दिल्ली में कार विस्फोट के बाद उज्जैन में हाई अलर्ट, वाहनों की सघन चेकिंग शुरू
भारत सागर न्यूज/उज्जैन/संजय शर्मा । दिल्ली में हुये कार विस्फोट के बाद उज्जैन में भी पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है। इस दौरान सभी नाकों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वहीं रेल्वे स्टेशन और बस स्टेंड पर भी पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है। सोमवार रात को देश की राजधानी में लाल किले के पास एक कार में हुये विस्फोट के बाद दिल्ली और मुंबई के सहित पूरे देश में पुलिस हाई अलर्ट पर है। इसके चलते उज्जैन में भी पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। रात को एसपी प्रदीप शर्मा स्वयं सड़क पर उतरे और पुलिस महकमे कों साथ लेकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शहर के सभी नाकों पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। वहीं होटल और ढाबों पर भी पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। वहीं रेल्वे स्टेशन पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। आरपीएफ पुलिस ने भी स्टेशन के सभी प्लेटफार्म सहित पूरे स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान चलाया।