Posts

Showing posts with the label bhopal

आंख के ऑपरेशन के बाद मंत्री जी से मिलने क्यों पंहुच गये नन्हें बच्चे ?

Image
भोपाल । चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग की विशेष पहल पर नन्हीं बालिका भूमिका की आँख का सफल ऑपरेशन हो गया है। बुधवार को बड़ी संख्या में भूमिका के मित्र मंत्री श्री सारंग के निवास पर धन्यवाद देने पहुँचें और अपनी खुशी जाहिर की। बता दें कि भूमिका की आँख में बचपन से ही मोतियाबिंद था। मंत्री श्री सारंग से कुछ दिन पहले भूमिका और उनके परिजन ने एक संस्था के माध्यम से भेंट की थी। श्री सारंग ने सहृदयता दिखाते हुए तुरंत चिकित्सकों से चर्चा की और उसका इलाज करने को कहा। मंगलवार को भूमिका का एक आँख का सफल ऑपरेशन हो गया है। भूमिका के साथ रहने और खेलने वाले बच्चों को जैसे ही पता चला कि अब भूमिका आम बच्चों की तरह उनके साथ बिना किसी रूकावट के खेल सकेगी, वैसे ही बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उन्होंने मंत्री के निवास पर पहुँचकर श्री सारंग को पुष्प देकर अपनी खुशी जाहिर की। जल्द ही भूमिका की दूसरी आँख का ऑपरेशन भी होने जा रहा है। 

CM की सभा में आत्मदाह का प्रयास करने वाला एक शातिर अपराधी ! सिहोर पुलिस भी कर रही खुलासे !

Image
विभिन्न माध्यमों से ज्ञात हुआ है एक व्यक्ति ने जावर पुलिस पर  आरोप लगाए हैं और घासलेट डाल लिया है। यह सर्वथा गलत है जिसकी वास्तविकता यह है कि इसके विरुद्ध  थाना जावर में संपत्ति संबंधी  अपराध डकैती की योजना बनाने का एवं  थाना पीपलरावां में विभिन्न धाराओं के तहत  मारपीट एवं अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला दर्ज विभिन्न धाराओं के तहत  ( 04 ) अपराध थाना जावर, पिपलरवा में पंजीबद्ध है । वस्तुतः यह एक आदतन अपराधी है,तथा इसका पूरा परिवार  अपराधी गतिविधियों में संलिप्त है ।   आष्टा अनुभाग में वाहन चोरी व पानी की मोटरों की चोरी की वारदातें हो रही है,  यह जानकारी मिली थी कि इन वारदातों के पीछे इसका हाथ है इसलिए  दबिश दी गई थी, इसी दौरान अनुभाग छैत्र मे लावारिस हालत  ट्रेक्टर एवं मोटरसाइकिलो के मिलने पर चोरी के संदेह में जप्त कर आष्टा, जावर, पार्वती में धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रवाई की गई है। इस व्यक्ति के विरुद्ध थाना जावर जिला सीहोर में अपराध क्रमांक 106/2008 धारा 399, 402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट ।  थाना पीपलरावां जिला देवास में अपराध क्रमांक 51/ 96 धारा 365 भादवि, 

एडव्होकेट राजेश कुमार लोगरे बने राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के भोपाल संभाग महामंत्री

Image
एडव्होकेट राजेश कुमार लोगरे बने राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के भोपाल संभाग महामंत्री विजेंद्र नागर 9111148214 भोपाल - एडव्होकेट राजेश कुमार लोगरे को सामाजिक सक्रियता कार्यशैली एवं अधिवक्ता हित के प्रति कर्मठता व निष्ठा को देखते हुए मंच के प्रदेश अध्यक्ष एड. चंद्र कुमार वलेजा, प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ एड. विवेक राज बहुत्रा  एवं प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ एड. पंकज चौहान ने एडव्होकेट राजेश कुमार लोगरे को राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश भोपाल संभाग का महामंत्री मनोनीत किया गया।  राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के पदाधिकारियों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा व्यक्त की है कि मंच के लिए आप सदैव अधिवक्ता मंच के उद्देश्यों के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। मंच नवनियुक्त संभाग महामंत्री श्री लोगरे जी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के माध्यम से पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं को जोड़कर उनके हक अधिकार एवं विकास के लिए कार्य करेंगे श्री लोगरे जी की नियुक्ति पर उनके वरिष्ठ अधिवक्ता युवा साथी एवं मित्रगणों द्वारा बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।

अच्छी पहल - ज़रूरतमंद ओर गरीब लोगों के बीच किया गर्म कपड़ों का वितरण

Image
 ज़रूरतमंद ओर गरीब लोगों के बीच किया गर्म कपड़ों का वितरण  भोपाल - कंपकपाती ठंड में ज़रूरतमंद ओर गरीब लोगों के बीच रविवार को गर्म कपड़ों का वितरण भोपाल शहर के सामाजिक कार्यकर्ता  एवं युवा एडवोकेट  विवेकराज बहुत्रा ओर उनकी टीम  के माध्यम से किया गया, आगे विवेकराज बहुत्रा ने बताया कि भोपाल शहर के विभिन्न स्थानों पर ज़रूरतमंद लोगों विशेष रूप में महिलाओं, बच्चों, बुज़ुर्गों आदि को उनकी आवश्यकता अनुसार गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। कपड़ों के वितरण में मुख्य रूप में एड. विवेक कैथवार, एड.राजेश लोगरे, एड.राघवेंद्र नरवरिया, एड.आशीष चौकसे एड. निखिल सयलवार उपस्थित थे।

कैलाश विजयवर्गीय का बयान - कमलनाथ सरकार गिराने में मोदी जी का था अहम रोल

Image
विजयवर्गीय बोले-  कमलनाथ सरकार गिराने में मोदी जी का था अहम रोल  कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'जब तक कमलनाथ जी की सरकार थी, एक दिन चैन से सोने नहीं दिया. अगर भाजपा का कोई कार्यकर्ता था कमलनाथ जी को सपने में भी जो दिखाई देता था वो नरोत्तम मिश्रा जी थे. तालियां बजाकर नरोत्तम मिश्रा जी का स्वागत करें. ये पर्दे के पीछे की बात कर रहा हूं आप किसी को बताना मत, मैंने आज तक किसी को नहीं बताई, पहली बार इस मंच पर बता रहा हूं कि कमलनाथ जी की सरकार गिराने में यदि महत्वपूर्ण भूमिका किसी की थी तो नरेंद्र मोदी जी की थी धर्मेंद्र प्रधान जी की नहीं थी. पर किसी को बताना मत ये बात, आज तक मैने किसी को नहीं बताई.' हालांकि, इस पूरे मसले पर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'कैलाश विजयवर्गीय ने हास्य विनोद में बयान दिया था. मैं स्वयं वहां मौजूद था. उनका अंदाज वही था और उनके बयान को हास्य विनोद में लेना चाहिए' कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे आरोपों की पुष्टि खुद कैलाश विजयवर्गीय ने कर दी. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि 'भाजपा के रा

परिवहन विभाग में मोबाइल गवर्नेंस लागू करें, आमजन को बेहतर सेवाएं देने पर फोकस करें : मुख्यमंत्री

Image
  परिवहन विभाग में मोबाइल गवर्नेंस लागू करें : मुख्यमंत्री  आमजन को बेहतर सेवाएं देने पर फोकस करें   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोक परिवहन सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में फोकस किया जाए। कोविड-19 के निरंतर नियंत्रित होते जाने की स्थिति में आमजन को आवागमन के लिए परिवहन साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। प्रदेश में ड्राइविंग प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ करने के कार्य को गति दी जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में परिवहन विभाग की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि परिवहन विभाग में मोबाइल गवर्नेंस लागू करने के कार्य को गति दी जाए। बैठक में बताया गया कि पाँच बड़े परिवहन कार्यालयों में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रेक की स्थापना की पहल की गई है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल के नए भवन का शीघ्र ही लोकार्पण किया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, परिवहन आयुक्त श्री मुकेश जैन उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि परिवहन विभाग की गतिविधियों से आमजन को सुविधाएं प्राप्त होनी चाहिए। ड्राइविंग ला

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छतरपुर में पिटाई से युवक की मृत्यु पर श्रद्धांजलि दी

Image
  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छतरपुर में पिटाई से युवक की मृत्यु पर श्रद्धांजलि दी पीड़ित परिवार को 8 लाख रूपए स्वीकृत, मामले में दो व्यक्ति गिरफ्तार   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर गौरिहार थाना क्षेत्र के गांव किसनपुरा में एक युवक स्वर्गीय श्री देवराज अनुरागी पिता श्री कल्लू अनुरागी की पिटाई उपरांत मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है तथा परिवारजन को सांत्वना दी है।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीड़ित परिवार को अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत 8 लाख रूपए की राशि स्वीकृत किए जाने के निर्देश दिए हैं। योजना अंतर्गत प्रकरण दर्ज होने पर 4 लाख रूपए तथा न्यायालय में चालान प्रस्तुत होने पर बकाया 4 लाख रूपए की राशि दी जाती है। प्रकरण में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए हैं कि दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।