विजयवर्गीय वैश्य समाज का अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न, भगवान श्रीनाथ जी को लगाया 56 भोग
भारत सागर न्यूज/देवास। विजयवर्गीय वैश्य समाज का प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपावली मिलन समारोह के साथ अन्नकूट महोत्सव एबी रोड स्थित मण्डी व्यापारी धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। महोत्सव का शुभारंभ भगवान श्रीनाथ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर रामद्वारा के रामजी स्वामी रामनारायण महाराज, रामसुमरण महाराज, बालसंत पुनीत रामजी महाराज ने किया। तत्पश्चात श्रीनाथ का छप्पन भोग लगाया गया। समाज के युवा भजन गायक श्याम प्रेमी हिमांशु विजयवर्गीय ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही महिलाओं की रांगोली प्रतियोगिता हुई, जिसमें विजेता रचियता भरत विजयवर्गीय को पुरूस्कृत किया गया। अंत में महाआरती के साथ भोजन प्रसादी कार्यक्रम शुरू हुआ। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष मांगीलाल विजयवर्गीय, धैर्यशील विजयवर्गीय, प्रहलाददास विजयवर्गीय, सत्यनारायण विजयवर्गीय (खली वाले), अशोक विजयवर्गीय (भाया), रिंकू विजयवर्गीय, विजय कुमार विजयवर्गीय, संतोष विजयवर्गीय, अजय विजयवर्गीय, सत्यनारायण विजयवर्गीय, राजेन्द्र विजयवर्गीय, पवन विजयवर्गीय, नीतिन विजयवर्गीय, सुरेश विजयवर्गीय (बोडानी वाले...