Posts

Showing posts with the label State / National

आयोजन ऐसा कि CM Shivraj Singh Chouhan यात्रा में पैदल चले...नगर गौरव दिवस की विशाल कलश और चुनरी यात्रा में हुए शामिल हुए मुख्यमंत्री

Image
प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाय ओवर ब्रिज बन रहा है वो आपके अपने शहर देवास में बन रहा है : मुख्यमंत्री  आने वाले 10 साल में देवास दुनिया के प्रमुख शहरों की सूची में शामिल होगा : मुख्यमंत्री  देवास। नगर गौरव दिवस के तीन दिवसीस आयोजन के तहत मंगलवार को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कुशाभाऊ स्टेडियम से चुनरी यात्रा निकाली गई। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने स्टेडियम में एक आम सभा को संबोधित किया जिसमें उन्होनें कहा कि विधायक व जिला प्रशासन ने नगर गौरव दिवस बनाने नवरात्रि के पहले दिन से मनाने का संकल्प लिया। यह सचमुच सौभाग्य का दिन है। कोई भी शहर का संपूर्ण विकास जब तक नहीं हो सकता जब तक वहां की जनता विकास के साथ खड़ी ना हो जाए। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि देवास के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, आने वाले समय में देवास दुनिया के प्रमुख शहरों में शामिल होगा।  नगर गौरव दिवस के दूसरे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनरी यात्रा में शामिल होने के लिए कुशाभाऊ स्टेडियम में पहुंचे जहां उन्होनें यात्रा से पूर्व आमसभा को संबोधित किया। मंच पर सासंद महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार सहित ज

उत्कृष्ठ कार्य के लिये मध्यप्रदेश को कई पुरस्कारों के लिये चुना गया /Madhya Pradesh has been selected for many awards for its excellent work.

Image
स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ठ कार्य के लिये मध्यप्रदेश को कई पुरस्कारों के लिये चुना गया है। राष्ट्रपति द्वारा 2 अक्टूबर को विज्ञान भवन दिल्ली में होने वाले स्वच्छ भारत दिवस पर यह पुरस्कार मध्यप्रदेश के दल को प्रदान किये जाएंगे। स्वच्छ भारत मिशन में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण वर्ष 2022 में वेस्ट जोन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्यों में मध्यप्रदेश को प्रथम स्थान, उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों में भोपाल को प्रथम एवं इंदौर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार सुजलाम अभियान-1 में श्रेष्ठ कार्य के लिये मध्यप्रदेश को प्रथम एवं सुजलाम अभियान-2 में मध्यप्रदेश को चतुर्थ पुरस्कार प्राप्त हुआ है।  मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को संचालक स्वच्छ भारत मिशन विकास शील ने मध्यप्रदेश में इस उत्कृष्ट एवं उदाहरणीय कार्य के लिये पत्र लिख कर बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वच्छ सर्वेक्षण  ग्रामीण 2022 में वेस्ट जोन में मध्यप्रदेश को टॉप स्टेट बनने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। ओवर ऑल टॉप डिस्ट्रिक्ट में भोपाल को प्रथम और इंदौर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना : 18 वर्ष की आयु तक के अनाथ बच्चों, जो अपने सम्बंधियों अथवा संरक्षकों के साथ जीवन यापन कर रहे हैं, के लिए विशेष योजना

Image
  बाल देख रेख संस्थाओं को छोड़ने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के बालक एवं बालिकाओं को आर्थिक एवं शैक्षणिक सहयोग (आफ्टरकेयर) देकर समाज में पुनर्स्थापित करने और 18 वर्ष की आयु तक के अनाथ बच्चों, जो अपने सम्बंधियों अथवा संरक्षकों के साथ जीवन यापन कर रहे हैं, को आर्थिक सहायता (स्पॉन्सरशिप) उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना आरंभ की गई है। योजना के क्रियान्वयन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। आफ्टर केयर के संदर्भ में बाल देखरेख संस्था में निर्मुक्ति दिनांक के वर्ष को सम्मिलित करते हुए निरंतर 5 वर्ष तक निवासरत बच्चे पात्र होंगे। आफ्टर केयर में आर्थिक सहायता, इंटर्नशिप, व्यवसायिक प्रशिक्षण, शिक्षा के लिए निर्धारित समयावधि अथवा 24 वर्ष की आयु जो भी पहले हो, तक दी जायेगी। उद्योग विभाग द्वारा जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त सूची में उल्लेखित केयर लीवर्स की योग्यता के अनुसार औद्योगिक संस्थान/ प्रतिष्ठान/ प्रतिष्ठित संस्थाओं की पहचान कर इंटर्नशिप देकर उसी संस्था में यथासंभव रोजगार उपलब्ध करवाया जायेगा। इंटर्नशिप अवधि के

कहानी मध्यप्रदेश के छोटे से गांव मे रहने वाले उस लडके की जिसे दुनिया’ फिल्म अभिनेता/मॉडल “रविंद्र ठाकुर के नाम से जानती है / Ravindra Thakur Model

Image
अशोक गुर्जर ✍️ एक्टींग मे हाथ आजमाने से पहले रविन्द्र ठाकुर महाराष्ट्र के पुणे मे “जिला परिषद् प्राथमिक स्कुल धनगरवाडी“ (नारायणगाव) मे पढ़ रहे थे, पर रविन्द्र ठाकुर को एक्टर बनने का सपना स्कुल लाईफ से ही था। स्कुल के बाद उन्होने कई  ऑडिशन दिये। इसके बाद उन्हें फिल्मो मे काम करने का मौका मिला।  कैसे शुरु हुआ रविन्द्र का फिल्मी सफर, सपना था उंची उडान का और मन आत्मविश्वास में, आखिर बने एक्टर बॉलीवुड ऐसी जगह है, जंहा हर रोज कई लोग एक्टर बनने का ख्वाब लेकर आते है. किसी का ख्वाब पुरा हो जाते है,तो कोई निराश होकर अपने घर वापस लौट जाते है । इन लोगो की सीस्ट मे कुछ लोग ऐसे भी होते है।जो अपना सपना पूरा  करने के लिये, जी-जान एक लगा देते हैं, पर हार नही मानते है. “रविन्द्र ठाकुर“ इन्ही लोगो मे से एक है। रविन्द्र ठाकुर की अनसुनी कहानी  हर चमकते सितारो के पीछे एक संघर्ष भरी कहानी होती है, रविन्द्र ठाकुर की भी है। रविन्द्र ने कम समय मे काफी नाम कमाया है | अपने हुनर से वो लोगो के दिलो मे जगह बना रहे है। यही वजह है, रविन्द्र ठाकुर आगामी फिल्म-लहुजी व फकीरा मे आयेंगे नजर रविन्द्र ठाकुर की देवीक वेब सिरीज

चुनाव के बाद भी सरपंच मोह जारी, निर्वाचन में अधिकारियों के प्रमाण पत्रों की क्या अहमियत ! पुराने सरपंच जी नही दे रहे कई पंचायतों में चार्ज ....

Image
भारत सागर न्यूज, राहुल परमार, देवास। हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय ग्राम पंचायतों में चुनाव संपन्न हुए हैं। कोरोना काल के चलते कई सरपंच जी को अधिक समय तक उपस्थित रहने का भाग्य भी मिला लेकिन उनका अभी भी सरपंची का मोह खत्म नही हुआ है। कई पंचायतों में पूर्व सरपंच नवीन निर्वाचित सरपंच को चार्ज देने में आनाकानी कर रहे हैं और उनके आगे पंचायत में काम कर रहे शासकीय सेवक ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायक भी बौने पड़ रहे हैं। यहां तक कि निर्वाचन के प्रमाण पत्र भी पूर्व सरपंच जी के आगे छोटे पड़ रहे हैं। जबकि जनता ने अपने प्रतिनिधि चुन लिया है। सभी प्रक्रियाओं के पालन के बावजूद भी निर्वाचित सरपंच को चार्ज नही मिल पा रहा है। ऐसे में या तो पूर्व सरपंच जी के साथ शासकीय सेवकों के मधुर संबंध हो सकते हैं या फिर कोई बड़े भ्रष्टाचार जो सामने न आ आ जाए, इसलिये चार्ज नही दे रहे हैं।  फिलहाल एक ताजा मामला जिला कलेक्टर के पास पहुंचा है जहां ग्राम के लोगों ने पूर्व सरपंच के चार्ज न दिये जाने को लेकर शिकायत की है। साथ ही पूर्व सरपंच द्वारा किये गये कामों को भी भ्रष्टाचार से जोड़कर बताया है। जिले की उदयनगर तहसील

World Environment Day : 28 वर्षों से पौधारोपण का दैनिक लक्ष्य, लाखों लोग जुड़े अभियान सेः संस्था कदम ...

Image
एक इंसान ने सपना देखा था अहिंसा के माध्यम से देश को आज़ाद कराने का । ज़िद की, लोगों को साथ लिया और देश को आज़ाद करवा कर दम लिया । उसे  पूरी दुनिया ने महात्मा के नाम से जाना । एक और इंसान ने सपना देखा है ‘‘युद्ध मुक्त संसार’’ का । हथियार बनाया है - ‘‘ विश्व में शांति की स्थापना के विचार के साथ जन्म दिवस पर पौधारोपण के अभियान’’ को । नारा चुना कबीर का - ‘‘जो घर फूंके आपना चले हमारे साथ’’।  20 जनवरी 1995 को ‘‘क़दम’’ नामक एक संस्था की स्थापना की  और लड़ाई प्रारम्भ की नशे के खिलाफ, अशिक्षा के खिलाफ, स्त्री-पुरुष के ग़ैर बराबरी के समाज के खिलाफ। युवाओं में कला और संस्कृति के प्रति रुझान पैदा करने, उन्हें स्वावलंबी बनाने और संगठित विश्वास की जकड़न से मुक्त कराने के उद्देश्य से क़दम कला केंद्र की भी स्थापना की।  वस्तुतः कदम एक आंदोलन है, “समग्र उत्तरदायित्व बोध” को अन्तस में उतारने का, ताकि हम सीमित से समग्र हो जायें । क्योंकि जब हम समग्र होंगे तभी सम्पूर्ण प्रेम का जन्म होगा । यह कोई क्रमबद्ध लम्बी प्रक्रिया नहीं है । यह एक घटना है, जो किसी भी समय हमारे भीतर घट सकती है ।   इस विश्वास के साथ कि ‘‘एक पौ

Breaking News - MP ELECTION : मध्यप्रदेश में शीघ्र बज सकता है चुनावी बिगुल, तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, आदेश हुए जारी

Image
भारत सागर न्यूज ।  मध्यप्रदेश में काफी संघर्षों के बाद आखिर फिर से चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। संभावना है कि शीघ्र चुनावी बिगुल बज सकता है। ताबड़तोड़ कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ ही मध्यप्रदेश चुनाव आयोग के आदेश और निर्देशों के चलते यह माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीखें शीघ्र ही घोषित की जायेंगी। इस हेतु मध्यप्रदेश चुनाव आयोग की साईट पर इनसे संबंधित आदेशों को भी दर्शाया गया है। चुनावी मुद्दों को हम लायेंगे आपके सामने, जल्द ही हमारे विशेष कार्यक्रम जो जोड़ेंगे आपको आपकी ग्राम पंचायत से हमसे जुड़े रहने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को नीचे दी गई लिंक से जाकर सब्स्क्राइब जरुर करें -  https://www.youtube.com/channel/UC6WAT3GzYnZNzCe1algPiMA  प्रदेश के कलेक्टरों को दिये गए इन आदेशों में पंचायत चुनाव त्रिस्तरीय होने का उल्लेख भी है। साथ ही इन चुनावों को वर्ष 2009-10 की भांति तीन चरणों में कराये जाने का निर्णय भी लिया गया है। इन चुनावों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंचों के चुनाव मतपत्र से कराये जाने का भी स्पष्ट उल्लेख है।  वहीं मेयर, अध्यक्ष के चुनाव प

कांग्रेस जिला (शहर)अध्यक्ष राजानी बने मुख्यमंत्री ! Congress (city)president Rajani became the chief minister!

Image
देवास। शहर के कांग्रेस जिला (शहर)अध्यक्ष को 1 अप्रेल को कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री बनाकर युवाओं को नियुक्ति पत्र बटवाएं। इसके बाद मुख्यमंत्री बने राजानी ने नौकरी ज्वाइन करने के सवाल पर जुमले दिए !  दरअसल मामला शुक्रवार को युवा कांग्रेस द्वारा परीक्षाओं में पाई गई विसंगति के विरोध में नुक्कड़ सभा के नाटक प्रदर्शन के दौरान का है। जिसमें कार्यकर्ताओं ने राजानी को मुख्यमंत्री बना दिया।  इधर विरोध कर रहे युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सरकार पर व्यापम घोटाले की पुनरावृत्ति करने का आरोप लगाया। युवा कांग्रेस के प्रेस नोट के अनुसार मामा के राज में युवा मामू बन रहे हैं। प्रेस नोट के अनुसार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा व्यापम घोटाले की पुनरावृत्ति की जा रही है। व्यापम का नाम परिवर्तित कर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड रखकर प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करवाई जा रही हैं। देवास जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को पीईबी द्वारा संचालित इन परीक्षाओं में पाई गई विसंगति के विरोध में नुक्कड़ सभा एवं नाटक कर प्रदर्शन किया गया।      शहर के चामुंडा कॉम्प्लेक्स से ए बी रोड होते हु

भूजल: जलवायु परिवर्तन के खिलाफ बचाव का विश्व का उपेक्षित तरीका

Image
अदृश्य, लेकिन अक्षय नहीं – भारत में भूजल दोहन के लिए आवश्यक है अविलंब शासन प्रणाली: वॉटरऐड इंडिया • भारत दुनिया की कुल आबादी के 17.6 % लोगों का घर है लेकिन इसके पास दुनिया के ताज़े पानी के संसाधनों का मात्र 4% उपलब्ध है (स्त्रोत – कंपोज़िट वॉटर मैनेजमेंट इंडेक्स; स्वतंत्र मूल्यांकन समूह | वर्ल्ड बैंक) • दशकों से भूजल का दोहन लगातार बढता रहा है; लगभग 17% भूजल खंडों में अत्यधिक दोहन किया गया है। (स्त्रोत – स्वतंत्र मूल्यांकन समूह | वर्ल्ड बैंक) • कुछ क्षेत्रों में, जैसे कि दक्षिण एशिया के कुछ भागों में, भूजल संदूषित हो चुका है और इसमें अर्सेनिक और फ्लोराइड की चिंताजनक मात्रा पाई गई है। (स्त्रोत- ब्रिटिश जियोलॉजिकल सर्वे एंड वॉटरऐड)   • 16वीं बिहार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट 2021-22 में कहा गया है कि बिहार के 38 ज़िलों में से 31 ज़िलों के ग्रामीण इलाकों में भूजल उल्लेखनीय रुप से संदूषित हो गया है।   नई दिल्ली, मार्च 22, 2022: भूजल – जिसका अस्तित्व लगभग हर जगह भूमि के अंदर रहता है – में हज़ारों लाखों लोगों का जीवन बचाने और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ दुनिया की बीमा पॉलिसी बनने की क्षमता होती ह

एनएसआईसी ग्राउंड ओखला में इंडिया कार्पेट एक्सपो के 42वें संस्करण के कर्टन रेज़र अनावरण, सांस्कृतिक विरासत और बुनाई कौशल को बढ़ावा देना है लक्ष्य Curtain razor unveiled at the 42nd edition of India Carpet Expo at NSIC Ground, Okhla.

Image
सेक्रेटरी टेक्सटाइल श्री यू. पी. सिंह (भाप्रसे) ने किया समारोह का अनावरण कार्पेट एक्सपो में अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने वाले प्रमुख कालीन सेक्टर के 200 प्रदर्शक 56 देशों में लगभग 350 कालीन आयातक थोक खरीदारों को प्रोत्साहित करना लक्ष्य भारत हस्तनिर्मित कालीनों का दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक है नई दिल्ली, गुरुवार, 24 मार्च, 2022 भारत सरकार के तत्वावधान में कार्पेट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (सीईपीसी) ने इंडिया कार्पेट एक्सपो के 42वें संस्करण का आयोजन किया। 25-28 मार्च, 2022 तक, एनएसआईसी प्रदर्शनी ग्राउंड, ओखला, नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री उपेंद्र प्रसाद सिंह (आईएएस), सचिव टेक्सटाइल्स, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, श्री शांतमनु, आईएएस, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प), टेक्सटाइल्स मंत्रालय, भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का कर्टेन रेज़र इवेंट हुआ। श्री उमर हमीद, अध्यक्ष, सीईपीसी, असलम महबूब, दर्पण बरनवाल, इम्तियाज अहमद, मोहम्मद वसीफ अंसारी, रोहित गुप्ता, गुलाम नबी भट, शेख आशिक अहमद, बोध राज मल्होत्रा, महावीर प्रताप शर्मा, सदस्य सीओए, सीईपीसी, श्री उमेश कुमार गुप्ता,

मध्यप्रदेश में हिन्दी फीचर फिल्म “द कश्मीर फाइल्स’’ कर मुक्त .... Hindi feature film "The Kashmir Files" tax free in Madhya Pradesh.

Image
राज्य शासन ने हिन्दी फीचर फिल्म “द कश्मीर फाइल्स’’ के कथानक एवं अन्य विशेष समाज उपयोगी गुणों के दृष्टिगत इसे मध्यप्रदेश में प्रदर्शन के लिए राज्य माल और सेवा कर से छूट प्रदान की है। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश में यह छूट 14 मार्च से 13 सितम्बर तक के लिए होगी। श्री विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म पर दी गई छूट में प्रतिपूर्ति का लाभ लेने के लिए संबंधित सिनेमाघरों/मल्टीप्लेक्स द्वारा राज्य माल सेवा कर (एसजीएसटी) की राशि को घटाकर दर्शकों को इस फिल्म के टिकट का विक्रय किया जायेगा। फिल्म के प्रदर्शन के लिए संबंधित सिनेमाघरों/मल्टीप्लेक्स के प्रचलित सामान्य प्रवेश शुल्क में वृद्धि नहीं की जा सकेगी। मल्टीप्लेक्स/सिनेमाघर द्वारा इस सेवा पर देय राज्य माल एवं सेवा कर की राशि का स्वयं वहन किया जायेगा। देय एवं भुगतान किए गए राज्य माल और सेवा कर (एसजीएसटी) के अंश के बराबर की राशि की राज्य शासन द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी।

Video : देरी से पंहुचे मुख्यमंत्री ने जनता को किया ऐसे खुश ..... खुद किया मंच का संचालन .... अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देवास में संचालित पोषण आहार फेक्ट्री का संचालन महिला स्व सहायता समूह को सौंपा गया ... BJP National President JP Nadda & CM Shivrajsingh Chouhan

Image
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुचे देवास

Ukraine से छात्राओं की वतन वापसी, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी स्वयं उन्हें लेने के लिए airport पहुंचे

Image
 यूक्रेन से छात्राओं की वतन वापसी  सतत संपर्क में रहकर वतन वापसी करवाई सांसद ने  रोमनिआ से इंदौर आने की समूची यात्रा की व्यवस्था की सांसद स्वयं उन्हें लेने के लिए विमानतल भी पहुंचे यूक्रेन में फंसी मालवा की दो छात्राओं को देवास शाजापुर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने सतत संपर्क में रहकर घर वतन वापसी करवाई । सांसद सोलंकी यूक्रेन में फंसी आगर-मालवा की कु. आशी शर्मा तथा उज्जैन की कु. शीतल गुप्ता  के यूक्रेन से उनके निवास पहुंचने तक सतत संपर्क में रहे तथा उनके रोमनिआ से इंदौर आने की समूची यात्रा की व्यवस्था की, इंदौर विमानतल पर पहुँचने पर उनका स्वागत कर यूक्रेन की परिस्थिति को जाना तथा उनके घर जाने की समुचित व्यवस्था भी की। यही नही सांसद स्वयं उन्हें लेने के लिए विमानतल भी पहुंचे।

सैमसंग ने की 22 फरवरी शाम 6 बजे से अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 सीरीज के लिएकॉमर्स प्लेीटफॉर्म ‘Samsung Live’ पर प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा

Image
• लाइव प्री-बुक इवेंट के दौरान गैलेक्सीव S22 अल्ट्रा  की प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 26,999 रुपए वाली गैलेक्सीS वॉच4 मिलेगी केवल 2,999 रुपए में और इसके साथ मिलेगा 8000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस। कुछ चुनिंदा उपभोक्ता4ओं को फ्री गैलेक्सीन बड्स 2 के साथ गैलेक्सीा S22 अल्ट्रार एक लिमिटेड एडिशन गिफ्ट बॉक्सद में पाने का मौका भी मिलेगा।  • इस अवधि के दौरान गैलेक्सी S22 की प्री-बुकिंग करने वालों को 11,999 रुपए मूल्य का गैलेक्सी बड्स 2 मुफ्त मिलेगा और साथ ही 8,000 रुपए तक का अपग्रेड बोनस भी मिलेगा।  22 फरवरी 2022 -  सैमसंग अपनी हाल ही में लॉन्चा हुई फ्लैगशिप गैलेक्सीए S22 सीरीज के लिए, अपने खुद के लाइव कॉमर्स प्लेगटफॉर्म, सैमसंग लाइव पर एक प्री-बुक इवेंट का आयोजन करेगी. ग्राहक 22 फरवरी को शाम छह बजे से Samsung.com पर लाइव इवेंट के दौरान गैलेक्सी  S22 स्मा-र्टफोंस को प्री-बुक कर सकते हैं।  लाइव-प्री बुक इवेंट के दौरान फ्लैगशिप डिवाइसेस को बुक करने वाले उपभोक्ताोओं को गैलैक्सीक S22 स्मा र्टफोंस पर प्री-बुक ऑफर्स के अलावा रोमांचक बेनेफि‍ट्स और एक्सवक्लूकसिव लि‍मिटेड पीरियड ऑफर्स भ

Indore : 19 फरवरी को शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा सी.एन.जी. प्लांट, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण Asia's largest CNG will start in Indore on February 19 plant

Image
     स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर शहर ने अपने सर्वोच्च स्थान को बनाए रखा है। अब इंदौर में कचरे से ऊर्जा बनाने की अकल्पनीय सोच को मूर्त रूप दिया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की वेस्ट-टू-वेल्थ की अवधारणा को साकार करने तथा स्वच्छता के क्षेत्र में नवाचार के उद्देश्य से नगर निगम, इन्दौर द्वारा गीले कचरे के निपटान के लिए 550 मीट्रिक टन प्रतिदिन क्षमता के बायो सी.एन.जी प्लांट को स्थापित किया गया है। यह प्लांट संपूर्ण एशिया महाद्वीप में जैविक अपशिष्ट से बायो सी.एन.जी का सबसे बड़ा तथा देश का पहला प्लांट हैं, जो इन्दौर ही नहीं अपितु प्रदेश के साथ देश के लिए गौरव की बात है। शहर के देवगुराड़िया ट्रेंचिंग ग्राउण्ड स्थित इस बायो सी.एन.जी. प्लांट का लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। बायो सी.एन.जी प्लांट पी.पी.पी. मॉडल पर आधारित है। इस प्लांट की स्थापना पर जहाँ एक ओर नगर निगम, इन्दौर को कोई वित्तीय भार वहन नहीं करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर प्लांट को स्थापित करने वाली एजेंसी IEISL, नई दिल्ली द्वारा नगर निगम, इन्

MP- बिजली कंपनी के अचानक बदलाव पर उपभोक्ता हो रहे हैरान ! मध्यप्रदेश में 5 मीटर वाचकों की सेवा समाप्त MPEB/Samadhan Yojana

Image
भारत सागर न्यूज। मध्यप्रदेश में बिजली विभाग के अचानक सुर बदल गये हैं। क्या इसका कारण पंचायत और आगामी नगरीय निकाय तो नहीं ! जी हॉं ! आजकल बिजली उपभोक्ताओं से बिजली कर्मचारियों के बात करने का सुर बदल गया है। इसके पीछे आमजन ने अपने अलग-अलग तर्क दिये। कोरोना काल में कमर टूटने के बाद आमजन इस बात से खुश थे कि उनके बिल माफ कर दिये गये हैं लेकिन अब फिर से एक नई योजना मार्केट में आई और प्रचार कुछ ऐसा किया गया कि आपके बिलों पर सरकार ने छूट प्रारंभ कर दी है लेकिन जल्दबाजी में प्रचार करने वाले तथाकथित सेवकों से जब आमजनों ने प्रश्न करना शुरु किया तो नेताजी खुद ही सदमें चले गये । दरअसल प्रदेश में कई छोटे-बड़े नेताओं ने इस आशय से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बिजली पर दी जाने वाली छूट के संबंध में प्रचार प्रसार शुरु किया था कि उन्हें आने वाले चुनावों में इसका लाभ मिले और वे एक अच्छे जानकारी जनप्रतिनिधि के तौर पर उभरे लेकिन यह योजना तो उल्टा प्रश्न करने पर विचार करवा रही थी। इसे साझा करने वाले लोगों को ही इसकी सही जानकारी नहीं थी। उल्टा समाधान योजना में तो पुराना बकाया छूट के साथ जमा कराने का ऐलान कि