Posts

Showing posts with the label sehore

कोरोना कर्फ्यू के पालन करवाने हेतु आष्टा के ग्रामीण क्षेत्रों में कमिश्नर एव कलेक्टर पहुँचे

Image
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं इलाज के संबंध मे कमिश्नर एवं कलेक्टर ने ग्रामीण अमले को दिए दिशा-निर्देश

#Sehore News- दुर्घटनाग्रस्त Oxygen Container मे Oxygen पूरी तरह सुरक्षित !

Image
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ऑक्सीजन पूरी तरह सुरक्षित ! दुर्घटना में ड्राइवर सहित सभी सकुशल  ड्राइवर की प्राथमिक मेडिकल कराया गया  दोराहा और थाना प्रभारी कोतवाली की रही विशेष भूमिका  दिल्ली से भोपाल जा रहा एक ऑक्सीजन से भरा कंटेनर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसके बाद मौके पर कई उच्च अधिकारी पंहुचे थे। उक्त दुर्घटनाग्रस्त वाहन को ठीक कर दिया गया है। सीहोर जिले के एएसपी समीर यादव ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ऑक्सीजन पूरी तरह सुरक्षित है। हमारे द्वारा वाहन के ड्राइवर का प्राथमिक उपचार करवाया गया है। शीघ्र ही वाहन गंतव्य की ओर पंहुचाया जाएगा। बता दें वाहन में ऑक्सीजन को सुरक्षित करने एवं इसके ड्राइवर की प्राथमिक मेडिकल कराने में थाना प्रभारी दोराहा केजी शुक्ला और थाना प्रभारी कोतवाली (कार्यवाहक) प्रभात गौड़ का विशेष रूप से भूमिका रही है।  दिल्ली से भोपाल जा रहा 40 टन आक्सीजन का कंटेनर श्यामपुर के पास पलटा कलेक्टर अजय गुप्ता एवं एसपी एस एस चौहान ने मौके पर पहुँच कर करवाई तत्काल क्रेन की और जेसीबी की व्यवस्था  6 क्रेन और 3 जेसीबी मशीन की मदद से आक्सीजन के कंटेनर को सीधा करके निकाला गया 6 घण्

#Delhi से #Bhopal जा रहा 40 टन #आक्सीजन का कंटेनर श्यामपुर के पास पलटा ! Oxygen Container

Image
क्रेन की मदद से आक्सीजन कंटेनर को सीधा करने का किया जा रहा प्रयास

सीहोर एसपी की नई पहल, स्टाफ़ के संक्रमित लोगों से वीडियो कॉल पर बात कर दे रहे हौसला....

Image
कोरोना का कहर  जिले सहित पूरे देश मे कोहराम मचा रहा है। जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज और अन्य कई सुविधाओं में दुविधाओं का माहौल देखने को मिल रहा है।  इधर शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के  पुलिस अधीक्षक एस एस चौहान  ने कोरोना की आपदा में नई पहल की है।  पुलिस कप्तान अपने स्टाफ़ के संक्रमित लोगों से रोज वीडियो कॉलिंग पर बात कर उनके कुशलक्षेम पूछकर, उनका हौसला बढ़ा रहे है।  कप्तान अपने जवानों से कह रहे है कि आप निश्चित रहे जितने दिन आप होम आइसोलेशन में रहेंगे उतने दिन आपको  ऑनड्यूटी माना जाएगा और इलाज में जो पैसे खर्च होंगे वह भी मिल आपको मिल जाएंगे।  एक ओर त्राहिमाम मचा हुआ है दूसरी ओर पुलिस कप्तान की यह पहल अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणादायक होगी। जिले के जवानों का उत्साहवर्धन करने की पहल से जवानों  में भी काफी मार्गदर्शन हुआ है।

कोरोना संक्रमण के बावजूद खुली थी मेडिकल की दुकान, प्रशासन ने किया सील !

Image
आष्टा सिविल अस्पताल के कॉम्प्लेक्स स्थित एक मेडिकल दुकान को प्रशासन ने सील किया । आष्टा तहसीलदार रघुवीर मरावी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री नाथ मेडिकल संचालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद से इनकी मेडिकल दुकान खुली हुई थी जिसे पुलिस की मौजूदगी में बंद करवा कर सील किया गया है । 

#Shame ! CM के गृह जिले में PM आवास योजना के बद से बद्दतर हालत, कई गरीब परिवार वंचित ?

Image
◼️अंत्योदय राशन कार्ड धारी पात्र हितग्राहियों से रुपये भी ले लिए सरपंच, सचिव ने ,फिर भी नही दिया योजना का लाभ ◼️तीन साल से अधूरे पड़े आवास, अब तक नहीं डाली राशि ◼️65 परिवारों के लोग आवास योजना के इंतजार में सीहोर/ राय सिंह मालवीय  आष्टा: कहने को तो सीहोर जिला मुख्यमंत्री का गृह जिला है. पर यहां सरकारी रहनुमा दिया तले अंधेरा वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे है ।  मामला आष्टा जनपद पंचायत के कुरली पंचायत का है जहां गरीबो के हक अधिकार पर जबरदस्त डाका डाला गया है ।  ग्रामीण क्षेत्रों में बद्दतर हालत देखने मे आ रहा कि आवास योजना की बद्दतर हालत ग्रामीण क्षेत्रों की है, जहां पात्र हितग्राही योजना का लाभ लेने के ग्राम पंचायतों, सरपंच सचिवों के चक्कर लगाने पर मजबूर है।  और तो इन सरपंच, सचिवों ने इन भोलेभाले गरीब ग्रामीणों से आवास योजना का लाभ देने की एवज में रिश्वत रूपी रुपये भी ले लिए लेकिन इसके बावजूद इन गरीब लोगों को आज तक आवास योजना का लाभ नही मिला । एक तरफ देखा जाय तो प्रतिवर्ष केंद्र व प्रदेश सरकार लाखों रुपये खर्च कर गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन करती है, लेकिन इस दौरान पात्र हितग्राहियों को

सीहोर- जावर थाने में ऊर्जा महिला डेस्क का शुभारंभ, 700 ऊर्जा महिला डेस्क स्थापित करने का निर्णय !

Image
सीहोर/ जावर, रायसिंह मालवीय  जावर। महिलाओं की शिकायतों को सुनने तथा त्वरित कार्यवाही करने के लिए प्रदेश के थानों में वर्गीकरण के आधार पर 700 ऊर्जा महिला डेस्क स्थापित करने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया। इसी के चलते जावर थाने में भी बुधवार को आष्टा एसडीएम विजय मंडलोई आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान जावर तहसीलदार रत्नेश थाना प्रभारी मदन इवने श्रीवास्तव सिद्दीगंज थाना प्रभारी वरिष्ठ नेता बाबूलाल पटेल मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र केशव कल्याण सिंह विक्रम सिंह दयाराम परिहार मनोज वेध मेडिकल आफिसर कपिल गायकवाड़ आदि की उपस्थिति में जावर थाने में भी महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया। जावर में महिला सउनि. गिरजा मेवाड़ा को ऊर्जा महिला डेस्क के संचालन का कार्य सौंपा गया है।  महिला डेस्क के द्वारा संवेदनशीलता के साथ किया जाएगा त्वरित निराकरण ऊर्जा महिला डेस्क महिलाओं के संबंध में विशेषज्ञ ईकाई के रूप में कार्य करेंगी। जिसे पूर्ण रूप से महिला पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाएगा। डेस्क के माध्यम से थानो में महिलाओ को सौहार्दपूर्ण एवं मित्रवत व्यवहार उपलब्ध कराया जायेगा। इसका प्रमुख उद

1 किलोमीटर दूर जंगलों से पानी के लिए मजबूर, ट्यूबवेल खनन की मांग !

Image
जावर के ग्राम मुरावर के गंगा नगर कॉलोनी में गर्मी आते ही पानी की किल्लत शुरू हो जाती है। परेशान गंगानगर रहवासी 1 किलोमीटर दूर जंगलों से पानी के लिए मजबूर हैं। ऐसे में परेशान ग्रामीणजनों ने बजरंग सेना जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर को अपनी समस्या बताई उसे लेकर बजरंग सेना जिलाध्यक्ष ने तुरंत अपने संगठन के लोगों के साथ एसडीएम कार्यालय जाकर  ज्ञापन सौंपा। वही पीएचई एसडीओ ने तुरंत गंगा नगर कॉलोनी में बोर उत्खनन कराने का अश्वासन दिया । ज्ञापन सौंपने वाले में अजय मितवल नगर अध्यक्ष बजरंग सेना आष्टा, रमेश पैरवाल, ज्ञान सिंह राजपूत मैना मंडल अध्यक्ष, मेहरबान सिंह, सज्जन सिंह पोरवाल रहे ।

बिजली के झूलते तारों की चपेट में आने से गेहूं की भरी ट्रॉली में लगी आग, बड़ा हादसा टला !

Image
रायसिंह मालवीय / 7828750941          सीहोरः   मध्यप्रदेश विद्युत मंडल बिजली के बकाया राशि के लिए किसानों के कृषि उपकरण  ,ट्रैक्टर,जीप, मोटर सायकल आदि को जप्त कर कुर्की कर रहे है । ठीक है ! करना भी चाहिए लेकिन अगर कोई बिजली बिल का भूगतान नहीं कर रहा है तो। यहां सवाल यह बनता है कि विद्युत मंडल को अपनी सेवा में भी किसी प्रकार की कमी नहीं आना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रो में जो हर साल  फसलों में आग लगती है उसमें अक्सर झूलते तारां की वजह से आग लगती है। क्या बिजली विभाग का कर्तव्य नहीं बनता कि इन झूलते तारां को टाइट किया जाए ? इन्हीं तारों से जुड़ी एक घटना जावर के ग्राम अरनिया गाजी में एक किसान योगेंद्र सिंह ठाकुर के खेत पर घट गई। उसमें वह बाल बाल बचे जब। जानकारी अनुसार वह अपनी गेंहू की फसल को खलिहान में ला रहे थे। इसी दौरान गेंहू की भरी ट्रॉली बिजली के झूलते तारों की चपेट में आ गई और गेहूं में आग लग गई । वह तो गनीमत रही कि किसान (चालक) को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। अन्यथा बडा हादसा हो जाता। हालांकि यहां किसान को उसकी फसल का नुकसान जरुर हुआ। बहरहाल जान बची तो लाखों पाये की पहली पंक्ति चरितार्थ

नागरिकों ने उठाई मांग, मरीज हो रहे परेशान जल्द खोले अस्पताल !

Image
रायसिंह मालवीय, आष्टा 40 वर्षो से अधिक समय से संचालित होने वाले नगर के प्रायवेट पुष्प कल्याण अस्पताल बंद होने से क्षेत्र के मरीज भटक रहे है। अतः अब नागरिकों ने आवाज उठाते हुए बंद हॉस्पिटल को पुनः खोलने के लिए सीहोर कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।  ज्ञात रहे कि प्रायवेट पुष्प कल्याण हॉस्पिटल आष्टा के सेमनारी रोड स्थित है जहाँ विशेष रूप से जहरीले जानवरों साँप, दिवड, बिच्छू, गोयरा के काटने पर उचित उपचार किया जाता था जिसमें कई ऐसे हजारों मरीजों का उपचार कर नया जीवन दान दिया गया है और इसी जादुई उपचार के चलते यह अस्पताल में सीहोर जिले सहित अन्य दूर दूर के जिलों के वह गरीब,दिहाडी व्यक्ति जो खेत खलिहान में काम करते समय जहरीले जानवर काट लेते थे तो सिर्फ सिर्फ आष्टा के इस अस्पताल की आस रहती थी लेकिन बोते दिनों राजनीतिक दबाव में हॉस्पिटल के लाइसेंस निरस्त करने के कारण अस्पताल बंद हो गया है जिससे अब जहरीले जानवरों के शिकार मरीजों को अन्य जगह इधर उधर भटकना पड़ रहा है और ऐसे में कई लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ सकता है इसी को देखते हुए कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर उठी आवाज आज सड़को पर आ

दोषी चिकित्सको पर होना थी कार्यवाही, पर राजनीतिक दबाव के चलते अस्पताल का रजिस्ट्रशन किया निरस्त !

Image
आम नागरिक हो रहे परेशान ? अब होने वाली मौतों का जिम्मेदार कौन?

आष्टा में 19 केंद्रों पर चल रहा है कोविड 19 का टीकाकरण, SDM ने ली बैठक

Image
ग्राम पंचायतों के सचिव, सहायक रोजगार, पटवारियों, समन्वय अधिकारियों की ली बैठक एसडीएम, CEO की सभी से  टीका लगवाने की अपील की

दबिश देकर कच्ची शराब बेचने वालो पर की बड़ी कार्रवाई

Image
आष्टा अनुविभाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध शराब तीन हजार किलो महुआ लहान किया नष्ट एवं 205 लीटर अवैध शराब की जप्त

विधायक कप समापन में सांसद महेंद्र सोलंकी विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर आष्टा क्रिकेट की जमकर तारीफ की

Image
आष्टा: आयोजक राहुल वाल्मीकि द्वारा आयोजित जय श्री ज्वेलर्स के तत्वाधान में  एपीएल रात्रि कालीन लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता विधायक कप के समापन पर पुरस्कार वितरण के लिए पधारे देवास शाजापुर लोकसभा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी एवं क्षेत्र विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय  ने फाइनल मुकाबले में फिरोज अली और कपिल सोनी के बीच रोमांचकारी मैच का लुफ्त उठाया और कपिल सोनी की शानदार 98 रन की पारी से खुश होकर सांसद  ने अपनी और से नगद ₹5000 पुरस्कार स्वरूप दिए एवं विधायक जी द्वारा 30,000 की घोषणा आयोजक समिति को देने की की गई और कपिल सोनी की टीम को विजेता ट्रॉफी एवं फिरोज अली टीम को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की मैन ऑफ द सीरीज में स्पोर्ट साइकिल कपिल सोनी को दी गई। इस अवसर पर टूर्नामेंट कमिश्नर राय सिंह मेवाडा पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश सुराणा समस्त ग्रामीण मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष नितिन महाकाल विशाल चौरसिया एवं समस्त भाजपा नेता गण मौजूद थे संचालन आयोजक वाल्मीकि द्वारा किया गया ओर विधायक जी ने उद्बोधन में कहा कि अब विधायक कप हर वर्ष होगा।

Sehore - खरगोश के साथ गश्त में धराये बंदूक से लैस शिकारी ?

Image
3 शिकारी को किया गिरफ्तार,,,,, जीप, 2 बंदूक, मृत खरगोश के साथ

Sehore - बिल्केश्वर महादेव का अभिषेक कर मेले का शुभारंभ हुआ!

Image
मां नेवज नदी के उद्गम स्थल पर मेले का शुभारंभ  बिल्केश्वर महादेव के अभिषेक के बाद आरती  तीन दिवसीय मेले में क्षेत्रवासियों का रहेगा तांता अवसर पर परम पूज्य संत जितेंद्र गुरुजी की कथा  रायसिंह मालवीय/7828750941,9399715340 मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देव बड़ला बिलपान में आज विधि विधान से बिल्केश्वर महादेव के अभिषेक पूजन एवं आरती कर तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ आज की कथा में परम पूज्य संत जितेंद्र गुरुजी खामखेड़ा बैजनाथ ने आकाशे तारक लिंगम पाताले हटकेश्वरम मृत्यु लोके महाकालेश्वर तीनो लोग में बाबा भोलेनाथ का ही राज्य चलता है बाबा भोलेनाथ सरल स्वभाव के धनी हैं मनुष्य को बाबा भोलेनाथ के जैसे भावना रखनी चाहिए भोला रहना चाहिए भोले बाबा को ना तो महल हवेली मंदिरों की जरूरत है ना ही सुंदर वस्त्रों की जरूरत है वह तो हमेशा ही पर्वतों पर रहते हैं रंगशाला उड़े भभूति रमाए सर्पों की माला पहने सदा भक्तों का भला करते रहते हैं मनुष्य को अपने जीवन में कभी बुढ़ापे का इंतजार नहीं करना चाहिए बाल्यावस्था से लेकर वृद्धावस्था तक भगवान का नाम जगते रहना चाहिए ऐसी अनेक जन कल्याण की

प्रभु प्रेमी संघ का मासिक सत्संग हुआ ,जनमानस ने लिया धर्म लाभ !

Image
रायसिंह मालवीय /7828750941,9399715340           आष्टा सतसंग एक दिशा है जो हमे प्रभु से जोड़ती है सत्संग एक विधा है जो हमे हमारी सनातन संस्कृति से जोड़ती है। सत्संग में वह शक्ति है जो उस परात्पर परब्रह्म को केंद्रित कर भक्तो के बीच उपस्थित होने पर विवश करती है। सुखद संयोग से हम इस सत्संग में भक्तो के बीच स्वयम को पाकर अभिभूत हैं। नगर के मध्य स्थित श्रीनाथ जी की हवेली के दिव्य परिसर में प्रगति परिवार द्वारा आयोजित प्रभु प्रेम संघ के मासिक सत्संग में अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से विभूषित वल्लभ सम्प्रदाय आचार्य गोस्वामी डॉ ब्रजोत्सवी बाबा श्री ने यह प्रवचन दिए। रविवार की संध्या को श्रीजी की हवेली में नियमित आयोजनों, भव्य आरती, ब्रज में फूलो की होली और भक्ति रस की गंगा के मध्य मासिक सत्संग में उपस्थित वैष्णव और प्रभु प्रेमीजन ने ईश्वर की भक्ति और फागुन की आध्यात्मिक मस्ती का जम कर आनन्द लिया। श्रद्धा और आनंद से ओतप्रोत इस भव्य आयोजन में पूज्य वल्लभाचार्य श्री के श्री मुख से मासूम और निष्काम भक्ति के महात्म्य और भक्त सम्मेलन में व्याप्त आलौकिक आनन्द पर भी प्रकाश डाला गया। उन्होंने आष्टा को धर्म और

भारत ज्ञान विज्ञान समिति ब्लॉक इकाई आष्टा की नवीन कार्यकारिणी का गठन

Image
आष्टा जनपद में भारत ज्ञान विज्ञान समिति ब्लॉक इकाई आष्टा की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष चेतन सिंह ठाकुर,एवं सचिव विनोद जावरिया, उपाध्यक्ष शबाना अंसारी, सह सचिव प्रदीप बामनिया, कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह ठाकुर एवं मीडिया प्रभारी जसपाल गोस्वामी को बनाया गया । भारत ज्ञान विज्ञान समिति बहुत दिनों से देश में सामाजिक कार्य करते आ रही हैं और अब जो नवीन कार्यकारिणी बैठक हुई है उसमें कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं पूरी टीम ने शपथ ली है कि जिस प्रकार भारत ज्ञान विज्ञान समिति सालों से काम करते आ रही है उसी प्रकार काम करेंगे एवं सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे । वहीं भारत ज्ञान विज्ञान समिति ब्लाक ईकाई आष्टा की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । इस अवसर पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणीय के सदस्य पवन पंवार जी ने समिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं समिति के जिला सचिव मुकेश पंवार ने भी जिला ईकाई सीहोर के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही समिति के जिला उपाध्यक्ष बलवान सिंह ठाकुर ने आष्टा ब्लाक में समिति द्वारा

सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा साप्ताहिक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर की गई रंगोली गतिविधि

Image
रायसिंह मालवीय/7828750941 जिले के आष्टा ब्लाक के ग्राम टांडा, लोरास और बागेर में सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा साप्ताहिक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर   रंगोली गतिविधि का आयोजन रखा गया । गतिविधि के माध्यम से महिलाओं को महिला नेतृत्व और देश व समाज में अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया । संस्था का लक्ष्य है कि हम अपनी परियोजनाओं और कार्यक्रम के माध्यम से लिंग आधारित भेद में बदलाव ला सकें क्योंकि संस्था का मानना है कि महिलाओं को यदि उचित संसाधन और बराबर मौके मिले तो वह पूरे परिवार और समुदाय को गरीबी से मुक्ति दिलाने  में सक्षम हो सकती है। संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक संदीप सिंह के मार्गदर्शन में ट्रेनर कशिश मालवीय ने गतिविधि आयोजित की जिसमें समुदाय प्रेरक किरण मालवीय, सजन बाई और कविता मालवीय और अन्य ग्राम के ट्रेनर माया मालवीय, सोनू बैरागी ,राधेश्याम , युवराज छतरी का योगदान रहा। 

MP Police : थाने में महिलाओं को मिलेगी सहायता ? मध्यप्रदेश पुलिस करेगी हर थाने में ऊर्जा डेस्क की स्थापना ?

Image
 ऊर्जा डेस्क की स्थापना ,कार्यशाला का आयोजन