Posts

शराब पीने के बाद मानव की प्रवृति दानव रूपी हो जाती है  - मनोहर गुरु 

  साप्ताहिक गायत्री परिवार का नशा बन्दी आयोजन मानकुंड, हाटपिपल्या में  युवा प्रकोष्ठ का संकल्प 108 नशा मुक्ति कार्यक्रम करेंगे         देवास । अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार देवास द्वारा प्रति रविवार की शाम को निरंतर किसी गरीब बस्ती या गांव में नशा बन्दी आयोजन किया जाता है, इसी कड़ी में रविवार को हाटपिपल्या के पास स्थित ग्राम मानकुंड में बड़े उत्साह पूर्वक जोश के साथ नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। गायत्री शक्तिपीठ देवास जनसंचार विभाग के विक्रमसिंह चौधरी एवं विकास चौहान ने बताया कि गायत्री परिवार के महेश आचार्य एवं कन्हैयालाल मोहरी के नेतृत्व में रविवार की शाम को गायत्री परिवार की नशा मुक्ति टीम हाटपीपल्या के पास ग्राम मानकुंड में पहुंचकर कई आयोजन किए । आयोजन में सर्वप्रथम मानकुंड के माँ अंबिका मंदिर से प्रभावी नशा बन्दी रैली पूरे गांव में निकाली गई जिसमें नशा मुक्ति नारे -  गुटखा खाओं गाल गलाओं , अपनी अर्थी खुद सजाओं !! बीड़ी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है ।  गांजा भांग शराब तंबाकू, ये सब है जीवन के डाकू आदि लगा रहे थे । रैल

बीएनपी मजदूर संघ की नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न

Image
  संगठन में दायित्ववान कार्यकर्ताओं को अपनी भूमिका नाट्य मंचन के किरदार के समान अदा करना चाहिए- मारू देवास। बीएनपी मजदूर संघ की नवीन कार्यकारिणी की बैठक संपन्न। उपरोक्त जानकारी देते हुए भारतीय मजदूर संघ देवास के जिला प्रवक्ता श्री कमल सिंह चौहान ने बताया कि बीएनपी मजदूर संघ की गत दिनों गठित नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक दिनांक 2-4-2019 को संघ कार्यालय क्वार्टर न. 1049 बीएनपी में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश मंत्री एवं संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण मारु ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं सलाहकार मंडल के सदस्य श्री गोरीशंकर पटेल ने की। बैठक का संचालन नवनियुक्त प्रधानमंत्री श्री रुपराम मिश्रा ने किया। सर्वप्रथम संगठन गीत- संगठन गढ़े चलो- संगठन गढ़े चलो, भला हो जिसमें देश का वो काम किए चलो। श्री मिश्रा ने गाया तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं ने दोहराया। बैठक में उपस्थित नवीन कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत संगठन मंत्री श्री घनश्याम पंडित ने पुष्प माला एवं भगवा अंगवस्त्र पहना कर  क

नगर जनहित सुरक्षा समिति सदस्यों ने एसडीएम से मुलाकात कर बताई टेकरी की समस्याएं

  देवास।  नगर जनहित सुरक्षा समिति के सदस्यों ने 2 अप्रेल रात्रि 8 बजे अध्यक्ष अनिल सिंह बेस के नेतृत्व में एसडीएम श्री रजक से मुलाकात कर उन्हें टेकरी की समस्याओं से अवगत कराया सदस्यों ने एसडीएम को बताया कि टेकरी पर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है गर्मी का मौसम प्रारंभ हो गया है लेकिन यहां पर पानी की टंकियों में पानी की व्यवस्था नहीं है, सफाई की उचित सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण कचरे का ढेर लगा हुआ है। श्री शीलनाथ धूनी मार्ग पर स्ट्रीट लाइट भी खराब हो गई है जिसके कारण यहां पर अंधकार फैल जाता है। पौधों को पानी देने के लिए ड्रिप सिस्टम लगाया गया था वह भी खराब हो गया है एवं पानी न मिलने के कारण पौधे सूख रहे हैं । कालका माता मंदिर पर लगे शेड  के पतरे उखड़ गए हैं और हवा में लहरा रहे हैं जिससे कि कभी भी जन हानि हो सकती है। गर्मी में श्रद्धालुओं को गर्मी से बचने के लिए ग्रीन शेड लगाने व कारपेट बिछाने की मांग भी की गई।श्री बैस ने बताया कि टेकरी पर असामाजिक तत्वों द्वारा तोड फोड की जा रही है रपट मार्ग पर लगे डस्टबीन भी इधर उधर फेंक दिए गए है तथा कुर्सियों की फर्शियों को भी क्षतिगस्त कर दिया गया

श्री सांवलियानाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का 7 वां वार्षिकोत्सव 5 को 

Image
देवास। माहेश्वरी समाज के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र मूँदड़ा, उत्सव मंत्री दिनेश माहेेश्वरी ने बताया कि जेलरोड स्थित श्री सांवलियानाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का 7 वां वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से 5 अप्रेल को सांवलियानाथ मंदिर पर मनाया जाएगा। समाज अध्यक्ष प्रहलाद दाड़, सचिव सुरेश परवाल ने बताया कि मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा, प्रात: भगवान की पूजा एवं अभिषेक में कैलाश डागा एवं परिवार मुख्य यजमान रहेंगे तथा भगवान को नए वस्त्र भी डागा परिवार की ओर से धारण कराए जाएंगे।  शाम को 6 बजे श्री सांवलियानाथ मंदिर में महाआरती रखी गई है। आरती के पश्चात भेरूगढ स्थित राम मंदिर माहेश्वरी धर्मशाला में सभी समाज बंधुओं का परिवार सहित भोजन प्रसादी का आयोजन रखा गया है। माहेश्वरी समाज, महिला संगठन, युवा संगठन व सखी संगठन ने सभी समाज बंधुओं से सपरिवार समस्त कार्यक्रमों पधारने का आग्रह किया है। 

सॉफ्टबॉल के खिलाड़ी  सोलन हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना 

Image
देवास जिला सॉफ्ट बॉल एसोसिएशन के सचिव श्री अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित नवी राष्ट्रीय  मिनी सॉफ्ट बॉल चैंपियनशिप जोकि 5 अप्रैल से 11 अप्रैल 2019 तक आयोजित होगी देवास जिले की ओर से कुमारी दीपा तिवारी. पूजा सिंह. मुस्कान   चौधरी एवं शेखर शेख मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे । सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना हुए।  शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी,मदन लाल कहार, मनीष सोलंकी, रागिनी चौहान,अनु भैया, राजीव श्रीवास्तव, चंद्रपाल सिंह सोलंकी  सुषमा अरोरा कल्पना नाग पीएम तिवारी आदि ने खिलाडियोंं को शुभकामनाएं दी ।  

कौन बनेगा सांसद पर असमंजस बरकरार, टिकिट के लिए घमासान जारी   

 ( मोहन वर्मा ) देवास शाजापुर सीट से इस बार सांसद का ताज किसके सर पर रहेगा ये रहस्य अभी तक बरकरार है और साथ ही टिकिट के लिए दावेदारों में घमासान जारी है । लोकसभा चुनावों में देवास शाजापुर सीट से अभी तक दोनों ही दलों ने अपने उम्मीदवार तय नहीं किये है । हालाँकि देवास में सातवें चरण का मतदान 19 मई को होना है मगर दोनों ही दलों में किसी एक नाम पर अब तक आम सहमती नही बन पा रही है ।  यों तो कांग्रेस से कबीर गायक प्रहलादसिंह टिपानिया का नाम सबसे उपर चल रहा है मगर गुटबाजी में उलझी कांग्रेस में इस नाम पर आम सहमती नही है। यों तो चर्चाओं के अनुसार दिग्विजयसिंह के खाते से टिपानिया का नाम लगभग फायनल सा है क्योकि बीच में सज्जनसिंह वर्मा के पुत्र पवन वर्मा के नाम की चर्चा थी मगर उसपर पूर्णविराम सा लग गया है । भाजपा से सूरज कैरो, प्रेमचंद गुड्डू तथा चिंतामन मालवीय से लेकर मनीष सोलंकी, महेंद्र मालवीय, सुरेन्द्र वर्मा और राजेन्द्र वर्मा का नाम है और हर कोई अपने अपने स्तर पर भोपाल से लेकर दिल्ली तक अपनी दावेदारी मजबूत कराते फिर रहे है, मगर स्थानीय भाजपा का रूझान इनमे से किसी भी नाम के प्रति नही है। अगर स्थ

मध्य प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के चुनाव संम्पन 

 अनिल श्रीवास्तव उपाध्यक्ष एवं राजीव श्रीवास्तव कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित  देवास। मध्य प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के आगामी 4 वर्ष के लिए चुनाव संम्पन कराये गए जिसमे अनिल श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष एवं राजीव श्रीवास्तव को कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए चुना गया।  इस उपलब्धि पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज रद्यजनी , मदनलाल कहार, चंद्रपाल सोलंकी, मनीष सोलंकी, शिवनारायण टांडी, कल्पना नाग, सुषमा अरोरा, अन्नू द्विवेदी, पवन यादव, गौतम परमार, रजत बोड़ाना  रागिनी  चौहान आदि ने शुभकामनायें दी।  

भगवान झूलेलाल महोत्सव प्रारंभ

  महाआरती एवं दरिद्र नारायण का भंडारा संपन्न  देवास। सिंधी समाज भगवान झूलेलाल महोत्सव का आयोजन 3 से 7 अप्रेल तक किया जा रहा है। समाज अध्यक्ष शंकरलाल तलरेजा ने बताया कि 3 अप्रेल को प्रात: 11.30 बजे भगवान झूलेलाल की महाआरती की गई तथा दोपहर 12 बजे से दरिद्रनारायण के भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण की। उपाध्यक्ष ईश्वर लखमानी, महेश राजानी, सचिव अशोक पेशवानी, कोषाध्यक्ष कन्हैया नैनानी, राम मनवानी, महिला मण्डल अध्यक्ष रितु लालवानी, संरक्षक शकुंतला बलवानी, सोनी आहूजा, कार्यकारिणी सदस्य नेहा छाबडिया, हेमा मनवानी, युवा समिति जीतू पमनानी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान किया । उक्त जानकारी हरीश खानचंदानी ने दी।

आतंक निर्मूलन रामराज्ये का विमोचन 

देवास। प्रो बालकृष्ण कुमावत द्वारा आतंकवाद पर लिखित पुस्तक आतंक निर्मूलन रामराज्ये का विमोचन उज्जैन में किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मोहन गुप्त आयपीएस पूर्व कुलपति पूर्व संभागायुक्त ने की मुख्य अतिथि प्रो बालकृष्ण शर्मा कुलपति विक्रम विश्वद्यालय तथा विशेष अतिथि डॉ शिव चौरसिया प्रसिद्ध साहित्यकार कवि,  डॉ शेलेन्द्र कुमार शर्मा कुलनुशासक वि वि उज्जैन थे।  कार्यक्रम में सरस्वती वंदना ओमप्रकाश निगम रचनाकार गीतकार द्वारा प्रस्तुत की गई।  अथितियों का स्वागत हेमेंद्र कुमावत, राहुल कुमावत, गोपाल निगम, राकेश, गरिमा कुमावत, प्रतिभा कुमावत, कविता द्वारा किया गया।  स्वागत भाषण में प्रोफ कुमावत ने कहा कि आतंक निर्मूलन रामराज्य पुस्तक की रचना आतताई निर्मूलन होने से ही राम राज्य की स्थापना होगी जो वर्तमान वैश्विक समय में बड़ी समस्या है। मोहन गुप्ता ने कहा कि राम कथा बहने वाला अमृत सरोवर है अपने देश की अस्मिता की रक्षा इस ग्रंथ के माध्यम से 200 वर्ष से होती आ रही है।  एक ग्रंथ के आधार पर संपूर्ण समुदाय ने अपनी अस्मिता की रक्षा की। शेलेन्द्र शर्मा ने कहा कि औपचारिक रूप से शोधकार्य होते रहते है

पर्वत परिक्रमा सफल बनाने हेतु आगे आए अनेक संगठन 

केदारेश्वर महिला मण्डल एवं अ.भा.आंगनवाडी महासंघ ने मिलन समारोह आयोजित कर पर्वत परिक्रमा का दिया निमंत्रण देवास। श्री केदारेश्वर महिला मण्डल समिति ने केदारेश्वर मंदिर छोटी पाती राजबाडा एवं अखिल भारतीय आंगनवाडी कर्मचारी महासंघ ने मिलाप गार्डन पर मिलन समारोह आयोजित कर आगामी 7 अपै्रल रविवार को माँ चामुण्डा-माँ तुलजा भवानी पर्वत परिक्रमा में उपस्थित होने के लिए नगरवासियों को आमंत्रित किया। सभी ने एक स्वर मे नगर की इस परम्परा को मिसाल के रूप में कायम करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नीतू जाधव, रंजना राणा, शकुंतला परमार्थी, नीलम परमार्थी, उमा तिवारी, संतोष जाधव, ललिता पटेल,  एल एन मारू, अजय उपाध्याय, सुनील पांडे, महेन्द्रसिंह राणा, स्नेहलता गौड, रूकमणि यादव, रानीसिंह, जरीना खान, सुनीता भदोरिया, कमलादेेवी परमार्थी, सविता यादव, उषा सेन, जागृति बेरागी, रिचा शर्मा, उर्मिला बैरागी, छाया बैरागी, हेमा बैरागी, हेमलता वैष्णव, हिमानी परमार्थी, उमा तिवारी, प्रमिला ठाकुर, रेखा सोलंकी, अजु शर्मा, प्रज्ञा परमार्थी, बबली परमार्थी, पूजा बैरागी, प्रीति राजपूत, हंसा हरोडे आदि बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं

राष्ट्रीय जू-जित्सु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के लिए म.प्र. टीम चैन्नर्ई रवाना 

Image
देवास। जू-जित्सु एसोसिएशन म.प्र. द्वारा म.प्र. टीम के लिए यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी गोमती नगर देवास में राज्य स्तरीय ट्रायल का आयोजन किया गया। जिसमें म.प्र. के अलग अलग जिलों से चयनित 110 खिलाडियों ने भाग लिया। म.प्र. जू-जित्सु संघ के अध्यक्ष सेन्साई विजेन्द्र्र खरसोदिया के मार्गदर्शन में चयन प्रकिम्रया के साथ में 14 खिलाडियों का चयन किया गया जिसमें 7 महिला खिलाडी व 7 पुरूष खिलाडी सम्मिलित है। यह टीम 3,4,5 अपै्रल को रामचंद्र मेडिकल सार्इंस यूनिवर्सिटी चेन्नई में आयोजित होने वाली है। राष्ट्रीय जू-जित्सु प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना हुई। टीम के मुख्य कोच विजेन्द्र खरसोदिया ने बताया कि प्रतियोगिता में नेेवाना, फाइटिंग सिस्टम, कांक्टेक्ट, नेगी, डियो शो, डियो क्लासिक इन अलग अलग इवेन्टस में म.प्र. के खिलाडी अपने वजन समूह व आयु वर्ग में म.प्र. का प्रतिनिधित्व करेंगे व पहली बार पैरा इवेन्ट में म.प्र. केे खिलाडी भाग लेंगे। यह इवेंट शरीर से दिव्यांग खिलाडी के लिए यह आयोजित किया जाता है। उक्त प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाडी 7 व 8 अपै्रल को चेन्नई में ही आयोजित वल्र्ड रेकिंग साउथ एशियन जू-जित