Posts

सक्रियता और जन संस्कृति के प्रसार के संकल्प के साथ हुई प्रलेस की राज्य कार्यकारिणी बैठक

Image
देवास। साहित्य, संस्कृति और कला के प्रश्नों पर निरंतर सक्रिय मप्र प्रगतिशील लेखक संघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक देवास के चामुंडा कॉम्प्लेक्स में स्थित ईटी कोचिंग के सभागृह में आयोजित की गई। अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने की। बैठक में संगठन की इकाई से लेकर राज्य तक निरंतर सक्रियता बढ़ाने, राज्य के साथ सम्बन्ध, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, मानव अधिकार कार्यकर्ताओं के राज्य द्वारा उत्पीडन, अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों आदि पर गहन विचार किया गया तथा महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए गएप्रादेशिक सचिव शैलेंद्र शैली ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि संगठन द्वारा महत्वपूर्ण साहित्यकारों राहुल सांकृत्यायन, रजिया सज्जाद जहीर, कैफी आजमी और रंगकर्मी नेमीचंद जैन के जन्मशती वर्ष के अवसर पर इस साल पूरे प्रदेश में इकाई स्तर पर इनके साहित्यिक अवदान को याद करने हेतु परिचर्चाएं आयोजित की जाएंगी तथा प्रमुख शहरों में बड़े कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि ठहराव-प्रस्ताव कर एक महत्वपूर्ण निर्णय संगठन की मुखपत्रिका और साहित्यिक पत्रिका प्रगतिशील वसुधा के संबंध में भी ल

भूतिया बंगले में मिलीं 2 तिजोरियां, देखने के लिए उमड़ पड़े लोग

Image
करीब वर्ष 1920 में बना यह बंगला काफी समय से वीरान है। खंडवा। गणेश तलाई क्षेत्र में भूतिया बंगले के नाम से पहचाने जाने वाले अंग्रेजों के लाल डाक बंगले में रविवार को दो तिजोरियां मिलने से सनसनी फैल गई। तहसीलदार के नहीं आने से तिजोरी को नहीं खोला जा सकापुलिस ने मैथोडिस्ट संस्था को तिजोरी सौंपी है। करीब वर्ष 1920 में बना यह बंगला काफी समय से वीरान है। लाल बंगले से तिजोरियों को निकालकर पास में मैथोडिस्ट संस्था के पदाधिकारी ने अपने बंगले में रख दिया था। पता चलने पर लोगों ने कोतवाली में सूचना कर दी थी। इसके बाद एसआई लखनलाल मालवीय पुलिसकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे और तिजोरियों को बंगले से बाहर ले आए। तिजोरियों के बाहर लाते ही लोग इन्हें देखने के लिए उत्सुक रहे और बड़ी संख्या में लोग इन तिजोरियों को देखने के लिए पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे भीड़ को दूर किया। इसके बाद तहसीलदार को फोन कर तिजोरियों के बारे में जानकारी दी। पुलिसकर्मी शाम करीब 5.20 बजे तक तहसीलदार का इंतजार करते रहे। उनके नहीं आने पर तिजोरियों को मैथोडिस्ट संस्था के एवनजे डिवाइन के सुपुर्द किया गया। ___ इसके साथ ही संस्था के

निमाड़ उत्सवः महेश्वर में पहली बार गंगा मैया की तरह हुई नर्मदाजी की आरती

Image
महेश्वर। सोमवार रात से तीन दिनी निमाड़ उत्सव की शुरुआत हुई। चिकित्सा शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने नर्मदा पूजन कर दीप जलाया। पहली बार नर्मदा तट पर गंगा मैया की तरह शंख ध्वनि के साथ नर्मदा अष्टक पर 21 छोटी-बड़ी आरतियों से आरती उतारी गई। पांच बड़ी आरती, 5 कपूर आरती व अन्य 11 आरती लेकर मंत्री के अलावा फिल्मी गायक उदित नारायण व नर्मदा भक्त शामिल हुए। काकड़ा आरती के लिए 3 घाट सजाए गए। होशंगाबाद के प्रशांत दुबे व टीम ने व्यवस्था देखी। पूजन व अभिषेक पं. घनश्याम शर्मा ने कराया। शुभारंभ अवसर पर डॉ. साधौ ने कहा कि यह मां नर्मदा का आशीर्वाद ही है निमाड़ उत्सव की शुरुआत में संस्कृति विभाग की कमान मेरे पास थी और 25 साल बाद रजत जयंती वर्ष में विभाग मेरे पास है। पहले निमाड़ विंध्याचल की तलहटी में छिप जाता था। भाजपा की सरकार में पिछले 15 साल में उत्सव की दुर्गति हुई। उत्सव में आज जनपदीय काव्य पाठ व नौका दौड़ होगी। बाबूलाल परिहार का निमाड़ी गायन, साधना उपाध्याय का गणगौर नृत्य, प्रतिभा रघुवंशी व साथियों का मालवा नृत्य, मीनल यू सेवक का डांडिया रास व गरबा नृत्य और जया सक्सेना व साथिय

नेता नहीं, सजेता चाहिए

विनोद पटेल (मुंदी, खंडवा)/ जनसमूह को गृहस्थ के झंझट मे इतना अवकाश नही रहता कि वे अपने सामाजिक जीवन का संचालन कर सके। यह कार्य समूचे समाज की ओर से उसका एक अग्रणी या नेता करता है। वह अपने स्वभाव सिद्ध गुणो से तथा अपने मे उपयोगिता के कारण पूजनीय होता है वास्तव मे वह गणपति होता है, पर गणपति बनने के लिए, गणानां त्वा गणपति होने के लिए उसमे कई गुणो का समुच्चय होना चाहिए। नेता बड़ा पुराना शब्द है, किंतु जिस समय यह शब्द बना था उस समय पुरोहित ही नेता होता था। आज तो हर गली कूँचे मे, जिस कंकड़ पत्थर को उठा लीजिए वही नेता होगा। वर्षा मे मेढकों की बाढ आती है, प्रजातंत्र मे नेताओ की बाढ़ आ गई हमारे देश मे स्वराज्य हो गया , पर हम स्वराज्य का सुख नही भोग पाते है इसका कारण है कि हमारा नेता हमको चैन से नही बैठने देता। जहाँ समस्या नही है वहाँ कोई न कोई समस्या उत्पन्न कर देगा। यदि हम लेश मात्र भी सुख की सॉस लेना चाहेगें तो वह नई नई उलझने पैदा कर देगा। देश तथा समाज का उत्थान नेता पर निर्भर करता है। नेता यदि पथभ्रष्ट हुआ देश भी पतन की ओर अग्रसर हो जाता है, इसलिए और किसी विचार से नही अपनी रक्षा के विचार से ही

एक सप्ताह की सड़क सुरक्षा से कैसे रुकेंगे हादसे - अपनी बात

Image
इस खतरनाक और भयावह सच्चाई को स्वीकारते हुए कि दुनिया में हमारे देश में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती है और इन हादसों में कितने ही लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है दुर्घटनाओं पर नियंत्रण कर पाना सहज नही हो पाता। सड़क सुरक्षा और उसकी जागरूकता के लिए काम करने वाली संस्थाओं के साथ साथ खरिक्षा सप्ताह मनाया जात सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भी प्रतिवर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है मगर ये एक खानापूर्ति से अधिक कुछ नजर नही आता । अगर आंकड़ों की जुबानी देखे तो प्रतिवर्ष 1.5 लाख के अधिक लोग सडक हादसों में अपनी जान गवां देते है ।सडक हादसों के कारणों की पड़ताल की जाये तो मोटे रूप में वाहन चालकों का अपशिक्षित होना शराब पीकर वाहन चलाना,वाहन में क्षमता से अधिक सामान या सवारियों का होना,वाहन का जोगास होना, नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाना, और मोबाईल का उपयोग करते हुए वाहन चलाना,बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना और वाहन चालन के समय दिमागी तनाव आमतौर पर दुर्घटनाओं का कारण बनता है। प्रदेश के साथ शहर में भी इस बार 30 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 4 फरवरी से मनाया जा रहा है ज

जलप्रबंधन गंभीर चुनौती

Image
जलप्रबंधन मेरा अभिमत है कि सार्मथ्यशील समुदाय द्वारा ग्रामीण विकास जरूरी है, भारत के लोगों का जीवन स्तर सुधारने के लिए हमें सक्रिय होकर संबंधित मुद्दों और चुनौतियों का हल करना चाहिए। यदि विकास के सामूहिक प्रयासों का सरकार और लोगों के बीच में क्रियान्वित किया जाए तो गंभीर बदलाव की संभावनाएँ है। भारतीय संविधान का 73वां संशोधन जिसे 1993 में पास किया गया, वह हर ग्राम को अपने प्राकृतिक संसाधनों पर आधारित विकास की योजना बनाने के लिये आदेश देता है। ग्यारहवीं सूची जमीन, पानी, सिंचाई और सामाजिक क्षेत्र की गतिविधियों- जैसे शिक्षा और स्वास्थ्य पर प्रकाश डालती है। राज्य को पंचायतों को सीधे आर्थिक सहायता उपलब्ध करानी है। यह आवश्यक कि लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से अपनी समस्याओं और उनके संभावित बेहतर हल की समझ रखें। भारत में जल संचयन अनंतकाल से किया जाता रहा है। इस परम्परा के प्रमाण प्राचीन लेखों, शिलालेखों और स्थानीय रीतिरिवाजों तथा पुरातात्विक अवशेषों में मिलते हैं। कौटिल्य ने अपने प्रसिद्ध ग्रन्थ अर्थशास्त्र में विभाग प्रमुखों के कार्य नामक अध्याय में कहा है-%%उसे प्राकृतिक जल स्त्रोत या कहीं और से

सड़क सुरक्षा की जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर किया रवाना

Image
देवास। आज सोमवार को 30वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति सजगता बढ़ाने के उद्देश्यों से जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा ने कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में यातायात रथ तथा महिला हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक देवास ने प्रोजेक्ट जाग्रति का भी शुभारंभ किया। यातायात रैली में एनएसयूआई ने लोनिवि महिला बाल विकास, आदिम जाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रोजेक्ट जाग्रति के तहत थाना प्रभारी यातायात सुप्रिया चौधरी ने यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह वाहन रैली कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से प्रारंभ होकर विकास नगर चौराहा, कैलादेवी, वन मंडल तिराहा, जिला चिकित्सालय तिराहा, सयाजी गेट, सिविल लाइन, उज्जैन रोड तिराहा, भोपाल चौराहा, राधागंज होते हुए पुलिस लाइन स्थित बासकेट बाल ग्राउंड पर समाप्त हुई

समाज की सुरक्षा संत करता है तो देश की सुरक्षा सैनिक

Image
कृतज्ञता, करुणा एवं कल्पांत के आँसू संसार को आपके चरणों में झुका सकता है- श्री रत्नसुंदर सुरि • देवास । अगर आपके पास तीन प्रकार के आँसू है तो सारा संसार आपके चरणों में झुक जाएगा। इन तीन आँसू में पहला है कृतज्ञता का आँसू, करूणा का आँसू, कल्पांत का आँसू । हर दुष्कर पाप का प्रायश्चित हो सकता है लेकिन शास्त्र बताते हैं यदि आपने अपने जीवन में उपकारियों को भुला दिया। तो इस पाप का प्रायश्चित कभी नहीं हो सकताजिन लोगों से आपको कुछ लेना है वह तो याद रहता है लेकिन किसी उपकारी का ऋण चुकाना याद है क्या? मेरे प्रवचन का सबसे महत्वपूर्ण केन्द्र बिंदु प्रश्न है कि आपको क्या मिला यह मैं नहीं पूछता, लेकिन आपसे दुनिया को क्या मिला? यह जानना चाहता हूँ। आपको माता पिता, परिवार, सक्षम शरीर, ज्ञान और सद्गुण मिले लेकिन आपने दुनिया को क्या दिया? आपकी शिकायत रहती है मुझे देश ने क्या दिया? मैं पूछता हूँ आपने देश को क्या दिया। आपके नेचर पर राईट का सिगनेचर करने के लिए परिजन या दुनिया तैयार है क्या? यदि नहीं तो पीड़ा होना चाहिये कि आखिर मैने जीवन में प्राप्त क्या किया । वो आँसू वंदनीय है विषय पर विशाल धर्मसभा को उपद

शिक्षा व्यवस्था ऐसी हो जिससे रोजगार को बढ़ावा मिले - मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा

Image
• देवास प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने आज कृष्णाजी राव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद केरियर मार्गदर्शन योजना में दो दिवसीय 04 व 05 फरवरी को आयोजित केरियर अवसर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक हाटपीपल्या मनोज चौधरी, कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, प्राचार्य डॉ. एसएल वरे, मनोज राजानी, राजेंद्रसिंह बैस, शौकत हुसैन, तंवर सिंह चौहान, सुधीर शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंत्री वर्मा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था ऐसी हो जो रोजगार मूलक व सार्थक हो तथा युवकयुवतियों को रोजगार प्राप्त करने में सहायक बने, जिससे परिवार की आय का जरिया बने। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में पांच स्किल सेंटर खुलवाए हैं, जिनमें युवक-युवतियों को कौशल विकास की शिक्षा दी जाती है। इन स्किल सेंटरों से देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां जुड़ी हैं, इन सेंटरों में युवक-युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्य

महान भारतीय संस्कृति के प्रति हमारा सच्चा समर्पण हमारा परम धर्म है- राधे गुरू

Image
देवास। कथा केवल मनोरंजन का विषय नही है मनोमंथन का विषय है । समाज में जो कुरीतिया है वह ग्रंथो के माध्यम से ही दूर की जा सकती हैं, इसलिए हमारे घर में जो ग्रन्थ है वे केवल रखने के लिए नही अपितु पढने के लिए होते है । आज समाज में बच्चे बड़ो का आदर एवं हमारी संस्कृति को भूलते जा रहे है इसका सबसे बड़ा कारण है बच्चों को धर्म से अलग रखना । जिस तरह हम भूमि में बीज बोते हैं जिसका फल हमें तीन से चार माह में मिलता है। बीज जितना अच्छा बोया होगा उतना ही अच्छा फल होगा । इस तरह इस जन्म में धर्म के मार्ग पर चलते हुए सतकर्म और पुण्यदान करेंगे उसका फल हमे इस जन्म में तो मिलेगा । यह आध्यात्मिक विचार सेठ मिश्रीलाल नगर में चल रही श्रीमद भागवत महापुराण के द्वितीय दिवस पर पूज्य महाराज श्री राधेगुरू जी ने व्यक्त किए। आपने अनेक रोचक प्रसंगों का वर्णन करते हुए भारतीय संस्कृति की महिमा पर प्रकाश डाला। आपने प्रेम कैसे करें एवं धुंधकारी को मुक्ति कैसे प्राप्त हुई इसका विस्तारपूर्वक वर्णन किया। आयोजक राजेश जैन ने बताया कि श्रीमद भागवत की आरती भाजपा नेता लोकेश विजयवर्गीय, कैलाश पटैल, भगवान दीन, राजेन्द्र ठाकुर, चंद्

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटलों का किया निरीक्षण

Image
कहीं बायोमेडिकल वेस्ट निपटान की व्यवस्था नहीं, तो कहीं निडिल हब कटर ही नहीं मिला • देवास स्वास्थ्य की माने तों नर्सिंग होम के निरीक्षण नियमित रुप से होना चाहिए। लेकिन मंगलवार को पहली बार था जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो-तीन से अधिक डॉक्टर शामिल थे। इस बार निरीक्षण की जानकारी मीडिया को भी दी गई। जबकि आज से पहले दो या तीन डॉक्टरों के साथ टीम निरीक्षण कर आती थी और इसकी जानकारी कि सी को होती भी नहीं थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विनायक हॉस्पिटल, प्राइम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेटर और सलूजा नर्सिंग होम का निरीक्षण किया। तीनों जगहों पर कुछ न कुछ कमियां सामने आई। जिन्हें लेकर सीएमएचओ डॉ. सरल ने कमियां पूरा करने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। विनायक हॉस्पिटल में लिफ्ट में फंसे सिविल लाइन रोड स्थित विनायक नर्सिंग होम में निरीक्षण करने से पहले ही टीम मसीबत में फस गई जब लिफ्ट ऊपर उठते ही बंद हो गई। जिससे टीम लिफ्ट में फंस गई, करीब पांच मिनट बाद कर्मचारी ने लिफ्ट का चैनल खोला और एक- एक कर सभी को नीचे उतारा। टीम सीढ़ीयों से पहली मंजिल पर आईसीयू में पहुंची। जहां ऑपरेशन थियेटर में बायो मेडिकल वेस्