Posts

Showing posts with the label Ujjain

Video | बाबा महाकाल के दरबार में मना रक्षा बंधन पर्व, भगवान को बांधी गई राखी,11  हज़ार लड्डुओं का लगा भोग श्रध्दालुओ पर भस्मारती में रहा  प्रतिबंध 

Image
Priyank, Ujjain   उज्जैन  में   सावन के आखिरी दिन भूतभावन बाबा महाकाल के दरबार श्रद्धा-भक्ति के साथ राष्ट्र और धर्म का भी नजारा दिखा। दरअसल पूरे देश के साथ महाकाल की नगरी उज्जैन में रक्षा बंधन का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया । देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में सबसे प्रमुख बाबा महाकाल के दरबार में आज सुबह 4 बजे भस्मारती हुई। इस दौरान बाबा महाकाल को विशेष राखी बांधी गई और 11 हजार  लड्डुओं का महाभोग लगाया गया। साथ ही  बाबा महाकाल को विशेष रूप में सजाया गया, भांग से श्रृंगार किया गया और बाबा महाकाल को सबसे पहले राखी बांधी गई मान्यता है कि महाकाल की नगरी उज्जैन में हर शुभ कार्य की शुरुआत बाबा महाकाल के दरबार से होती है। सुबह तीन बजे बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया गया। बाबा को दूध-दही-शहद सहित अन्य द्रव्यों से स्नान कराया गय़ा। अभिषेक के बाद बाबा महाकाल को भस्म रमाई गई । भस्म के बाद बाबा महाकाल को राखी बांधी गई। इस मौके पर बाबा महाकाल के दरबार में लुड्डुओं का महाभोग लगाया गया। इस भव्य भस्म श्रंगार और भोग के साथ महाआरती की गई। रक्षाबंधन की भस्मारती पर कोरोना के कारण  भक्तो पर प्रतिबंध रहा।

#विडियो #उज्जैन | अमेरिका तक पहुँच रही "आस्था" की "राखियाँ"

Image
  उज्जैन में फ्रीगंज माधवनगर क्षेत्र में रहने वाली आस्था के हाथों से बनाई गई राखियों की माँग अमेरिका में भी होने लगी है। आस्था मुंशी बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है व बचपन से ही होनहार प्रकृति की होने के कारण विगत 4-5 वर्ष से स्वदेशी राखियाँ बनाकर तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान के अलावा भारत के कई प्रांतों में राखियाँ आदि जगह भेज रही हैं। इस बार अमेरिका में निवासरत भारतीयों द्वारा कु. आस्था को राखियों के आर्डर दिया गया, जिस पर आस्था ने अमेरिका में भी राखियाँ भेजी। कु. आस्था के पिता स्व. मनोज कुमार मुंशी का कुछ वर्ष पहले ही निधन हो चुका है। घर में मात्र एक भाई व माँ के साथ आस्था अपना जीवन यापन कर रही है। चीनी राखियों के बहिष्कार की दिशा में आत्मनिर्भर होकर राखियाँ बनाकर देश-विदेश में बेच रही हैं .

 उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाबा महाकाल के दर्शन किए जिसके बाद समीक्षा बैठक ली और मीडिया से की बातचीत

Image
उज्जैन में सावन मास के चलते आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन पहुंचे उज्जैन पहुंच कर उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर मीडिया से बातचीत की वजह से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि 3:15 महीने में मैंने कोरोना की समीक्षा की है उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हम लगातार प्रयास कर रहे हैं और इसलिए मध्य प्रदेश सभी राज्यों में तेरे नंबर पर है शर्मा ने कहा कि हम इसमें बेहतर स्थिति में हैं लेकिन अब हमने कोरोना पर काफी कंट्रोल किया है इसमें आप सभी का जबरदस्त योगदान है साथ ही उन्होंने बताया कि अभी कांग्रेस पार्टी के और से गुना की एक घटना को आधार बनाकर कई तरीके के आरोप लगाए हैं जिस पर तत्काल कार्यवाही की एसपी कलेक्टर ig4 संबंधित पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है और सब को हटाया और उस परिवार को राहत पैकेज की घोषणा की प्राची पूरी घटना की जांच अभी हो रही है जो जमीन है वह सरकारी है और जमीन पर किसी अलग पार्टी ने कब्जा कर रखा था और उस जमीन पर ए और जो घटना हुई बहुत दुर्भाग्यपूर्ण थी घटना की तह में आप हम जा रहे हैं मैं कांग्रेस और कमलनाथ जी को याद दिलाना चाहूंगा हमने तो कार्रवाई क

उज्जैन पहुंचे राज्य मंत्री  रामखेलावन पटेल  उज्जैन पहुंच कर किए बाबा महाकाल के दर्शन 

Image
उज्जैन, प्रियंक  उज्जैन में सावन मास के चलते आज राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल मंत्री बनने के बाद पहली बार उज्जैन पहुंचे उज्जैन पहुंच कर उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर स्थित बाबा महाकाल के दर्शन किए दर्शन करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की बातचीत में उन्होंने बताया कि आज मैंने भगवान महाकाल से प्रार्थना की है कि भगवान प्रदेश का कल्याण करें देश का कल्याण करें उज्जैन का कल्याण करें साथ ही हमें जो राज्य मंत्री भाजपा की सरकार की ओर से बनाया गया है उसमें मैं अपने दायित्वों का निर्वाहन  कर सकूं और यहां के  साढे साथ करोड़ जनता जनार्दन का कल्याण कर सकूं और राज्य सेवा कर सकूं ऐसी प्रार्थना आज मैंने बाबा महाकाल से की है .  देखिये विडियो - 

पीटीएस परिवार की महिलाओ द्वारा कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव हेतु 400 नग  मास्क सिलाई कर वितरित किये

Image
पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन मे श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी के मार्गदर्शन से पीटीएस उज्जैन के अधिकारी/कर्मचारियो के सहयोग से पीटीएस परिवार की महिलाओ द्वारा कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव हेतु कपड़े के 400 नग  मास्क सिलाई कर संस्था के आस-पास के गांव जयवंतपुरा, चक जयरामपुरा, पाटपाला आदि गावों के ग्रामीणजनों को पीटीएस पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह, उपुअ श्रीमती शकुन्तला रुहल एवं श्री एन के मालवीय उपुअ पीटीएस उज्जैन द्वारा वितरित किये जाने हेतु ग्राम पाटपाला सरपंच श्री जीवन गरासिया एवं अन्य सभी ग्रामीणों को वितरित किऐ गये। इस अवसर पर पीटीएस पुलिस अधीक्षक द्वारा कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव हेतु रखी जाने वाली सावधानियाॅ जैसे- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, बार-बार अपने हाथों को हैण्डवाॅश या साबुन से धोना, (म0प्र0) शासन द्वारा उपलब्ध करवाये जा रहे काडे़ व दवाईयों का सेवन करना, इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाए जाने हेतु पौष्टिक आहार का सेवन करना एवं (म0प्र0) शासन द्वारा जारी कोरोना संबंधी दिशा निर्द

जिले में कोरोना के बढ़े मरीज, संख्या पंहुची 31 पर, 6 की मौत 

Image
उज्जैन। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या मे बढ़ोतरी हो रही है। आज दिनांक तक मिडिया हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज एक मरीज के पॉजिटीव आने के बाद कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 31 हो गई है जिसमें 06 मरीजों की अभी तक मौत हो चुकी है। इसमें 4 मरीजों के सैम्पल अन्य जिलों में लिए गए थे। हालांकि थोड़ी राहत की बात यह है कि अभी तक 4 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं।  देखें कोरोना हेल्थ बुलेटिन -

पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में इंडक्शन कोर्स प्रशिक्षण

Image
उज्जैन।  पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में प्रशिक्षणरत इंडक्शन कोर्स के लगभग 200 सहायक उपनिरीक्षक/प्रधान आरक्षक एवं पीटीएस स्टाफ के अधिकारी कर्मचारियों को जिला चिकित्सालय उज्जैन से डॉ जितेंद्र शर्मा, डॉक्टर मयंक निर्मल, डॉक्टर प्रशांत शर्मा द्वारा प्रौढ़ावस्था के दौरान जानकारी, उपचार, निदान, सावधानियां तथा  शारीरिक बीमारियां एवं मानसिक तनाव समस्याएं एवं निवारण व्यायाम, योग, भोजन, परहेज आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया। इस दौरान एन.के. मालवीय उप पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण) पीटीएस उज्जैन द्वारा बताया गया कि पीटीएस में प्रशिक्षणरत इंडक्शन कोर्स के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा पीटीएस के स्टाफ को भी हम हर महीने इस प्रकार के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां प्रदान करने हेतु प्रयत्नरत रहते हैं। इसी कड़ी में हमने जिला चिकित्सालय से डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया। इस दौरान उपस्थित शकुन्तला रुहल उपुअ पीटीएस उज्जैन, आर.के. धुर्वे रक्षित निरीक्षक, अनिल तरदाल सीडीआई, मेवाराम राजोरिया निरीक्षक, जितेंद्र शुक्ला सूबेदार, राजेश जाधव कंपाउंडर पीटीएस अस्पताल, छगन मईडा पीटीएस मेजर, बहादुर सिंह देवड़ा पीटी

तीर्थ यात्रा से लौटने पर यात्रियों का स्वागत

Image
नागु वर्मा उज्जैन उज्जैन /घोंसला। नगर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से गंगासागर की यात्रा से वापस लौटने पर सभी तीर्थ यात्रियों का बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में तीर्थ यात्रियों को भंवर वर्मा के नेतृत्व में  चिंताहरण गणेश मंदिर में ठहराया गया । शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन चल रहे थे उज्जैन से भगवान वर्मा सुगन वर्मा संगीता वर्मा दिव्या वर्मा योगिता वर्मा संजू वर्मा हिमांशु वर्मा भगवंता परमार, कमलाबाई भेरूलाल वर्मा शामिल हुए वही ग्राम बड़गोन से कलाबाई सुगन बाई एवं भंवर बाई शामिल हुए वही घोंसला नगर से रुकमा बाई वर्मा शिवम वर्मा राजू बाई देवुबाई महेश वर्मा आयुष यस कंचन बाई डोडिया शामिल हुए समस्त तीर्थ यात्रियों का नागु वर्मा के नेतृत्व में पुष्प माला पहनाकर ढोल धमाकों के साथ घोसला में जुलूस निकाल कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर रामप्रसाद परमार संदीप वर्मा सुमित वर्मा धीरज वर्मा निकिता वर्मा रानू वर्मा शालू वर्मा, मोनिका वर्मा आदि गणमान्यजन उपस्थित थे। आभार धीरज वर्मा ने माना।  

तंबाकू उत्पादों से होने वाले शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व राष्ट्रीय नुकसान के संबंध में विस्तृत रूप से दी जानकारी

Image
देवास। पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन द्वारा तंबाकू मुक्त परिसर व तंबाकू उत्पादों से होने वाले शारीरिक मानसिक आर्थिक व राष्ट्रीय नुकसान के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी डॉक्टर एस एस नैयर शांति अवेदना ट्रस्ट इंदौर द्वारा व मध्य प्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के बकुल शर्मा द्वारा कोटपा एक्ट तंबाकू उत्पाद अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। डॉक्टर अय्यर द्वारा विभिन्न प्रकार के तंबाकू उत्पादों जैसे गुटका, पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट, ई सिगरेट, हुक्का आदि के इस्तेमाल से होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे कैंसर या  उससे जुड़ी अन्य बीमारियों के संबंध में तथा इस दौरान शरीर में उत्पन्न होने वाले विभिन्न विभतस व कष्टदायक विकारों के संबंध में सचित्र व्याख्यान प्रस्तुत कर विभिन्न प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन ना करने की प्रेरणा दी गई। सचित्र व्याख्यान के दौरान उन्होंने समझाया कि किस प्रकार  जन सामान्य जाने अनजाने मैं तंबाकू उत्पादों का सेवन कर स्वयं के शरीर के साथ-साथ अपने परिवार समाज व राष्ट्र का

पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में तीन दिवसीय वैपन हैंडलिंग कोर्स का आयोजन

Image
पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में दिनांक 26 दिसंबर से 28 दिसंबर 2019 तक संचालित तीन दिवसीय वैपन हैंडलिंग कोर्स का आयोजन किया गया। इस दौरान उज्जैन जोन के जिला उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर जिलों के लगभग 45 आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक शामिल हुए। कोर्स का शुभारंभ 26 दिसंबर 2019 को बीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस द्वारा किया गया। बाद पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के आदेश पर एन के मालवीय उपुअ पीटीएस उज्जैन के निर्देशन मे वैपन हैंडलिंग मे पिस्टल, रिवालवर, थ्री नाट थ्री रायफल, इनसास रायफल, गैस गन, एस एल आर रायफल आदि के बारे मे उप निरीक्षक ओंकार सोलंकी, सेवाराम बरसेना, टीटी मेजर छगन मैयडा एवं समस्त पीटीएस प्रशिक्षण स्टाफ द्वारा विस्तार से समझाया गया। बाद 28 दिसम्बर 2019 को शाम  बीरेन्द्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक पीटीएस उज्जैन द्वारा कोर्स का समापन प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया। उपस्थित शकुन्तला रुहल उपुअ, एनके मालवीय उपुअ पीटीएस, विनय गुप्ता एडीपीओ पीटीएस उज्जैन, रक्षित निरीक्षक अनिल कुमार राय, मुख्य लिपिक ए आर कुरैशी, आरक्षक आकाश पाठक, बहादुर सिंह देवड़ा पीटीएस फ

महिदपुर में नारायणी सेना प्रदेश प्रवक्ता का स्वागत 

Image
उज्जैन / महिदपुर।  महिदपुर में वरिष्ठ पत्रकार नागु  वर्मा को नारायणी सेना सेन समाज के प्रदेश प्रवक्ता पद पर नियुक्त होने के बाद प्रथम महिदपुर नगर आगमन पर राज कछवाय मित्र मंडली द्वारा महिदपुर सिविल हॉस्पिटल के बाहर पुष्प मालाओं एवं ढोल धमाकों के साथ स्वागत किया।  इस दौरान  नागु वर्मा ने बताया कि सेन समाज काफी बड़ी है हमें सबको साथ लेकर चलना है एक दूसरे के कंधे से कंधा मिलाकर काम करना है।  हम सब एक समान है हमें कोई ऐसा नहीं लगना चाहिए कि कोई सेन समाज में बड़ा या छोटा है हम सब  भाई भाई है और समाज के साथ चले संगठन को मजबूत करें। इस अवसर पर  राज कछवाय,  कृष्णा गोस्वामी वसीम खान, अंकित गोस्वामी, ओम प्रकाश, रफीक खान, राजेश, रवि, सुभाष, जस्सू, दुर्गेश राव, जितेन दायमा , अशोक वर्मा, बबलू टेलर, ईश्वर लाल वर्मा, पवन वर्मा आदि उपस्थित थे। यह जानकारी पवन परमार भीमाखेड़ा द्वारा दी गई।

नारायणी सेना सेन समाज प्रवक्ता नियुक्त पर खुशी की लहर जगह-जगह हुआ स्वागत

Image
उज्जैन / घोसला।   नागु वर्मा को प्रदेश अध्यक्ष सुनील वर्मा तराना की अनुशंसा पर अशोक गहलोत राजस्थान व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील  गहलोत द्वारा नारायणी सेना सेन समाज का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है वहीं नगर में सेन समाज में इष्ट मित्रगणो में खुशी इस नियुक्ति पर ख़ुशी की लहर है।  इस पर नागु वर्मा के घोंसला आने पर ग्रामीण व मित्र सेन समाज ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।  इस पर्व पर प्रवक्ता नागु वर्मा ने सेन समाज को संदेश दिया कि हमारी जो सेन समाज है काफी पिछड़ी हुई है हम लोगों को संस्था के साथ मिलकर रहना चाहिए एकजुट होकर काम करना चाहिए इससे समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ दुख मुसीबत में संगठन के रूप में खड़े रहना चाहिए जिससे किसी भी परिस्थिति में समाज की आपदा से आराम से निपट सके और किसी भी प्रकार की मुसीबत आए तो हम संगठन के रुप में साथ खड़े रहे और समाज का काम करें इसी में हमारी भलाई है इस अवसर पर नगरपालिका पार्षद देवेंद्र उद्धव, गोपाल पांडे, पवन  वर्मा, गोकुल सिंह चौहान, गणेश शर्मा, बलराम शर्मा, सुनील वर्मा , सोनू शर्मा,  निलेश वर्मा, योगेश पटेल, वासुदेव शर्मा, दिलीप सिंह, छोटे ठाकुर आदि

पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में संचालित प्रधान आरक्षक/सहायक उपनिरीक्षक इंडक्शन कोर्स का समापन समारोह

Image
दिनांक 2 दिसंबर 2019 को पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में संचालित प्रधान आरक्षक/सहायक उपनिरीक्षक इंडक्शन कोर्स का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस मोके पर बीरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार दिनांक 16 सितंबर 2019 तक इंडक्शन कोर्स प्रारम्भ होकर प्रशिक्षणार्थियों को इनडोर क्लास मे अपराध अनुसंधान, थाना प्रबंधन तथा कानून व्यवस्था, सायबर क्राइम, महिला अपराध, पुलिस उत्तरदायित्व तथा मानव व्यवहार विषय पर पढाया गया। आउटडोर क्लासेस में पीटी, परेड, यूएससी, योगाभ्यास, हथियारों के साथ सिखलाई, बलवा ड्रिल, अनुशासन एवं अन्य प्रकार की विधाएं सिखाई गई। उज्जैन जोन के सभी जिलों एवं मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से जिला बल के लगभग 164 सहायक उपनिरीक्षक एवं 293 प्रधान आरक्षक कुल-457 महिला/पुरुष को पीटीएस उज्जैन में इंडक्शन कोर्स कराया गया। दिनांक 29, 30 नवम्बर को आंतरिक परीक्षा का आयोजन किया गया। तथा 1,2 दिसंबर 2019 को बाह्य परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा कमेटी अध्यक्ष राजेश्वरी महोबिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर द्वारा लिया गया। प्रशिक्षण

टीआई, एसआई, एएसआई को  लाइन अटेज के बाद हुआ सामाजिक निराकरण, अब हो सकेंगी भेरूजी की मूर्ति  स्थापित

नागु वर्मा उज्जैन उज्जैन घट्टिया थाना क्षेत्र के बिछड़ोद गांव के चौक बाजार में स्थित श्री जानकीलाल पटेल ट्रस्ट पुस्तकालय व वाचनालय कार्यालय के अवैध निर्माण और भैरव जी के मंदिर को हटाने को लेकर गांव के ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।  हुआ यह कि चौक बाजार में जानकीलाल पटेल कार्यालय पूर्व से बना हुआ है साथ ही बची आगे की जगह पर अवेध निर्माण हो रहा था, कार्यालय के निचे एक भैरव जी का मंदिर बना हुआ था, जिसे अवेध तरिके से तोड़कर भैरव जी की मूर्तियों इधर-उधर रख दिये थे, जिससे चलते गांव के ग्रामीणों में आक्रोश फेल गया । ग्रामीणों ने भैरव जी का मंदिर बनाने को लेकर हंगामा कर दिया,  स्थिति देख पुलिस अधीक्षक द्वारा टीआई अरविंद तांबे, एसआई एसआर किरार, एएसआई कन्हैया लाल मचार को लाईन अटेज कर दिया, इधर गाँव मे आक्रोश देख तहसीलदार शिवराम कनासे व नवीन थाना प्रभारी डी. एल.चौहान ने मोर्चा संभाल विवाद को शांत कर निराकरण कराया। ग्रामीणों की मौजूदगी में मंदिर निर्माण और पानी की प्याऊ निर्माण करने की बात कही।

सम्मान की हकदार जनपद पंचायत की पूरी टीम !  

Image
  नागु वर्मा उज्जैन   उज्जैन महिदपुर गौशाला निर्माण में तीव्र गति से कार्य कर गौशाला निर्माण के कार्य को अंतिम रूप देने वा ली ग्राम पंचायत बंजारी की  सरपंच मति कांताबाई रामेश्वर कुमावत सचिव टीकमसिंह रोजगार सहायक हरीश कुमावत का एक सम्मान समारोह में महिदपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों पत्रकारों तथा पंचायत सचिव संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सेन संभागीय अध्यक्ष जसपाल सिंह परिहार ने स्वागत किया सरपंच कुमावत की गैरमौजूदगी में उनके पति ग्राम पंचायत के रामेश्वर कुमावत  का साफा बांधकर सम्मान किया।  सम्मान को ग्राम पंचायत के बजाय इस सम्मान का हकदार जनपद पंचायत के पूरे अधिकारियों  को बताते हुए कहा अधिकारि यों तथा कर्मचारियों के निरंतर सहयोग तथा मार्गदर्शन से ही ग्राम पंचायत समय सीमा से पूर्व ही गौशाला निर्माण का कार्य पूर्ण कर पाई है .  इस दौरान सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में जनपद पंचायत क्षेत्र के सरपंच सचिव तथा सहायक सचिव मौजूद थे  सम्मान समारोह मे जनपद सदस्य  मोहन सिंह पवार  वरिष्ठ पत्रकार  शांति लाल चंदानी  नरेश शर्मा सचिव संघ के जिला अध्यक्ष  देवीसिंह पवार राधेश्याम शर्मा जगदी

 आम्बेडकर प्रतिमा स्थल सौंदर्यीकरण पर किया सम्मान 

Image
नागु वर्मा , उज्जैन उज्जैन महिदपुर:- स्थानीय आम्बेडकर चौक पर डॉ भीमराव आम्बेडकरजी प्रतिमा स्थल पर  स्टील रेलिंग व स्टील के चढ़ाव स्टैंड लगाकर एवं  आम्बेडकर चौराहे पर हुए सीमेंट कांक्रिट कार्य  चौराहा का सौदर्यीकरण नगर पालिका परिषद महिदपुर द्वारा किया गया। जिस पर आज जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया के द्वारा महिदपुर आगमन पर आम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया जिसके पश्चात उक्त सौंदर्यीकरण कार्य करवाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया  एवं  चौराहे के व्यापारी वर्ग की ओर से जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अरुण बुरड़ द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष कय्यूम नागोरी  का साफा बांधकर पुष्पमाला से अभिनंदन किया गया इस अवसर पर  ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंन्द्र मंडोरा , कैलाश बगाना, श्याम परिहार, दिनेश मालवीय , दिनेश बारोट , राधेश्याम गोलवी , पार्षद सिद्धीक नागोरी, गिरधारीलाल चौहान , मुकेश वलुंजना , दिनेश बघेल, भगवान सिंह आंजना ,आबिद मंसूरी , मुबारिक भाई मुल्तानी, मोइन खान , बबला नागौरी, नारायणसिंह आजमाबाद आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे ।

सड़क का हिस्सा पूरी तरह से जर्जर, धूल के गुब्बार उडऩे से लोगों को करना पड़ रहा परेशानी का सामना

Image
 नागु वर्मा , उज्जैन मो - 8817298143 घोंसला / आगर / उज्जैन।  घोंसला आगर उज्जैन  सड़क का हिस्सा पूरी तरह से जर्जर होकर गहरे गड्डे हो गए ह जिससे दिनभर धूल के गुब्बार उडऩे से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे नगरवासी खांसी एवं एलर्जी जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वहीं वाहन चालकों को भी इस समस्या से जूझना पड़ रहा है, सड़क का रूका हुआ निर्माण कार्य राहगीरों के साथ-साथ अब सड़क के आस-पास दुकानदार सहित वहां रहने वाले लोगों को परेशानी का कारण बन गया है। यहां रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बनता जा रहा है। उल्लेखनीय है विद्युत मंडल से लगाकर मंडी गेट तक का हिस्सा नही बनाया गया था सिर्फ  मुरम मिली हुई गिट्टी डाली गई थी जो कि लंबा समय बीत जाने के कारण पूरी तरह से उखड़ गई है और अब वह धूल बनकर लोगों की परेशानी का कारण बन रही है इतना ही नहीं सड़क की उखड़ी हुई गिट्टी वाहनों से उचटकर लोगों के घरों एवं दुकानों के अंदर भी उचट रही है। जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। हालत यह है कि प्रतिदिन ही दोपहिया वाहन सड़

खेड़ा कासोंन में पौषण पाठ शाला का हुआ आयोजन

Image
खेड़ाकसोन में महिला बाल विकास विभाग  परियोजना के निर्देश में सेक्टर सुपरवाइजर भावना गोठवाल के द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय खेड़ा कसोन स्कूल में पो षण पाठशाला का आयोजन किया। इसमें सभी छात्र छात्राओं को क्लिंटन फाउंडेशन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर  द्वारा संतुलित आहार, एनीमिया, कुपोषण, स्वच्छता, प्रोटीन, विटामिन, वसा आदि की  जानकारी बताएं जिसमें सेक्टर सुपरवाइजर भावना गोठवाल ने बताया कि डिवोशन पाठशाला में भोजन की अन्य गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी गई। भोजन से प्राप्त अन्य विटामिन तत्वों के बारे में जानकारी देकर कुपोषण से केसे बचा जा सकता है। इस बारे में विस्तार से समझाया गया बताया गया कि शरीर में असंतुलित आहार से कुपोषण होता है इसलिए हमे समय-समय पर कितना संतुलित आहार लिया जाना चाहिए, इसके चलते हैं सेक्टर सुपरवाइजर भावना गोठवाल ने पूरी भोजन को चेक करा हुआ. कुपोषण  को दूर करने में बच्चों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए छोटे-छोटे कार्यों से कुपोषण मिटाने के गुरु  बताया गया  जिसमें बच्चों के जीवन के प्रथम 1000 दिन के चरण को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई हेड वास डायरिया से बचाव साफ सफाई स्वच्छता क