Posts

वाहनों की चेकिंग के दौरान हाथ आए तीन शातिर चोर

खंडवा। खिरकिया से बाइक और गहने चुराकर खंडवा बेचने आ रहे तीन शातिर चोरों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। सोमवार को सुबह करीब 10.30 बजे हरसूद नाके पर वाहनों की चेकिंग के दौरान तीनों चोर पुलिस के हाथ आए। तीनों से चोरी के सोने, चांदी के गहने और एक बाइक जब्त की गई। सोमवार को कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई ने चोरों को पकड़े जाने के मामले में पर्दाफाश किया। टीआई मंडलोई ने बताया कि सुबह करीब 10.30 बजे हरसूद नाके पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। एएसआई नाना पाटीदार और प्रधान आरक्षक अत्ताउल्ला खान सहित अन्य पुलिसकर्मी वाहनों को रोककर दस्तावेज चेक कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक नाके से निकलने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें रोककर पूछताछ की गई। इस दौरान युवकों ने भागने का प्रयास भी किया। तीनों की तलाशी लेने पर उनकी जेब में से सोने की चेन और चांदी के पायल सहित अन्य गहने मिले। गहनों के बारे में पूछने पर तीनों जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद बाइक के बारे में पता लगाया तो वह भी चोरी की निकली। तीनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। टीआई मंडलोई ने बताया कि युवकों ने अपने नाम शाकिर पिता सईद खान (21) न

सांवेर में बोरिंग पर जेलर ने किया कब्जा, सरपंच एवं ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

Image
गांव सांवेर स्थित उपजेल के जेलर पर ग्रामीणों ने सरकारी बोरिंग पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। साथ ही एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपा है। इधर मामले में जेलर सुरेंद्रसिंह राणावत का कहना है बोरिंग जेल परिसर में ही है। जबसे जेल यहां बनी हुई है तब से ही उक्त बोरिंग का उपयोग जेल द्वारा लिया जाता रहा है। दरअसल सरपंच पप्पी यादव एवं ग्रामीणों ने मामले को लेकर एसडीएम अंकिता जैन को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के लोग 15 से 20 सालों से उक्त बोरिंग का उपयोग करते आ रहे हैं, लेकिन कुछ दिनों से जेलर सुरेंद्रसिंह राणावत ने बोरिंग को अपने कब्जे में ले लिया है। एसडीएम ने ग्रामीणों से आवेदन लेकर जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कशमाला कायोगा में गोल्ड मिलने पर किया सम्मान

Image
देवास। इंदौर के परमानंद इस्टीट्यूट ऑफ योगा एण्ड साईंस कॉलेज में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में कशमाला शेख ने 8 से 12 वर्ष की आयु वर्ग में 40 देशों के खिलाडियों को पराजित कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। कशमाला की उपलब्धि पर दावल फिटनेस पाईंट पर संचालक खालिक शेख, खुमानसिंह बैस, हारिस गजधर, सलीम शेख, अशरफ गुलमोहर, शहजाद कौसर व खिलाडियों द्वारा उनका स्वागत व सम्मान किया गया। अशरफ गुलमोहर ने कशमाला को 500 रू का नकद पुरस्कार प्रदान किया। कशमाला 18 फरवरी को उज्जैन में होने जा रही राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में म.प्र. का प्रतिनिधित्व करेगी। कार्यक्रम का संचालन सलीम शेख ने किया व आभार मलिक शेख ने माना।

<no title>

Image
आज हम सब बहुत कठिन समय से होकर गुजर रहे है । नाक की सीध में अपने ही रस्ते चलना, स्वयं और परिवार की रक्षा के साथ आत्मसम्मान से जीना मुश्किल होता जा रहा हैआप नौकरी में हों या व्यवसाय में, सामाजिक कामों में रूचि रखते हों या राजनीति, पत्रकारिता, साहित्य या ऐसा ही कुछ और करते हों । हर जगह आपका रास्ता रोकने वाले आपकी हर गतिविधि पर नजर रखे है। एक तरफ तो आजीविका की चिन्ता और दूसरी तरफ लगातार आपका रास्ता रोकने वालों के बनाये जाल काटने की चिन्ता। आज हर तरफ प्रतिस्पर्धा, ईर्ष्या और जलन दिखाई दे रही है । नकारात्मकता से भरे लोग अपने काम से हटकर हरसंभव इस कोशिश में लगे रहते है कि आपका रास्ता रोककर कैसे आपको निराशा के गहन अन्धकार में ले जाया जाए । आपकी प्रतिभा,आपके काम,आपकी ऊर्जा और आपकी सकारात्मकता को ध्वस्त करने के लिए आपका रास्ता रोकने के लिए बेताब लोग खुद नही जानते कि ऐसा करके वे खुद अपना रास्ता बंद कर रहे है । वे मानते है कि उनकी जादूगरी किसी को दिखाई नही दे रही मगर उनकी स्थिति उस शराबी की तरह है जो नशे में होने के बावजूद ये मानता है कि मै होश में हूँ। मेरी बिटिया जब सेकण्ड स्टेंडर्ड में पढती थी

कश्मीर पर नई दिल्ली का वही पुराना रवैया

.अनिल सिन्हा ...... आज भी कश्मीर में स्वायत्तता की गारंटी देने वाली धारा 370 की समाप्ति भाजपा का प्रमुख एजेंडा है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस आरएसएस के इस सिद्धांत को दोहरा ही दिया कि भाजपा तुष्टिकरण की नीति के खिलाफ है। मोदी सरकार के रवैये से यही पता चलता है कि वह मान चल रही है कि कश्मीर की समस्या के हल का कोई रास्ता तुरंत निकलने वाला नहीं है। अब चुनावों तक हुर्रियत, राजनीतिक दल और पाकिस्तान- से कोई बातचीत की उम्मीद नहीं है। भाजपा 2019 के लोक सभा चुनावों में कश्मीर को जरूर एक चुनावी मुद्दा बनाएगी। इसमें कोई शक नहीं है कि बातचीत और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के जरिए ही घाटी में आतंकवाद में कमी आ सकती है। जम्मू और कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लग गया है उसे संसदीय मंजूरी भी मिल गई है। मंजूरी के राज्यसभा में हुई बहस से फिर एक बार साबित हुआ कि का नेतृत्व निहायत असंवेदनशील लोगों के हाथ इससे यही साबित हुआ कि नई दिल्ली सैनिक तंत्र के ही घाटी पर शासन करना चाहती है। विपक्ष ने भी बेचारगी ही दिखाई है। सीपीएम के सांसद रंगराजन को छोड़ किसी ने वहां के नागरिकों की हत्या की जांच और इसकी जिम्मेदारी तय करने

एटीएम से चोरी करने घुसा बदमाश पकड़ाया, दहेज़ में आरोपित को सजा

एटीएम से चोरी करने घुसा बदमाश पकड़ाया • देवास पुलिस ने विकासनगर चौराहे पर लगे एक एटीएम से रुपए चुराने का प्रयास करते एक बदमाश को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार विकास नगर चौराहे पर पंजाब नेशनल बैंक का नल बैंक का एटीएम है। सोमवार रात एक बदमाश एटीएम में घुसा और सीसीटीवी कैमरा तोड़ना शुरु कर दिया। इसी दौरान बैंक को सूचना मिली कि कोई कैमरे तोड़ रहा है तो पुलिस को खबर की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम के अंदर घुसे युवक को पकड़ा। आरोपित का नाम आशु उफ यश शर्मा निवासी विकास नगर है। पुलिस ने मौके पर आरोपित की एक्टिवा भी जब्त की। औद्योगिक थाना पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।  ------------------------------------------------------------------------------------------ आरोपित को 10 वर्ष का कारावास ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर विवाहिता द्वारा आत्मत्या करने के मामले में विशेष न्यायालय एससीएसटी एक्ट ने आरोपित पति, सासससुर व देवर को 10-10 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है

सुविधाघर (मूत्रालय) के अभाव से शहर कैसे होगा स्वच्छता में नं. 1

Image
कई दिनो से फूटी पड़ी जबरेश्वर मंदिर के पास पाईप लाईन, नगर निगम नहीं दे रहा ध्यान नगर के ऐतिहासिक माँ चामुण्डा टेकरी रपट मार्ग द्वार पर जबरेश्वर मंदिर के पास कुमार गंधर्व मार्ग के नीचे कई दिनो से पानी की पाईप लाईन फूटी पड़ी है, जिसके कारण हजारो गेलन पानी व्यर्थ बह रहा है। नगर निगम के जल विभाग का ध्यान इस ओर नही है। सरकार द्वारा एक ओर तो स्वच्छता व जल है तो कल है का नारा बुलंद किया जा रहा है। वहीं एक ओर पानी बहने के कारण कीचड़ भी हो रहा है और पानी भी व्यर्थ जा रहा है। नगर निगम इस ओर ध्यान देकर तुरंत ही लाईन दुरूस्त करने की मांग व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिनेश पप्पी भूतड़ा एवं माँ चामुण्ड टेकरी ग्रुप के सदस्यो ने की है। उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने दी।   नगर जनहित सुरक्षा समिति ने पूर्व में भी उठाया था यह मुद्दा • देवास स्वच्छता मे नं. 1 पर आने के लिए शहर मे स्वच्छता पर तो काफी जोर दिया जा रहा हैलेकिन नगर निगम द्वारा सुविधाघर (मूत्रालय) की व्यवस्था कहीं पर नही है। नगर जनहित सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अनिलसिंह बैस ने बताया कि शहर मे सुविधाघर के अभाव होने से शहर भी अस्

प्रेमी के साथ मिलकर करवाचौथ की रात पत्नी ने की थी पति की हत्या कर

Image
पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी, मृतक के माता-पिता ने जताई थी बहू पर शंका, सरव्ती की तो हुआ खुलासा, पुलिस ने गड्ढे से निकलवाया कंकाल   देवास।   करीब दो माह पूर्व सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से लापता हुए युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उसकी पत्नी ने करवाचौथ की रात पूजा-अर्चना के बाद नींद की दवा दूध में मिलाकर पिलाई और प्रेमी के साथ मिलकर गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपित प्रेमी मृतक के शव को बीएनपी थाना क्षेत्र स्थित अपने खेत पर गड्ढा खोदकर गाड़ आया। दो माह बाद भी जब युवक का पता नहीं चला तो उसके माता-पिता ने अफसरों को शिकायत की। साथ ही बहू पर शंका जताई। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और बहू से सख्ती से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को गिर्रतार कर लिया है। शनिवार को नारंजीपुर स्थित खेत पर खुदाई कर शव को निकाला गया। सीएसपी वीएस द्विवेदी ने बताया इटावा के विशाल नगर निवासी सुनील पिता मायाराम जाटव करीब दो माह पूर्व 28 अक्टूबर को लापता हो गया था। उसकी पत्नी पिंकी ने मामले में सिविल लाइंस थाने आकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि सुनील बाहर से दरवाजा बंद

चोरी की नियत से एटीएम में कर रहा था तोड़फोड़, 10 मिनट में पकड़ाया बदमाश

खंडवा। रामेश्वर रोड स्थित एसबीआई के एटीएम में सोमवार- मंगलवार की रात 3.30 बजे नकाबपोश बदमाश तोड़फोड़ कर रहा था। लोहे की रॉड और फाटक की आवाज सुन पड़ोस में रहने वाले अधिवक्ता रविंद्र झंवर और उनके भतीजे परख की नींद खुल गई। दोनों ने बदमाश को सीधे न पकड़ते हुए पहले गैलरी से उसकी हरकत को देखा और डायल 100 को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही 10 मिनट में डायल 100 पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले बदमाश को पुलिस के पहुंचने की आहट हो गई तो वह मौके से भाग गया। जवानों ने उसे रामेश्वर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर पकड़ा और एटीएम के पास लेकर आए। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही वकील और उनके परिजन भी नीचे उतर गए। एटीएम का ताला टूटा हुआ पड़ा था। एक थैली में कुछ कागज पड़े हुए थे। पुलिस ने संदेही युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम अमरसिंह बामने निवासी ___पथरोटा इटारसी बताते हुए कहा कि मैं तो यहां ऐसे ही बैठ गया था। इसके बाद पुलिस सख्ती दिखाने लगी तो संदेही युवक पागलों की तरह एक्टिंग करने लगा। संदेही युवक को मोघट पुलिस ने हिरासत में लिया हैमोघट टीआई मोहनसिंह सिंगोरे ने बताया एटीएम का ताला टूटा है, और जो भी नुकसान

कपास के बीच लगाए गांजे के पौधे, सुखाकर लोहे की टंकी में भरा, पुलिस ने पकड़ा

Image
खरगोन। भीकनगांव पुलिस ने 10 किमी दूर सांगवी के नवाड़ फालिया में एक मकान से लोहे की टंकी में भरा 20 किलो सूखा गांजा पकड़ा है। आरोपी ने कपास के पौधों के बीच गांजे के पौधे लगाए थे। कुछ दिन पहले ही सूखाकर टंकी में भरे थे। आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। टीआई हाकमसिंह पंवार ने बताया मंगलवार को सुबह आरोपी नानसिंह पिता टूइसिया(30) जाति भिलाला के घर दबिश देकर कार्रवाई की। यहां लोहे की टंकी में 20 किलो गांजा भरा था। करीब 2 लाख 90 हजारा की बाजार कीमत है। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने जुलाई में 50-60 पौधे लगाए थे। कुछ ही दिन पहले सूखाकर कोठी में भरा है। यहां से पुड़ियों में भरकर बेचा जाता। आरोपी ने बताया पिछले साल तीन-चार पौधे लगाए थे। आमदनी हुई तो इस साल ज्यादा पौधे लगाए। एसपी डी कल्याण चक्रवर्ती के निर्देशन में एसडीओपी पीएस राणावत ने फिरदियस टोप्पो, अभिषेक तिवारी, मीना चौहान, रमेश पंवार, भरत मिलन, मुकेश, ज्ञानसिंह रावल, इसराम आदि की टीम का गठन किया। टीआई ने बताया गांजे के पौधे पांच माह में साढ़े तीन फीट को होते हैं। पौधौं पर फल्ली लगती है। सूखने के 15 दिन पहले ही हवा चलने पर खुशब

सहनशक्ति बढ़ाकर ही कम किया जा सकता है तनाव

Image
सहनशक्ति बढ़ाकर ही कम किया जा सकता है तनाव नए वर्ष में लोग नए नए संकल्प लेते है । अपने जीवन में बेहतर बदलाव के लिए कोई रिश्तों की डोर को मजबूत करना चाहता है तो कोई टूटे रिश्तों को जोड़ना कोई शराब सिगरेट छोड़ना चाहता है तो कोई अपने स्वास्थ्य को लेकर नियमित व्यायाम का संकल्प लेता है । कोई गुस्सा छोड़ना चाहता है तो कोई तनाव कम चाहता है । अगर कहा जाये कि हर मर्ज की एक ही दवा है कि आप सकारात्मक रहकर अपनी सहनशक्ति को बढाये तो कुछ भी गलत न होगा। बात दिनों दिन बिगड़ते रिश्तों की जाये तो आज माँ बाप भाई बहन और पति पत्नी जैसे नजदीकी रिश्तों से लेकर यारी दोस्ती तक सबमे हर कोई खटास महसूस कर रहा है और उसका कारण भी बहुत साफ़ है। आज घटती विनम्रता और बढ़ते अहंकार के बीच लोगों की सहनशक्ति खत्म होती जा रही है। छोटी से छोटी बात सहनशक्ति के अभाव में रिश्तों में बड़ी खाई पैदा कर रही है और सोशल मीडिया के ज्ञानी भी अपने उधार के शाब्दिक ज्ञान से कुछ भी बदल पाने में असमर्थता महसूस कर रहे है। सड़कों पर आये दिन होने वाली वाहन दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण सहनशक्ति का अभाव है । वो मुझसे आगे कैसे निकल गया, मै इसको सा