Posts

चोरी हो गया माय देवास या कर दिया असामाजिक तत्वों ने गायब ! 

Image
वापस से हजारों खर्च करके बन रहा माय देवास, स्वच्छता रैंकिंग के लिए हो रही जद्दोजहद देवास। पिछले वर्ष देवास देशभर में स्वच्छता रैंकिंग में टॉप 10 रहा है। इस वर्ष भी नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी शहर को रैंकिंग में अच्छा स्थान दिलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। पिछले वर्ष सर्वेक्षण टीम के आने से पहले चामुण्डा कॉम्पलेक्स के पास स्थित धरना स्थल पर मंडूक पुष्कर की दीवार पर लगे माय देवास के साइन बोर्ड को लगाया गया था जो कि हजारों की राशि खर्च करने के बाद लगाया गया था। उक्त बोर्ड को लगे एक वर्ष भी नही हुआ था कि उसे धीरे- धीरे करके या तो असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया या फिर उक्त बोर्ड चोरों का निशाना बन गया। आपको बता दें इस बोर्ड के कार्य देने के बाद इसमें बिजली आदि मेंटेनेंस लगाने वाली संस्था का होता है लेकिन इस बोर्ड के रखरखाव की जिम्मेदारी देवास के ही नगर निगम कर्मचारियों की होती हैं। जब भी इस बोर्ड में कुछ खराबी होती है जिम्मेदार कर्मचारी अथवा अधिकारी को इस बोर्ड की सुचना संबंधित फर्म अथवा संस्था को देनी होती है। जब तक बोर्ड धीरे-धीरे गायब हो गया तब तक इसका रखरखाव करने वाले जिम्मेदार कहां थे ?

22 वीं राज्य स्तरीय वनवासी कल्याण परिषद खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

Image
देवास। 22 वीं राज्य स्तरीय वनवासी कल्याण परिषद खेलकूद कबड्डी/तीरंदाजी का समापन सरस्वती श्शिु मंदिर मुखर्जी नगर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम केे मुख्य अतिथि रतलाम झाबुआ सांसद जी.एस. डामोर रहे। अध्यक्षता संस्कृत विश्वविद्यालय के कुल सचिव एस.एल. सोलंकी ने की। मुख्य वक्ता प्रणी बोगडे क्षेत्रीय संगठन मंत्री वनवासी कल्याण परिषद, एस.आर.कनासिया तहसीलदार घटिया, रायसिंह सेंधव पूर्व अध्यक्ष म.प्र.पा.पु.नि., कैलाश चंद्रावत संघ चालक देवास विभाग, विष्णु वर्मा सर राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ एवं सुदेश सांगते विश्वामित्र अवार्डी रहे। मुख्य अतिथि श्री डामोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन का मूल्य अनुशासन है। शासन वही करता है जिसमेंं अनुशासन है। आपने जीवन की कई घटनाओं का जिक्र किया। श्री सोलंकी ने कहा कि हम आज धन्य हुए कि वंचितजनों को इस प्रकार का माध्यम वनवासी कल्याण परिषद के माध्यम से मिला जो कि प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास करता है। मैं आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ तथा आयोजकों को साधुवाद देता हूं। प्रवीण बोगडे ने देेवास के मध्यप्रांत की प्रतियोगिता स

शारीरिक दक्षता के परीक्षण हेतु दौड काआयोजन

Image
आत्म विश्वास बढाने व सड़क सुरक्षा के लिए कार्यक्रम का आयोजन सीहोर।  पी. जी. कालेज मैदान मे आर्मी भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता परिक्षण हेतु दौड कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन देवास भोपाल कॉरिडोर के सी. एस.आर.मैनेजर उमा शंकर पांडेय व खेल प्रशिक्षक प्रभात मेवाडा (गोलु सर) ने श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव जी के मार्गदर्शन व याता यात प्रभारी देव नारायण पान्डेय एवं शशिकांत शर्मा के संरक्षण मे किया गया। उमा शंकर पान्डेय ने युवाओ को संबोधित करते हुवे बताया की आज आप की आर्मी भर्ती पूर्व शारीरिक दक्षता की परीक्षा के साथ गलतीयो मे सुधार के साथ सिख लेने का समय है आप सभी बुरे ब्यसनो से बचे व अपने लक्ष्य पर धयान केन्द्रित कर सफल होवे। याता यात प्रभारी ने बिना बिमा व् बिना लायसेंस वाहन का उपयोग न करेने के साथ सड़क पर सांकेतिक निशान के हिसाब से बरती जाने वाली सावधानी के साथ हेल्मेट, सीटवेल्ट,गतिसीमा , ओवर टेक , मोबाइल पर बात न करने, वाईक पर तीन सवारी न विठाने, रात्रि मे डीपर का प्रयोग करने आदी यातायात नियमों की सपथ दिलवाई। याता यात नियम विशेषज्ञ शशिकांत शर्मा व मैजिक बस पी. सी म

घारू एवं सुमन प्रशासनिक सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति सदस्य नियुक्त

Image
देवास। लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी की सहमति से युवक कांगे्रस महासचिव चिंटू घारू एवं कांगे्रस मीडिया विभाग शहर अध्यक्ष प्रमोद सुमन को अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण उपखण्ड स्तरीय सतर्कता और मानीटरिंग समिति में सदस्य नियुक्त किया। इनकी नियुक्ति पर जाकिर उल्लाह, सुधीर शर्मा, संतोष मोदी, चंद्रपालसिंह सोलंकी, ब्लाक अध्यक्ष अनिल गोस्वामी, रोहित शर्मा, शोएब शेख, राहुल पंवार, हर्षवीर सूर्यवंशी(भय्यू), सतीश पुजारी, अमा खान, अमन हुसैन, प्रतीक पंडित सहित कांगे्रसजनों ने बधाई दी। 

मप्र स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दूसरे दिन वृहद महिला सभा का आयोजन

Image
सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित      देवास। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 3 दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन की कड़ी में द्वितीय दिवस आज शनिवार  को मल्हार स्मृति मंदिर स्थित सभागृह में महिलाओं से सम्बन्धित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाकर (वृहद महिला सभा) का आयोजन  किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सांख्यिकी अधिकारी अर्चना टोकेकर  उपस्थित थी।       जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल ने बताया कि कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं प्रतिभागियों को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया , जिसमें बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, महिलाओं हेतु पारंपरिक वेशभूषा सजावट सम्बन्धित प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, हस्तशिल्प, तत्कालिक भाषण प्रतियोगिता, पोष्टिक व्यंजन, प्रदर्शनी एवं लोकगायन आदिम जाति छात्रावास की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। साथ ही महिला विषयों से सम्बन्धित जैसे कन्या भ्रूण हत्या, लिंग भेद, दहेज़ प्रथा, बेटी बचाओ बेटी पढाओ आदि से सम्बन्धित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार

22 वीं राज्य स्तरीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ

Image
देवास। 22 वीं राज्य स्तरीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता में कबड्डी व तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर सीबीएससी मुखर्जी नगर में सासंद महेन्द्रसिंह सोलंकी के मुख्य आतिथ्य में मैदान पूजन के साथ हुआ। सांसद सोलंकी नेे कहा कि वास्तविक भारत का चित्रण यहीं देखने को मिलता है, यही हमारा भारत है। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि यहां आप सब के दर्शन प्राप्त हुए मैं आप सभी को शुभकामनाएँ देता हूँ साथ ही आप अपना खेल कौशल को सीखा एवं अपनी विधा में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रदेश व राष्ट्र को गौरवांवित करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल अधिकारी रूचि शर्मा ने की। क्रीड़ा प्रतियोगिता को संपन्न कराने में महती भूूूमिका निभाने वाले एन.आय.एस. कोच एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी विष्णु वर्मा सर एवं राष्ट्रीय खिलाडी सुमित्रा जमरा का सम्मान सांसद  द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में रामचरण पटेल, गणेश कुशवाह, चंदर मेढा का सराहनीय सहयोग रहा। उक्त जानकारी वनवासी कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम गौराने ने दी। प्रतियोगिता के परिणाम -                  बालक वर्ग कबड्डी में होशंगाबाद 35, धार 23, होशंगाबा

विकासनगर मुख्य मार्ग निर्माण की मांग को लेकर वार्डवासियो ने दिया ज्ञापन,  चक्काजाम की चेतावनी

Image
देवास। विकासनगर के रहवासियो द्वारा मुख्य मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर 20 वर्षो से मांग की जा रही है। किंतु निगम द्वारा आत तक मार्ग का निर्माण नही किया गया। मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को वार्डवासियो ने पार्षद सुशीला तोमर के साथ मिलकर नगर निगम में आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।      उक्त जानकारी देते हुए पार्षद प्रतिनिधि अजय तोमर ने बताया कि विकास नगर वार्ड क्रमांक 20 के मुख्य मार्ग राम मंदिर के सामने ठेकेदारों द्वारा पिछले डेढ़ वर्षो से खोदकर निर्माण के लिए पटक दिया गया है। 3 से 4 बार उसके टेंडर भी पास हो गए हैं, फिर भी आज दिनांक तक रोड़ निर्माण कार्य को प्रारंभ नहीं हुआ है। जिसके कारण क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त है तथा आमजन नरकीय जीवन जीने के लिए मजबूर है। मार्ग को लेकर वार्डवासियो द्वारा कई बार निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर आंदोलन भी किया जा चुका है। आयुक्त संजना जैन द्वारा परिषद की बैठक में दिनांक 1 नवंबर 2019 से कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया था, किंतु आज दिनांक तक ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया। वार्डवासियो ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी द

लुटे गए पैसों का एक हिस्सा कर दिया साँवरियां मंदिर में दान, नकली पुलिस बन कर 55 लाख की लूट करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 07 आरोपी गिरफ्तार, 02 फरार

Image
देवास। दिनांक 23 . 10 . 2019 को फरियादी अनिल कुमार पिता लालचन्द्र सोनी निवासी टिकरिया टोला जिला सतना ने बताया कि 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 19 . 10 . 2019 को लगभग प्रात 8 . 00बजे सतना इन्दौर चाटर्ड बस को देवास में भोपाल बायपास चौराहे पर रोककर पुलिस वाला बनकर रूपयो से भरे बेग सहित मुझे गाडी से उताकर कार मे बैठाकर उज्जैन ले गये और वहां से डरा धमकाकर रूपयों का बेग जबरन छीनकर मुझे इन्दौर की बस में बैठा दिया उक्त रिपोर्ट पर से थाना नाहर दरवाजा पर अपराध 374 / 19 धारा 419 , 365 , 392 , 395 , 120बी , 34 भादिव का अपराध कायम विवेचना लिया गया प्रकरण की गंभीरता देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास श्री चन्द्रशेखर सोलंकी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डाबर के मार्गदर्शन में एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री किरण कुमार शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री अनिल सिंह राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन योगेन्द्रसिंह सिसौदिया , थाना प्रभारी बरोठा ओ . पी . अहीर एवं थाना प्रभारी नाहर दरवाजा संतोष बाघेला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई साथ ही अज्ञात आरोपीगणों पर पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा आ

सुभाष चौक पर पुलिस का अतिक्रमण या दिया तले अंधेरा !

Image
चौकी निर्माण को लेकर आमने-सामने एस पी और सांसद, अपराध दर्ज  महापौर ने दिया प्रेसनोट- पुलिस को बताया तानाशाह, मामला हुआ हाई प्रोफाइल देवास । शहर के सुभाष चौक पर स्थित एक लोहे की गुमटी को हटाकर पुलिस प्रशासन द्वारा पक्का निर्माण करवाया जा रहा था जिस पर पीछे स्थित व्यापारियों को आपत्ति थी लिहाजा उन्होंने मामला सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को अवगत कराया था। सांसद ने इस संबंध में पुलिस कप्तान चन्द्रशेखर सोलंकी से फोन पर बात की जिसे शहर में इस प्रकार फैलाया गया कि एस पी साहब और सांसद में तीखी नोंक-झोंक हुई। संभवतः सांसद ने अपने न्यायाधीश वाले अंदाज में पुलिस कप्तान से बात की होगी जिसका एक ऑडियो भी बाजार में काफी शेयर किया गया है जिसमें सांसद ने अपने पूर्व में जज होने का हवाला देकर बातचीत की है। बात तो एसपी के भी प्रेस्टीज की थी। जबकि सांसद ने इस संबंध में कहा था कि मैंने कई बार इस विषय पर एसपी से बात करना चाही लेकिन उन्होंने मेरे फोन का जवाब देना उचित नही समझा।  आज दिन में उक्त चौकी निर्माण स्थान के विडियों मार्केट में आ गये जिसके आधार पर पुलिस ने आज देर शाम सांसद और उनके साथ उपस्थित समर्थकों

तहसीलदार को रोककर मारना पड़ा महंगा, पन्ना जिले की पवई सीट हुई रिक्त घोषित, होंगे उपचुनाव

Image
भाजपा को फिर लगा झटका, हम तो डूबेंगे ही सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे !          झाबूआ चुनाव परिणामों में मुंह की खाने के बाद कुछ दिन ही बीते थे कि भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से ही बुरी किस्मत झेल रही भाजपा पार्टी के पवई विधानसभा के विधायक प्रहलाद लोधी सहित 12 लोगों को दो साल जेल और साढ़े तीन हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। लोधी पर आरोप था कि उन्होंने रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई करने वाले रैपुरा के तहसीलदार आरके वर्मा को बीच रोड पर रोककर उनके साथ मारपीट करते हुए गालियां दीं थी।              सांसदों और विधायकों के मामलों की सुनवाई कर रहे विशेष न्यायाधीश ने गुरुवार को यह फैसला सुनाया है। जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि सतना जिले की तहसील रैपुरा में पदासीन तहसीलदार आरके वर्मा ने 28 अगस्त 2014 को सिमरिया थाने में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करके थाने में खड़ा कर दिया था। अगर किसी जनप्रतिनिधि को दो साल या उससे अधिक की हो जाये जेल -              सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार अगर किसी जनप्रतिनिधि को दो साल या उससे अधिक की सजा होती ह

किसान आक्रोश आंदोलन: नगर निगम के सामने मैदान में होगी सभा, कलेक्टर कार्यालय तक निकलेगी रैली

Image
किसान कर्जमाफी, बिजली बिलों में बढ़ोतरी व फसलों का मुआवजा न मिलने पर होगा आंदोलन - 4 नवंबर को होगा आंदोलन, बिजली बिलों की जलाएंगे होली देवास। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत 4 नवंबर को दोपहर 12 बजे देवास जिला मुख्यालय पर किसान आक्रोश आंदोलन किया जाएगा। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव में किए वादे अनुसार अब तक किसानों की दो लाख रुपए तक की कर्जमाफी न करने, अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को फसलों का मुआवजा न देने तथा किसानों व आम जनता को भारी भरकम बिजली बिल थमाए जाने के विरोध में नगर निगम के सामने स्थित मैदान पर सभा होगी और सभा के बाद कलेक्टोरेट तक रैली निकाली जाएगी। कलेक्टोरेट के बाहर बिजली बिलों की होली जलाई जाएगी। इस संबंध में शुक्रवार को जीतमल गार्डन में हुई बैठक में रूपरेखा तैयार की गई। भाजपा जिला प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने बताया 4 नवंबर को जिला मुख्यालय पर आयोजित किसान आक्रोश आंदोलन को लेकर शुक्रवार को जिला बैठक हुई। बैठक में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। आंदोलन का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा और सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी करेंगे। कार्यक्रम की अध्