Posts

Showing posts with the label Shajapur

अटल अभ्युदय संस्थान की सराहनीय पहल,दशहरा मैदान मैं वृक्षारोपण और तार फेंसिंग करने की मांग !

Image
 दशहरा मैदान मैं वृक्षारोपण और तार फेंसिंग कर  संरक्षित करने की मांग कालापीपल- कालापीपल तहसील  की कर्मचारी कॉलोनी स्थित दशहरा मैदान को सुरक्षित एवं हरा-भरा करने हेतु अटल अभ्युदय संस्थान की पहल पर कर्मचारी कॉलोनी वासियों ने नगर पालिका सीएमओ से लिखित आवेदन देकर मांग की है कि सार्वजनिक दशहरा मैदान के आसपास हो रहे अतिक्रमण को अतिशीघ्र रोका जाए और मध्यप्रदेश शासन की मंशा अनुसार अंकुर अभियान के तहत 100 पौधे लगाकर दशहरा मैदान में वृक्षारोपण किया जावे !  इस संबंध में अटल अभ्युदय संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष भगवत सिंह राजपूत ने मांग पत्र नगर परिषद पानखेड़ी सीएमओ को सौंपा l

रहवासी क्षेत्र व मंदिर के पास बन रहा मुर्दाघर,रहवासियों में शासन-प्रशासन के खिलाफ जनाक्रोश !

Image
मंदिर के पास बन रहा मुर्दाघर,रहवासियों में शासन-प्रशासन के खिलाफ जनाक्रोश !   शाजापुर  - शुजालपुर सिटी स्थित सिविल हॉस्पिटल के पीछे मुर्दा घर के पास में स्थानीय प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन प्लांट बनाया जा रहा है यह प्लांट प्रशासन द्वारा बिना किसी प्लानिंग के बनाया जा रहा था इस कारण शुरू से ही यह  प्लांट विवादों में रहा और बीच में ही इस प्लांट का काम प्रशासन को रोकना पड़ा क्योंकि जहां प्लांट बन रहा था वहां मंदिर था और प्लांट से हॉस्पिटल में अंदर जाने का कोई रास्ता भी नहीं था,पहले वँहा स्थित मंदिर प्रशासन द्वारा तोडा गया फिर प्लांट का काम शुरू हुआ,इतनी तोड़फोड़ करने के बाद में प्रशासन को  समझ आया की प्लांट का रास्ता कहां से देंगे तो फिर मुर्दाघर तोड़ने की योजना बनाई गई और वहां से प्लांट का रास्ता बनाने की कवायद शुरू हुई उसके बाद इस मुर्दाघर को मंदिर व रहवासी क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे  स्व. मोतीराव देशमुख के घर के मुख्य द्वार से चिपका कर बनाया जा रहा है जिससे स्थानीय निवासी संदीप राव देशमुख का एकमात्र रास्ता भी पूरी तरह से बंद हो जाएगा और पास के ही बागरी समाज के मंदिर के लोगों

कालापीपल आगमन पर प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र यादव का हुआ जोरदार स्वागत !

Image
 कालापीपल आगमन पर प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र यादव का हुआ जोरदार स्वागत शाजापुर- जिले के नव नियुक्त प्रभारी मंत्री मुंगावली विधायक बृजेन्द्र यादव का प्रथम कालापीपल आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया,सर्वप्रथम जिला भाजपा उपाध्यक्ष रायसिंह मेवाड़ा व पार्षद लखन परमार के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया वही कालापीपल मण्डल अध्यक्ष सुरेश परमार के नेतृत्व में समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री माधव मेरीज गार्डन में स्वागत किया गया ! प्रभारी मंत्री यादव ने सभी को सम्बोधित करते हुये कहा कि में दो दिन से शाजापुर जिले के दौरे पर हु पर जिस तरह से यहां मुझे स्नहे प्यार मिला इससे में अभिभूत हु वही उन्होंने कहा कि पूरे जिले का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है,हम दोनों मंत्री मिलकर जिले के विकास में कोई कमी नही रखेंगे ! कालापीपल भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि यहां चाहे विपक्ष का कब्जा हो में आपका एक एक कार्य प्राथमिकता से करूंगा ये विश्वास में आप सबको दिलाता हूं, हमारी केंद्र की मोदी व प्रदेश की शिवराज सरकार जो वादे करती है वह प्राथमिकता से निभाती है और एक वो सरकार थी जो 15 महीनों में किसान का कर्

पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष नरेंद्र सिंह बेस को श्रद्धांजलि अर्पित,बच्चों को फूड पैकेट व मरीजों को किया फल वितरण !

Image
पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष नरेंद्र सिंह जी बेस को श्रद्धांजलि अर्पित  शुजालपुर- नेकी की दीवार ,मिर्ची बाजार पर आज दिवंगत भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिलाअध्यक्ष नरेंद्र सिंह जी बेस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए निशुल्क कोचिंग के बच्चों को फूड पैकेट वितरित किए एवं कलापीपाल शुजालपुर मंडी सीटी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण किया एवम जेएनएस कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया।  आज  बैस परिवारजन दिग्विजय सिंह बैस,शक्ति राज सिंह बैस, कनुप्रिया सिंह बैस, के साथ राजनंदनी सिंह बैस, शिवानी सिंह बेस निकिता सिंह बैस, हर्षिता सिंह बैस, के साथ पत्रकार सूर्या परमार, अभिनंदन जैन सुमित चौधरी ,ध्रूविल शाह ,नरेंद्र मीणा, मयंक परमार, रोहित राठौर, गोलू सिसोदिया, दीपक गोयल के साथ नेकी की दीवार परिवार के द्वारा नगर के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जी बैस के मरणोपरांत जन्मदिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए निशुल्क कोचिंग के बच्चों को खाने के पैकेट वितरित किए गए ।साथ में  विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण किया गया।  नेकी की दीवार परिवार की ओर से संजय देशमुख ग्रीष्मा शाह,वीणा गोयल,रुपल श

अब तक नहीं मिली किसानों को गत वर्ष खराब हुई फसल की राहत राशि !

Image
शुजालपुर प्रशासन अब किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने को आतुर : यूथ कांग्रेस  एसडीएम का विरोध कर दिया गुलाब का फूल  शुजालपुर। किसानों को फसल के नुकसान होने पर राहत राशि मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फसल की राहत राशि में अनियमितताएं होने पर किसानों ने शुजालपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर इस संबंध में ज्ञापन दिया था। गत वर्ष सोयाबीन कि फसल पूरे मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि एवं टिड्डी जैसे कीड़ों की वजह से पूरी तरह नष्ट कर हो गई थी और उसी को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को राहत राशि का 1600 करोड़ का पैकेज जारी किया था। इसी राशि का कुछ भाग शुजालपुर के किसानों के पास भी पहुंचना था। लेकिन वास्तविक में 30-40 प्रतिशत किसानों को इसका एक रुपया भी अब तक नहीं मिल पाया और इसी संज्ञान में आज किसानों का एक दल यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे थे। किंतु एसडीएम ने किसानों से दुव्र्यवहार किया और कहा कि जिनको मिलना था उनको मिल गया और अब जब आएगा तब आ जाएगा। इसी दुव्र्यवहार के खिलाफ किसान एवं यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता गांधी जी की प्रतिम

अपडेट : भीषण दुर्घटना में 3 मौतों के बाद एक और मौत, मरने वाले व्यक्ति दूल्हे के भाई !

Image
उत्तरप्रदेश से देवास की और आ रही बारातियों से भरी कार हुई  थी दुर्घटनाग्रस्त,  कल तीन की मौत के बाद आज चौथे व्यक्ति की मौत ! तीन लोगों की मौके पर हुई मौत, तीन को गंभीर अवस्था में किया था रैफर ! रास्ते में दूल्हे के दोस्त ने दम तोड़ा, दूल्हे के पिता व चाचा गंभीर ! देवास। शनिवार रात को देवास-शाजापुर मार्ग पर टोंकखुद के समीप एक कार बिजली के पोल से टकराकर पलटी खा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार 1 बालक सहित 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय से इन्दौर रैफर कर दिया गया था। जहां एक की रास्ते में मौत हो गई थी। दो गंभीर घायलों को इंदौर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के उरई जिला जालौन के गांव एट से एक बारात शनिवार रात को देवास के समीप एक गांव में आ रही थी। बताया गया है की बारात तीन अलग-अलग कारों में थी, देवास- शाजापुर मार्ग टोंकखूर्द के समीप कार क्रमांक यूपी 92 जेड 8188 वाहन की गति अधिक होने से विद्युत पोल से टकराई और असंतुलित होकर सडक़ के समीप खाई में जा गिरी थी।

UP के बारातियों की कार का देवास-शाजापुर बार्डर पर भीषण हादसा, 3 की मौत, 3 गंभीर घायल !

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। शनिवार देर शाम को देवास-शाजापुर की सीमा के पास एक कार जबरदस्त पलटी खा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार सवारियों में 1 बालक सहित 3 की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 अन्य लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय से इन्दौर रैफर कर दिया गया।  प्राप्त जानकारी अनुसार कार क्रं युपी 92 जेड 8188 उत्तरप्रदेश के गांव एट, उरई जिला जालौन से आई थी और देवास में बायपास पर बारात लेकर आ रही थी। इसी दौरान देवास-शाजापुर सीमा के आसपास गाड़ी की गति अधिक होने से असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी किसी खंभे से भी टकराई जिससे उसमें सवार लोग इधर-उधर जाकर गिर गए । भीषण दुर्घटना में घायलों एवं मृतकों के नाम फिलहाल सामने नही आ सके हैं। फिलहाल दुर्घटना की पुलिस द्वारा जांच की जाना है। हालांकि यह मामला मक्सी थानांतर्गत बताया जा रहा है। लेकिन जिले की सीमा पर यह दुर्घटना हुई है इसलिए कुछ भी कहना स्पष्ट नही है।  मिली जानकारी अनुसार टोंककला चौकी की टीम रात को गश्त कर रही थी। इसी दौरान अचानक तेज रफ्तार कार यूपी 92 जेड 8188 आई। कार खंभे से टकराकर पलटी खाई और खाई में

Accident शादी समारोह में खाना बनाने जा रहे थे, अचानक हुए हादसे ने ले ली 2 की जान ! Were going to cook for the wedding ceremony, a sudden accident took the life of 2!

Image

कालापीपल में अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार उत्पीड़न निवारण कमेटी का गठन

Image
आर बी मीना, कालापीपल ।  अन्याय अत्याचार भरस्टाचार उत्पीड़न निवारण के लिए एक कमेटी बनाने की दिशा में एक मीटिंग रखी गई इसमें क्षेत्र के ग्रामीण एकत्रित हुए सभी ने अपने विचार रखे एवं अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार उत्पीड़न निवारण के लिए जो लोग लड़ाई लड़ रहे हैं उन लोगों के समर्थन में कमेटी का निर्माण किया जाएगा इस बार की सभी उपस्थित सदस्यों ने सहमति दी जल्द ही ऐसी कमेटी का निर्माण कर उसका पूरे मध्यप्रदेश में कमेटी के जिला पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे जो अपने जिलों में ग्राम स्तर तक कमेटी का विस्तार करेंगे इस कमेटी का उद्देश्य अन्याय अत्याचार भ्रष्टाचार के विरुद्ध संवैधानिक दायरे में अपनी बात शासन प्रशासन के समक्ष जन दबाव द्वारा रखी जाना है ओर वंचित,शोषित के लिए आवाज बुलंद कर उन्हें न्याय,हक अधिकार दिलवाना होगा कार्यक्रम के सूत्रधार वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी,राजा शब्बीर हुसैन थे ओर क्षेत्र के कई गण मान्य नागरिक उपस्थित थे ।

कालापीपल पुलिस थाने पर, आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक

Image
R B (सोनू) मीणा शाजापुर की तहसील कालापीपल पुलिस थाने पर, आगामी त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें सुजालपुर के अनु विभागीय अधिकारी  एसडीओपी  द्रव्य शंकर त्रिवेदी ने कालापीपल क्षेत्र वासियों को  आगामी त्यौहार को देखते हुए कोरोना  जैसी भयंकर बीमारी से  लड़ने के लिए मार्क्स लगाएं साथी ही सोशल डिस्टेंस का पालन और भीड़भाड़ ना  लगाएं साथ ही शासन के द्वारा गाइडलाइन तय की गई है उसका शक्ति से पालन करें साथ ही होली जैसे पावन त्यौहार को अपने परिवार वाले के साथ  घर में ही बनाए वही कहीं भीड़ भाड ना लगाएं वहीं कलेक्टर महोदय द्वारा शाजापुर जिले में 144 लगाई गई है जिसका  शक्ति से नियमो का पालन करें साथ ही जो भी नियम का पालन नहीं करेगा उस पर 144  के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी साथी कालापीपल थाना प्रभारी राजेश सीना ने बताया कि कोरोना कला को देखते हुए कालापीपल क्षेत्र वासियों से मार्क्स लगन साथी सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा इसी मौके पर कालापीपल के  क्षेत्रवासी सभी के गांव की सरपंच सचिव साथी नागरिक वा वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे

अचानक मौसम बदलने के बाद हवा और पानी के साथ हुई ओलावृष्टि !

Image
रिपोर्टर आरबी (सोनू) मीणा शाजापुर जिले की कालापीपल क्षेत्र के कई ग्राम में तेज बिजली के गड़गड़ाहट  के साथ  बड़े-बड़े ओले गिरे जिससे आसपास के क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान हुआ ।वही किसान इस बार गेहूं की फसल के उत्पादन को लेकर पहले ही चिंतित थे, वही बेमौसम की मार किसानों की कमर तोड़ दी जिससे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ वही कालापीपल क्षेत्र के बमुलिया, तिलिया खेड़ी, कोटरी ,बेरछा,लसूडिया ,कोलवा, डोडी,सुखलिया सहित आसपास के  गावो में बारिश हुई । इस बेमौसम बारिश से गेहूं ,लहसुन प्याज ,और चने की फसल को भारी नुकसान हुआ है। वही किसानों ने शासन से सर्वे कर बीमे की मांग की। 

महाशिवरात्रि : जटाशंकर महादेव मंदिर पर बाबा महाकाल की सुंदर शोभा यात्रा

Image
शाजापुर, मीणा शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र में महाशिवरात्रि के पावन त्यौहार पर हर वर्ष की तरह क्षेत्रवासियों ने विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया । बाबा महाकाल की सुंदर शोभायात्रा को लेकर नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया। साथ ही बाबा महाकाल की शोभा यात्रा का शुभारंभ शुजालपुर के टेंपो चौराहा से किया गया। शोभा यात्रा में मथुरा व अन्य जगह से आए हुए कलाकार ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी । साथ ही शहर व गांव से आए हुए बाबा महाकाल की सुंदर शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की कतार लग गई। श्रद्धालुओं ने नारे लगाये और नृत्य करते हुए बाबा महाकाल की सुंदर शोभा यात्रा का आनंद लिया। साथ ही पुलिस बल भी तैनात रहे । नगर का भ्रमण करते हुए जटाशंकर महादेव मंदिर पर बाबा महाकाल की सुंदर शोभा यात्रा का समापन हुआ। 

सचिव संघ ने किया यूनाइटेड प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मीणा का स्वागत सम्मान

Image
शाजापुर, आरबी मीणा  यूनाइटेड प्रेस क्लब ऑर्गेनाइजेशन द्वारा नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया था ।  जिसमें अशोक मीणा को जिला अध्यक्ष बनाया गया था।  अशोक मीणा के जिला अध्यक्ष बनने पर इष्ट मित्र द्वारा हर्ष व्याप्त किया गया । इस अवसर पर पंचायत सचिव संघ द्वारा अशोक मीणा का भव्य स्वागत सम्मान किया गया। स्वागत सम्मान में जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह दरबार द्वारा पुष्पमाला पहनाकर एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह चावड़ा, जी आर. एस कनाडिया, जी.आर.एस बागोदा, एवं कृष्णा चावड़ा द्वारा स्वागत सम्मान किया गया एवं शुभकामनाएं बधाई दी। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरसी जिला शाजापुर में कोविड-19 टीकाकरण जारी

Image
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुंदरसी में सुबह  9 बजे से ही कोविड की वेक्सीन निरन्तर लगाई जा रही हैं।अभी ये वेक्सीन शासन के निर्देशानुसार वरिष्ठ नागरिकों को लगाई जा रही हैं। प्रभारी अधिकारी डॉ अजीत राव,सुपरवाइजर श्री गोरधन बोढाणा वेक्सीनेटर ऑफिसर डॉ गीता बघेल, डॉ अंजुम कुर्रेशी,एस एन  डॉ महिमा विश्वास,डॉ आरती गरासिया वेक्सीनेशन ऑफिसर मुकेश वर्मा,राकेश जवारिया, प्रेमनारायण शर्मा शिक्षक,मनीषा मेहरा शिक्षक,कामिनी सावंत आशा कार्यकर्ता,सीमा जायसवाल आशा कार्यकर्ता, फरीदा बी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,मुन्नी राठौर आंगनबाड़ी  कार्यकर्ता उपस्थित रहकर अपना कार्य कर रहें हैं। साथ ही लोगो को वेक्सीन के प्रति जागरूक करते हुए अधिक से अधिक वृद्धजनों को लगाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं।वैक्सीन बहुत ही सुरक्षित और नितांत आवश्यक हैं कृपया प्रशासन का सहयोग करें और अपने घर के वरिष्ठ लोगों को वैक्सीन जरूर लगवाये।

कालापीपल के रनायल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजन !

Image
कालापीपल के रनायल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजन  मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम हुआ प्रारंभ  विधायक कुणाल चौधरी की पहल से जीके और कम्प्युटर कक्षाओं का संचालन ? छात्रों के शिक्षा से और तकनीकी से संबंधित जटिलताओं को दूर करने के टिप्स   R.B.(सोनू) मीणा,  कालापीपल । महिला दिवस के अवसर विधायक कुणाल चौधरी की पहल के अनुरूप कंप्यूटर शिक्षा जनरल नॉलेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के  आरम्भ में छात्र छात्राओं के बीच मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कई विषयों के जानकार अविरल जैन इंदौर ने बच्चों का कुशल मार्गदर्शन किया। साथ ही बताया कि कालापीपल विधानसभा के बालक-बालिकाओं का सर्वांगीण विकास, कंप्यूटर से संबंधित जटिलताओं को दूर करना और दसवीं के बाद सही विषय चयन के संबंध में जानकारी दी। विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि कालापीपल  विधानसभा के छात्र-छात्राओं के लिए इस प्रकार के अभियान की प्रेरणा निरंतर जारी रहेगी । भविष्य में संपूर्ण कालापीपल विधानसभा के सभी ग्रामों में बहुत जल्द छात्र-छात्राओं के बीच इस प्रकार के आयोजन किए जाने चाहिये। कार्यक्रम में श

#शाजापुर में किसानों के सम्मान में कांग्रेस ने निकाली सम्मान यात्रा

Image
R B (सोनू)मीणा, शाजापुर  । कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए शाजापुर  के ट्राफिक पॉइंट से रैली के रूप में शाजापुर आजाद चौक पर थे जहां पर सभा के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार महंगाई को कम करने में नाकाम हुई है वही मोदी सरकार गाय गोबर एवं श्री राम के नाम पर राजनीति करती आ रही है एवं देश का युवा आज बेरोजगार दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है लेकिन भाजपा को इस से कोई लेना-देना नहीं है । भाजपा को सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने से फुर्सत नहीं है । वही देश की जीडीपी लगातार गिर रही है लेकिन भाजपा सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता । किसान आंदोलन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगातार 200 किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट तक नहीं किया जो कि सरासर गलत है इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

अवैध रूप से हथियारों का जखीरा ले जाते हुए आरोपी को कालापीपल पुलिस ने पकड़ा 18 तलवारें जप्त !

Image
शाजापुर से संवाददाता आर बी(सोनू) मीणा रिपोर्ट शाजापुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, अति पुलिस अधीक्षक आर एस प्रजापति, अनु अधि, पुलिस शुजालपुर विजय शंकर द्विवेदी के मार्ग निर्देशन थाना पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने पर निपानिया खंजर छोटी खरगोन खुर्द जोड़ के पास व्यक्ति को एक बोरी में अवैध रूप से रखी हुई लोहे की तलवारों के साथ पकड़ा । पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति जो कि एक बस में से उतरा और एक बोरी में तलवारों को रख कर ले जा रहा है । सूचना पर थाने के टीम ने मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को निपानिया खंजर छोटी खरगोन खुर्द जोड़ के पास पकड़ा गया जो कि साथ में एक बोरी लिए हुए था ।  जिस बोरी में सामान के बारे में पूछने पर सही नहीं बताया बोरी को खोल कर देखा लोहे की बनी 18 तलवार थी । इस व्यक्ति ने अपना नाम जाकिर खा पिता कादर खान उम्र 36 साल निवासी सत पिपलिया थाना इछावर जिला सीहोर का रहने वाला बताया गया जिसके विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई में थाना  कालापीपल के निरीक्षक राजेश सिन्हा, सउनि  दिनेश नागर, स

पेट्रोल,डीजल, गैस की जमकर बढ़ती महंगाई को लेकर कालापिपल में रहा बंद का पूर्ण असर ?

Image
कालापिपल, R B (सोनू) मीणा पेट्रोल,डीजल, गैस कि जमकर बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज ब्लॉक कांग्रेस द्वारा कालापिपल बाजार बंद का आहवान किया था । जिसका कालापिपल में असर देखने को मिला तमाम व्यपारीयो द्वारा दोपहर तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद को समर्थन दिया । इस अवसर पर  विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि पहले इन्हें महंगाई डायन लगती थी और अब महंगाई डार्लिंग हो गई है वही विकास पूरे तरीके से पागल हो चुका है । बंद में मुख्य रूप से पूर्व जनपद अध्यक्ष सूरजसिह कक्कू, ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल सोनी, जिला महामंत्री भोजराज पंवार, पूर्व जनपद सदस्य नीलू शर्मा, पूर्व सरपंच दिनेश शर्मा, पूर्व पार्षद धीरज सोनी, बाबा पार्षद, मुकेश कारपेंटर, बनेसिंह परमार फौजी सहित अनेक काँग्रेसजन शामिल हुये ।