Posts

Showing posts with the label bhopal

जिन जिलों में विमानतल/हवाई पट्टी बनाई जा सकती हैं, वहाँ प्राथमिकता देकर क्रियान्वयन करें : राज्य मंत्री श्री परमार

Image
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार की अध्यक्षता में आज विमानन विभाग की विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश में हवाई यातायात के विकास संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। राज्य मंत्री श्री परमार ने कहा है कि जिन जिलों में हवाई पट्टियाँ/ विमानतल बनाए जा सकते हैं, वहां प्राथमिकता देकर क्रियान्वयन करें। सचिव विमानन श्री विवेक पोरवाल ने बताया कि 52 जिलों में से 30 जिलो में विमानतल/हवाई पटिटयाँ उपलब्ध हैं। इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहों (छतरपुर) तथा जबलपुर में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के हवाई अड्डे हैं। प्रदेश स्थित 13 शासकीय हवाई पट्टी रतलाम, नीमच, उज्जैन, मंदसौर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, उमरिया, रीवा, शिवपुरी, सागर, गुना, सिवनी और दतिया को पायलट प्रशिक्षण, एयरो स्पोटर्स तथा अन्य उड्डयन गतिविधियाँ संचालित करने तथा एयरक्रॉफ्ट रिसाइकिलिंग के लिए निर्धारित वार्षिक शुल्क पर वैमानिक संस्थाओं को आवंटित की गई हैं। इससे प्रतिवर्ष लगभग 1 करोड़ 60 लाख रूपए का राजस्व प्राप्त होता है। इन संस्थाओं में प्रतिवर्ष लगभग 200 छात्र प्रश

फर्जी डिमांड ड्राफ्ट लेकर युवक पंजाब नेशनल बैंक पंहुचा बैंक मैनेजर ने पकड़ा !

Image
भोपाल - बैंक में एक युवक फर्जी डिमांड ड्राफ्ट लेकर पंहुचा। पंजाब नेशनल बैंक की मनीषा मार्किट ब्रांच में सोमवार को उस समय हडकंप मच गया था, जब कर्णाटक का एक युवक 33 करोड़ का फुर्जी डिमांड ड्राफ्ट लेकर बैंक कि शाखा में पंहुचा। रकम ज्यादा होने की वजह से कर्मचारी ने बैंक मैनेजर को सूचित किया। बड़े पेमेंट का डीडी देख प्रबंधक को शंका हुई। बैंक मैनेजर ने ड्राफ्ट चेक किया तो पता चला तो की वह ड्राफ्ट फर्जी है। बैंक मैनेजर ने पुलिस को सुचना दी। हबीबगंज पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धोकधाडी का प्रकरण दर्ज किया। थाना प्रभारी मनीष राज भदोरिया ने कहा कि भगवान सिह यादव मनीषा  मार्केट स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच  मैनेजर है । सोमवार को सुबह 10 बजे प्रभुदेवटी  त्रिहात्रिनाथ नामक व्यक्ति बैंक 33 करोड़ रूपए का डिमांड ड्राफ्ट जमा करने बैंक शाखा में पंहुचा । बड़ी राशि को देखकर कर्मचारी चिंतित हो गये और इस वजह से कर्मचारियों ने शाखा प्रबंधक को बुलाया और डिमांड ड्राफ्ट चेक किया । डिमांड ड्राफ्ट जाँच करने पर फर्जी निकला ।  जालसाजी की सूचना पुलिस को देकर मैनेजर भगवान सिंह यादव अन्य कर्मचारियों के सा

लाइन फाल्ट होने से खेत में भड़की आग, आधा एकड़ में लगी गेहूं की फसल खाक !

Image
सीहोर - दोपहर बिजली लाइन में फाल्ट होने से एक किसान के खेत में पककर खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई, जिससे करीब आधा एकड़ में गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने जल्‍द ही आग पर काबू पा लिया, नहीं हो अन्य खेत में भी आग फैल जाती। वहीं घटना की सूचना के बाद दमकल भेजने की जगह 100 डायल खुद मौके पर पहुंच गई। यदि ग्रामीण समय पर आग नहीं बुझा पाते तो काफी नुकसान हो जाता।  मंडी थाना के तहत आने वाले ग्राम मोगराफूल के किसान इमरत पिता बैजनाथ वर्मा के खेत में मंगलवार की दोपहर 12 बजे बिजली सप्लाई शुरू होते ही खेत के ऊपर से निकली लाइन में फाल्ट होकर गिरी चिंगारी से गेहूं की खेत में खड़ी सूखी फसल में आग लग गई। मौके पर किसान के परिवार ने जैसे ही खेत में आग लगी देखी तो मदद के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण खेत की तरफ दौड़े और हरी झाड़ियों, ट्रैक्टर से बख्खर लगाने के साथ ही पानी डालकर करीब आधा घंटे में आग पर काबू पा लिया, लेकिन एक एकड़ के खेत में ख़डी गेहूं की फसल में से आधा एकड़ की फसल आग में जलकर खाक हो गई, जिससे करीब दस क्विंटल उपज का नुकसान हो गया।  इमरत

गाड़ी लेकर भाग रहे ड्राइवर को भीड़ ने पीछा कर पकड़ा, सड़क पर हंगामा !

Image
भोपाल - शहर के लिंक रोड-3 में गोविंदपुरा एसीपी आदित्य तिवारी के कार ड्राइवर ने मोपेड सवार दंपति को टक्कर मार दी। घटना में बाइक में बैठी महिला के हाथ में चोट लगी है। जबकि महिला के पति को मामूली चोट आई है। टक्कर मारकर भाग रहे एसीपी के ड्राइवर का पीछा कर भीड़ ने उसे सप्रे संग्रहालय के पास रोक लिया। भीड़ ने ड्राइवर पर नशे में वाहन चलाने का आरोप लगाया। कमला नगर पुलिस ने एसीपी के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। कमला नगर थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया नेहरू नगर निवासी रजनी आरसे योगा मंदिर के पास रहते हैं। गुरुवार दोपहर को दंपति मोपेड पर सवार होकर मार्केट जा रहे थे। वे अभी रिवेयरा टाउन के सामने से गुजर रहे थे, तभी पीछे से एसीपी गोविंदपुरा के चालक (आरक्षक) हरीशचंद्र साहू ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दंपति की मोपेड अनिंयत्रित हो गई, जिससे दंपति गाड़ी समेत सड़क पर गिर गए। हादसे में रजनी के हाथ में चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने रजनी की रिपोर्ट पर आरक्षक चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज कर लिया है।बताया गया है कि दंपति को टक्कर मारने के बाद चालक ने वाहन को आगे बढ़ा दिया। वह ल

गुना में खड़े कंटेनर से टकराया बाइक सवार : 4 लोगों की मौत !

Image
भोपाल -  गुना के म्याना इलाके में एक बाइक खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 लोग बाइक सवार थे, जबकि एक कंटेनर को सुधार रहा ड्राइवर था। हादसा गुरुवार रात करीब 8:30 बजे हुआ।म्याना थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि K2 रेस्त्रां के सामने कंटेनर खराब हो गया था। ड्राइवर उसे सड़क किनारे लगाकर ठीक कर रहा था, तभी शिवपुरी तरफ से बाइक पर 3 लोग गुना की तरफ आ रहे थे। बाइक अनियंत्रित होकर कंटेनर सुधार रहे ड्राइवर से जाकर भिड़ गई। फिर कंटेनर में घुस गई। हादसे में चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में देवर-भाभी, एक बच्चा और कंटेनर का ड्राइवर शामिल हैं। ड्राइवर का नाम वसीम खान निवासी फर्रुखाबाद है। वहीं, बाइक सवार तीनों मृतकों के नाम महेश बाल्मीकि, उसकी भाभी इंद्राबाई बाल्मीकि और बेटा सन्नी बाल्मीकि है। पुलिस ने परिवार के लोगो सुचना दी। साथ ही मामले की जाँच भी कर रही है ।  इस खबर को भी पढ़े -  हनुमान मूर्ति खंडित करने पर थाने में हंगामा, आरोपित गिरफ्तार !

रोड क्रॉस करते समय टक्कर से 5 फीट उछलीं, कर्क रेखा देखने गया था कपल !

Image
भोपाल -  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर की पत्नी की बाइक सवार ने जान ले ली। घटना बुधवार दोपहर तीन बजे सलामतपुर के पास उस दौरान हुई, जब मैनेजर पत्नी के साथ कार से भोपाल आ रहे थे। रास्ते में गाड़ी खड़ी कर रोड क्रॉस करने लगे, तभी भोपाल से विदिशा की तरफ जा रहे बाइक चालक ने उनकी पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से वह 5 फीट दूर उछलकर गिरीं।  सिर पर चोट लगने से खून बहने लगा। मैनेजर तुरंत ही पत्नी को गाड़ी से लेकर भोपाल पहुंचे। बंसल अस्पताल में उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। अभी टक्कर मारने वाली बाइक चालक की पहचान नहीं हो सकी है। चूनाभट्‌टी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बसंत एवेन्यू लुधियाना, पंजाब निवासी विनोद लखन पाल एसबीआई में मैनेजर हैं। वह भोपाल में छह नंबर स्टॉप के पास भोपाल गैस त्रासदी के समय तत्कालीन कलेक्टर रहे मोती सिंह के आवास में किराए का कमरा लेकर रहते हैं। साथ में पत्नी निर्मल लखन पाल (53) रहती थीं। बुधवार को पत्नी के कहने पर विनोद उन्हें कर्क रेखा दिखाने कार से विदिशा लेकर गए। वापस लौटते समय सलामतपुर के पास टॉयलेट करने के लिए उन्होंने अपनी कार साइड में रोकी। वह सड़क पार

सामान लेने गये दो नकाबपोश ने किराना व्यापारी को धमकाया !

Image
भोपाल - शहर के हनुमानगंज इलाके में दो बदमाश किराना व्यापारी को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।दोनों बदमाश रंगदारी वसूलने की कोशिश की। व्यापारी के शोर मचाने पर बाइक पर सवार दोनों बदमाश भाग गए। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है।पुलिस के अनुसार डी सेक्टर शिव शक्ति नगर चांदबाड़ी छोला मंदिर निवासी चरण सिंह गुर्जर किराना व्यापारी है। समानांतर रोड पर जय मां संतोषी किराना नाम से दुकान चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना 7 मार्च की सुबह करीब साढ़े सात बजे बजे की बात है। मैं दुकान पर था, तभी दो अज्ञात बदमाश नकाब पहने हुए मेरी दुकान पर आए। एक बदमाश ने मुझसे सिगरेट मांगी तो मैने उसे सिगरेट दे दी। फिर उसने मुझे पैसे दिए, तभी दूसरे बदमाश ने अपनी कमर से एक पिस्टल निकालकर मुझे दिखाकर बोला कि जो भी तेरी दुकान में पैसे रखे हो निकालकर दे दे, नहीं तो यहीं मार दूंगा। मैंने कहा कि मेरे पास कुछ भी नहीं है। इतने में पहला वाला बदमाश घूम कर मेरी दुकान के अंदर आने लगा तो मैं दुकान के दरवाजे की तरफ गया। तब उसने मुझे छुरा

शराब पीकर ड्राइव करने वालों को 10 कदम सीधे चलकर दिखाना होगा, जरा भी लड़खड़ाए तो चालान !

Image
भोपाल - राजधानी में शराब पीकर वाहन चलाने से बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस अब शराबियों से कैटवॉक भी करवाएगी। दरअसल, ये कैटवॉक एक स्ट्रेट लाइन टेस्ट (एसएलटी) होगा, जिसमें संदिग्ध को सड़क पर खिंची लाइन पर दस कदम सीधे चलकर दिखाना होगा। यदि उसके पैर डगमगाए तो वहां मौजूद पुलिस पहले उसे ब्रीथ एनालाइजर से चैक करेगी फिर मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल भेजा जाएगा।मप्र में भोपाल पुलिस ने पहली बार ऐसे लोगों पर स्ट्रेट लाइन टेस्ट की शुरुआत की है। यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका (यूएसए) और यूनाइटेड किंगडम (यूके) में ट्रैफिक पुलिस पहले से ऐसा करवाती रही है। इस बार होली के दिन भी पुलिस ऐसे ही टेस्ट लेने की तैयारी में है। भोपाल पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ एक अप्रैल से मुहिम शुरू की है। एसएलटी के लिए कुछ चैकिंग पॉइंट पर करीब दस फीट लंबी सफेद लाइन खींची जा रही हैं। ज्यादातर स्थान ऐसे हैं, जहां पहले से रोड साइड मार्किंग की गई है। शराब पीकर वाहन चलाने वाले को इसी लाइन पर दस कदम चलना होगा। इसके बाद उसे कुछ सेकंड तक एक-एक कर अपने दोनों पैर तकरीबन 45 डिग्री यानी एक फीट ऊंचाई तक उठाने होंगे। इस ट

अवैध हथियार रखने के आरोपित को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, वाहन भी तोड़े !

Image
भोपाल - निशातपुरा के पारधी डेरा इलाके में रविवार रात एक विशेष समाज के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस एक अवैध हथियार रखने के आरोपित को वारंट तामील कराने गई थी। इस दौरान लोगों ने पुलिस को घेर कर पुलिस के साथ झूमाझटकी कर दी और पुलिस के वाहनों पर पत्थर मारकर उसे तोड़ दिए।घटना के बाद पुलिस को आरोपित की गिरफ्तारी करने से भी रोका गया। पुलिस घायल आरक्षक की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा और पुलिस के वाहन में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।निशातपुरा थाना प्रभारी रूपेश दुबे के मुताबिक एहसान नगर पारधी डेरा निशातपुरा में अवैध हथियार रखने के लिए मामले में आम्स एक्ट के मामले में किसान पारधी का कोर्ट से वारंट जारी किया गया था। पुलिस उसकी तामील कराने के लिए एहसान नगर गई थी, जहां पर उसके पूरे परिवार ने पुलिस को घेर लिया और आस पड़ोस के 20- 30 को जमा कर लिया। इस दौरान पुलिस को आरोपित की गिरफ्तारी करने से रोका गया और इस दौरान आरक्षक संजेश परमार के साथ झूमाझटकी कर उसके साथ बदसलूकी की।  इस खबर को भी पढ़े -   यात्रियों की बस पलटी, बस पलटने से 2 की मौत 27 घा

घर की चाबी नौकर को दी 2 लाख रूपए लेकर फरार !

Image
भोपाल - कोहेफिजा इलाके में चूड़ी कारोबारी का नौकर घर की अलमारी में रखे दो लाख रुपए लेकर गायब हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक हंसा अपार्टमेंट, बीडीए काॅलोनी निवासी मोहम्मद इरफान की सीहोर में चूड़ियों की दुकान है। इरफान ने पुलिस को बताया कि पिछले छह माह से हैदर मेंहदी मिर्जा उनके घर साफ सफाई का काम करता था। 21 फरवरी की सुबह हैदर को घर में अकेला छोड़कर इरफान पत्नी को मायके में छोड़ने के बाद सीहोर अपनी दुकान चले गए थे। घर की एक चाबी इरफान की पत्नी और एक चाबी हैदर के पास रहती थी। घर में गद्दे के नीचे इरफान अपनी अलमारी की चाबी रखते थे। जब इरफान शाम को दुकान से घर वापस तो पत्नी भी मायके से आ चुकी थी, लेकिन हैदर घर से गायब था। इरफान ने हैदर को फोन लगाया तो उसका मोबाइल बंद जा रहा था। व्यापारियों का पेमेंट करने के लिए 26 फरवरी को इरफान ने अलमारी का लाॅकर खोला तो उसमें रखे 02 लाख रुपए गायब थे। इरफान ने नौकर हैदर पर चोरी की शंका जाहिर की है। पुलिस ने हैदर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इस खबर को भी पढ़े -  पीड़ित परिवारों को सं

पैसे लेकर बनवा रहे थे आयुष्मान कार्ड !

Image
भोपाल -  भोपाल ने अपात्र हितग्राहियों के आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने वाले गिरोह के दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके पहले पुलिस ने निजी क्षेत्र की कंपनी के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने दावा किया कि दोनों आरोपियों ने 200-200 रुपए लेकर करीब 400 कार्ड बनवाए हैं। आरोपियों की मुख्य आरोपी अनुराग से 4 साल पहले कंपनी में काम करने के दौरान मुलाकात हुई थी। जिन लोगों के कार्ड बने उन्होंने कितनी राशि इलाज कराया अभी इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। आगे की जांच के लिए क्राइम ब्रांच ने एसआईटी गठित की है।एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच भोपाल ने अपात्र हितग्राहियों के आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने वाले नमो नगर कॉलोनी ग्वालियर बाईपास जिला शिवपुरी के रहने वाले अनुराग श्रीवास्तव (39) पुत्र शिवकुमार श्रीवास्तव को 1 मार्च को गिरफ्तार किया था। जिसने अपात्र हितग्राहियों के 500 आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने की बात स्वीकार की थी। पूछताछ में अनुराग ने गिरोह के अन्य सदस्यों किरमानी वार्ड नंबर 11 मुंगावली अशोकनगर के रहने वाले राहत खान (28) पुत्र रसीद खान और गंजबासौदा,

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सुबह पहुंचेंगी भोपाल : भोपाल में शहर के कई रास्तों पर नो एंट्री 5:30 घंटे तक डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक !

Image
भोपाल -  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार सुबह भोपाल आ रहीं हैं। वे यहां सांची यूनिवर्सिटी द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हाॅल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी और दोपहर डेढ़ बजे वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगी। इस बीच सुबह 9 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। राष्ट्रपति की सुरक्षा में 1500 से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। भोपाल में  ये मार्ग रहेंगे बंद -  दो पहिया, चार पहिया एवं लोक परिवहन वाहनों का सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। रोशनपुरा से भारत टाॅकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा होते हुए भारत टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे। रोशनपुरा से भारत टाॅकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन मालवीय नगर तिराहा से विधायक विश्राम गृह, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे। बैरागढ़, राजाभोज एयरपोर्ट और ब्यावरा की ओर जाने वाले दो पहिया ए

रेल यात्री चलती ट्रेन हुआ बेहोश , कोच कंडक्टर-टीटी ने से बचाया !

Image
भोपाल - हजरत निजामुद्दीन से मुलताई के बीच 12722 दक्षिण एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा एक यात्री रेल कर्मियों को अपनी बर्थ पर अचेत अवस्था में मिला। पहले तो रेल कर्मियों ने रेलयात्री को उठाने का प्रयास किया, लेकिन जब यात्री ने कोई हरकत नहीं की तो तत्काल भोपाल में घटना की सूचना दी। रेलकर्मियों की सूझबूझ से यात्री को भोपाल आने के पहले ही इलाज मिल गया, अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद यात्री अपने घर मुलताई के लिए रवाना हो गए। मंगलवार 28 फरवरी को दक्षिण एक्सप्रेस में ड्यूटी के दौरान कोच कंडक्टर पीयूष हरायन को कोच बी-1 में बर्थ नंबर तीन पर एक यात्री बेहोश मिला। पीयूष ने तुरंत चार्ट देखा, जिसमें जानकारी मिली कि महेश बोबड़े निजामुद्दीन से मुलताई जा रहे हैं। इसी बीच ट्रेन में यात्रा कर रहे महेश के एक मित्र फोन पर संपर्क न हो पाने के कारण बीना स्टेशन पर महेश को देखने आए। उन्होंने और टीटीई ने भी महेश को जगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया न होते देख ट्रेन के गंज बासौदा से निकलते ही टीटीई कमर्शियल कंट्रोल भोपाल को सूचना देकर विदिशा स्टेशन पर डाक्टर और एंबुलेंस की व्यवस्था करने को कहा। ट्रेन के वि

भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों में भिड़ंत दो की मौत, एक घायल !

Image
सीहोर - सीहोर जिले में जमोनिया रोड पर दो  बाइक सवार थे, जिनमे भिडंत हो गई ।  इस हादसे में दो युवक कि मौत हो गई ।  एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसे गंभीर अवस्था में भोपाल पहुचाया गया । यह हादसा जमोनिया रोड पर हुआ है, जिसमे विशाल  राठौर और प्रदीप वर्मा  कि हादसे कि जगह मौत हो गई, जबकि रवि वर्मा ज्यादा गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए सीहोरे से भोपाल पहुचाया गया  मामले में नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन राजपूत ने बताया कि बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हुई है। मंडी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। इस खबर को पढ़े -  शिप्रा नदी में पानी की मांग को लेकर हाहाकार, युवा किसान संगठन ने दिया धरना !

शिक्षा के साथ संस्कारों के आधार पर टिका एक विद्या मंदिर - सरदाना इंटरनेशनल स्कूल !

Image
भोपाल -   25 फरवरी 2023: "इतिहास के पन्ने बताते हैं कि विश्व के लिए भारत सभ्यता की रीढ़ रहा है। जबकि गुलामी का विभस्त काल शुरू होने से पूर्व भारत राजनीतिक रूप से भले उतना सुदृढ़ नहीं था लेकिन आर्थिक व शैक्षिक रूप से हमारा देश काफी समृद्ध था, और खासकर शैक्षणिक दृष्टि से इसे मजबूत बनाने में गुरुकुल शिक्षा पद्धति की प्रमुख भूमिका रही थी, जिसे बहुत संगठित तरीके से भारत की आत्मा से अलग कर दिया गया। वर्तमान परिदृश्य में शिक्षा एक व्यवसाय बन गया है, और विद्या मंदिर कहे जाने वाले स्कूल कॉर्पोरेट ऑफिसेज में तब्दील हो चुके हैं।" ये कहना है मध्य प्रदेश के देवास में स्थित सरदाना इंटरनेशनल स्कूल के फाउंडर और अध्यापक ललित सरदाना का, जो पिछले 26 वर्षों से खासकर इंजीनियरिंग, मेडिकल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ परिणामों के लिए जाने जाते हैं।   भोपाल में आयोजित हुई एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए, ऑल इंडिया 243वीं रैंक होल्डर, और फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स जैसे महत्वपूर्ण सब्जेक्ट्स की तैयारी खुद ही कराने वाले आईआईटी दिल्ली से पासआउट, सरदाना सर ने भारत के एजुके

मेट्रो निर्माण के चलते बदले रूट:24 मार्च तक बदले रहेंगे रास्ते,जिंसी धर्मकांटा से सुभाष नगर अंडर ब्रिज बंद!!

Image
भोपाल -  भोपाल में सुभाष नगर रेलवे अंडर ब्रिज एवं स्लॉटर हाउस के बीच मेट्रो स्टेशन के फाउंडेशन के बनाने का काम किया जा रहा है। जिसके कारण जिंसी धर्म कांटा से सुभाष नगर अंडर ब्रिज तक रोड बंद किया गया है। जिसकी समय सीमा बढ़ाई जा रही है। निर्माण कार्य कंपनी ने यातायात डायवर्सन की जानकारी ट्रैफिक पुलिस को दी है। निर्माण कार्य के चलते एक महीने 25 फरवरी से 24 मार्च तक डायवर्सन प्लान नियमानुसार रहेगा। जिंसी धर्म कांटा से सुभाष रेलवे अंडर ब्रिज तक सारे वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। हल्के व चार पहिया वाहन लिलि टॉकीज एवं बोगदा पुल से जिंसी धर्म कांटा होकर मैदा मील की ओर जाने वाली गाड़ियां बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर अंडर ब्रिज एवं सुभाष नगर ओवर ब्रिज होकर मैदा मील की ओर एंव मैदा मील से लिलि टॉकीज एवं बोगदा पुल की ओर जाने वाली गाड़ियां मैदा मिल, सुभाष नगर अंडर ब्रिज, सुभाष नगर ओवर ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदा पुल व लिलि टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगी। भारी व मध्यम वाहन, बसें, अनुमति प्राप्त गाड़ियां लिलि टॉकीज एवं बोगदा पुल से जिंसी धर्म कांटा होकर मैदा मिल की ओर जाने वाली गाड़ियां बो

चुनावी योजना:वित्त ने कहा- विकास में कटौती पर ही लाड़ली बहना को मिलेंगे 1000, कैबिनेट की मंजूरी मिली!!

Image
भोपाल -   चुनावी साल में लाई गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। इस स्कीम में करीब एक करोड़ महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपए डाले जाएंगे। शुरुआत 10 जून 2023 से होगी। लेकिन वर्चुअल कैबिनेट को वित्त विभाग ने यह भी बता दिया है कि इस स्कीम के कारण वित्तीय वर्ष 2023-24 में विकास पर खर्च होने वाले 47 हजार 457 करोड़ रुपए के साथ अन्य योजनाओं में कटौती करनी पड़ेगी। लाड़ली बहना योजना के लिए हर साल करीब 12 हजार करोड़ जुटाने पड़ेंगे।  वित्त ने कैबिनेट को बताया कि विकास व अधोसंरचना पर खर्च के तहत राज्य को स्पेशल इंसेंटिव में केंद्र से 7850 करोड़ रुपए पैसा बिना ब्याज के मिल सकता है। लक्ष्य है कि 47 हजार 457 करोड़ रुपए विकास पर खर्च करने होंगे। लाड़ली बहना योजना पर हर साल भारी रकम खर्च होगी। पूर्व से ही केंद्र/राज्य के फंड से योजनाएं चल रही हैं, उनमें लाड़ली बहना के कारण कटौती होगी। लाड़ली बहना योजना के समान दूसरी सभी स्कीमें भी बंद की जा सकती हैं। कैबिनेट ने फिर भी योजना को मंजूरी दे दी। 15 मार्च से भरे जाएंगे फॉर्म, 10 जून को खाते में आएगा पैसा इन्हें मिलेगा पैसा महिला मप्र की स्

गांव में भी मकान बनाना हुआ अब महंगा, देना होगा शुल्क : मध्यप्रदेश की ग्रामीण जनता को महंगाई का एक और झटका !!

Image
भोपाल।  मध्यप्रदेश में महंगाई से पहले से त्रस्त ग्रामीण जनता को एक झटका और लगने वाला है। अब गांव में पक्का मकान बनाना भी मंहगा हो गया है। मकान बनाने के लिए ग्रामीणों को निर्धारित शुल्क देन पड़ेगा। गांव में घर बनाने के लिए अब सरकार को शुल्क देना होगा। शहरों की तरह गांवों में भी मकान बनाना अब आसान नहीं होगा। अब मकान बनाने के लिए ग्राम पंचायतों से परमिशन लेना पड़ेगी। परमिशन के साथ दो हजार से पच्चीस हजार तक चुकाने होंगे। पुराने मकान की जगह नया निर्माण करने के लिए भी परमिशन लेना होगी। पंचायत से भवन अनुज्ञा लेना अब जरुरी हो गया है।अनुज्ञा जारी करने का अधिकार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री स्तर के अधिकारी को होगा। भूमि पर मिट्टी, गारे या स्थानीय सामग्री से बनने वाले मकानों के लिए भवन अनुज्ञा की जरूरत नहीं होगी। कमर्शियल यूज के लिए बनने वाले भवन, दुकान, गोदाम, कारखाना, व्यापार, कारोबार के लिए फीस अदा करनी होगी। 2500 वर्गमीटर से अधिक निर्मित क्षेत्रफल के लिए 15 हजार फीस होगी। यह खबर भी पढ़े -   मार्च में इतने दिन बंद रहेगा बैंक,छुट्टियों की पूरी लिस्ट!!

7वें अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का करेंगी शुभारंभ-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 3 मार्च को एमपी दौरे पर आयेंगी!!

Image
भोपाल। आगामी 3 मार्च को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एमपी दौरे पर आयेंगी। महामहिम राष्ट्रपति 7वें अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी। सम्मेलन में 16 देश के प्रतिनिधि और 6 देश के संस्कृति मंत्री भी शामिल होंगे। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समान ही इस आयोजन की तैयारियां होंगी। धर्म-धम्म सम्मेलन 3 से 5 मार्च तक कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा। शुभारंभ-सत्र में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल रहेंगे। शुभारंभ-सत्र में श्रीराम जन्म-भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के स्वामी गोविंददेवगिरि जी महाराज का उद्बोधन भी होगा। मिनिस्टर-सत्र में भूटान, श्रीलंका, नेपाल और इंडोनेशिया के संस्कृति मंत्री अपने विचार रखेंगे। इस खबर को पढ़िए -  विकास यात्रा में जनभागीदारी से होंगे नवाचार, बच्चों को मिलेगी खुशियों की टोकरी | DEWAS VIKAS YATRA

भोपाल में प्रदर्शनकारियों का जमावड़ा: वकील काम बंद हड़ताल पर, 14 हजार मामलों की नहीं हो सकी सुनवाई, मांगों को लेकर कर्मचारियों ने निकाला पैदल मार्च, कांग्रेस को मिला समर्थन!

Image
भारत सागर न्यूज़  भोपाल। प्रदेश  में इस वर्ष अंत में विधानसभा चुनाव संभावित हैं। ऐसे में अब अपनी मांगों को लेकर भोपाल के वकीलों सहित प्रदेश के कई जिलो के वकीलों ने भी काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट के आदेश के विरोध में 4 दिवसीय हड़ताल शुरू की थी वहीं सरकारी कर्मचारियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। कर्मचारी  पुरानी पेंशन बहाली, नियमितीकरण, प्रमोशन सहित अन्य मांगों को लेकर पैदल मार्च कर रहे हैं। कर्मचारियों के मांगों और प्रदर्शन का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है।     इधर  जबलपुर हाईकोर्ट ने प्रदेश के सभी अधीनस्थ न्यायालयों में पुराने 25 प्रकरणों का तीन माह के अंदर निपटारा करने के लिए आदेश दिया गया है। इसके विरोध में बुधवार से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हड़ताल पर है। बार एसोसिएशन का कहना है कि इस आदेश से न्यायिक अधिकारी सहित अधिवक्तागण भी दबाव में है। और प्रतिदिन के प्रकरणों सहित न्याय व्यवस्था में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। जिसका परिणाम पक्षकारों को भी भुगतना पड़ रहा है।                 वकीलों के अनुसार पुराने प्रकरणों के निराकरण को लेकर नए प्रकरणों की सुनवाई न