Posts

Showing posts with the label Other Districts

संस्था केयर इंडिया द्वारा वॉटर वुमन प्रोजेक्ट के अंतर्गत जागरूकता एवम् पंजीयन शिविर आयोजित

Image
धार । नालछा बलॉक के ग्राम नारायणपुरा  मे रविवार  को समाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा वॉटर वुमन प्रोजेक्ट के अंतर्गत जागरूकता एवम् पंजीयन शिविर आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान भगवान फूलकर, विधायक प्रतिनिधी गणेश यादव , किसान मोर्चा मंडल महामंत्री संतोष यादव, उपसरपंच नामदेव पंवार, पंचायत सचिव वीरेंद्र निगम , पूर्व जनपद प्रतिनिधि  मगन चौहान , रिटायर्ड शिक्षक संतु राव सालुंके  ,सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश यादव व कार्यक्रम समन्वयक कंचन कोचुरे शामिल थे । कार्यक्रम समन्वयक कंचन कोचुरे द्वारा  प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए साफ पानी और स्वच्छता के महत्व को बताया व महिलाओं को शासकीय योजनाओं की भी जानकारी दी । संतु राव सालुंके ने बताया कि महिलाओ में कुछ कर गुजरने का ज्यादा साहस होता है इसलिए उन्हें अपने अधिकार को पहचाना चाहिए और ख़ुद को तथा समाज को आगे लाने का प्रयास करना चाहिए। श्रीमती इंदी बाई  ने आकर अपने अनुभव भी सांझा किया और ग्राम प्रधान ने महिलाओ का उत्साहवर्धन किया ।  इस अच्छे काम के लिए केयर इंडिया को धन्यवाद दिया | अंत में आभार प्रदर्शन ट्रेनर रूबीना शाह ने माना,

दिल्ली में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर शुजालपुर में दल के कार्यकर्ता ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

Image
शुजालपुर । विश्व हिंदू परिषद बजरंग प्रखंड शुजालपुर द्वारा श्री राम जन्मभूमि समर्पण निधि उगाह रहे दिल्ली निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा के ऊपर जिहादियों द्वारा जानलेवा हमला किया जिसमें रिंकू शर्मा की मौत हो गई जिसके विरोध में सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध जताते हुए एकजुट होकर तहसीलदार महोदय को ज्ञापन दिया गया जिसमें बजरंग दल के कर्मठ कार्यकर्ता दिनेश चौधरी, धर्मेंद्र राठौर, देवेंद्र मालवीय, अशोक यादव, सुनील राजपूत, कमलेश सेन, संजय दीक्षित, राहुल कुशवाह, नीलेश कुशवाह, वीरभद्र तोमर, सोनू मीणा, हेमन्त मालवीय, अरुण परमार, अजय कुशवाह, राज जोशी, आनंद सोनी, महेश सेनी, वीरेंद्र बागरी, लालचन्द निर्मल कुशवाह, नरेंद्र मालवीय, सन्तोष सूर्य कृष्णपाल, आदित्य कुशर्ग, अभिषेक चन्दन अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।

केयर इंडिया ने शासन की योजनाओं से ग्रामीणों को कराया अवगत

Image
  धार।   केयर इंडिया (महिला एण्ड पानी परियोजना) द्वारा जनपद पंचायत हॉल नालछा  में प्रशिक्षार्थी ग्रामीणों की इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि पीएचई के प्रेम हटिला , डिस्ट्रिक लीगल ऑफिसर मिस्टर मुकेश कोशल  , महिला बाल विकास CDPO-मिस्टर. संजय तिवारी, कार्ड संस्था से मिस पूजा, वॉटर एड से शीतल सिवले और असिस्टेंट एजुकेशन ऑफिसर -महेंद्र शर्मा  थे। अतिथियों ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नालछा एवं उमरबान के लगभग 40 से 50 गांव से आए केयर के पेस चैम्पियन एवं मेल चैम्पियन प्रशिक्षणार्थी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। अतिथियों ने उपस्थितजनों को शासन एवं शासन की योजनाओं से अवगत कराया तथा जल संरक्षण, स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता आदि पर विस्तार से चर्चा कर प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। प्रशिक्षणार्थियों ने मीटिंग में बताया कि संस्था केयर इंडिया से जुडऩे पर हमारे जीवन में काफी परिवर्तन आया है। आर्थिक स्थिति में भी सुधार आने के साथ गांव की स्वच्

म.प्र.प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड देवास द्वारा देवास के 06 और शाजापुर के 03 मैरिज गार्डन एवं होटल्स को जारी किये गये कारण बताओ नोटिस

Image
जल अधिनियम 1974 के अंतर्गत जारी किये गये कारण बताओ नोटिस

Shajapur News- लड़की से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद, स्टेडियम में चले चाकू

Image
मंगलवार को शाजापुर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह  के दौरान लड़की  से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया जिसमें एक पक्ष के युवकों ने दुसरे पक्ष पर चाकू से हमला कर दिया । विवाद मे  3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।  जिन्हें जिला चिकित्सालय  शाजापुर में भर्ती कराया गया।  सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली साथ ही राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी जिला चिकित्सालय पहुंचे और घायल युवकों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली । दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तथा मंत्री परमार से मुलाकात कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की इस संबंध में लालघाटी थाना प्रभारी ने कहा  कि घटना के दौरान एक युवक का बर्थडे था और वहां पेस्टी खा रहे थे इस दौरान किसी लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई और मामले ने तूल पकड़ लिया । पुलिस जांच कर रही है ।

NSS के हरिप्रसाद जोहार विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में विक्रम अवार्ड से सम्मानित

Image
शाजापुर की तहसील शुजालपुर के 72 गणतंत्र दिवस समारोह पर  शासकीय  जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के NSS  के कर्मठ कार्यकर्ता हरिप्रसाद जोहार को विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में  विक्रम अवार्ड से  सम्मानित किया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के  द्वारा NSS के माध्यम से हरिप्रसाद चौहान ने शिक्षा एवं समाज सेवा के उद्देश्य को मूल रूप देते हुए ग्रामों में  बाल शिक्षक महिला सशक्तिकरण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मतदाता जागरूकता रक्त अभियान ऐसे अन्य जन जागरूकता आदि कार्य में विशेष रूप से कार्य करने के लिए विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में कुलपति प्रोफे अखिलेश कुमार पांडे द्वारा संभाग स्तरीय श्रेणी में स्वयं सेवा का विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया साथ ही इस के उपलक्ष संस्था के प्राचार्य डॉ कुसुम  जाजु जिला संगठन शाजापुर डॉ एम वाय अंसारी एवं NSS के कर्मठ कार्यकर्ता हरिप्रसाद जोहर को विक्रम अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए कलश यात्रा एवं जनजागरण कार्यक्रम सम्पन्न

Image
 श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए कलश यात्रा एवं जनजागरण कार्यक्रम सम्पन्न 

घंसौर में 6 सूत्रीय मांगों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सौंपा तहसीलदार को ज्ञापन*

Image
  पेसा एक्ट को धरातल पर लागू किया जाये - गोगपा   तरुण जैन की रिपोर्ट  घंसौर -  तहसील मुख्यालय के घंसौर मंडला तिराहे स्थित खैरमाई में पेसा एक्ट और वनाधिकार को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वावधान में बिगत दिवस को जिला स्तरीय विशाल जनांदोलन का आयोजन किया गया, जहां आयोजित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार पीयूष दुबे एवं नायब तहसीलदार रविन्द्र पारधी को सौंपा गया जहां सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि पेसा एक्ट कानून आदिवासियों के लिए बनाया गया है लेकिन सरकार ने अब तक इस कानून को धरातल पर लागू नहीं किया है, वन अधिकार अधिनियम 2006 का पूर्ण परिपालन कर वन भूमि पर काबिज वनवासियों को पट्टा दिया जाए, प्रत्येक ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के चांदा, मुनारा को सुव्यवस्थित कर सीमांकन कराया जाए,  भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है इसलिए जनजातियों की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए ग्रामों में विकास कार्य किए जाएं, अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में ग्रामों की खनिज संपदा संसाधनों के खनन व्यापार में अनुसूचित जनजाति क्षेत्र की जनजातियों के द्वारा होना चाह

पीपलरावाँ गत दिवस को समस्त पत्रकारों के द्वारा पीपलरावां प्रेस क्लब का गठन किया ।

Image
 पीपलरावां प्रेस क्लब का गठन किया । साजिद पठान की रिपोर्ट पीपलरावाँ -  गत दिवस को समस्त पत्रकारों के द्वारा एक साधारण सभा का आयोजन कर जिसमें सर्वसम्मति से पीपलरावां प्रेस क्लब का गठन किया जिसमें प्रेस क्लब अध्यक्ष पद पर भुपेंद्र कुमार नागर, उपाध्यक्ष इकबाल मंसूरी, सचिव अनिल राठौर, सह सचिव अंबाराम शिन्दे, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार जोशी, को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया | इस अवसर पर प्रेस क्लब सदस्य गण  - प्रहलाद सिंह धाकड़ शाहिद मंसूरी प्रकाश नागर अवधेश शुक्ला रईस मंसूरी दीपक झाला साजिद पठान आदि सदस्यगण उपस्थित  थे  | नवनियुक्त पदाधिकारी गणों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया  | और मिठाई वितरित की गई | तत्पश्चात सभा का समापन किया गया |  

घंसौर में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस, जातिगत नहीं राष्ट्रवादी संगठन है जीएसयू |

Image
 जातिगत नहीं राष्ट्रवादी संगठन है जीएसयू ,  घंसौर में धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस  घंसौर -  गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन का स्थापना दिवस गत 11 दिसंबर शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ब्लाक शाखा घंसौर के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन खैरमाई प्रांगण में किया गया, जहां राष्ट्रीय एवं प्रदेश सहित जिला कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी कार्यक्रम में अतिथि के रूप शामिल हुए। आयोजित कार्यक्रम में जीएसयू संगठन की स्थापना के उद्देश्य को लेकर वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे, बताया गया कि जीएसयू अर्थात गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन अन्याय अत्याचार  पीड़ितों के न्याय के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे वह किसी भी जाति धर्म से संबद्ध हो, सबको शिक्षा सबको न्याय मिलना चाहिए। जीएसयू संगठन को केवल जातिगत एवं धार्मिक आधार पर नहीं देखना चाहिए बल्कि यह संगठन जातिगत संगठन नहीं बल्कि राष्ट्रवादी विचार रखने वाला संगठन है बताया गया कि गोंडवाना का इतिहास बहुत पुराना है लेकिन गोंडवाना इतिहास का ठीक-ठीक वर्णन हमें पढ़ाये जा रहे इतिहास में नहीं मिलता। आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सामाजिक और राजनैति

देश में पाठशाला की पौधशाला योजना शुरू होगी युवा पीढ़ी में पौध-रोपण के प्रति जागरूकता लाने की अभिनव पहल

Image
       देश में पाठशाला की पौधशाला योजना शुरू होगी युवा पीढ़ी में पौध-रोपण के प्रति जागरूकता लाने की अभिनव पहल  वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि वन विभाग द्वारा प्रदेश के 28 जिलों के 35 शासकीय माध्यमिक विद्यालयों में "पाठशाला की पौधशाला" योजना का क्रियान्वयन इस वर्ष से प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में पौध-रोपण के प्रति जागरूकता लाने के मकसद से यह योजना शुरू की जा रही है। इससे विद्यार्थियों में पौधों के महत्व एवं परिस्थितिकीय में उनकी भूमिका के प्रति समझ विकसित होगी। वनमंत्री श्री शाह ने भोपाल में बताया कि आगामी चार वर्षों में इस योजना का विस्तार करते हुए अन्य विद्यालयों को भी शामिल किया जाएगा। इस योजना में पौध-शाला स्थापना और इससे संबंधित कार्यों के लिये विद्यालयों को उपकरण और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के लिये सहायता दी जायेगी। संबंधित विद्यालयों में पौधशाला से एक साल में लगभग एक हजार पौधे तैयार कर लिये जायेंगे। पौधों की सतत् देखभाल करने के बाद यह पौधा योजना में शामिल विद्यार्थियों को वर्ष के अंत में दे दिया जायेगा। रोपणियों में तैयार पौधे स्थल उपलब्धता के

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छतरपुर में पिटाई से युवक की मृत्यु पर श्रद्धांजलि दी

Image
  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छतरपुर में पिटाई से युवक की मृत्यु पर श्रद्धांजलि दी पीड़ित परिवार को 8 लाख रूपए स्वीकृत, मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर गौरिहार थाना क्षेत्र के गांव किसनपुरा में एक युवक स्वर्गीय श्री देवराज अनुरागी पिता श्री कल्लू अनुरागी की पिटाई उपरांत मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है तथा परिवारजन को सांत्वना दी है।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीड़ित परिवार को अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत 8 लाख रूपए की राशि स्वीकृत किए जाने के निर्देश दिए हैं। योजना अंतर्गत प्रकरण दर्ज होने पर 4 लाख रूपए तथा न्यायालय में चालान प्रस्तुत होने पर बकाया 4 लाख रूपए की राशि दी जाती है। प्रकरण में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए हैं कि दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडकुई को दी, बडी सौगात |

Image
  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडकुई को दी, बडी सौगात....।    रायसिंह मालवीय /जिला ब्यूरो  नसरुल्लागंज - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान  ग्राम लाडकुई पहुचें ओर दुर्गा मंदिर चौक पर ग्रामीणो से मुलाकात की वही ग्रामीणो द्वारा एक मांग पत्र दिया गया।  जिसमे श्री राम जानकी मंदिर, बड़ा बाजार लाडकुई को सौगात देते हुए, श्री राम मंदिर में सामुदायिक भवन का निर्माण या धर्मशाला का निर्माण के साथ बड़ा बाजार का पूर्ण सौंदर्यकरण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। वही इतनी बडी सौगात मिलने पर ग्रामीण जनो के साथ श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट समिति द्वारा आभार व्यक्त करते हुए लखन सौनी बजरंग सेना जिला उपाध्यक्ष द्वारा शिव को कृष्ण की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप मे भैट की गई।

जनपद पंचयत के पूर्व अध्यक्ष ने गोपाल सिंह इंजीनियर के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर किया स्वागत!

Image
 जनपद पंचयत के पूर्व अध्यक्ष ने गोपाल सिंह इंजीनियर के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर किया स्वागत!        रायसिंह मालवीय - 7828750941 गोपाल सिंह इंजीनियर को अखिल भारतीय बलाई महासभा इंडिया संगठ के प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश मनोनित होने पर जनपद पंचायत आष्टा के पूर्व अध्यक्ष बलबहादुर सिंह ठाकुर (भगत जी )ने अपने मित्र मंडल द्वारा साफा बांधकर माला पहनाकर श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया एवं हमेशा अपने जीवन प्रगति करते हुए ,गरीब, बीमार एवम आशय लोगों के मददगार बने ।इस अवसर पर जनपद पंचायत आष्टा के पुर्व उपाध्यक्ष सोभल सिंह मुगली, मोहन सिंह ठाकुर, विक्रम सिंह बोरवेल ,उदय सिंह ठाकुर बापचा, इंजीनियर शैलेन्द्र सिंह ठाकुर, प्रभात कुमार धाडीवाल, चंदर सिंह ठाकुर धर्मेंद्र परिहार आदि उपस्थित थे।

पुलिस द्वारा सराहनीय प्रयास, दो नाराज परिवार को मिलाकर शादी कराई

Image
  रिपोर्टर :- विनीत नेमा 9179738516/9425426990 सिवनी / बण्डोल :- सामुदायिक पुलिसिंग के नायाब प्रमाण प्रस्तुत करते हुये पुलिस थाना बंडोल द्वारा 30 नवंबर 2020 को पुलिस थाना बंडोल परिसर में बालिग युवक-युवती का विवाह संपन्न कराया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती कुमारी प्रार्थना बरमैया पिता श्री चंद्रकुमार बरमैया उम्र 22 साल निवासी बलारपुर थाना बंडोल एवं युवक शेष राम बरमैया पिता राम सिंह बरमैया उम्र 25 साल निवासी सारसडोल थाना लखनवाड़ा का विवाह पुलिस थाना परिसर में स्थित मंदिर में सपन्न करायी जाकर दो नाराज परिवारों को भी मिलाया गया।  युवती ने स्नातक तक शिक्षा ग्रहण की है तथा युवक कक्षा 8 वी पास है। एक वर्ष पहले युवक के घर वाले युवती के घर शादी का रिश्ता लेकर गये थे, तब लड़का कम पढ़ा है यह कहकर वैवाहिक रिश्ता करने से मना कर दिये थे परन्तु युवक-युवती में प्रेम सबंध होने के कारण 8 दिन पूर्व अपने घर से वह युवक के घर सारसडोल चली गयी थी। जिसकी रिर्पोट युवती के पिता द्वारा पुलिस थाना बंडोल में 29 नवंबर 2020 को करायी गयी थी। थाना प्रभारी ने माता-पिता को समझाया तो हुये विवाह के लिये हुये त

नर्मदा पार्वती परियोजना लिंक से वंचित किसानों ने विधायक से लगाई गुहार

Image
 नर्मदा पार्वती परियोजना लिंक से वंचित किसानों ने विधायक से लगाई गुहार  बहुउद्देश्यीय नर्मदा परियोजना से कई गांव वंचित आष्टा/ सिहोर, रायसिन्ह मालवीय   करोड़ों रुपए की लागत से नर्मदा पार्वती लिंक परियोजना के रूप में  क्षेत्र  को एक बड़ी सौगात मिली है  जिससे क्षेत्र के लोगों को नर्मदा का पानी उपलब्ध होगा । जिससे किसान सिंचाई कर अच्छी फसल की  पैदावार कर सकेंगे।  187 गांवों को मिलेगा लाभ इस परियोजना से आष्टा क्षेत्र के करीब 187 गांवों का नर्मदा पार्वती परियोजना लिंक के अंतर्गत लाभ मिलेगा ।इस योजना से पाइप लाइन के जरिये आने वाले पानी से छेत्र के किसानों को अत्यधिक लाभ मिलेगा  जिससे किसान सिंचाई कर अच्छी पैदावार कर सकेंगे। इस योजना से लाखों किसानों को फायदा होगा। इस परियोजना को एलएंडटी कंपनी पूरा करने में लगी हुई है । लेकिन जिन गांवों से यह परियोजना के अंतर्गत पाईप लाइन निकल रही है वह के किसानो में खुशी का माहौल है तो जिन गांवों को इस नर्मदा पार्वती परियोजना लिंक का की पाइपलाइन नही निकल रही उन गांवों के किसानों में निराशा का माहौल बना हुआ है । आज ऐसे है एक वंचित गांव सामरी बोंदा के किसान आष्टा

इंदौर में भारत के सबसे बड़ा फोम प्लांट का शुभारंभ, भारत की पहली ऑर्थोपेडिक मैट्रेस !

Image
Rahul Parmar, Indore : भारत का अग्रणी स्लीप सॉल्यूशंस प्रदाता ड्यूरोफ्लेक्स इंदौर में एक बड़ा और अत्याधुनिक फोम एंड मैट्रेस मैन्चुफैक्चरिंग प्लांट लॉन्च करने के लिये तैयार है। इस प्लांट के शुभारंभ के साथ कंपनी का लक्ष्य उत्पादन क्षमता बढ़ाना और देशभर में अपने कारोबार का विस्तार करना है। नये प्लांट के साथ, ड्यूरोफ्लेक्स ने वर्ष 2023 तक घरेलू बाजारों से 500 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य भी तय किया है। 4 हेक्टैयर में फैली कंपनी में है, जिसमें से 2 लाख वर्गफीट का उपयोग मैट्रेस फर्निशिंग प्लांट के तौर पर होगा और 1 लाख वर्गफीट पर फोम प्रोडक्शन यूनिट होगी और इस प्रकार यह मध्य भारत का सबसे बड़ा फोम उत्पादन प्लांट बन जाएगा।   शुभारंभ के बाद ड्यूरोफ्लेक्स के डायरेक्टर जेकब जॉर्ज ने कहा कि हमें गर्व हैं जो देश के सबसे स्वच्छ शहर में अपनी नींव रख रहे हैं।  ड्यूरोफ्लेक्स की नई यूनिट हेनेनके की नई जर्मन फोमिंग टेक्नोलॉजी से सुसज्जित है। इस नई सुविधा के साथ ड्यूरोफ्लेक्स अपने परिचालन के पहले दो वर्षों में 500 से ज्यादा लोगों के लिये रोजगार के अवसर निर्मित करने का भी लक्ष्य है।

दीपावली पर्व पर डोडी की आदर्श गौशाला में सुन्दर सजावट कर गायों की पूजा अर्चना की गई 

Image
रायसिंह मालवीय/जिला ब्यूरो 7828750941 जावर: प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के गृह जिले सीहोर की जावर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डोडी द्वारा इंदौर भोपाल हाईवे पर बनाई गई सुन्दर आदर्श गौशाला में दीपावली पर्व पर सरपंच प्रतिनिधि मुस्तक खा ने आकर्षक लाइटिंग की सजावट करवाई एवं गौशाला के चारो दीपक लगवा कर सुन्दर सजावट करवाई एव समूह की महिलाओ और डोडी के ग्रामीणजनों ने गौशाला में पहुँच कर पूजा अर्चना की एवं दीपावली पर्व के दूसरे दिन समूह के सदस्य औऱ ग्वालों ने सभी गायों को सजा कर पूजा अर्चना कर खीर पूड़ी खिलाई । डोडी गौशाला की इस सुन्दर व्यवस्था को देखने के बाद सरपंच शहनाज बी एवं सरपंच प्रतिनिधि (उनके पति) मुस्ताक खा को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं देने के साथ ही उनको गौशाला में रहने वाली गायों की इतने अच्छे से देखभाल करने की तारीफ कर बोले ग्रामीण ,की एक समय यहा था की ये सभी गाये सड़को पर आवारा मवेशियों के रूप में सड़कों पर बैठी रहती थी और इनसे टकरा कर कई लोगो की जाने भी जा चुकी है और अनगिनत मुसाफिर गम्भीर घायल तक हो चुके थे । लेकिन पिछली सरकार के एक अच्छे और सुंदर प्रयास के कारण  गौशालाओ का न

प्रदेश में बीजेपी की सरकार स्थाई रहेगी - प्रज्ञा ठाकुर

Image
रायसिंह मालवीय  7828750941 सीहोर। भोपाल लोकसभा से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मंगलवार को सीहोर पहुंची. प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना पर लगातार बीजेपी की बढ़त को देखते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी बहुत अच्छी सीटें लेकर आएंगी. जो रुझान चल रहा है वो बराबर बने रहेंगे. हम अभी से बधाई देते हैं. मध्यप्रदेश में अब बीजेपी की सरकार स्थाई रहेगी. साध्वी प्रज्ञा ठाकुरउन्होंने कहा की हमारे मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और जितने भी हमारे छोटे से छोटा कार्यकर्ता हैं सबका उसमें सहयोग है. सबके मनोभाव उसमें जुड़े हैं. सबकी सद्भावनाएं जुड़ी हैं. जनता का आशीर्वाद है. खूब सफलता मिलेगी और मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार स्थाई होगी.

भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर मंडल जावर द्वारा मनाया गया जश्न

Image
रायसिंह मालवीय, 7828750941 जावर मंडल द्वारा भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर मनाया जश्न भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं  कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर सभी को मिठाई खिलाकर मनाया । जश्न प्रमुख रूप से भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र केशव भाजपा वरिष्ठ नेता बाबूलाल पटेल ,कल्याण सिंह  ,कृपाल सिंह एडवोकेट ,मान सिंह पटेल ,ज्ञान सिंह पटेल, कृपाल सिंह ,असलम कुरेशी ,भाजपा मंडल महामंत्री मनोज  वैद्य , महामंत्री विजेंद्र ठाकुर, मदन विश्वकर्मा ,विजेंद्र ठाकुर ,तेज सिंह कप्तान, वीरेंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर , राजेंद्र सिंह सेंधव, विजेंद्र सरदार, गोविंद राम  मालवीय, हरेंद्र विश्वकर्मा ,दयाराम परिहार ,कल्लू खान, आशिक अली, सलीम भाई ,सुनील लोधी ,राहुल ठाकुर हेमंत गोयल ,राजेंद्र परिहार आदि उपस्थित थे।