Posts

Showing posts with the label sehore

ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा, नसरुल्लागंज में सबसे कम बारिश हुई !

Image
सीहोर -   जिले में बेमौसम बारिश हुई है जिसके कारण शुरू हुआ गर्मी का मौसम अचानक गायब हो गया है ।  बीते 24 घंटे के दौरान जिले की लगभग सभी तहसील क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार सामान्य तौर पर फाल्गुन मास में बारिश नहीं होती है, लेकिन इस साल मौसम का मिजाज हर माह बदलता जा रहा है ।  जहां जनवरी माह में कड़ाके की सर्दी का सामना लोगों को करना पड़ा। न्यूनतम तापमान जनवरी में 3 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड हुआ । वहीं फरवरी माह में अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जा पहुंचा था लेकिन मार्च माह में पहला सप्ताह ही मौसम के विभिन्न रंग दिखा रहा है। शनिवार शाम से मौसम बदलना शुरू हुआ, जिसके बाद सोमवार की रात को सीहोर में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और ओलावृष्टि भी हुई थी। वहीं मंगलवार को सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवा लगातार चल रही है। इस खबर को भी पढ़े -  निगम की टीम द्वारा कुर्की की कार्यवाही मे मोटर सायकल जप्त की !

सीहोर कलेक्टर की कार्रवाई : आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 2 आरोपियों को 6 महीने के लिए जिला बदर !

Image
सीहोर - जिला दंडाधिकारी प्रवीण सिंह ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के प्रतिवेदन पर विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 2 आरोपियों को छह महीने के लिए जिला बदर के आदेश जारी किए हैं। जिला दंडाधिकारी प्रवीण सिंह ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त जिन 02 आरोपियों को जिले के आम नागरिकों की सुरक्षा और लोक शांति को दृष्टिगत रखते हुए जिला सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशांगवाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्व सीमाओं से छःमाह के लिए जिला बदर किया है। जिन 2 आरोपियों को जिला बदर किया है, उनमें भावनी शंकर उर्फ भीका (50) और रामसिंह शामिल हैं। भवानी 14 अपराधों में लिप्त है, वहीं रामसिंह 11 अपराधों में लिप्त है। इस वजह से इन्हें जिले एवं जिले की सीमावर्ती जिलों की राजस्व सीमाओं से 06 महीने के लिए जिला बदर करने का आदेश पारित किया गया है। जिला बदर किया गया है 02 आरोपियों को 48 घंटे के भीतर सीहोर जिले की राजस्व सीमा से बाहर जाना होगा तथा जहां भी रहेंगे वहां के पुलिस अधीक्षक एवं उस क्षेत्र के थाना प्रभारी को उपस्थिति की निरंतर सूचना देते रहने का आदेश दिया गया है। इस खबर को पढ़े

पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को मौत के घाट उतारा !

Image
सीहोर - सीहोर जिले के इछावर के पास गाव जामली कमें रहने वाले युवक ने चरित्र पर संदेह के चलते अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी दर्दनाक हत्या कर दी। प[ओलीस आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और कार्यवाही कर रही है। आरोपी को अपने ही छोटे भाई के साथ पत्नी के अबैध संबंध होने की अशंका थी।इसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। विवाद के कारण मृतिका पिछले 3 माह से अपने मायके में रह रही थी। परिजनों की समझाइस पर एक सप्ताह पहले ही महिला अपने पति के घर लोटी थी , लेकिन एक बार फिर उसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, इससे आक्रोशित होकर आरोपी ने महिला पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव जामली के सीताराम भिलाला के घर में उसकी पत्नी रेखा बाई उम्र 22 वर्ष का शव खून से लथपथ पडा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच की तो प्रथम द्रष्टया महिला की हत्या का शंक उसके पति पर ही गया। पुलिस ने आरोपी सीताराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करना कबूल किया। हत्या के

जेल में मिठाई के डब्बे ने खोला सहायक जेल अधीक्षक का रिश्वत कांड ! A box of sweets in the jail opened the bribery case of the Assistant Jail Superintendent!

Image
 20 हजार की रिश्वत लेते सहायक जेल अधीक्षक हुए ट्रेप जेल में बंद उनके शिकायतकर्ता के रिश्तेदारों को प्रताड़ित न करने व मुलाकात करवाने के लिए  20-20 हज़ार प्रत्येक से मांगी थी रिश्वत संकेतक मिठाई का डब्बा था कोड वर्ड     भोपाल लोकायुक्त ने रिश्वत लेते सहायक जेल अधीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा है,  जानकारी अनुसार सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल नसरुल्लागंज जेल में बंद आवेदक के साले रामनिवास उर्फ भूरा एवं अन्य चार लोगों को प्रताड़ित ना करने एवं उनसे मुलाकात करवाने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के एवज में प्रत्येक से 20-20हजार रु की रिश्वत राशि ले रहे थे। प्राप्त जानकारी अनुसार लोकायुक्त पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने के लिए गोपनीय कार्य योजना तैयार की थी। बताया गया है कि लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई का कोड वर्ड मिठाई का डब्बा था जैसे ही यह शब्द उपयोग में लाए गए छापामार कार्रवाई शुरू हो गई। वैसे इस पूरे मामले में मिठाई का डब्बा नामक कोडवर्ड ने रिश्वत कांड का पर्दाफाश कर दिया। दरअसल यह शब्द लोकायुक्त की टीम के लिये कोड का काम कर रहा था। लोकायुक्त की यह कार्यवाही किसी फिल्मी दृश्य की तरह लग र

पहले तो किया अपहरण फिर लालच में तीन युवाओं ने मिलकर बुजुर्ग महिला को ....? युवाओं में से एक महिला की बहन का पौता ! First kidnapped then three youths together in greed to an elderly woman....? Grandson of the sister of one of the youths!

Image
गहनों के लालच में तीन युवाओं ने बुजुर्ग महिला को अगवा कर मार डाला सीहोर  से रायसिंह मालवीय  बुधनी के रेहटी में तीन युवाओं ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार रेहटी तहसील के ग्राम दिगबाड़ से 3-4 जनवरी की दरमियानी रात को अचानक गायब हुई 75 वर्षीय बलिया बाई पति हजारीलाल यदुवंशी का हत्यारा उनकी बहन का पौता ही निकला। जेवरों के लालच में बहन के पौते धर्मेंद्र यदुवंशी निवासी बड़ी बाबरी शिवपुर ने अपने गांव के ही दिलीप यदुवंशी उर्फ भूरा उम्र 20 वर्ष, नीलेश यदुवंशी उम्र 27 वर्ष के साथ मिलकर 75 वर्षीय बलिया बाई यदुवंशी को रात में घर से उठाया था। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि दिगबाड़ निवासी बुजुर्ग महिला के घर से गायब होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद टीमें बनाकर मामले की गहन जांच-पड़ताल की। इसमें सामने आया कि बुजुर्ग महिला को घर से उठाकर कुछ लोग बाबरी नर्मदा नदी की तरफ ले गए। इसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा लगातार नर्मदा नदी के किनारे एवं नदी में वृद्ध महिला की खोज भी की गई।  यह भी पढ़े -  मंदिर दर्शन करने गई मंदबुद्धि महिला के साथ बलात्का

देर रात तक चली सुंदरकांड प्रतियोगिता,भजनो पर जमकर झूमें श्रद्धालु , कृषि मंत्री कमल पटेल भी हुए शामिल

Image
सीहोर (रायसिंग मालवीय) मानस भवन में सुन्दरकाण्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में महिला मण्डलीयों ने भी दी सुंदर भजनो की प्रस्तुति,शाजापुर की मण्डली विजेता तो भोपाल की मण्डली रही उपविजेता आष्टा -मानस सम्मेलन के तीसरे दिन मंगलवार की रात्रि को आयोजन स्थल मानस भवन में सुन्दरकाण्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में भोपाल,सीहोर, शाजापुर, शुजालपुर, इच्छावर, कोठरी, बदलपुर, बफापुर की सुन्दरकाण्ड मण्डलीयों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया! सुंदरकांड प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र भजनो पर महिला मंडल की शानदार प्रस्तुति रही । मानस सम्मलेन समिति के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की मंगलवार को शाम 7 बजे से संगीतमय सुंदरकांड प्रतियोगिता शुरू हुई जो देर रात 2 बजे तक चलती रही । जिसमें बड़ी संख्या में शहर सहित ग्रामीण इलाकों के लोग सुंदरकांड का आंनद लेते रहे! आयोजन समिति अध्यक्ष दिनेश सोनी ने आगे बताया की कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल भी शामिल हुए! वही देर रात तक चली सुंदरकांड प्रतियोगिता में दूर दराज से आई 9 भजन मण्डलीयों ने हिस्सा लिया था! इसके बाद परिणाम

मामा बने माड़साब ! पहुंचे सीएम राइस स्कूल, किया बच्चों से संवाद | CM RISE SCHOOL| CM MP| Nasrullaganj

Image
कलेक्टर की सभी स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने की पहल की मुख्यमंत्री ने की सराहना सीहोर से रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरूल्लागंज में सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों से संवाद किया और बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेला। मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिले के स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने के लिए किए गए नवाचार की सराहना की। इस अभिनव पहल के लिए उन्होंने कलेक्टर और शिक्षकों का हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के लिए यह पहल अनुकरणीय है कि शिक्षक और जनता मिलकर अपने स्कूल की कक्षा को स्मार्ट कक्षा के रूप में परिवर्तित कर दें। उन्होंने कहा ‍कि मैं स्वयं भी शिक्षकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में आऊँगा।  मुख्यमंत्री चौहान ने कहा‍ कि 12 वीं की क्लास पूरे जिले में अब स्मार्ट क्लास के रूप में परिवर्तित हो जाएगी। जिससे छात्रों को बेहतर ढंग से शिक्षा प्रदान की जा सकेगी।  यह भी पढ़े  - भोपाल में 32 मुख्यमंत्री संजीवनी पॉली क्लीनिक खुलेंगे : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी शिक्षक के रूप में नजर आए मुख्यमंत्री, छात्

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह पहुंचे आष्टा के किलेरामा,कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों को दी सामुहिक श्रद्धांजलि !

Image
जनसंख्या नियंत्रण बिल बेरोजगारी,महंगाई से ध्यान भटकाने के अलावा कुछ नहीं - दिग्विजयसिंह  आष्टा: शुक्रवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह आष्टा के किलेरामा में ,आष्टा नगरपालिका अध्यक्ष रहे कैलाश परमार के निज निवास पर सपरिवार पहुंचे,जहां उन्होंने कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों को सामुहिक श्रद्धांजलि दी I  जहां मीडिया से रुबरु  हुए,मीडिया ने जब जनसंख्या नियंत्रण बिल के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि  पहले 5,6 बच्चे हुआ करते थे अब  2 बच्चे तक परिवार सीमित हो रहे है मुझे लगता है 2025 तक एक महिला पर 2 बच्चों का एवरेज आ जाएगा और फिर धीरे धीरे अपने आप जनसंख्या नियंत्रित होना शुरू हो जाएगा I  सरकार यह बिल लाकर बेरोजगारी, महंगाई से ध्यान हटा रही है मुद्दा तो बेरोजगारी, महंगाई, वैक्सीन की कमी आदि है I  वहीं जब उनसे नेमावर हत्याकांड पर सवाल पूछा तो दिग्विजयसिंह ने कहा कि अभी जो जांच चल रही है हम उससे संतुष्ट नहीं है I  इस मामले मे तीन जिलों से सम्बंध है देवास, हरदा, और खण्डवा I  कईं दिनों तक आरोपी पुलिस के साथ घूमता रहा I  हम सरकार से चाहते हैं कि इस मामले मे सीबीआई या SIT

शराब पीने के लिए रुपये मांगे ! नही देने पर तीन युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा,पुलिस ने किया मामला दर्ज !

Image
शराब पीने के लिए रुपये मांगे, नही देने पर तीन युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा,पुलिस ने किया मामला दर्ज 1 आरोपी गिरफ्तार,2 फरार आष्टा- पुराने इंदौर भोपाल मार्ग पर दरगाह के समीप तीन युवकों को पेड़ से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है । वही पुलिस ने तीन युवकों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है जिसमे एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है बाकी अन्य 2 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। आष्टा थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने जानकारी देते हुए बताया कि अरविन्द पिता भंवरजी उम्र 22 साल निवासी धनाना अपने चचेरे भाई पप्पु व अजय के साथ अपने गांव से अपनी प्लेटिना मोटर साईकल से आष्टा कपडे लेने आया था,इस दौरान तीनो भाईयो ने अपने अपने कपडे खरीदे फिर जाते समय भोपाल नाका के पास पैट्रोल खत्म हो गया, तीनो भाई अपनी गाडी को धकाकर पेट्रोल भरवाने के लिए जा रहे थे कि शाम करीब 5 बजे शराब की दुकान के पास वही रोड के साईड मे काछीपुरा निवासी भरत पिता गणेश कुशवाह मिला जो अपने अन्य दो दोस्तो के साथ बैठकर शराब पी रहा था, भरत ने अरविंद को बुलाया और शराब पीने व

काव्य गोष्ठी में युवा कवि पुष्पेन्द्र भादोरिया को कवि एवं साहित्यकारों ने दी श्रद्धांजलि

Image
  काव्य गोष्ठी में युवा कवि पुष्पेन्द्र भादोरिया को कवि एवं साहित्यकारों ने दी श्रद्धांजलि सीहोर। स्थानीय इन्दौर भोपाल हाईवे पर स्थित ढाबा के सभा गृह में राष्ट्रीय कवि संगम के तत्वधान में काव्य गोष्ठी का अयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष गीतकार हरिओम दाऊ शर्मा ने की, मुख्य अतिथि गीतकार रामेश गोहिया रहें एवं  विशेष अतिथि डॉ मुबारक खान, मनोरमा चोपडा, लता स्वराजंली की उपस्थिति में सरस्वती वंदना जितेन्द्र शिवहरे ने की। काव्य गोष्ठी का संचालन कमल सिंह कमल ने किया सर्वप्रथम अतिथियों ने यूवा कवि पुष्पेन्द्र भादोरिया,  दादा हरिकृष्ण पचोरी, मिठू लाल मालवीय, मुकेश मालवीय चित्र के सममुख पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। उपस्थिति कवियो ने अपने काव्य पाठ के दौरान राष्ट्रीय कवि संगम के कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र भादोरिया जी को याद करते हुऐ अपनी कविता के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुऐ काव्य पाठ किया।  उपस्थित कविगण द्वारका वासूरिया, संजय सिंह, दिनेश भोपाली, मन्नू लाल शगर, बबलू भारतीय, सुनिल सरगम, र्निमल पचोरी, लक्ष्मण चौकसे, दिनकर पाठक, जोराबर सिंह, कमलेश गुल, शोएब अलि,राम सिंह परमार,  ऋषीराज,

पेट्रोल में पानी मिले होने की शिकायत पर जाँच करने पहुँचे सहायक आपूर्ति अधिकारी,बनाया पंचनामा

Image
  इंदौर भोपाल हाईवे पर सेल कम्पनी मेहतवाड़ा जावर जोड़ के बीच स्थित कीमती पेट्रोल डीजल पम्प पर सहायक आपूर्ति अधिकारी के द्वारा 4 घंटे तक बारीकी से जांच की गई, जाँच के दौरान पेट्रोल में पानी की शंका पर भरवाया सेम्पल बनाया पंचनामा ! सीहोर- बता दे जावर जोड़ एव सेलकम्पनी के बीच मे बने कीमती डीजल पेट्रोल पम्प पर दो दिन पहले जावर निवाशी चेतन ठाकुर ने पेट्रोल में पानी होने की शिकायत सीएम हेल्फ़ लाईन पर दर्ज कराई गई थी एव राहुल राठौर निवासी जावर द्वारा पम्प के पेट्रोल की मिलावट को लेकर सोशल मीडिया ग्रुप में पोस्ट वायरल की एव जाँच अधिकारी के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई ! मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी शिवकुमार तिवारी ने तत्काल सहायक आपूर्ति अधिकारी अशोक कुमार को निर्देश दिए जाँच कर रिपोर्ट पेश करने को लेकर मामले की जाँच करने पहुँचे आपूर्ति अधिकारी ने करीब 4 घण्टे तक बारीकी से की जाँच के दौरान कई अनियमितता पाई गई जिसका पंचनाम बनाया गया एव पेट्रोल में पानी की मिलावट होने की शंका पर पेट्रोल का सेम्पल लिया गया !  पम्प मैनेजर महेश दुबे ,शिकायत कर्ता चेतन ठाकुर और राहुल राठौर के भी कथन

भीमआर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद (रावण ) पहुंचे आष्टा,स्वागत के लिए समर्थकों में जबरदस्त उत्साह !

Image
  भीमआर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद (रावण ) पहुंचे आष्टा  चन्द्रशेखर रावण के स्वागत के लिए समर्थकों  में जबरदस्त उत्साह सरकार चुप्पी तोड़े और सीबीआई जांच कराएं :चन्द्रशेखर आजाद  आष्टा- देवास के नेमावर में आदिवासी परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर खेत में  गाडने वाले मामले में भीम आर्मी  चीफ चन्द्रशेखर आजाद (रावण ) आष्टा होते हुए नेमावर पीड़ित परिवार से मिलने गए I  आष्टा में चन्द्रशेखर रावण के स्वागत के लिए उनके समर्थकों  में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, ग्रामीण क्षेत्र से सुबह 10 बजे से ही लोग आने शुरू हो गए थे I  समर्थकों ने स्वागत के लिए मंच पर बना रखा था I   भीम आर्मी प्रमुख ने न हार पहना और न हीं मंच पर गए I उन्होंने गाड़ी के छत से ही मध्यप्रदेश सरकार को चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि सरकार चुप्पी तोड़े और सीबीआई जांच कराएं नहीं तो 2 अप्रैल पुनः दोहराने की क्षमता रखते हैं हम I  सरकार  दोषियों पर जल्दी कार्यवाही करे नहीं तो   मैं साइकल यात्रा छोड़कर एमपी में पैदल यात्रा शुरू कर दूंगा I

दिग्विजय सिंह का बयान बेहद शर्मनाक : सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

Image
सीहोर। मीसाबंदियों के सम्मान समारोह में शिरकत करने पहुंची भौपाल लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह की नीयत में खोट है। कश्मीर में वो फिर से धारा 370 की बहाली चाहते है। मोदी जी ने धारा 370 हटाकर कश्मीर की हमारे देश का अंग बनने का कार्य किया है। जिस कश्मीर पर पाकिस्तान की नजर थी आज वो कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग बन गया। देश में खुशी है ओर दिग्विजय सिंह का ये बयान बेहद शर्मनाक है और दिग्विजय को देश से माफी मांगना चाहिए।   

हल्ला बोल आंदोलन कार्यकर्ताओं ने SDM को सौंपा ज्ञापन,,1 जुलाई को चक्काजाम करेंगे ग्रामीण

Image
सड़क निर्माण मांग  के लिए धरने पर बैठे  ग्रामीणों  की शासन प्रशासन को  चेतावनी ग्राम खाचरौद में  1 जुलाई  को आष्टा कन्नौद रोड पर करेंगे  चक्काजाम 16 दिनों से धरने पर बैठे है, अपनी मुख्य मांग सड़क निर्माण कार्य शुरू नही होने से आक्रोश में 40 गांवो के ग्रामीण धुराड़ा तक 22 किलोमीटर की कुल लंबाई है स्वीकृत सड़क 60 करोड़ की लागत से बनेगी,8 जनवरी को भूमिपूजन भी हो चुका है भूमिपूजन के 6 माह बाद भी कार्य शुरू नही होने  और नायब तहसीलदार के 10 दिन के वादे के बाद भी सड़क कार्य शुरू नही होने से आंदोलन को उग्र रूप देने की तैयारी में ग्रामीण

VIDEO - ये भी खूब रही.... ! वैक्सीनेशन कराने के बाद सालों पुराना दर्द गायब !

Image
सीहोर। वैक्सीन को लेकर फैल रही अफवाहों के बीच लोग कोरोना से बचाव का टीका नहीं लगवा रहे है, लेकिन  मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ब्रिजिशनगर का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें वैक्सीन लगवाने के बाद 20 सालों का पैरों का दर्द खत्म हो गया। ब्रिजिशनगर निवासी हाकीम अली का कहना है, कि मेरे पिता याकूब अली के पैरों में 20 साल से दर्द था। वह चल भी नहीं पाते थे। लेकिन वैक्सीन लगवाने के 4-5 दिन के बाद उनके पैरों का 20 सालों का दर्द बिल्कुल ही बंद हो गया।

राहुल गांधी का जन्मदिन "सेवा दिवस" के रूप में मनाकर गरीब बस्ती में राशन वितरित किया !

Image
रायसिंह मालवीय / 7828750941 आष्टा विधानसभा के अंतर्गत युवक कॉंग्रेस द्वारा  पूर्व राष्ट्रीय कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्म दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया गया । राहुल गांधी के दिवस के उपलक्ष में आष्टा विधानसभा अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह  ठाकुर  (कुरावर) के नेतृत्व में मनाया गया ,गरीब बस्ती में फल एवं राशन वितरण किया गया एवं साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया राष्ट्रीय नेतृत्व श्रीनिवास बीवी ,प्रदेश अध्यक्ष  युवक कांग्रेस डॉ विक्रांत भूरिया एआईसीसी सदस्य हरपाल सिंह ठाकुर पूर्व प्रदेश सचिव युवा कॉंग्रेस जितेंद्र सिंह सौभाखेड़ी के दिशा निर्देश अनुसार  पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन  आष्टा विधानसभा के अंतर्गत मनाया गया । जिसमें  युवक कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं  द्वारा राशन और फल वितरण किया गया । उपस्थित  विधानसभा अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ठाकुर , अरविंद सिंह सेमली, जयपाल सिंह जी अमरपुरा ,शैलेंद्र सिंह ठाकुर मेहतवाडा ,कृपाल सिंह सरपंच, गोलू सिंह पटेल (हाजीपुर) महासचिव युवा कॉंग्रेस राहुल सिंह युवा नेता जितेंद्र सिंह भाना खेड़ी, अशोक पटेल, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर कुंजड़ा, राजू पवार ,मुस्त

देवास भोपाल फोर लेन प्रबंधन द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित !

Image
देवास भोपाल फोर लेन प्रबंधन द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलोनी के शासकीय पार्क मैदान में सी. एस.आर. के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया डी.बी.सी.पी. एल. प्रबंधन द्वारा सी.एम.एच.ओ. डाक्टर सुधीर कुमार डेहरिया एवं कोबीड वेक्सीनेसन इंचार्ज हरीओम मेवाड़ा की उपस्थिति तथा मार्गदर्शन में   पर्यावरण संरक्षण के अपील के साथ उपस्थित लोगो से बहुतायत फलदार व्  पर्यावरण संरक्षण के अनुसार उपयोगी पौधे जैसे पीपल , नीम , आम, जामुन आदि के पौधे लगाने के लिए निवेदन किया गया।  सी.एम.एच.ओ. डाक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि आज के समय में जहा बायलोजिकल आघात व् आक्सीजन की पर्यावरण में कमी को देखते हुए डी.बी.सी.पी. एल. प्रबंधन का यह सराहनीय पहल है तथा हम सभी को इस मुहीम को जारी रखते हुवे जीवन रक्षा व् स्वस्थ समाज हेतु अधिक से अधिक उपयोगी पौधे जैसे पीपल , नीम , आम,जामुन आदि के पौधे लगाने चाहिए। इस मौके पर सी. एस.आर. प्रवक्ता डी.बी.सी.पी. एल. उमा शंकर पांडेय , सी.एम.एच.ओ. डाक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ,कोबीड वेक्सीनेसन इंचार्ज हरीओम मेवाड़ा,सेवनिबृत इंस्पेक्टर पुरण मालवीय, आई. सी आई सी आई व् पेटीएम अधि

चलती गाड़ी से निकला पहिया, दर्दनाक हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत !

Image
सीहोर/आष्टा ।   इंदौर भोपाल हाइवे पर एक भीषण हादसे में 2 सगे भाईयो की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर से सीहोर जा रही एक शिफ्ट कार इंदौर- भोपाल बाईपास पर आष्टा के नजदीक पगारिया घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलटी खा गई । जिससे वाहन में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । वही दूसरे व्यक्ति की अस्पताल लाते वक्त मौत हो गई । वही कार में सवार अन्य तीन व्यक्ति मामूली घायल है। जिनका इलाज सिविल अस्पताल आष्टा में चल रहा है । घटना की सूचना मिलते ही पार्वती पुलिस डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है स्विफ्ट कार में सवार पांचों इंदौर के सोमनाथ की नई चाल निवासी बताया जा रहे है ।वही दोनों मृतक सगे भाई बताए जा रहे हैं जिनका नाम अमर कुशवाह पिता नारायण कुशवाह, पवन कुशवाह पिता नारायण कुशवाहा,वहीं घायलों के नाम अंकित पिता सुभाष, चंचल शर्मा तथा एक अन्य घायल का नाम मयूर बताया जा रहा है। कार में सवार चंचल ने बताया की घटना कार के टायर फटने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। वही बताया जा रहा है कि कार म

वीडियो : क्या पेट्रोल पम्प द्वारा की जा रही थी पेट्रोल की चोरी ? फिर क्या किया ग्राहक ने ?

Image
आष्टा में कम पेट्रोल पंप द्वारा कम पेट्रोल देने का मामला ? ग्राहक ने मचाया हंगामा ! 

सीहोर जिला होगा 1 जून से अनलॉक ! जानिये क्या कहा मंत्री विश्वास सारंग ने ?

Image
1 जून से जिले में कोरोना कर्फ्यू हटाने का निर्णय ?  जिले की पॉजिटीविटी रेट 5 प्रतिशत से कम ?  प्रत्येक शनिवार व रविवार को रहेगा लॉकडाउन  3 दिन बाद जिले की स्थिति पर फिर से किया जायेगा विचार सीहोर/ रायसिंह मालवीय  सीहोर आपदा प्रबंधन की बैठक में शामिल होने आए कोविड प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि एक जून से जिले में कोरोना कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया है जिले की पोजेविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है इसलिए जिला आपदा प्रबंधन ने निर्णय लिए है कि एक जून से जिले में अनलॉक की प्रक्रिया शरू की जाएगी एक जून से विभिन व्यवसायिक गतिविधियां जैसे इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, स्वास्थ्य सेवाएं , किराने की दुकान , होटल व्यवसाय , व अन्य व्यवसायिक गाति विधियां शरू की जाएगी । इसी के साथ प्रत्येक शनिवार व रविवार को लॉक डाउन रहेगा स्कूल, कालेज ,कोचिंग क्लासेस अभी बंद रहेगा 3 दिन बाद जिले की स्थिति पर फिर से विचार कर अन्य गतिविधियों को शरू किया जाएगा