Posts

दिल्ली में कार विस्फोट के बाद उज्जैन में हाई अलर्ट, वाहनों की सघन चेकिंग शुरू

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । दिल्ली में हुये कार विस्फोट के बाद उज्जैन में भी पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है। इस दौरान सभी नाकों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वहीं रेल्वे स्टेशन और बस स्टेंड पर भी पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है।  सोमवार रात को देश की राजधानी में लाल किले के पास एक कार में हुये विस्फोट के बाद दिल्ली और मुंबई के सहित पूरे देश में पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसके चलते उज्जैन में भी पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। रात को एसपी प्रदीप शर्मा स्वयं सड़क पर उतरे और पुलिस महकमे कों साथ लेकर चेकिंग अभियान चलाया।  इस दौरान शहर के सभी नाकों पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। वहीं होटल और ढाबों पर भी पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। वहीं रेल्वे स्टेशन पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। आरपीएफ पुलिस ने भी स्टेशन के सभी प्लेटफार्म सहित पूरे स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान चलाया।

लायंस क्लब नागदा द्वारा “टुगेदर ऐज़ वन” विषय पर पीस पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन।

Image
भारत सागर न्यूज/नागदा ।  लायंस क्लब नागदा के तत्वावधान में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन आदित्य विद्या मंदिर स्कूल में किया गया, जिसका विषय था “टुगेदर ऐज़ वन”। प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कलाकृतियों के माध्यम से एकता, सहयोग और विश्व शांति का सशक्त संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में कुल 335 पेंटिंग्स प्राप्त हुईं, जिनमें बच्चों की सृजनशीलता, कल्पनाशक्ति और शांति के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण झलकता है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी काव्या जैन (कक्षा 6वीं, आदित्य बिरला हायर सेकेंडरी स्कूल), द्वितीय स्थान देवराज सोलंकी (सरस्वती शिशु मंदिर, बिरला ग्राम, नागदा), तृतीय स्थान तेजस्वी मकवाना (आदित्य विद्या मंदिर, पालिया रोड, नागदा) ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा कुमारी काव्या जैन का पोस्टर भोपाल भेजा गया है, जहाँ डिस्ट्रिक्ट स्तर पर उसका मूल्यांकन किया जाएगा। चयनित पोस्टर को आगे मल्टीनेशनल स्तर तक भेजा जाएगा, जहाँ अंतरराष्ट्रीय विजेताओं का चयन होगा। निर्णायक मंडल में प्रकाश शेंडे (वरिष्ठ शिक्षक, आदित्य बिरला स्कूल...

लैंक्सेस उद्योग पर जबरन वीआरएस देने के आरोप

Image
- भाजपा नेताओं व उद्योग प्रबंधन की साठगांठ से स्थानीय श्रमिकों पर संकट: पूर्व विधायक गुर्जर भारत सागर न्यूज/नागदा/संजय शर्मा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं की साठगांठ से लैंक्सेस उद्योग द्वारा शासन की अनुमति के बिना कर्मचारियों की छटनी करने हेतू जबरन वीआरएस (वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम) लागू करने के गंभीर आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि जब भी प्रदेश में भाजपा सरकार रही है, तब-तब स्थानीय उद्योगों में वीआरएस के नाम पर सीआरएस (कम्पलसरी रिटायरमेंट स्कीम) लागू कर कर्मचारियों को बाहर करने का कार्य हुआ है, क्योंकि उद्योग के सभी ठेके और ट्रांसपोर्ट का संचालन भाजपा नेताओं के नियंत्रण में है। पूर्व विधायक गुर्जर ने बताया कि उद्योग प्रबंधन द्वारा लगभग 500 स्थाई, ठेका श्रमिकों एवं स्टाफ कर्मियों पर छटनी, वीआरएस हेतु अन्य राज्यों में स्थानांतरण का दबाव बनाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है वहीं जो श्रमिक स्वेच्छा से वीआरएस लेना चाहते हैं, उन्हें वीआरएस नहीं दिया जा रहा है। लैंक्सेस उद्योग ने अपनी वीआरएस पॉलिसी सार्वजनिक नहीं की है, जिन ...

उज्जैन में महाकाल मंदिर, रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों चेकिंग

Image
  ब्रेकिंग न्यूज़ अपडेट 📰 - दिल्ली धमाकों के बाद मध्यप्रदेश में अलर्ट भारत सागर न्यूज/मध्यप्रदेश। दिल्ली में हुए धमाकों के बाद मध्यप्रदेश पुलिस भी सतर्क हो गई है। राज्य के कई बड़े शहरों — उज्जैन, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर — में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। उज्जैन में विशेष सुरक्षा जांच - महाकाल मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा स्वयं जांच का निरीक्षण कर रहे हैं। बम डिस्पोज़ल स्क्वाड (BDDS) की टीम ने कार्तिक मेले में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली, ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। पुलिस का बयान - सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, फिलहाल किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है, लेकिन एहतियातन पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

देवास में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित दौरे को लेकर देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार और कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह ने सभा स्थल का किया निरीक्षण

Image
जिला जनसंपर्क कार्यालय देवास –-------- - सभी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए ------------- भारत सागर न्यूज/देवास। देवास में 13 नवम्‍बर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के देवास में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार और कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था, लोकार्पण, भूमिपूजन, हितलाभ वितरण सहित अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। कलेक्टर सिंह ने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विस्तृत योजना बनाकर कार्य करने के लिए कहा। कलेक्‍टर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रस्‍तावित कार्यक्रम के संबंध में सभी संबंधित अधिकारी आवश्‍यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें और सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन कर समय-सीमा में तैयारियां पूर्ण करें। कलेक्‍टर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में कोई कमी न रखें। निरीक्षण के दौरा...

जिले में बाल विवाह होने पर कार्यवाही कर संबंधितों पर एफआईआर कराये – कलेक्‍टर ऋतुराज सिंह

Image
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, देवास ------------ - आंगनवाडी कार्यकर्ता बस्तियों में जाकर महिलाओं की सामूहिक बैठक लें ------------ - एसआईआर कार्य में दो दिन में फार्म का वितरण कर बीएलओ एप पर जानकारी अपलोड करें ------------ - कलेक्टर सिंह ने महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्‍न योजनाओं की समीक्षा की ------------ भारत सागर न्यूज/देवास 10 नवम्बर 2025। कलेक्टर ऋतुराज सिंह की अध्‍यक्षता में महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्‍न योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती ज्‍योति शर्मा, अपर कलेक्‍टर शोभाराम सोलंकी, डिप्‍टी कलेक्‍टर अभिषेक शर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी एस.ए. सिद्धिकी, सीडीपीओ, सुपवाईजर, सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।        बैठक में कलेक्टर सिंह ने जिले के पात्र हितग्राहियों तक आँगनवाड़ी सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि सभी संबंधित लोगों तक ये सेवाएं अनिवार्य रूप से पहुँच सकें। कलेक्‍टर सिंह ने निर्देश दिये कि आंगनवाडी कार्यकर्ता बस्तियों में जाकर स...

नारी शक्ति के सप्तगुणों पर सार्थक चर्चा, 170 मसालों ने की तारीफ

Image
- विद्याभारती का प्रथम सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम भंडारी भारत सागर न्यूज/देवास।  सरस्वती विद्या मंदिर, मुखर्जी नगर में विद्याभारती की योजना के अनुसार इंदौर विभाग के देवास जिले का प्रथम सप्तशक्ति संगम उत्साह कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम में लगभग 170 बजे कार्यक्रम में डॉ.  पिंकी हार्डिया (सह सचिव एवं शिशु सदन वाटिका प्रभारी, मालवा), अनिता रघुवंशी (अध्यक्ष, सेवा भारती, इंदौर विभाग), सरोज सिंह हाड़ा (प्रोफेसर, बीसीजी कॉलेज, देवास) शामिल हैं।  कार्यक्रम की संहितिका कविता जोशी मंचासीन रस।   साथ ही मुखर्जी नगर, विजय नगर, विकास नगर, बालगढ़ एवं जवाहर चौक के कार्यशालागण भी उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया।  साइंटिका कविता जोशी ने कार्यक्रम का अंतिम एवं विषय परिचय प्रस्तुत किया।  मुख्य विज्ञप्ति में डॉ.  पिंकी हार्डिया ने गीता में नारी के सप्तगुण कीर्ति, श्री, वाक्, स्मृति, मेधा, धृति एवं क्षमा का वर्णन करते हुए कहा कि नारी समाज की पहचान है और इन गुणों के जीवन में समावेश से समाज और राष्ट्र म...

बीएनपी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की वंदे मातरम यात्रा का भव्य स्वागत, भोपाल चौराहा पर बीएनपी सेवा समिति ने किया अभिनंदन

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं जयंती पर देशभर में उत्साह का वातावरण है। रैलियां, यात्राएं निकाली जा रही हैं। इसके अंतर्गत देवास में बीएनपी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा सीनियर कमांडेंट संदीप कुमार एस, असिस्टेंट कमांडेंट केजी सोमवंशी के मार्गदर्शन में बीएनपी परिसर से वन्दे मातरम यात्रा निकाली गई। जहां बीएनपी के मुख्य महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा ने हरी झंडी दिखाकर वंदे मातरम यात्रा को रवाना किया।  प्रमुख मार्गों से होते हुए यात्रा भोपाल चौराहा पहुंची जहां, बीएनपी सेवा समिति द्वारा बीएनपी सेवा समिति के रामेश्वर जलोदिया के नेतृत्व में मां चामुंडा सेवा समिति अध्यक्ष प्रतापसिंह मेहता, उम्मेदसिंह राठौड़ के आतिथ्य में वंदे मातरम यात्रा का मां की चुन्नी ओढ़ाकर व पुष्पमालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सीनियर कमांडेंट संदीप कुमार एस ने कहा, कि रैली का उद्देश्य देशभर में देशभक्ति का वातावरण बनाना है।  वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर देशभर में उत्साह है। यह राष्ट्र भक्ति की भावना को जन-जन में जागृत करने व युवा पीढ़ियों को...

नारी शक्ति के सप्तगुणों पर सार्थक विमर्श, 170 माताओं ने की सहभागिता

Image
- विद्याभारती का प्रथम सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम संपन्न भारत सागर न्यूज/देवास। सरस्वती विद्या मंदिर, मुखर्जी नगर में विद्याभारती की योजनानुसार इन्दौर विभाग के देवास जिले का प्रथम सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 170 माताओं ने सहभागिता कर आयोजन को गरिमा प्रदान की।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. पिंकी हार्डिया (सह सचिव एवं शिशु वाटिका प्रभारी, मालवा), अनिता रघुवंशी (अध्यक्ष, सेवा भारती, इन्दौर विभाग), सरोज सिंह हाड़ा (प्रोफेसर, BCG कॉलेज, देवास) उपस्थित रहीं।  कार्यक्रम की संयोजिका कविता जोशी मंचासीन रहीं। साथ ही मुखर्जी नगर, विजय नगर, विकास नगर, बालगढ़ एवं जवाहर चौक के प्राचार्यगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। संयोजिका कविता जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं विषय परिचय प्रस्तुत किया।  मुख्य वक्तव्य में डॉ. पिंकी हार्डिया ने गीता में वर्णित नारी के सप्तगुण कीर्ति, श्री, वाक, स्मृति, मेधा, धृति एवं क्षमा की व्याख्या करते हुए कहा कि नारी समाज की आधारशिला है और इन गुणों के जीवन म...

कलेक्टर की अनूठी पहल, हर रविवार विघार्थियों की क्लास लेंगे ,प्रतियोगी परीक्षाओं के गुर सिखायेंगे

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । प्रतियोगी परीक्षाओं तैयारियां कर रहे हैं और आपको कोई नही मिल रहा है तो यह खबर आपके काम की ।अब हर रविवार कलेक्टर ऐसे विद्यार्थियों को पढ़ायेंग ।वह भी निःशुल्क। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में लगे विघार्थियों की हौसला अफजाई के लिए कलेक्टर रोशन सिंह ने एक अनूठी पहल की है।अब हर रविवार वह एक घंटे ऐसे विद्यार्थियों की क्लास लेकर उन्हें पढ़ायेंगे।  कलेक्टर रोशन सिंह ने कल दशहरा मैदान स्थित शासकीय ग्रन्थालय में विघार्थियों पहली क्लास ली। इस दौरान 70 विघार्थियों कों उन्होंने नोट्स बनाने से लेकर उन्हें हल करने और इंटरव्यू फैस करने के तरीकों के बारे में बताया।  वहीं विघार्थियों ने भी कलेक्टर से कई प्रशन पूछें।जिसका उन्होंने समाघान पूर्ण ज़बाब दिया। क्लास में जिला पंचायत सीईओ ने भी विघार्थियों कों सफलता का पाट पढ़ाया।

प्रत्येक नगरीय निकाय को करना होगा दिव्यांगजन सशक्तिकरण हेतु बजट प्रावधान

Image
- डॉ. पंकज मारू के सतत प्रयासों से आयुक्त नगरीय प्रशासन ने सम्पूर्ण म.प्र में “समर्थ” योजना को लागू करने के दिए आदेश भारत सागर न्यूज/नागदा। दिव्यांगजन सशक्तिकरण और पुनर्वास के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए स्नेह संस्थापक एवं सक्षम मालवा प्रांत के धीमहि प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ. पंकज मारू के सुझाव पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा “समर्थ – दिव्यांगजन पुनर्वास स्थानीय निधि योजना” सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में लागू कर दी है। इस ऐतिहासिक आदेश को नगर पालिकाओं में लागू करने की दिशा में पहल वर्ष 2021 में नागदा नगर पालिका से पहली बार शुरू हुई थी,  जिसका प्रारूप भी डॉ. मारू ने तैयार किया था ।  चार वर्षों की निरंतर कोशिशों, बैठकों तथा पत्राचार के पश्चात प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में इस योजना को लागू करने का आदेश मध्यप्रदेश नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने जारी किया है। डॉ मारू ने बताया कि मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम एवं दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के अनुसार स्थानीय निकायों को इस हेतु कार्य हेतु बजट प्रावधान करना आवश्यक है ।  आयुक्त द्वारा जारी आदेश ...

उज्जैन रोड स्थित सिंधु भवन में हुई जिला स्तरीय आमसभा, कहा - अब जनता देखेगी आम आदमी पार्टी का काम और ईमानदार राजनीति

Image
- सत्ता परिवर्तन के लिए आम आदमी पार्टी प्रदेश में जोड़ेगी कार्यकताओं व जनता को - प्रदेश में सत्ता परिवर्तन ही हमारा मुख्य लक्ष्य, प्रदेश में 510 आमसभा करेगी पार्टी- प्रदेश कौर कमेटी सदस्य महेश मनचंदानी भारत सागर न्यूज/देवास। आम आदमी पार्टी का “मध्यप्रदेश जोड़ा अभियान” अब पूरे प्रदेश में जोर पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को देवास के उज्जैन रोड स्थित पूज्य सिंधु भवन ट्रस्ट में पार्टी की जिला स्तरीय आमसभा आयोजित की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल हुए। सभा में वक्ताओं ने कहा कि अब वक्त है प्रदेश की राजनीति में नया विकल्प देने का, एक ऐसी पार्टी का जो ईमानदारी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर काम करे। वक्ताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के बीच जाकर अपनी नीतियों को बताएगी और आने वाले चुनाव में प्रदेश में नई राजनीतिक दिशा देगी। जनता अब बदलाव चाहती है- सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कोर कमेटी सदस्य महेश मनचंदानी ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ बनी है और जनता के लिए काम करने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी ने दिल्ल...

नागदा से लापता 11 वर्षीय छात्र नागपुर से सकुशल मिला, पिता ने राहत की सांस ली — चेहरे पर लौटी मुस्कान 😊

Image
- 🚨 MP Police की बड़ी सफलता — ऑपरेशन मुस्कान का कमाल! भारत सागर न्यूज/संजय शर्मा/नागदा (उज्जैन) । थाना नागदा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक और बड़ी सफलता हासिल की है। राजीव कॉलोनी नागदा से लापता हुआ 11 वर्षीय बालक पियूष नागपुर से सकुशल दस्तियाब किया गया है। बच्चे के मिलते ही परिवार और पुलिस दोनों ने राहत की सांस ली, पिता की आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे। 🔹 घटना का विवरण दिनांक 06 नवम्बर 2025 की दोपहर लगभग 1 बजे, जब पियूष के दोनों भाई दिलीप (13 वर्ष) और हिमांशु (10 वर्ष) स्कूल से घर लौटे, तब पियूष घर नहीं पहुंचा।  परिवार ने आसपास, रेलवे स्टेशन और शहरभर में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बच्चे ने उस दिन स्कूल यूनिफॉर्म, ब्राउन कलर की हुडी और बैग पहना हुआ था। 🔹 पुलिस की तत्परता पिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने पर थाना प्रभारी अमृतलाल गवरी के निर्देशन में पुलिस टीम ने तुरंत एक्शन लिया।  ASI राजीव सिंह चौहान और उनकी टीम ने स्थानीय CCTV फुटेज की बारीकी से जांच की, जिससे यह पता चला कि बालक ट्रेन से नागदा से बाहर गया है। 🌙 रात 2:30 बजे आई खुशखबरी रात करीब 2:30 बजे पिता ...