहम पड़ाव,छत्तीसगढ़ से इंदौर आईं पटरियां!!

Image
इंदौर -    इंदौर में चल रहा मेट्रो प्रोजेक्ट अहम पड़ाव पर पहुंच गया है। यार्ड में लगने वाली पटरियों को लेकर छत्तीसगढ़ से निकला ट्राला रविवार सुबह इंदौर पहुंचा। अब जल्द ही पटरी लगाने का काम शुरू हो जाएगा।  बुधवार को एक ट्राला पटरी लेकर रायगढ़ से रवाना हुआ था जो रविवार सुबह इंदौर आ गया। इससे डिपो में काम शुरू किया जाएगा। यहां पर पहले स्टेबलिंग लाइन और इंस्पेक्शन-वे बनाया जाएगा। जहां पर ट्रेनों का रखरखाव भी किया जाएगा। पहले यहां पटरी बिछाई जाएगी, बाद में प्रायोरिटी कारिडोर के ट्रैक पर बिछाई जाएगी। पिछले दिनों मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा टेंडर बुलवाए गए थे। टेक्समैको रेल ने सबसे कम बोली लगाई थी। अब कंपनी काम शुरू करेगी और करीब तीन साल में काम पूरा करेगी। इंदौर में चल रहे मेट्रो के 31.5 किमी के रूट को दो भागों में बांटा गया है। पहले 17.5 किमी के काम के लिए भी दो कंपनियों को ठेका दिया गया है। सुपर कारिडोर से एमआर-10 तक का काम रेल विकास निगम कर रहा है, जबकि एमआर-10 से रोबोट चौराहे तक का काम दिलीप बिल्डकान को दिया गया है। अभी पिलर बनाने और सेगमेंट जोड़ने का काम जारी है। उल्

इंदौर थाने में रखी गाड़ियों में लगी आग,पुलिस बुझाने में जुटी!!

Image
इंदौर -   विजय नगर थाने में रविवार सुबह आग लग गई। आग यहां खड़ी गाड़ियों में लगी। इस वजह से पूरे थाने और आसपास के इलाके दहशत में आ गए। पुलिस ने तत्काल आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दीं। आसपास के लोग भी मदद के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि ये आग थाने में खड़ी जब्त किए गए वाहनों में लगी है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा। थाने में खड़े वाहनों की आग की लपटें निकल रही थीं। इस वजह से धुआं काफी दूर तक दिखाई दे रहा है। इस खबर को भी पढ़े -  परिवार से उपेक्षित बुजुर्गों को भी भिक्षुक बनाकर रखा,नाराज हुए कलेक्टर!!

परिवार से उपेक्षित बुजुर्गों को भी भिक्षुक बनाकर रखा,नाराज हुए कलेक्टर!!

Image
  इंदौर ।   केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट के तहत परदेशीपुरा के सामाजिक न्याय परिसर में भिक्षुक पुनर्वास केंद्र जरूर शुरू किया गया है, लेकिन यहां ऐसे बुजुर्गों को रखा गया है जो परिवार से उपेक्षित हैं। ऐसे प्रकरण माता-पिता भरण-पोषण अधिनियम के तहत एसडीएम को सौंपे जाने चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। शहर के अलग-अलग इलाकों से भिक्षुकों को पकड़कर लाया गया है, लेकिन उनके परिवार, पृष्ठभूमि और समस्या आदि की संपूर्ण फाइल नहीं बनी है।शनिवार को कलेक्टर इलैया राजा टी ने भिक्षुक पुनर्वास केंद्र का औचक निरीक्षण किया तो यहां इस तरह अव्यवस्था सामने आईं। इसे लेकर केंद्र संचालकों पर कलेक्टर खास नाराज हुए। कलेक्टर ने कुछ भिक्षुकों से बातचीत भी की। बातचीत में सामने आया कि कोई भिक्षुक कपड़ा मिल में काम करता था तो कोई फूल बेचने का काम करता था। आपसी बातचीत में सामने आया कि परिवार वाले उन्हें अपनाने को तैयार नहीं हैं और वे किसी तरह अपना गुजारा कर रहे थे। इनमें से कुछ वाकई भीख मांगते थे, लेकिन कुछ को बेवजह यहां लाया गया है। इस पर कलेक्टर खासे नाराज हुए और केंद्र के कर्मचारियों को काफी  फटकार भी लगाई। निरीक्षण क

इंदौर को प्रदूषण मुक्त करवाना मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती - सांसद लालवानी!!

Image
इंदौर।  इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे तेजी से बढ़ता शहर है, लेकिन इस विकास के साथ समस्याएं और चुनौतियां भी बढ़ती जा रही हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर सांसद शंकर लालवानी से नईदुनिया ने बात की तो उन्होंने विकास का खाका सामने रखने के साथ ही चुनौतियों को भी खुले मन से स्वीकारा। उनका मानना है कि शहर को प्रदूषण से मुक्ति दिलाना और यातायात को बेहतर बनाना बड़ी चुनौती है। यातायात समस्या से निपटने का बेहतर विकल्प मेट्रो रेल प्रोजेक्ट बन सकता है, लेकिन इसके लिए हमें मेट्रो को पीथमपुर और उज्जैन तक विस्तार देना होगा। इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं। सांसद ने सड़क, रेलवे और वायु सेवाओं के विस्तार और युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि शहर को यातायात की दृष्टि से बेहतर देखना मेरा सपना है। इसके लिए सरकार के साथ मिलकर हम प्रयास में लगे हैं। सांसद के रूप में लालवानी को पौने चार साल हो चुके हैं। बचे सवा साल में वे कुछ महत्वपूर्ण कामों करने के लिए प्रयासरत हैं। प्रश्न -  रेलवे के क्षेत्र में इंदौर की प्रगति किस तरफ जा रही है? आपका क्या इसमें योगदान है? उत्तर -  रेलवे के क्षेत्र में हमने क

इंदौर - देवगुराड़िया पहाड़ी के पास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में अचानक आग लग गई!!

Image
 गुरुवार को इंदौर के पास स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में अचानक आग लग गई। भारत सागर न्यूज़ इंदौर।   देवगुराड़िया पहाड़ी के पास स्थित इस ट्रेंचिंग ग्राउंड पर कचरे का पहाड़ बना है। लाखों टन कचरे के पहाड़ में आग लगते ही पूरे इलाके में इसकी दुर्गंघ फैल गई। इंदौर शहर से यह धुआं दिखा तो लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।हवा का रुख शहर की तरफ नहीं था तो धुआं इंदौर की तरफ नहीं है, लेकिन नेमावर रोड की तरफ फैले धुएं के गुबार के गांवों का बुरा हाल है।आग की सूचना पर पहुंचे नगर निगम के टैंकरों और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। इसे भी पढ़े - शादी समारोह से लौटते समय हादसा-डिवाइडर से टकराई बस, 3 लोगों की मौत, 8 घायल!!  

प्रधानमंत्री मोदी का इन्दौर आगमन, राज्यपाल पटेल और मुख्यमंत्री चौहान ने किया आत्मीय स्वागत

Image
  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सुबह इन्दौर के विमान तल आगमन पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल-संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर और सांसद वी.डी.शर्मा ने अगवानी कर आत्मीय स्वागत किया। यह भी पढ़िए - पेंशनर संघ का वार्षिक सम्मेलन : वरिष्ठों के सम्मान के साथ 25 वर्षो के आय - व्यय का ब्यौरा और दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि के साथ संपन्न प्रधानमंत्री  मोदी 8 से 10 जनवरी तक इन्दौर में हो रहे 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में आज प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।

प्रवासी भारतीयों के समक्ष मध्यप्रदेश की खूबियाँ बताने का दुर्लभ अवसर ! इंदौर में कल से तीन दिवसीय प्रवासी सम्मेलन का आयोजन

Image
आयोजन ऐसा हो कि लोग याद रखें : मुख्यमंत्री चौहान मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इन्दौर में 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम का आयोजन ऐसा हो कि लोग याद रखें। प्रवासी भारतीय अच्छी स्मृतियाँ लेकर वापस जाएँ। कार्यक्रम में कोई कमी नहीं छोड़ी जाए। मुख्यमंत्री  चौहान  ने  रात्रि में निवास से प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अंतिम समीक्षा कर रहे थे। कॉन्फ्रेसिंग में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने तैयारियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन प्रवासी भारतीयों के समक्ष मध्यप्रदेश की खूबियाँ बताने का दुर्लभ अवसर है। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि कार्यक्रम जीरो डिफेक्ट के साथ हो। व्यवस्थाओं के संबंध में अगर कोई बात ध्यान में आती है तो तत्काल मुझे अवगत कराएँ, जिससे उसे समय पर पूरा किया जा सके। मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि ग्लोबल गार्डन का कार्यक्रम 8 जनवरी को करें, जिसमें पौधे लगाने का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि योगा का कार्यक्रम 10 जनवरी को करें। प्रवासी भारतीय दिवस के कार्यक्रम में 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और 10 जनवरी

बाइक से टकराने के बाद हुआ था विवाद, छात्र को चाकू मारकर की थी हत्या

Image
सीसीटीवी फूटेज आने के बाद 3 नागालिक सहित 6 आरोपी गिरफ्तार   इंदौर। गत 31 दिसंबर की रात को इंदौर में मामूली विवाद में बदमाशों ने एक छात्र की हत्या कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर वारदात को अंजाम देने वाले 6 आरोपियों को पकड़ लिया है। जिसमें से तीन आरोपी नाबालिग हैं। मामले को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय आशीष 31 दिसंबर की रात चाय पीने के लिए बाइक से दुकान जा रहा था, तभी सर्विस रोड पर आशीष की गाड़ी आरोपियों से टकरा गई, आरोपियों ने आशीष को गाड़ी से नीचे गिरने के बाद चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक आशीष मूल रूप से शिवपुरी का रहने वाला था और इंदौर में पढ़ाई करने के लिए आया हुआ था। यह भी पढ़िए - संविदा कर्मचारियों ने निकाली न्याय यात्रा, श्री खेड़ापति सरकार को सौपा ज्ञापन इस घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें बदमाश गाड़ी का पीछा कर युवक को रोक रहे हैं और फिर विवाद की घटना को अंजाम देकर उस पर चाकू से हमला कर करते

इंदौर में 1.32 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य प्रारंभ

Image
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देशन में स्मार्ट मीटर परियोजना का प्रभावी संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार दोपहर इंदौर शहर वृत्त के जीपीएच जोन के अधीन तिलक पथ 11 केवी फीडर के नारायण बाग क्षेत्र में अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर स्थापना का कार्य प्रारंभ किया गया। शहर में स्मार्ट मीटर स्थापना के तहत नए चरण में कुल 1 लाख 32 हजार अत्याधुनिक स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसके लिए 57 फीडर का चयन किया गया है। यह भी पढ़िए - 30 दिसम्बर की महत्वपूर्ण घटनाएँ भारतीय एवं विश्व इतिहास में

विदेश में जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश....

Image
गिरोह का मास्टरमाइंड सहित 6 आरोपी उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार, 2 आरोपियों की तलाश जारी इंदौर। राज्य साइबर पुलिस ने सिंगापुर की मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब दिलाने के नाम पर लाखों रुपए का फ्रॉड करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। साइबर सेल पुलिस को फरियादी इंजीनियर द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया कि कुछ सायबर ठगों द्वारा नौकरी डॉट कॉम पर सिंगापुर की मल्टीनेशनल कंपनी में सीनियर प्रोडक्शन इंजीनियर की पोस्ट पर नियुक्ति के लिए अलग-अलग तरीकों से फीस के नाम पर 25 लाख रुपए से अधिक की राशि अलग-अलग बैंकों के खातों में ले ली गई है। शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई। टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी, तो पता चला कि उत्तरप्रदेश में एक अवैध रूप से कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है। मुख्य आरोपी अंकित वर्मा, नीरज वर्मा, फैज अहमद, सहित दो महिलाएं और अन्य एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए।  यह भी पढ़ें - दुकान बंद कर घर की ओर जा रहे व्यापारी के साथ हुई 10 लाख की लूट ! जिसके बाद आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पीडि़तों को व

दुकान बंद कर घर की ओर जा रहे व्यापारी के साथ हुई 10 लाख की लूट !

Image
व्यापारी पर चाकू से हमला कर 10 लाख रूपयों से भरा बैग ले भागे बदमाश इन्दौर। शहर में शनिवार रात छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक लोहा व्यापारी पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर 10 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। घायल व्यापारी को गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कर बदमाशों की तलाश में जुटी है। खास बात ये है कि जिस समय घटना हुई शहर की पुलिस चौराहों पर चेकिंग में जुटी थी और बदमाश अपना कमाल दिखा गया। यह भी पढ़ें - धारधार हथियारों से मारपीट करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने 5 वर्ष की सजा..... छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में नसिया रोड पर 38 वर्षीय लोहा कारोबारी शाहनवाज पिता अरशद खान निवासी श्याम नगर माणिकबाग को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया। व्यापारी और उसके भाई की हाथीपाला पर लोहे की दुकान है। दुकान बंदकर घर जाते समय ये घटना हुई। करीब 10 लाख रूपये ओर लैपटॉप अज्ञात बदमाशों ने छीन लिए और व्यापारी को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल व्यापारी को तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष

इंदौर में होगा लघु उद्योग निर्यात सम्मेलन

Image
    भारतीय निर्यातक महासंघ (फियो) अगले वर्ष जनवरी के दूसरे सप्ताह में मध्य प्रदेश के इंदौर में लघु उद्योगों, शिल्पकारों और परंपरागत कारीगरों के लिए एक 'विदेश व्यापार सम्मेलन' का आयोजन करेगा ,जिसमें 15 देशों के 75 से अधिक कारोबारी भाग लेंगे। भारतीय निर्यातक महासंघ के उपाध्यक्ष खालिद खान, फियो के क्षेत्रीय अध्यक्ष (पश्चिमी क्षेत्र) परेश मेहता और महानिदेशक अजय सहाय ने शनिवार को यहां बताया कि मध्य प्रदेश से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए ' वैश्विक निवेशक सम्मेलन' का आयोजन होगा। सम्मेलन में जिला आधारित लघु उद्योगों, शिल्पकारों और परंपरागत कारीगरों के उत्पादों के लिए विदेशी बाजार तलाशने का प्रयास किया जाएगा। यह सम्मेलन कारोबार नगरी इंदौर में 11 और 12 जनवरी को होगा। सम्मेलन में 15 से अधिक देशों के तकरीबन 75 कारोबारी भाग लेंगे।  मेहता ने कहा कि राज्य की निर्यात क्षमता के आधार पर खरीदारों का चयन कर लिया गया है। इनमें खाद्य प्रसंस्करण एवं संबद्ध क्षेत्र, कपड़ा एवं परिधान, फार्मास्यूटिकल्स एवं मेडिकल उपकरण, ऑटोमोबाइल एवं इंजीनियरिंग तथा प्लास्टिक्स एवं अन्य संबंधित उत्पाद शामिल हैं।

शादी के बाद पति करता था अप्राकृतिक कृत्य.....

Image
पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल इंदौर। इंदौर में मुंबई की रहने वाली एक पीडि़त महिला ने अपने ही पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य का मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। इंदौर की एमजी रोड पुलिस ने सतना की रहने वाली महिला जिसकी शादी पांच साल पहले मुंबई में रहने वाले अभिषेक निगम के साथ हुई थी। जहां पीडि़त महिला ने अपने ही पति के खिलाफ 377 की धारा में मामला दर्ज करवाया था। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पति की तलाश में जुटी। यह भी पढ़ें - पतंजलि योग ग्राम में बुकिंग के नाम पर ठगे 50 हजार रुपए, पुलिस जांच में जुटी एमजी रोड थाने की सब इंस्पेक्टर टीना शुक्ला ने बताया कि आरोपी पति अपनी पत्नी के साथ शादी के बाद से ही अप्राकृतिक कृत्य करता आ रहा था। आरोपी से परेशान होकर महिला एमजी रोड थाना क्षेत्र में आकर रहने लगी थी, लेकिन महिला का पति इंदौर आकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता रहा। पुलिस, साइबर की मदद से आरोपी को फोन के आधार पर लगातार ट्रेस कर रही थी, लेकिन आरोपी के विदेश चले जाने के कारण पुलिस के हाथ

पतंजलि योग ग्राम में बुकिंग के नाम पर ठगे 50 हजार रुपए, पुलिस जांच में जुटी

Image
संस्था की वेबसाइट पर जाकर पैकेज बुक कराया, फर्जी सर्टिफिकेट बनाकर भेज दिया   इंदौर। इंदौर में एक एनआरआई के साथ ठगी का मामला सामने आया है। जहां पंतजलि योग ग्राम में बुकिंग के नाम पर 50 हजार की धोखाधड़ी की गई। एनआरआई की शिकायत पर पुलिस और साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अमेरिका की आईटी कंपनी में काम करने वाले गौरव शर्मा ने बताया कि वे 2 साल से इंदौर में रह रहे हैं और कोरोना संक्रमण के बाद यही वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। उन्होंने उत्तराखंड में स्थित पतंजलि योग ग्राम के वेबसाइट पर जाकर पैकेज बुक कराया था। जिसके बाद एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसमें उन्होंने बुकिंग को लेकर जानकारी दी और पैसा ट्रांसफर कराने की बात कही। इसके बाद अकाउंट नंबर और फर्जी सर्टिफिकेट बना कर भेज दिया गया। जो हूबहू पतंजलि योग ग्राम के नाम का था। इसके पहले एक बार और माता-पिता के लिए पतंजलि योग ग्राम में बुकिंग करवाई थी। जिसमें बुकिंग करने के बाद पतंजलि योग ग्राम से एक कॉल आता है और पैसे ट्रांसफर करने के बाद बुकिंग हो जाती है। यही समझ कर अकाउंट पर एक बार 28 हजार और दूसरी बार 21 हजार का ट्रांसफर करवा लिए। जब शक ह

अरबाज ने अज्जू बनकर इंस्टाग्राम पर की लडक़ी से दोस्ती......

Image
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पार्क में अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ा इंदौर। इंदौर जिले में लव जिहाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। संयोगितागंज थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया हैं, जहां अरबाज ने अज्जू बनकर इंस्टाग्राम पर हिंदू लडक़ी से दोस्ती की, फिर उसे अपने प्यार के जाल में फंसा लिया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इंदौर से इस तरह के कई केस आ चुके हैं। जानकारी के मुताबिक संयोगितागंज थाना क्षेत्र के ट्रैफिक पार्क में युवती के साथ अश्लील हरकत करते अरबाज को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा। जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने अरबाज पर धारा 151 की कार्रवाई की है। हालांकि लडक़ी ने बदनामी के डर से एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक का नाम अरबाज है, लेकिन उसने अज्जू बनकर इंस्टाग्राम में आईडी बनाई थी। उसने हिंदू लडक़ी से अज्जू बनकर ही दोस्ती की और बातें करना शुरू कर दिया। ऐसे ही बात करते-करते उसे अपने धीरे-धीरे अपने प्यार की गिरफ्त में कर लिया। युवती को मिलने के लिए ट्रैफिक पार्क में बुलाया था। जहां बजरंग दल ने अश्लील हरकत करते पड़ा है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस