Posts

सफाई मजदूर कांग्रेस उज्जैन एवं इंदौर संभाग की बैठक संपन्न 

Image
देवास। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांगे्रस शहर शाखा देवास द्वारा आयोजित उज्जैन एवं इंदौर संभाग की बैठक 29 जून को मल्हार स्मृति मंदिर देवास में संपन्न हुई। बैठक का प्रारंभ बाबा सा. डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत मांगीलाल फतरोड, पारस कलोसिया, राजेश गौसर, विक्की सांगते, महेश लोट, राजकुमार कल्याणे, लक्षमण वेद, बसंत कल्याणे, विरेन्द्र शिंदे, पारस सिहोते, विजय सांगते आदि ने किया।  बैठक में सफाई कर्मचारियो की विभिन्न समस्याओं पर अलग अलग शहरों से उपस्थित राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला एवं शहर शाखाओं के पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन में प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेेश में विधानसभा चुनाव के पहले कांगे्रस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा सफाई कर्मचारियों के मंच पर सबके सामने यह आश्वासन दिया था कि प्रदेश में कांगे्रस की सरकार बनेगी तो समस्त कर्मचारियोंं को एक माह के अंदर नियमित किया जाएगा, और उन्होंने इस मांग को उनके वचनपत्र में शामिल किया। आज वर्तमान में प्रदेश में कांगे्रस की सरकार है और कमलनाथ मुख्य

अमानक खाद-बीज की शिकायत पर पहुंचा जांच दल दस्तावेज पूर्ण नहीं मिले, 2 वेयरहाउस व 1 गोदाम सील

खातेगांव/कन्नौद। खातेगांव व कन्नौद में विक्रय हो रहे अमानक खाद-बीज की शिकायत पर रविवार को देवास से जांच दल पहुंचा। दल ने दस्तावेज पूर्ण नहीं होने पर खातेगांव व कन्नौद के एक-एक वेयरहाउस व खातेगांव में एक गोदाम सील किया। दोनों जगह के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई। सभी प्रतिष्ठानों से सेंपल लिए। कुछ प्रतिष्ठानों का पंचनामा भी बनाया गया। खातेगांव-कन्नौद क्षेत्र के किसान संगठनों द्वारा लगातार क्षेत्र में विक्रय हो रहे अमानक बीज और खाद के खिलाफ आवाज उठाई जा रही थी। व्यापारियों के खिलाफ मिल रही शिकायतों के बावजूद स्थानीय अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक देवास, उज्जैन और भोपाल में बैठे प्रशासनिक और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली गई थी कि उनके विभाग के स्थानीय अधिकारियों के संरक्षण में इन क्षेत्रों में अमानक बीज और खाद का धड़ल्ले से विक्रय हो रहा है। इसलिए कलेक्टर श्रीकांत पांडेय ने देवास एसडीएम जीवन रजक के नेतृत्व में एक दल गठित कर औचक निरीक्षण के लिए भेजा। जांच दल में कृषि सहायक संचालक डीएस मुजालदार, एसडीओ कृषि आरके वर्मा, एसडीओ टीएस परि

भागें नहीं, राह निकालें

केंद्र और राज्यों के चुनाव एकसाथ कराने को लेकर राजनीतिक नेतृत्व में आम सहमति तो क्या, व्यापक संवाद भी अभी नहीं बन पा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 'एक देश, एक चुनाव' पर चर्चा के लिए सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई जिसमें जेडीयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल, बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी और सीपीआई के डी राजा ने हिस्सा लिया। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, डीएमके, टीडीपी और टीएमसी की इस बैठक से गैरहाजिरी यह बताती है कि विपक्ष इस मामले में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा। बहरहाल, लगभग लगातार चुनाव हमारे सिस्टम का एक अहम मसला है जिसे फौरी राजनीति से ऊपर उठकर देखा जाना चाहिए। अरसे से महसूस किया जा रहा है कि हमारी चुनाव प्रणाली में कुछ बुनियादी बीमारियां घर कर गई हैं। चुनावों का आलम यह है कि दो-चार महीने भी ऐसे नहीं गुजरते जब देश चुनावी मोड में न दिखता हो। लोकसभा चुना

बच्चे की मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीम जामनेर पहुंची, सीएमएचओ का दावा- चमकी नहीं, दिमागी बुखार था

देवास। देवास जिले की खातेगांव तहसील के गांव जामनेर के 9 वर्षीय असलम को चमकी बुखार जैसे लक्षणों के चलते शनिवार को इंदौर में भर्ती कराया था। उसने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। असलम की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और खातेगांव से डॉक्टरों की टीम जामनेर पहुंची। यहां परिजनों सहित 36 बच्चों की रक्त पट्टिका बनाकर जांच की तो सभी सामान्य पाई गई। दोपहर में सीएमएचओ विजयकुमारसिंह भी पहुंचेपरिजनों से पूछताछ व बारीकी से जांच के बाद उन्होंने बताया असलम की मौत चमकी बुखार नहीं दिमागी बुखार के कारण हुई है। यदि चमकी बुखार होता तो उसके भाई, बहन व डेरे में रहने वाले बच्चे भी संक्रमित पाए जाते। नेमावर थानाक्षेत्र के गांव जामनेर में डेरे पर रहने वाले घुमंतू जनजाति के नौ वर्षीय असलम पिता इब्राहिम शाह को 21 जून शुक्रवार को रात 11 बजे तेज बुखार आया। शरीर ठंड से कांपने लगा। दो से तीन बार उल्टी व दस्त हुए व झटके भी आए। बच्चे ने बोलना बंद कर दिया। शनिवार सुबह परिजन उसे लेकर खातेगांव के शासकीय अस्पताल पहुंचे। यहां प्राथमिक इलाज कर डॉक्टरों ने हरदा रैफर कर दिया, जहां शासकीय अस्पताल से परिजनों को उसे इंदौर ले ज

सरहदों से अच्छी समाजसेवा की कोई पाठशाला नही हो सकती: मंत्री वर्मा

Image
  • देवास शहर सीनियर काजी रहे मरहूम निसार अहमद साहब के बरसी मौके पर सृष्टि क्लब मे सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि लोकनिर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मामहाराज विक्रमसिंह पवार, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अश्विनी उपाध्यायमहापौर सुभाष शर्मा, दूरदर्शन पूर्व अधिकारी डॉ. मजहर मेहमूदशहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, जाकीर उल्ला शेखअफजल खान प्रकाश, पत्रकार मदनसिंह धाकड़, जुबेर मदनीभाजपा महामंत्री फूलसिंह चावड़ा उपस्थित थे। अतिथियो का स्वागत काजी निसार अहमद एकेडमी अध्यक्ष नजर मेहमूद, सुल्तान अहमद अशरफी, सैय्यद जफर अली, शोएब अशरफी, फूलसिंह चावड़ा, भालचंद्र तिवारी, अशोक पेशवानी, नजीर सर अशरफी, सईद अशरफी, शाकीर ठेकेदार, सैय्यद मकसूद अली, जुबेर लाला, अखलाक अहमद हाथीवाले, नफीस खान आदि ने किया। अपने स्वागत भाषण मे शहरकाजी मौलाना इरफान अशरफी ने कहा कि 21 सालो से लगातार मेरे पिताजी की बरसी पर समाजसेवियो का सम्मान कर आने वाली पीढ़ी को नई दिशा दी जा रही है। इससे समाज मे जागरूकता आएगी। अपने अतिथि उद्बोधन मे महाराज विक्रमसिंह पवार ने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम समाजसेवियो का सम्मान कर समाज मे एकत

कांग्रेस सरकार के खिलाफ हाटपीपल्या, सोनकच्छ के किसानों ने निकाली रैली

Image
  देवास। मध्य प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी एवं किसानों एवं आमजन से किए गए वादों को पूरा न करने के विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी देवास जिला के किसान भाइयों के द्वारा वर्तमान कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में हजारों की संख्या में एकत्रित होकर रैली के रूप में नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधीश महोदय को मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपकर उनके द्वारा किए गए वादों की याद दिलाते हुए उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का आह्वान किया जिसमें प्रमुख रूप से किसान कर्ज माफी बिजली बिल में मनमानी बढ़ोतरी कृषि उपज मंडी में अनियमितताएं एवं सरकार द्वारा गए सभी वादों को जल्द से जल्द पूरा करने का आह्वान किया साथ ही सरकार को यह चेतावनी दी कि अगर किसानों को एवं आम जनों को किए गए वादों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो यह आंदोलन आगे और उग्र रूप से किया जाएगा इस आंदोलन में प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री दीपक जी जोशी ] बागली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पहाड़ सिंह जी कन्नौज सोनकच्छ विधानसभा के पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जी वर्मा खातेगांव कन्नौद के पूर्व विध

जैन समाज के राष्ट्र स्तरीय परिचय सम्मेलन मे युवक-युवतियो ने खुले मंच से दिया परिचय

Image
  देवास। भारतीय जैन संगठना द्वारा प्रथम बार समाज का एक अभिनव परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। संगठना अध्यक्ष अरविंद पाणोत एवं सुलभ जैन ने बताया कि उज्जैन रोड स्थित आशीर्वाद गार्डन में सम्पन्न हुए सम्मेलन मे जैन समाज के 250 युवक-युवतियो ने खुले मंच से अपना परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रफुल्ल पारख, अनिल राका, दिलीप डोषी, राज्य महासचिव वीरेन्द्र नाहर, पूर्व महिला राज्य अध्यक्ष साशा जैन, समाज के सहयोगी रवि जैन, नीतिन जैन, अभिषेक डोसी, संजय जैन, मनीष मार्बल, आशीष धारीवाल, नीलेश छाबड़ा, संजय कटारिया आदि ने दीप प्रज्जवलन कर किया। अतिथियो का स्वागत पुष्पमाला पहनाकर एवं शील्ड भेंटकर किया गया। तत्पश्चात अतिथियो द्वारा युवक- युवती परिचय सम्मेलन की पुस्तिका का विमोचन मंच से किया गया। अतिथि व प्रत्याक्षियो को पुस्तक वितरीत की गई। अतिथि उद्बोधन के बाद इंदौर, भोपाल, उज्जैन, अहमदाबाद, मुंबई, नागपुर, मंदसौर, सूरत, होशंगाबाद, जबलपुर सहित देश के विभिन्न हिस्सो से आए युवक- युवतियो ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया। भारतीय जैन संगठना का परिचय जिलाध्यक्ष एवं संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद जैन ने कराया

इंदौर के ऑटो चालक की लाश पुनासा मार्ग के जंगल में मिली, सिर में गोली मारकर की हत्या

Image
  भारत सागर, देवास सतवास-पुनासा मार्ग पर पुनर्वास स्थल के सामने जंगल में चुना भट्टी में शनिवार सुबह अफजल सरकार के खेत के पास एक युवक की खून में सनी लाश मिली। सूचना मिलते ही थाना प्रभारियों की मीटिंग ले रहे एडिश्नल एसपी नीरज चौरसिया, एसडीओपी निर्भयसिंह अलावा 6 से अधिक थानों के टीआई के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक के जेब से निकले मोबाइल नंबर पर संपर्क कर परिजनों को सूचना दी तो पता चला मृतक का नाम राजू उर्फ भूरा 35 पिता हबीब खान निवासी दौलतगंज थाना क्षेत्र इंदौर है। उसके सिर में किसी ने गोली मारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ___ एसडीओपी अलावा व कांटाफोड़ थाना टीआई वीपी शर्मा ने बताया मृतक इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 5 के बाहर ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता था। उसकी पी 7 ने कहा रात में वह सतवास तरफ जाने का कहकर निकला था, सुबह पता चला की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। शॉर्ट पीएम में मृतक के सिर में ही इंजरी की पुष्टि हुई है। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक सतवास क्षेत्र में अकसर जुआ व सट्टा खेलने के लिए आता था,

अवैध मदिरा निर्माण, परिवहन एवं संग्रहण पर कार्यवाही

Image
देवास। कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में सोमवार को आबकारी वृत सोनकच्छ में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं संग्रहण के विरुद्ध कार्यवाही ग्राम बुधासा, सादीखेडा, ओड, गंधर्वपुरी एवम् पुष्पगिरी के पास सवेरा ढाबा में की गई। कार्यवाही के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए, जिसमें 04 ज्ञात तथा 02 प्रकरण अज्ञात पंजीबद्ध किये गये। प्रकरणों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके पर छोड़ा गया। कार्यवाही में 55 लीटर हाथभट्टी मदिरा 300 किलो ग्राम महुआ लहान, 14 बोतल बियर, 24 पाव देशी प्लेन मदीरा बरामद किया गया। बरामद सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 29260 रुपये है। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक डी. पी. सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम नारायण यादव, आबकारी आरक्षक गोविंद बड़ावदिया, दिपक टटवाडे, अशोक कुमार सेन, राजेश जोशी, संगीता यादव एवं न.से. किशोर सिसोदिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

सहकारी समितियों के कर्मचारी को नियमित कर्मचारियों की तरह मिलेगा लाभ, समिति गठित

Image
सहकारिता विभाग की भोपाल मे बैठक सम्पन्न, देवास जिले से भी पहुंचे कर्मचारी देवास। मध्यप्रदेश सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी की कई वर्षो से चली आ रही मांग जल्द ही पूरी होने वाली हैं, राज्य शासन के वचन पत्र की कंडिका 7.2 श्श्सहकारी संस्थाओं के कर्मियों हेतु पृथक कैडर का गठन कर उनके नियमितीकरण, वेतन में समानता तथा सरकारी कर्मियों की तरह सुविधाओं को बढायेगें्य्य के क्रियान्वयन हेतु नियम बनाने के लिये मध्यप्रदेश शासन सहकारिता विभाग मंत्रालय भोपाल ने दिनांक 19 जुन को आदेश जारी कर सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों के हित का ध्यान रखते हुये सुझाव कमेटी का गठन किया गया था, गठित सुझाव कमेटी में 1. श्री भगवान सिंह जी यादव ग्वालियर 2. श्री यादवेन्द्र सिंह जी टीकमगढ, 3. श्री नन्हें सिंह जी धुर्वे जबलपुर, 4. श्री रामेश्वर जी पटेल इन्दौर 5. श्री उदय प्रताप सिंह जी भिंड 6. श्री चंद्रिका द्विवेदी जी छतरपुर 6. श्री दीपक सक्सेना जी छिन्दवाडा एवं अपर पंजीयक महोदय सहकारी संस्थाऐं भोपाल, प्रबंध संचालक महोदय म.प्र. राज्य सहकारी बैंक भोपाल, संयुक्त आयुक्त महोदय सहकारी संस्थाऐं भोपाल द्वारा 22 जून को गठित समिति की ब

साक्षरता शिविर में महिलाओ को बताया कानून का महत्व

Image
देवास। श्रीजी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेवा समिति एवं विधिक सेवा प्राधिकरण जिला देवास के संयुक्त तत्वाधानमे माँ क्षिप्रा के तट पर महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे देवास के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश समरोज खान मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थी। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओ और बेटियो को कानून का महत्व बताते हुए जीवन मे उसका पालन एवं उपयोग समझाया। उन्होंने कहा कि जीवन मे अपने हितो की रक्षा करने का सबसे बड़ा हथियार कानून है एवं हम सभी को कानूनी सलाह एवं कानूनी शिक्षा निशुल्क प्रदान कर रहे है। इस कार्यक्रम सलाह एवं कानूनी शिक्षा निशुल्क प्रदान कर रहे है। इस कार्यक्रम के लिए माननीय अतिरिक्त न्यायाधीश ने समिति सचिव घनश्याम मोदी को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर प्रोफेसर समीरा नईम खान ने गांव मे पुरानी परम्पराओ और कुरीतियो को छोड़कर नए युग मे बेटियो को पढ़ाने एवं प्रोत्साहित करने की बात कही। समिति समन्वयक सैयद अरशद ने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नही होती एवं बेटी और महिलाओ को समाज मे अपना महत्व समझाते हुए कहा कि हर धर्म मे माँ को देवी का रूप एवं माँ के कदमो के नीचे ही जन्नत रख