Posts

Showing posts with the label Sports & Entertainment

बीवी के बचपन के जहाज में बैठने के सपने पर घर में हुआ बवाल तो रायचंद ने जहाज को पड़ोसी के घर में रखने की रख दी बात !

Image
तरुण फुलवर निर्देशित नाटक सस्ते जहाज का सपना से फिर से जीवित हुआ रंगमंच

पुलिस ने पत्रकारों को जमकर धोया,आपस मे भिड़े पुलिस और पत्रकार ?

Image
विधायक कप में आमने सामने हुई पुलिस इलेवन और पत्रकार इलेवन पत्रकारों पुलिस की भिंड़त देख रोमांचित हुए आष्टा विधायक जय श्री ज्वेलर्स के तत्वाधान में मुखर्जी मैदान पर चल रही है T-20 के रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता विधायक कप में आमने-सामने हुई पुलिस इलेवन और पत्रकार इलेवन पत्रकारों और पुलिस की भिंड़त देख रोमांचित हुए आष्टा विधायक रात्रिकालीन क्रिकेट विधायक कप का छठे दिन पुलिस-पत्रकार का मैत्री मैच पुलिस इलेवन ने जीता मैत्री मैच, दर्शकां में रोमांच आष्टा/रायसिंह मालवीय क्रिकेट के शहर आष्टा में 12 माह क्रिकेट प्रतियोगिता होती रहती है आष्टा शहर क्रिकेट के दीवानों का शहर कहा जाता है और इस लिहाज़ से यहा अधिकतर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होती है । शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है ।  आयोजन समिति के प्रमुख राहुल वाल्मीकि ने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान पर जय श्री ज्वेलर्स द्वारा आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता विधायक कप के छठे दिन शुक्रवार को एक मैत्री मैच आष्टा पत्रकार इलेवन एवं आष्टा पुलिस इलेवन के बीच खेला गया। जिसमे पुलिस इलेवन ने प

विजय डिफेंस अकैडमी नेवरी द्वारा तहसील स्तरीय युवा मैराथन 1600 मीटर दौड़ का आयोजन

Image
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबेदार निर्भय सिंह सोलंकी थे। 1200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान सलोनी पिता भुज राम जाट हाटपिपलिया ने हासिल किया द्वितीय स्थान पर रोहिणी धर्मेंद्र सिंह पवार अरलावदा व  तृतीय स्थान पर अंजलि पिता शैलेंद्र पाटीदार हतनोरी रही।  प्रथम पुरस्कार 5100 सो रुपए द्वितीय 2100 सो रुपए व तृतीय पुरस्कार 1100 सो रुपए जनप्रतिनिधि द्वारा विजेता को दिए गए। ⚔️ Indian Army Bharti | देश सेवा और सेना में भर्ती होने के लिए नौजवानों को सुनहरा अवसर, जानिये पूरी जानकारी इस समाचार में ... 👇🏻👇🏻👇🏻 ठा. सुरेश कछावा, नेवरी। नेवरी बरोठा रोड मां लालबाई फूलबाई माता मंदिर के पास विजय डिफेंस अकैडमी नेवरी की ओर से तेहसील स्तरीय युवा मैराथन 1600 मीटर दौड़ का आयोजन 28 फरवरी रविवार को किया गया। जिसमें नेवरी,रोजड़ी, मऊखेड़ा,बरोठा, अरलावदा, हाटपिपलिया, धारु खेड़ी,हतनोरी आदि गांव से दौड़ने वाले खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। जिसमें एक साथ 50 ,50 छात्र छात्राओं को दौड़ाया जिसमें से 10 को सिलेक्शन किया फिर उसके बाद में बालक व बालिका को 1200 मीटर की दौड़ में से फर्स्ट,से

डांस का दंगल बिगेस्ट डांस टीवी रियलटी शो में देवास के 10 बच्चों का हुआ चयन

Image
देवास। मानस (आर.एस.डी.ए.)डांस क्लास के कोरियोग्राफर एण्ड डायरेक्टर मानस चौहान ने बताया कि डांस का दंगल बिगेस्ट डांस टीवी रियेलटी शो में मानस डांस क्लास के 10 बच्चों का चयन किया गया है। जिसमें ऐंजल, करिश्मा, फलक, हर्षिता, प्रियांशी, डिम्पल, गौरांगी, आराध्य, अथर्व, रितिक का चयन हुआ है। जिनका डांस शूट पूरा हो चुका हैै। डांस का दंगल बिगेस्ट टीवी रियलटी शो का प्रसारण जी टीवी एचडी पर मई माह के बाद से होगा। श्री चौहान ने बताया कि इन बच्चों ने कोरोना काल में भी अपने डांस की प्रेक्टिस नहीं छोड़ी। कुछ बच्चे अपने घर की छत पर तो कुछ अपने कमरे में प्रेक्टिस करते थे। ये प्रतिभाशाली बच्चे देवास शहर का नाम रोशन कर रहे हैं, कुछ बच्चे मुम्बई में आयोजित टीवी शो में भी अपना स्थान बना चुके हैं। चयनित बच्चों को इष्ट मित्रों एवं परिजनों ने शुभकामनाएं दी।

स्व. तुकोजीराव पवार स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह सम्पन्न

Image
देवास। प्रथम स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्मृति राज्य स्तरीय फुटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। आयोजक सचिव विशाल सांगते ने बताया कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा भवानी ग्रुप परिवार के संयुक्त तत्वावधान में 19 से 21 फरवरी तक श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम में सम्पन्न होने वाली प्रथम स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार (पूर्व मंत्री) राज्य स्तरीय फुटबॉल (पुरूष) चैंपियनशीप का उद्धाटन महाराज विक्रमसिंहराव पवार (विधायक प्रतिनिधि) के मुख्य आतिथ्य, अध्यक्षता कर रहे सुभाष शर्मा पूर्व महापौर ने की। विशेष अतिथि अर्जुन यादव, पूर्व शिक्षा समिति अध्यक्ष, सुदेश सांगते विश्वामित्र अवार्डी, रीना चौहान खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग देवास, अशोक लखमानी, प्रदीप सांगते थे। प्रारम्भ में अतिथियों ने स्व. तुकोजीराव पवार के चित्र पर माल्यार्पण किया। अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत विकास सांगते, हेमेन्द्र निगम आदि ने किया। शुभारंभ अवसर पर विक्रमसिंह पवार ने कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाडिय़ों में एक नवीन ऊर्जा का संचार होता है। सुभाष शर्मा ने आयोजन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। संचालन विशाल सांगते न

Dewas- Sports News - प्रो कबड्डी के सितारों द्वारा देवास की धरा पर किया गया कबड्डी खेल का प्रदर्शन

Image
देवास। शांति स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर फाउंडेशन एवं फिजिकल एजुकेशन एंड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन इंडिया  के मार्गदर्शन में आर्यव्रत कबड्डी लीग के लिए मध्य प्रदेश टीम का चयन न्यू एरा हायर सेकेंडरी स्कूल आवास नगर में किया गया । आर्यव्रत कबड्डी लीग जो कि हरियाणा में आयोजित होने वाली हैं जिसमें 700000 का कैश प्राइस निर्धारित किया गया है इस लीग के लिए  मध्य प्रदेश टीम का चयन ट्रायल न्यू एरा पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत कई खिलाडिय़ों ने भाग लिया। जिसमें मुख्यता भारतीय सेना की टीम भी सम्मिलित हुई है। भारतीय सेना की कबड्डी टीम के कोच संजय सिंह द्वारा उनकी टीम का खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन हेतु प्रदर्शन भी करवाया गया। ट्रायल में सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहे प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी यूपी योद्धा के सचिन कुमार एवं तेलुगु टाइटल टीम के सूरज देसाई यह दोनों ही खिलाड़ी प्रो कबड्डी लीग के प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो आज देवास की धरा पर देवास के खिलाडिय़ों को अपना मार्गदर्शन देकर गए हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यू एरा हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक आलोक सिंह भदोरिया ,डिप्टी डायरेक्टर सु

देवास के वुशू मार्शल आर्ट खिलाडिय़ों ने 21वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किए

Image
देवास।  देवास जिला वुशू संघ के खिलाडिय़ों द्वारा जबलपुर में आयोजित 21वीं सब जूनियर जूनियर राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में अपने अपने वजन समूह में पदक प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया। जिला वुशू संघ के सचिव विजेंद्र खरसोदिया ने बताया कि 52 किलोग्राम वजन समूह जूनियर कैटेगरी में कुमारी संजना कांग ने स्वर्ण पदक एवं बालक वर्ग में अक्षय भूरिया द्वारा 65 किलोग्राम में रजत पदक साथ ही अश्विन पाटीदार द्वारा 45 किलोग्राम में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया।  इन खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर संस्था के समस्त पदाधिकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन पर खिलाडिय़ों का भव्य स्वागत किया गया। देवास जिले की टीम कोच चेतन चौहान द्वारा टीम का प्रतिनिधित्व किया । खिलाडिय़ों की सफलता पर प्रेम परमार ,रजनीश साहू ,दिलेर पारोसनिया, रोहिणी कलम, विनोद सोलंकी, रश्मि कलम ऋषभ त्रिवेदी, सुयश खरे, रेणुका कलम, वैदेही शर्मा ,अनिकेत चौधरी ,पूर्णिमा पवार, ऋषभ  आदि लोगों ने स्वागत कर बधाई दी।

सीहोर जिला पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता इछावर में हुई आयोजित , किसने मारी बाज़ी देखिये पूरी खबर

Image
 रायसिंह मालवीय/7828750941,9399715340 सीहोर। जिला पॉवर लिफ्टिंग ऐसोसिएशन के सचिव सत्यनारायण वारिया ने बताया कि वरिष्ट समाज सेवी स्व.श्री राधेश्याम कबाड़ी की स्मृति में शर्मा फिटनेस क्लब द्वारा दिनांक 7 फरवरी 2021, रविवार को इछावर के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में पावर लिफ्टिंग (अनएक्युव्ड) महिला-पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुरे जिले के अनेक महिला एवं पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में क्षेत्रीय विधायक करण सिंह वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय द्वय की गरिमामय उपस्थिति में प्रतियोगिता के आयोजक अनिल शर्मा, श्रीमति कृष्णा शर्मा के द्वारा बजरंगबली बब्बा के समक्ष माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात शर्मा फिटनेस सेंटर के अंकित शर्मा, तुफेल अहमद, समाज सेवी हेमंत कबाड़ी पप्पु, जितेन्द्र मुकाती, मनीष विश्वकर्मा सचिव सत्यनारायण वारिया के द्वारा आये हुए अतिथियों का पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया। सभी महिला-पुरुष प्रतिभागियों ने अपना-अपना उच्च स्तरीय प्रदर्शन किया।  जिसमें सब जुनियर 53 किलोग्राम वर्ग में प्रथम अभिषेक शर

सेना में भर्ती के प्रशिक्षण के लिए कुशाभाऊ ठाकरे में आए युवाओं में झगड़ा

Image
  उज्जैन से युवाओं को लेकर आई बस पर पथराव  कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। सेना में भर्ती के प्रशिक्षण के लिए कुशाभाऊ ठाकरे में आए युवाओं में झगड़ा देवास । स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में आगामी माह में सेना में भर्ती का कैंप लगने वाला है। इसी भर्ती में प्रशिक्षण हेतु देवास और उज्जैन के युवाओं का जमघट आज स्टेडियम में लगा था। इसी दौरान किसी युवा का आपस में विवाद हो गया जिसके बाद उज्जैन से युवाओं को लेकर आई बस पर पथराव कर दिया गया। खास बात यह थी कि इतनी भीड़ रोज होने के बाद भी यहां पर सुरक्षा के कोई भी प्रबंध नहीं थे। सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड भी आई लेकिन वह समझाइश देकर चली गई बाद में एक भी पुलिसकर्मी मौके पर नजर नहीं आया।देशभर में सेना भर्ती परेड के दौरान भी कई बार हिंसक वारदातें हुई हैं ऐसे में विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता होती है। देवास में सुरक्षा के इंतजाम ना के बराबर नजर आए। 

जेठडा में साथिया स्पोर्ट एकेडमी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ ।

Image
  मैराथन दौड़  सोनू मीणा की रिपोर्ट शाजापुर -  की तहसील सुजालपुर के ग्राम जेठडा में साथिया स्पोर्ट एकेडमी द्वारा हर वर्ष की तरह मैराथन दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने भोपाल रतलाम मंदसौर विदिशा देवास वा अन्य ग्रामीणों  क्षेत्र से  खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्स लिया | साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में  राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह जी श्री रामगोपाल सिसोदिया श्री  राजेंद्र सिंह सिसोदिया पूर्व  भारतीय मजदूर संघ कि जिला सचिव श्रीमती हेमलता बरोड दीपक परमार सतीश गोयल उपस्थित रहे साथ ही साथिया अकैडमी के द्वारा बालक वर्ग की 6 किलोमीटर  बालिका वर्ग की 4 किलोमीटर का राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह जी के द्वारा हरी झंडी दिखाते हुए खिलाड़ियों ने दौड़ प्रारंभ की साथ ही।  जिसमें बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर राहुल सिसोदिया द्वितीय  स्थान पर नरेंद्र राजपूत साथ ही बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर ग्रीष्मा  द्वितीय स्थान पर मुस्कान   तीसरे स्थान पर संध्या लववंशी  साथ ही  राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह जी के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की | साथिया

अंतिम गेंद तक चला रोमांचक मुकाबला, पत्रकार एकादश ने दर्ज की जीत

Image
एमआर एकादश के खिलाड़ियों ने भी दिखाया जुझारू खेल रविवार को खेले गए दोनों मुकाबलों में पत्रकार एकादश की जीत देवास। रविवार सुबह भोपाल रोड स्थित सेंट्रल इंडिया अकैडमी खेल मैदान पर पत्रकार एकादश और दवा प्रतिनिधियों की टीम के बीच दो क्रिकेट मुकाबले खेले गए। पहले मैच में जहां पत्रकार एकादश ने आसान जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मुकाबले में अंतिम ओवर की अंतिम गेंद तक कशमकश रही। अंत में यह मुकाबला भी पत्रकार एकादश ने 6 रन से जीत लिया। पत्रकार एकादश के कप्तान जितेंद्र शर्मा और एमआर (दवा प्रतिनिधि) एकादश के दिलीप शर्मा ने बताया कि रविवार को सेंट्रल इंडिया अकेडमी के मैदान पर मैत्री मुकाबले खेले गए। पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआर 11 ने 48 रन बनाए। जवाबी बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार इलेवन के अमित बागलीकर और जयंत सांखला ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके ठीक बाद खेले गए दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश में एमआर11 के सामने जीत के लिए 54 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआर 11 की टीम 10 ओवर में 46 रन ही बना स

पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की जयंती पर हुई मेराथन दौड , विधायक पटेल ने दिखाई हरी झण्डी

Image
 दौड मे अव्वल आने वाले प्रतिभागियो को किया सम्मानित , स्वच्छता का संदेश देने के लिये हुई मेराथन दौड नगर परिषद और अम्बेडकर सेवा मंच के तत्वावधान मे सम्पन्न हुआ आयोजन, विधायक ने कहा अटलजी की प्रतिमा स्थापित करायेंगे मूंदी:- पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी  की जयन्ती पर नगर परिषद मूंदी और अम्बेडकर सेवा मंच के संयुक्त तत्वावधान मे अटल चौक मूंदी से मेराथन दौड आरम्भ हुई जो नर्मदा मंदिर शिवपुरी मोहल्ला गांधी चैक  मेन रोड तालाब मोहल्ला होकर अटल चौक मे समाप्त हुई । स्वच्छता के संदेश देने के उद्देश्य से यह मेराथन दौड आयोजित की गई थी इसमे बडी संख्या मे विभिन्न आयु वर्ग के बालक बालिकाओ ने उत्साह से भाग लिया । अटल चौक पर सुबह आठ बजे मांधाता विधायक नारायण पटेल ने दीप प्रज्वलित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को श्रधासुमन अर्पित किये । उन्होने अटलजी को महान नेता बताते हुये कहा कि उनके जीवन हमे आज भी प्रेरणा देता है । विधायक पटेल ने मेराथन दौड को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । बालक वर्ग मे कुलदीपसिह चौहान प्रथम  प्रियांशु चौहान व्दितीय आयुष शर्मा तृतीय स्थान पर रहे । बालिका वर्ग मे काजल प

आईपीएल की तर्ज पर एपीएल शुभारंभ, आष्टा के सुभाष मैदान पर होंगे रोमांचक मुकाबले !

Image
आष्टा के सुभाष ग्राउंड पर 27 दिसंबर से एपीएल 3 का आगाज होगा, जो आईपीएल की तर्ज पर खेला जाएगा

विराट कोहली के हाथ में चोट लग गई है. उनके अंगूठे में से खून निकल रहा है | ind vs aus first test match today

Image
  विराट कोहली के हाथ में चोट लग गई है. उनके अंगूठे में से खून निकल रहा है. टीम के फिजियो मैदान पर आए. इलाज के बाद विराट कोहली ने दोबारा खेलना शुरू कर दिया है. भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई कंगारू टीम ने एडिलेड टेस्ट के पहले दिन ही भारतीय कप्तान को गिफ्ट दे दिया. दरअसल एडिलेड टेस्ट के दूसरे सत्र में नाथन लायन (Nathan Lyon) के ओवर के दौरान गेंद विराट कोहली के ग्लव्ज़ पर लगकर विकेटकीपर टिम पेन के हाथों में गई. लेकिन टिम पेन को आवाज नहीं आई और उन्होंने डीआरएस नहीं लिया. इसके बाद जो रिप्ले में दिखा वो ऑस्ट्रेलियाई टीम के होश उड़ाने के लिए काफी था. विराट कोहली के खिलाफ नहीं लिया डीआरएस एडिलेड टेस्ट के 36वें ओवर में नाथन लायन की पहली गेंद काफी ज्यादा टर्न हुई. लायन की गेंद विराट कोहली के ग्ल्व्ज़ की ओर गई और उसके बाद वो विकेटकीपर टिम पेन के हाथों में समा गई. इसके बाद टिम पेन और शॉर्ट लेग पर खड़े मैथ्यू वेड तेज अपनी करने लगे. दोनों ने रिव्यू लेने पर बातचीत की लेकिन पेन को लगा कि गेंद ने विराट कोहली के बल्ले और ग्ल्व्ज़ को नहीं छुआ. इसके बाद स्क्रीन पर जो दिखा उसने ऑस्ट्रेलि

जु-जित्सु मार्शल आर्ट वर्ल्ड पुलिस  एंड फायर गेम्स 2021 में शामिल

Image
देवास। जु-जित्सु मार्शल आर्ट खेल को वल्र्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2021 में शामिल किए जाने पर  जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश के खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों में खुशी का माहौल छा गया । स्थानीय यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी में जु-जुत्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश एवं देवास जिला  जु-जित्सु एसोसिएशन के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारियों खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस अवसर पर जु-जित्सु एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष सेंसाई विजेंद्र खरसोदिया ने कहा कि  जु-जित्सु एक पारंपरिक जापानी मार्शल आर्ट खेल है  जो कि जूडो  व कराटे जैसे प्रचलित खेल विधाओं की जननी है इस प्रकार की यह खेल जुडो कराटे के मिश्रित तकनीकों से खेला जाता है जिससे खिलाडिय़ों द्वारा बड़ी ही कुशलता से सीखा जा रहा है देवास एवं मध्य प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। मध्य प्रदेश के खिलाड़ी वर्ष 2016 में एशियन बीच गेम्स वियतनाम व वर्ष 2017 में पांचवें एशियन मार्शल आर्ट एंड इंडोर गेम्स तुर्कमे

सॉफ्टटेनिस खिलाड़ी राजवीरसिंह धाकड को नेशनल स्पोर्ट्स टाईम्स अवार्ड से किया सम्मानित

Image
देवास। मध्यप्रदेश सॉफ्टटेनिस संघ के सचिव सुदेश सांगते ने बताया कि भोपाल में आयोजित 25 वां नेशनल स्पोर्ट्स टाईम्स खेल अवार्ड समारोह दिनांक 11 अक्टूबर  को एल एन सी टी सभागृह भोपाल में संपन्न हुआ। जिसमें देवास के प्रतिभावान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजवीर सिंह धाकड़ का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन जैन ( संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भोपाल) अध्यक्षता मंजुश्री दयानंद, क्षेत्रीय निदेशक साई भोपाल ने की। विशेष अतिथि ए. एस. सिंहदेव, भोजपुर क्लब एवं एस पी जी भोपाल, डॉ अनुपम चौकसे, सचिव एल. एन. सी. टी. ग्रुप भोपाल, मुमताज़ खान वरिष्ठ संयुक्त सचिव एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजिंदर सिंह, हॉकी ओलिम्पिययन, द्रोणाचार्य अवॉर्डी थे। राजवीर सिंह के इस सम्मान के लिए गौरी सिंह(आई पी एस),चंद्रमौली शुक्ला (कलेक्टर, देवास), विशालसिंह(आयुक्त नगर निगम, देवास) राधेश्याम सोलंकी, श्रीकांत उपाध्याय, प्रयास गौतम, दशरथ मंडलोई,श्रीमती संतोष परिहार, हेमेन्द्र निगम, गौरव कदम,दशरथसिंह धाकड़,एस एन नामदेव, विजय वर्मा, मनीष सोलंकी, प्रवीण सांगते,विजय चौधरी,विपुल चौहान, र

भारत सरकार उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रदान करेगी नौकरी !

Image
    खेल मंत्रालय व केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय ,भारत सरकार ने 63 खेलों को शासकीय विभागों में सी स्तर  के सरकारी पदों के वरीयता  तय की है। बॉडी बिल्डिंग के अंतरराष्ट्रीय निर्णायक प्रेम सिंह यादव एवम राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्यप्रदेश के अध्यक्ष  जितेन्द्र सिंह कुशवाह ने खेल जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने खिलाड़ी और खेल हित में सरकारी नौकरी प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय खिलाड़ियों की मेहनत के फलस्वरूप प्रदान किया है। देवास जिले बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष खुमान सिंह बैस ओर सचिव वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पूर्व में 24 खेलों को ही मान्यता थीअब 67 खेलों को सम्मिलित किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रथम बार बॉडी बिल्डिंग को भी सम्मिलित किया गया है राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त स्पर्धा में पदक प्राप्त खिलाड़ी शासकीय नोकरी के पात्र होंगे साथ ही राष्ट्रीय शारीरिक दक्षता अभियान में राष्ट्रीय पुरुस्कार से जिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है वे भी सी केटेगरी में शासकीय सर्विस के पात्र होंगे ये सभी खेल भारत सरकार के खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त होना आवश्यक है   खेल व

विजेंद्र खरसोदिया को महात्मा गांधी इंटरनेशनल नोबेल पीस अवॉर्ड 2020" से किया सम्मानित

Image
Dewas : राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में देवास नगर की खेल प्रतिभा को निखारने वाले खेल गुरु मार्शल आर्ट कोच विजेंद्र खरसोदिया  संचालक: फिजिकल एजुकेशन एंड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन इंडिया एवं अध्यक्ष: जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश को  "महात्मा गांधी इंटरनेशनल नोबेल पीस अवॉर्ड 2020"  से संस्था होप इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड मुंबई महाराष्ट्र द्वारा उनकी खेल उपलब्धियों को देखते हुए सम्मानित किया गया विजेंद्र को यह सम्मान  जु-जित्सु मार्शल आर्ट एवं महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु महिला आत्मरक्षा अभियान के प्रचार प्रसार हेतु प्राप्त हुआ है विजेंद्र  की इस उपलब्धि पर संस्था संरक्षक देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, महापौर सुभाष शर्मा ,प्रेम परमार ,रजनी साहू ,दिलेर पारोसनिया, सहज सरकार ,रोहिणी कलम, विनोद सोलंकी ,रश्मि कलम, अनिकेत चौधरी ,सुयश खरे ,धर्मेंद्र नागर ,रेणुका कलम, पूर्णिमा पवार ,वैदेही शर्मा, ऋषभ त्रिवेदी ,आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी

तीन दिवसीय साउथ एशिया जु-जित्सु नेवाजा ऑनलाइन सेमिनार में  मध्य प्रदेश जु-जित्सु संघ  के प्रशिक्षक  एवं खिलाडिय़ों ने भाग लिया

Image
देवास।  जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया एवं जु-जित्सु एशियन यूनियन के संयुक्त तत्वाधान में 17  से 19 मई 2020 को ऑनलाइन  तीन दिवसीय साउथ एशिया जु-जित्सु नेवाजा सेमिनार  का आयोजन किया गया। इस आयोजन में  साउथ एशिया के 6 देशों से एवं 19 राज्यों के प्रशिक्षक कोच एवं सीनियर खिलाडिय़ों ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।  सेमिनार जु-जित्सु इंटरनेशनल फेडरेशन के चीफ रेफरी  अलेक्जेंडर द्वारा  सेमिनार लिया गया।  सेमिनार के अंतर्गत नेवासा इवेंट में उपयोग आने वाले थ्रो टेक्निक्स ,पॉइंट्स ,पेनल्टी, ऐसे अनेक विषयों पर चर्चा की गई एवं ऑनलाइन डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। जिसके माध्यम से खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें । आपको यह बता दे की नेवाज  इवेन्ट गेम्स वर्ल्ड गेम्स , एशियन बीच गेम्स, इंडोर गेम्स ,बड़ी प्रतियोगिताओं में सम्मिलित   यह सेमिनार जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सेंसाई सुरेश गोपी के मार्गदर्शन में बांग्लादेश, भूटान ,मालदीप, नेपाल ,इंडिया ,श्रीलंका ,एवं भारत देश के निम्न राज्य जैसे आंध्र प्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,हरियाणा, जम्मू एंड कश्मीर, मध्य प्रदेश ,

प्रथम खेलो इंडिया विंटर गेम्स रग्बी में मध्य प्रदेश को चौथा स्थान 

Image
देवास। गुलमर्ग (कश्मीर) में सम्पन्न हुए प्रथम खेलो इंडिया विंटर गेम्स में मध्य प्रदेश की स्नो रग्बी महिला टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया। उक्त जानकारी देते हुए रग्बी एसोसिएशन मध्यप्रदेश सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि प्रथम खेलो इंडिया विंटर गेम्स में रग्बी में मध्य प्रदेश की महिला स्नो रग्बी टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया । यह पहला अवसर था जब प्रदेश के खिलाड़ी बर्फ पर खेले और पहली बार में ही सेमिफाइनल तक का सफर तय किया । पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंची ।  महिला टीम में खुशबू पाटिल (कप्तान) किरण राव, (उपकप्तान) प्रीति सिंह, उर्वशी मण्लोई, प्रिती कातिया, प्रियांशी कदम, स्वाति चौहान, आरती कातिया, प्रियंका वर्मा, पल्लवी श्रीवास्तव शामिल थी। पुरुष टीम में शाहरूल प्यादा (कप्तान) विवेक पाण्डे (उपकप्तान) गौरव शर्मा, अर्जुन कुशवाह, नितिन सरयाम, निर्मल सरयाम, श्रेयांस पाण्डे, जितेंद्र लोधी, सुनील कांत, संदीप जाधव शामिल थे। टीम कोच अबरार एहमद शेख एवं अभय श्रीवास थे। रग्बी एसोसिएशन - मध्य प्रदेश के अध्यक्ष आनंद पण्डया, पवन पाटिल, विजे