Posts

Showing posts with the label covid

अमलतास अस्पताल में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण के पहले दिन 187 फ्रंट लाइन योद्धाओं को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए

Image
देवास। अमलतास अस्पताल में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण के पहले दिन सुबह 9:00 बजे से तीन केंद्रों पर टीकाकरण प्रारम्भ हुआ। पीआरओ सन्तोष वर्मा ने बताया आज पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थ अधिकारियो और कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान के दुसरे चरण में फ्रंट लाइन योद्धाओं को 8 फरवरी से 13 फरवरी तक वैक्‍सीन लगाई जायेगी। अमलतास अस्पताल के तीनों केंद्रो पर आज पहले दिन पुलिस विभाग से ट्रैफिक डीएसपी श्रीकिरण कुमार शर्मा, अजाक डीएसपी  राहुल खरे, सीएसपी  विवेक सिंह चौहान, बीएनपी थाना प्रभारी   मुकेश इजारदार, सिविल लाइन थाना प्रभारी  संजय सिंह, बरोठा थाना प्रभारी शैलेंद्र मुकाती,  वीरेंद्र प्रकाश शर्मा पुलिस लाइन देवास,  अविनाश सिंह सेंगर पुलिस लाइन देवास, इंस्पेक्टर श्रीमती शेलजा सिंह भदोरिया, एसआई पवन यादव, एसआई श्रीमती शहनाज़ खान, आरक्षक रवि गरोडा आदि ने टिका लगवाया। इसके साथ ही राजस्व विभाग से प्रवीण पाटीदार नायब तहसीलदार, लाखनसिंह पुरबिया राजस्व निरीक्षक, राधेश्याम वगेन, अनिल सोलंकी, अनिल गोयल, सुरे

CORONA VACCINE - अमलतास अस्पताल में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का पूर्वाभ्यास !

Image
देवास। देश के लगभग 700 से अधिक जिलों में 8 जनवरी को टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया। इसी के अंतर्गत देवास में अमलतास अस्पताल में भी नोडल अधिकारी राजेश चौधरी (बीएमओ टोंकखुर्द) की उपस्थिति में वैक्सिन का ड्रायरन हुआ। अमलतास अस्पताल के पीआरओ संतोष वर्मा ने बताया कि आज यह अभ्यास, ट्रायल स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशो के अनुसार किया गया। सर्वप्रथम इस ट्रायल में अमलतास अस्पताल स्टाफ के 25 लोगो का चयन कर मीडिया के समक्ष अभ्यास के साथ ट्रायल की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। जिसमें टीका लगने वाले व्यक्ति की अस्पताल में इंट्री, मोबाइल पर प्राप्त संदेश का सत्यापन, टीका लगने सहित उसे डॉक्टरों द्वारा कैसे चेक किया जाएगा, इसके बारे में एक मॉकड्रिल करके सभी को दिखाया गया।  इसके पश्चात अमलतास अस्पताल के सीओओ डॉ. जगत बी. रावत, अमलतास कॉलेज, अस्पताल अधिष्ठाता डॉ. शरदचन्द्र वानखेड़े द्वारा प्रेसवार्ता के माध्यम से पूरी प्रक्रिया की जानकारी उपस्थित मीडियाकर्मी साथियो को दी गयी। जिसमे टीके के विभिन्न चरण, इसके परिणाम, टीकारण के बाद की सावधानियों आदि की विस्तार से प्रेस वार्ता में चर्चा की ग

Corona - आज 4 कोरोना पॉजिटिव ! देखिये आज के कोरोना बुलेटिन

Image
कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 5 जनवरी 2021  (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान   कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी विवरण संख्या 1 -आज लिये गये सैम्‍पल- 295 2 -आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या- 361 3 -आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 4 4 -आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 357 5 -आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 0 6 -आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या- 83519 7 -आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 83313 8 -आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 2796 9 -आज दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या’- 79668 10 -आज कोरोना संक्रमित /पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 11 11 -आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 2721 12 -आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या- 49

जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारी को फर्स्ट फेज़ में मिलेगी कोरोना वैक्सीन

Image
  जल बोर्ड और बिजली विभाग के कर्मचारी भी फ्रंटलाइन वर्कर, फर्स्ट फेज़ में मिलेगी वैक्सीन - केजरीवाल सरकार का आदेश केजरीवाल सरकार ने कहा है कि  पानी, सीवरेज और इलेक्ट्रिसिटी के कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर की लिस्ट में रखा जायेगा । क्योंकि कोरोना काल मे सारे बिजली कर्मचारी, सारे ही जल बोर्ड के कर्मचारी भी ड्यूटी पर थे, और सभी ने बुरे वक्त मे देश को अपनी सेवा दी थी , इसलिये इनको फ्रंटलाइन में रखा गया है.  कोरोना तो अब बाकी बहुत सारी बीमारियों की तरह चलेगा, लेकिन ये कह सकते हैं कि उसका जो बहुत बड़ा प्रकोप था, वो थोड़ा कम हो गया है ।  दिल्ली में कोरोना को लेकर केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि ये बड़े संतोष की बात है कि दिल्ली से कोरोना का प्रकोप कम होता जा रहा है. कल 2% से कम पॉजिटिविटी रही है, मई के बाद कभी इतनी कम कभी नहीं गई है और ये शायद अब तक की सबसे कम पॉजिटिविटी रही है. ईसके अलावा उन्होने लोगों से निवेदन किया है कि मास्क ज़रूर लगायें. मास्क का अभियान जो दिल्ली सरकार ने चलाया उसका भी असर लगता है. 

कोरोना वैक्सीन का पहले चरण का ट्रायल सफल, कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला

Image
  भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का नहीं दिखा कोई साइड इफेक्ट, पहले चरण का ट्रायल सफल भारत बायोटेक की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' ने पहले फेज के क्लीनिकल ट्रायल में बेहतर इम्यून रिस्पॉन्स दिखाया है. ट्रायल के दौरान इस वैक्सीन का वालंटियर पर कोई साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिला है. पहले चरण के क्लीनिकल ट्रायल के अंतरिम नतीजों से पता चला है कि सभी आयुवर्ग के समूहों पर कोई गंभीर या प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला है. विदेशी पोर्टल 'मेडआरएक्सआईवी' में दावा किया गया है कि वैक्सीन पूरी तरह से सेफ और इफेक्टिव है. भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का पहले चरण का क्लीनिकल ट्रायल सितंबर महीने में ही समाप्त हो गया था, जिसके नतीजे अब सार्वजनिक किए गए हैं.  साल 2020 अब अपने अंत की ओर है और इसी के साथ कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में कुछ पॉजिटिव खबरें आने लगी हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सहयोग से भारत बायोटेक द्वारा विकसित स्वदेशी कोविड-19 टीका 'कोवैक्सीन' के पहले चरण के क्लीनिकल परीक्षण के अंतरिम नतीजों से पता चला है कि सभी आयुवर्ग के समूहों पर को

कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन - जिले में 99 एक्टीव प्रकरण, आज 19 कोरोना संक्रमित मरीज आये सामने !

Image
कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी

आज कोरोना के 9 नये संक्रमित मरीज आये सामने, #DEWAS- कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन- BHARAT SAGAR NEWS

Image
 कोविड -19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक 04 दिसम्बर 2020 (यूनिट.आई.डी.एस.पी.) (आज दिनांक को  प्रातः 6.00 बजे तक )  (विगत 24 घंटे में ) कोरोना से बचने के लिये जरूरी है,मास्क पहने, धोते रहे हाथ,रखे 2 गज की दूरी आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या- 9  आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, मरीज की मृत्‍यु संख्या- 0 आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या- 68272 आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या- 2407 आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव ,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या- 2297 आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की मृत्‍यु संख्या- 26 ◆ नोटः- आज की पाॅजिटिव लिस्ट मे 06 केस पूर्व मे अन्य जिलो मे आये लोगो को जोडा गया है,जो स्वस्थ हो गये है। ◆ आज प्राप्‍त रिपोर्ट कोरोना संक्रमित (पाजिटिव) केसेस जानकारीः- 1 पताः- बीएनपी कालोनी , देवास ,पुरूष,उम्र 32 वर्ष 2 पताः- एलआईजी न्यू देवास कालोनी , देवास ,पुरूष,उम्र 31 वर्ष 3 पताः- पितावला देवास ,महिला,उम्र 20 वर्ष 4 पताः- वार्ड-8 करनावद , देवास ,पुरूष,उम्र 32 वर्ष