Posts

कभी पुलिस को सम्मान दिलाने वाला पुलिस की छवि को कर रहा धूमिल ! डांसिंग पुलिस जवान रणजीतसिंह 

Image
इन्दौर । अपने डांसिंग कला के माध्यम से शहर के यातायात को नियंत्रित करने वाला जवान आज देशभर में पुलिस की साख खराब करते हुए इंटरनेट पर नजर आया। जी हां हम बात कर रहे हैं इन्दौर के हाई कोर्ट के पास अक्सर खड़े रहने वाले डांसिंग जवान रणजीतसिंह के बारे में । महाशय ने आज गलत साइड से आ रहे ऑटो चालक को लात-घूसों से मारा। यही नही उसके बाल पकड़कर उसके सर को पटकने का भी प्रयास किया। उक्त विडियों कैमरें में कैद हो गया जो कि सोशल मिडिया पर वायरल हो चुका है। कभी रणजीत सिंह के डांसिंग स्टाइल से यातायात नियंत्रण करने के विडियो वायरल होते थे, आज उनके इस प्रकार मारपीट के विडियो आने के बाद उनको काफी लोगों ने सोशल मिडिया पर जमकर खरी-खोटी  सुनाई। विडियो के बाद रणजीतसिंह ने अपने बचाव में कहा कि वह ऑटो वाला गलत दिशा से आ रहा था तथा उसके ऑटो में सवारी भी अधिक बैठी थी। बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों के साथ सम्मान पाने वाले एक जवान को सोशल मिडिया पर कभी डांसिंग पुलिस, सिंघम, दबंग पुलिस जैसी संज्ञा मिलती थी लेकिन वायरल विडियो के बाद उन्हें गुंडा पुलिस, बेरहम और घमंडी तरह की संज्ञा दी जा रही है। बहरहाल ऑटो चालक की मारपी

आज हम एक हुए हैं कल सफल भी होंगे ,अखिल भारतीय बलाई महासंघ तथा अजाक्स के साथ मिलकर हाटपीपल्या का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह  सिद्धि विनायक गार्डन में आयोजित किया गया।

  हाटपीपल्या/ समाज शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक रूप से आगे बढ़े इन्ही शुभकामनाओ के साथ हाटपीपल्या में दलित समाज का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह अखिल भारतीय बलाई महासंघ तथा अजाक्स के साथ मिलकर हाटपीपल्या का पहला प्रतिभा सम्मान समारोह  सिद्धि विनायक गार्डन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यापर्ण के साथ की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बलाई महासंघ आचार्य श्री मनोज जी परमार के आतिथ्य और श्री मनीष सौलंकी देवास की अध्यक्षता में हुआ।अजाक्स जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह मालवीय डीपीसी महोदय राजीव सूर्यवंशी जी,बी आर सी महोदय अर्जुनसिंह मालवीय, सज्जनसिंह मालवीय, चिंटू मालवीय, कमलेश परमार,विजेंद्र खरसोदिया, लीलाधर रलोती,आदि उपस्थित रहे । आचार्य श्री मनोज परमार जी ने वर्तमान परिस्थितियों में दलितो के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार, के विरुद्ध आवाज उठाने का कहा। श्री मनीष सोलनकी ने छात्रों को सफलता का मंत्र समझाते हुए प्रेरक कहानी के माध्यम से संदेश दिया। विजेंद्र खरसोदिया जी ने जीवन मे खेलों का महत्व बताते हुए हर कदम पर मदद का भरोसा दिलाया।

बाउन्ड्रीवाल के निर्माण में उपयोग हो रही घटिया सामग्री, रहवासी कर रहे शिकायत 

Image
देवास । वार्ड क्रं 23 में दो गार्डन पर बाउंड्रीवाल का निर्माण चल रहा है। उक्त निर्माण नगर निगम के द्वारा करवाया जा रहा है। रहवासियों का कहना है कि कालानी बाग में निर्माण हो रही बाउंड्रीवाल में पुरानी ईंटों तथा कॉलम में पुराने सड़े तथा जंग लगे सरियों के द्वारा निर्माण करवाया जा रहा है। वहीं दूसरी बाउंड्रीवाल महावीर नगर में बनाई जा रही है।  इस संबंध में जब पार्षद प्रतिनिधि राजीव खंडेलवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कालानी बाग स्थित दुर्गा माता के मंदीर का कार्य जनसहयोग से किया जा रहा है तथा महावीर नगर का कार्य मोहिनी कंस्ट्रक्सन के द्वारा किया जा रहा है। कालानी बाग में दुर्गा मंदीर में लोगों के द्वारा पैसा अथवा सामान देने की बात पार्षद प्रतिनिधि कहते रहे लेकिन यंहा प्रश्न है कि आखिर जनसहयोग से प्राप्त पैसों से खराब ईंट और जंग लगे सरिये क्यों खरीदे जा रहे हैं जबकि उक्त भूमि पर निर्माण की अनुमति नगर निगम की होना चाहिये । साथ ही ख़राब गुणवत्ता की शिकायत करने वालो से कहा जा रहा है की यदि आपने शिकायत की तो निर्माण कार्य  तुरंत रोक दिया  जायेगा। इस मामलें वार्ड के ही उमेश चौधरी ने सोशल नेटवर

पुलिस आपकी मित्र हैं,निर्भिक होकर पुलिस की सहायता करे एसडीओपी -कुलवंत सिंह

Image
टोककला । पुलिस आपकी मित्र है निर्भिक होकर पुलिस की सहायता करेे, क्षैत्र में कही भी अपराध हो तुरंत पुलिस को सूचना करे आपके सहयोग से पुलिस को अपराध रोकने में मदद मिलेगी। यह बात ग्राम चिडा़वद में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में रखे गये जनसवांद कार्यक्रम में एसडीओपी कुलवंत सिंह ने ग्रामीणों की बीच कही। पुलिस ने ग्रामीणों की समस्या भी सुनी और निराकरण किया। अधिकारियो के सामने ग्रामीणों ने बेबाकी से अपनी बात रखी इस अवसर पर टीआई सुनील यादव, सरपंच रूस्तम सिंह पटेल,     चौकी प्रभारी पवन कुमार कुमरे, विक्रम पटेल, बाबूलाल दूधवाले, भगवान चक्की शंकर मास्टर, भोपाल पटेल, किशोर पटेल, आदी मौजूद थे।

नहीं रहे पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी जी , अंतिम संस्कार हाटपिपलिया में

Image
देवास। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, राजनीति में सादगी, शुचिता और पारदर्शिता के प्रतीक, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय कैलाश जोशी जी का रविवार को उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर से समूचे भाजपा परिवार में शोक व्याप्त हो गया है। वही  सरकार ने मध्यप्रदेश में 03 दिवस का राजकीय शोक घोषित किया है। देर शाम  कमलनाथ ने जोशी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।    25 नवंबर को सुबह 9.30 बजे श्री जोशी जी की पार्थिव देह प्रदेश भाजपा कार्यालय दीनदयाल परिसर भोपाल में अंतिम दर्शनार्थ रखी जाएगी। एक घंटे पश्चात उन्हें बैरागढ़, सीहोर और आष्टा होते हुए हाटपिपलिया ले जाया जाएगा, जहां अपराहन 3.00 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार ने बताया कि श्री जोशी की पार्थिव देह भोपाल से सुबह 11.30 पर दौलतपुर, अगेरा, आशीर्वाद अस्पताल चौराहा से घटियाभाना, अमलाताज, बडियामांडू, देवगढ़ होते हुए हाटपिपल्या पहुंचेगी। श्री जोशी के निधन पर जिलाध्यक्ष श्री पाटीदार, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, विधायक गायत्रीराजे पवार, आशीष शर्मा, पहाड़सिंह कन्नौजे, जिला पंचायत अध्यक्ष न

शहर में संचालित हो रही फर्जी स्टॉक मार्केट की एडवाइजरी कंपनियां ! कौन कर रहा कंपनियों से लाखों की सेटिंग ? 

Image
राहुल परमार  देवास। शेयर मार्केट के बारे में आपने अक्सर टीवी पर अखबारों में और व्यवासयियों से पुछा या जाना होगा। इन लोगों को शेयर मार्केट में काम करवाने के लिए शहर सहित पूरे प्रदेशभर में काफी फर्जी कंपनियों को सेबी ने बंद करवाया था। बावजूद इसके कई फर्जी कंपनियां इस लाभ प्रलोभन के व्यवसाय में लोगों को चूना लगाने से नही चुक रहे हैं। प्रलोभन का व्यवसाय कर रही कंपनियां   एडवाइजरी में स्टॉक मार्केट से जुड़े गणित शेयर मार्केट में काम करने वाले लोगों को कंपनी के माध्यम से बताये जाते हैं जिससे उन्हें कुछ लाभ-हानि होता है। लाभ होने पर कंपनियां ग्राहकों को अपनी वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न ऑफर देता है जिसमें कंपनी के अलग अलग रेट चार्ट होते हैं। यहां तक कि इन ग्राहकों के सामूहिम संपर्क की जानकारी डीमैट खातों के माध्यम से इन कंपनियों तक पंहुचता है। इन नंबरों के लिए कंपनियों के द्वारा मोटी रकम भी चुकाई जाती है। इससे स्पष्ट है डीमैट खाता खुलवाने के बाद किसी ग्राहक के दस्तावेज और गोपनीयता समाप्त हो जाती है। जैसे ही कोई नया ग्राहक इनके रेट चार्ट के अनुसार कोई प्लान लेकर इन्हें पैसा ऑनलाइन जमा करता है

कबीरपंथी समाज चिन्तक दयाराम मालवीय अजाक्स साहित्य प्रकोष्ट देवास के जिलाध्यक्ष

देवास । मध्यप्रदेश अजाक्स के प्रांताध्यक्ष जे.एन. कांसोटिया (आय.ए.एस.)प्रमुख सचिव म.प्र.शासन की सहमति से देवास अजाक्स के जिलाध्यक्ष कैलाश मालवीय की पर अनुशंसा पर मध्यप्रदेश अजाक्स साहित्य प्रकोष्ट के प्रदेशाध्यक्ष रमेशचंद्र चांगेसिया ने कबीरपंथी समाज चिन्तक साहित्यकार दयाराम मालवीय को देवास जिले का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति पर कैलाश वीरपरा सम्भागीय महासचिव, महेंद्र सिंह परमार, जगदीश मालवीय, हेमराज गोखले,रामनारायण गोयल, रेवाराम हरियाले,सज्जन सिंह मालवीय,पुरणलाल सोलंकी,देवकरण सोलंकी,नारायण सिंह मालवीय, राधेश्याम मालवीय,पिरूलाल मालवीय, विक्रम सिंह मालवीय,नन्दराम लिलोरिया, केदार सांवले,विजय पवार,नंदलाल हरियाले,विजय मकवाना आदि ने हर्ष व्यक्त किया।  । इस नियुक्ति से देवास अजाक्स  के अधिकारी कर्मचारी साहित्यकार लेखक पत्रकार महानुभावों ने श्री मालवीय को हार्दिक बधाई दी ।

खाद्यान्न पर्ची के सत्यापन एवं अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में पंचायत मंत्री से मिला प्रतिनिधि मण्डल

Image
देवास। खाद्यान्न पर्ची के सत्यापन एवं अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग मंत्री कमलेश्वर पटेल से उनके निवास पर पंचायत सचिव संगठन का प्रतिनिधिमंडल दिनेश शर्मा के साथ राज्यकर्मचारी संगठन प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्रसिंह एवं प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेंद्र जोशी की उपस्थिति में मिला। मंत्री श्री पटेल को खाद्यान्न पर्ची के सत्यापन एवं पेंडिंग अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों मे ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर ये सर्वे सरकार के लिये अहितकर रहेगा। साथ ही यदि उक्त सर्वे पंचायत सचिवों से कराया जाता है, तो पंचायत सचिवों को भी सर्वे के दौरान एवम बाद में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, वाद-विवाद एवम अनर्गल आरोपों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इस सर्वे में लगभग 50 प्रतिशत नाम कट जाएंगे। माननीय मंत्री जी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चर्चा करने का आश्वासन दिया। विभागीय स्तर पर मुख्यमंत्री के कार्यालय को नोटशीट लिखने के लिए अपने निज सहायक तुरंत निर्देशित किया। मंत्री जी ने कहा कि जब तक शासन स्तर से कोई निर्देश जारी नही हो जाता तब तक आप लोग काम करते रहें। इस संबंध म

कराते प्रतियोगिता का समापन

Image
देवास। जिला स्तरीय ओपन कराते प्रतियोगिता  23 नवम्बर को जे .आर एकेडमी में संपन्न हुई। जिसमें देवास जिले के सभी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था  और मेडल भी जीते । खिलाडियों की ऊर्जा  बढ़ाने के लिए धर्मेंद्र सिंह बेस , राजेंद्र बेस, रेखा वर्मा एवं जे.आर स्कूल के डायरेक्टर सर लखन जावरिया, निर्देशक संजय जाजोदिया, प्रिंसिपल सीमा सक्सेना उपस्थित थे । कार्यक्रम की रूपरेखा एशियन कराते फेडरेशन के जज प्रवीण ढोबले सर ने बनाई । प्रतियोगिता में संस्था महात्मा के सहज सरकार सर, समर्थन आभा फाउंडेशन ,कृष्णा एकेडमी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजक शिव  प्रजापत  ,प्रिंस सरोनिया कपिल व्यास, स्वाति  शिंदे ,शुभम  कुशवाहा  ,आनंद राठौर,  नकुल गुर्जर ,दीपक मालवीय, नवीन मालवीय थे। बच्चों के लिए सही निर्णय लेने के लिए निर्णायक इंदौर के आए । उक्त जानकारी कराते कोच विवेक बंजारे ने दी। 

कांटे लगे थे पैर में जख्मी थे रास्ते, सोंचो सफर में किस तरह चलता रहा हूँ मैं 

देवास। कांटे लगे थे पैर में जख्मी थे रास्ते, सोंचो सफर में किस तरह चलता रहा हूँ मैं जब देवास शहर के युवा कवि और शायर देव निरंजन ने ये पंक्तियाँ पढ़ी तो महफिल ने आसमान की बुलंदियों को छू लिया। आयोजन था गंगो जमनी साहित्यिक संस्था परवाजे कलम की मासिक काव्यगोष्ठी और नशिस्त का। जो जोया नगर में संस्था के सदर जनाब मोईन खान मोईन के घर आयोजित की गई। नशिस्त की शुरुआत शायर मोईन खान मोईन ने नाते पाक से की और कवि सुरेन्द्र सिंह हमसफऱ ने माँ सरस्वती की वंदना कर शब्द सुमन प्रस्तुत किये। युवा शायर जनाब राजेश राज ने अपनी मखमली तरन्नुम में दिल का हाल बयाँ करते हुए कहा की - खुशबुओं की तिजारत भी होने लगी कागजी फूल भोरों को भाने लगे, टहनियाँ काट डाली हरे पेड़ की छोड़ कर गाँव पंछी भी जाने लगे। उर्दू के आलिम और वरिष्ठ शायर जनाब विक्रम सिंह गोहिल ने गंगो जमनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए कहा- तमाम उम्र सफर रहा चला न गया, तेरी ही गली तलक ये सिलसिला न गया। थे हिंद के लोग आपकी वफा पे फि़दा, जहन से कभी हमारे कर्बला न गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में मोजूद जनाब राधेश्याम पंचाल ने कहा- प्रीतम को पाती लिखने को,

डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर जन्मशताब्दी वर्ष केे उपलक्ष्य में संस्कार भारती ने किया आयोजन, कला संगम प्रबोधन में दिखी सांस्कृतिक समृद्धता की झलक

Image
देवास। संस्कार भारती द्वारा डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर जन्मशताब्दी वर्ष 2019-20 के अंतर्गत अविश्रांत सांस्कृतिक साधक की स्मृति में शनिवार को कला संगम प्रबोधन का आयेाजन किया गया। मल्हार स्मृति मंदिर में शाम 5 बजे आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम संयोजक विकास गिरी एवं प्रकाश पंवार ने बताया कि वरिष्ठ कलाकार गोपाल पवार, डॉ. रमेशचंद्र सोनी, रमेश आनंद, हुसैन शेख, फोटोग्राफर कैलाश सोनी, डॉक्टर एम व्ही भाले, जीवन सिंह ठाकुर, अशोक जाधव, शंकरगिरी गोस्वामी, देवकृष्ण व्यास ने मुख्य द्वार से लेकर सभागृह व अंदर तक कविता सिसोदिया एवं साथियों द्वारा बनाई आकर्षक कलात्मक रंगोली के साथ दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। चित्र एवं मूर्ति प्रदर्शनी में देवास के देश के जाने माने सुप्रसिद्ध वरिष्ठ स्थापित तथा नवोदित कलाकारों ने समरसता के साथ वाकणकर  के प्रति अपनी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ लगभग 80 कलाकारों ने अपने दो दो चित्र मूर्ति प्रदर्शनी में रखी। कला संगम, प्रबोधन का शुभारंभ शाम 6 बजे हुआ। इसकेे अंतर्गत विभिन्न कला विधाओं की प्रस्तुति हुई। शुरूआत में नन्हीं बालिका तनिष्का ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। इसकेे बाद घुंघरू नृ