Posts

राम है तो राष्ट्र है और राष्ट्र है तो राम है- श्री रामदयाल जी महाराज

Image
देवास। महाप्रभु रामचरण प्राकट्य महाराज त्रिशताब्दी महोत्सव अंतर्गत रविवार को सेन धर्मशाला से बैण्ड बाजे के साथ 400 थाल प्रसाद लेकर ग्राम भड़ापीपल्या के श्रीराम चोधरी के सुपुत्र माखनलाल चौधरी को आज श्री रामद्वारा में शाहपुरा पीठाधीश्वर जगद्गुरू श्री 1008 श्री रामदयाल जी महाराज की आज्ञा से रामस्नेही सम्प्रदाय की परम्परा अनुसार संत श्री रामनारायण महाराज के शिष्य बनाए गए। अब माखनलाल चौधरी अब से संत मानक राम होंगे जो संत रामसुमिरण के छोटे गुरू भाई के रूप में जाने जायेंगे। महोत्सव के दूसरे दिन द्वारका मंत्री ने अपने सुमधुर भजनो की प्रस्तुति देकर भक्तो को मंत्रमुग्ध कर दिया।  रामद्वारा सत्संग समिति प्रभारी लोकेश विजयवर्गीय ने बताया कि महोत्सव में आज तीसरे दिन आदर्श रामायण मण्डल रीवा, हीरालाल पाण्डे एवं मण्डल द्वारा भजनो की प्रस्तुति दोपहर 12.15 से दी जाएगी। महोत्सव में सत्संग के दौरान रामदयाल जी महाराज ने कहा कि इस नश्वर संसार में यदि कोई आपको भव से पार कर सकता है तो वो सिर्फ सतगुरू ही है। जीवन को यदि सुचारू रूप से जीना है तो आपको मांस, मदिरा व अन्य व्यसनों से दूर रहना होगा। व्यसन घरों में क

टीआई, एसआई, एएसआई को  लाइन अटेज के बाद हुआ सामाजिक निराकरण, अब हो सकेंगी भेरूजी की मूर्ति  स्थापित

नागु वर्मा उज्जैन उज्जैन घट्टिया थाना क्षेत्र के बिछड़ोद गांव के चौक बाजार में स्थित श्री जानकीलाल पटेल ट्रस्ट पुस्तकालय व वाचनालय कार्यालय के अवैध निर्माण और भैरव जी के मंदिर को हटाने को लेकर गांव के ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया।  हुआ यह कि चौक बाजार में जानकीलाल पटेल कार्यालय पूर्व से बना हुआ है साथ ही बची आगे की जगह पर अवेध निर्माण हो रहा था, कार्यालय के निचे एक भैरव जी का मंदिर बना हुआ था, जिसे अवेध तरिके से तोड़कर भैरव जी की मूर्तियों इधर-उधर रख दिये थे, जिससे चलते गांव के ग्रामीणों में आक्रोश फेल गया । ग्रामीणों ने भैरव जी का मंदिर बनाने को लेकर हंगामा कर दिया,  स्थिति देख पुलिस अधीक्षक द्वारा टीआई अरविंद तांबे, एसआई एसआर किरार, एएसआई कन्हैया लाल मचार को लाईन अटेज कर दिया, इधर गाँव मे आक्रोश देख तहसीलदार शिवराम कनासे व नवीन थाना प्रभारी डी. एल.चौहान ने मोर्चा संभाल विवाद को शांत कर निराकरण कराया। ग्रामीणों की मौजूदगी में मंदिर निर्माण और पानी की प्याऊ निर्माण करने की बात कही।

सम्मान की हकदार जनपद पंचायत की पूरी टीम !  

Image
  नागु वर्मा उज्जैन   उज्जैन महिदपुर गौशाला निर्माण में तीव्र गति से कार्य कर गौशाला निर्माण के कार्य को अंतिम रूप देने वा ली ग्राम पंचायत बंजारी की  सरपंच मति कांताबाई रामेश्वर कुमावत सचिव टीकमसिंह रोजगार सहायक हरीश कुमावत का एक सम्मान समारोह में महिदपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों पत्रकारों तथा पंचायत सचिव संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सेन संभागीय अध्यक्ष जसपाल सिंह परिहार ने स्वागत किया सरपंच कुमावत की गैरमौजूदगी में उनके पति ग्राम पंचायत के रामेश्वर कुमावत  का साफा बांधकर सम्मान किया।  सम्मान को ग्राम पंचायत के बजाय इस सम्मान का हकदार जनपद पंचायत के पूरे अधिकारियों  को बताते हुए कहा अधिकारि यों तथा कर्मचारियों के निरंतर सहयोग तथा मार्गदर्शन से ही ग्राम पंचायत समय सीमा से पूर्व ही गौशाला निर्माण का कार्य पूर्ण कर पाई है .  इस दौरान सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में जनपद पंचायत क्षेत्र के सरपंच सचिव तथा सहायक सचिव मौजूद थे  सम्मान समारोह मे जनपद सदस्य  मोहन सिंह पवार  वरिष्ठ पत्रकार  शांति लाल चंदानी  नरेश शर्मा सचिव संघ के जिला अध्यक्ष  देवीसिंह पवार राधेश्याम शर्मा जगदी

 आम्बेडकर प्रतिमा स्थल सौंदर्यीकरण पर किया सम्मान 

Image
नागु वर्मा , उज्जैन उज्जैन महिदपुर:- स्थानीय आम्बेडकर चौक पर डॉ भीमराव आम्बेडकरजी प्रतिमा स्थल पर  स्टील रेलिंग व स्टील के चढ़ाव स्टैंड लगाकर एवं  आम्बेडकर चौराहे पर हुए सीमेंट कांक्रिट कार्य  चौराहा का सौदर्यीकरण नगर पालिका परिषद महिदपुर द्वारा किया गया। जिस पर आज जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया के द्वारा महिदपुर आगमन पर आम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया जिसके पश्चात उक्त सौंदर्यीकरण कार्य करवाने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष करण कुमारिया  एवं  चौराहे के व्यापारी वर्ग की ओर से जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अरुण बुरड़ द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष कय्यूम नागोरी  का साफा बांधकर पुष्पमाला से अभिनंदन किया गया इस अवसर पर  ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंन्द्र मंडोरा , कैलाश बगाना, श्याम परिहार, दिनेश मालवीय , दिनेश बारोट , राधेश्याम गोलवी , पार्षद सिद्धीक नागोरी, गिरधारीलाल चौहान , मुकेश वलुंजना , दिनेश बघेल, भगवान सिंह आंजना ,आबिद मंसूरी , मुबारिक भाई मुल्तानी, मोइन खान , बबला नागौरी, नारायणसिंह आजमाबाद आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे ।

विश्व एड्स दिवस पर व्याख्यान के साथ रेड रिबन  की आकृति का निर्माण

Image
श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब के द्वारा, आज विश्व एड्स दिवस पर एड्स जागरूकता हेतु व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत ने बी एस डव्लू के उपस्थित सभी छात्र-छात्रओं से कहा कि,एड्स को लेकर जन जागृति के लिए ही,1दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है।इस भयावह बीमारी को लेकर अबतक स्थापित तथ्य यही है कि मानव शरीर मे एक बार इसके प्रवेश के बाद ,इसको बाहर निकलना असंभव है।दुनिया मे तमाम बीमारियों का इलाज है पर एड्स को मिटाने के लिए अभी तक कोई खोज नही हो पाई।जन जागरूकता ही इस बीमारी का कारगर बचाव माना जाता है। डॉ श्याम सुंदर चौधरी ने एड्स किन कारणो से होता है एवं इसके बचाव के बारे में जानकारी दी। इसके बाद सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं ने रेड रिबिन  की आकृति जन जागरूकता के लिए बनाई। इस अवसर पर डॉ कमल जटिया, प्रज्ञा मिश्रा,नेहा तिवारी,अनिल पीपाड़ा, आशीष राठौर,संगीत प्रजापत,प्रियंका शर्मा,दीपिका पाठक, राजेन्द्र सोलंकी,अनिल , नीलेश मालवीय,अंकित पांचाल, पूजा पांचाल, अभिषेक जायसवाल, दीपक सोनी, रचना सोलंकी, हीना सोनी के साथ राष्ट्रीय से

बोलेरो ने बाईक सवार को टक्कर मारी , बाईक सवार की मौत

Image
रोहित सोलंकी, टोंकखुर्द टोककला।   रविवार को   एबी रोड़ पर दोपहर तीन बजे कलमा के पास बोलेरो वाहन ने बाईक सवार को टक्कर मार दी। प्राप्त जानकारी अनुसार टोककला निवासी पंकज झाला उम्र 19 वर्ष खेत पर से वापस लौट रहा था। तभी मक्सी की ओर से आ रही बोलेरो ने बाईक सवार को टक्कर मार दी जिससे गंभीर घायल हो गया। सूचना पर परिजन निजी वाहन से जिला अस्पताल लाये जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पंकज केपी कालेज में फस्ट इयर का छात्र था। घटना के बाद पुलिस बोलेरो वाहन को चौकी पर ला रही थी। तभी टोककला में गुस्साई भीड़ ने बोलेरो वाहन पर पथराव कर दिया। पुलिस जैसे तैसे वाहन को चौकी परिसर लाई। बोलेरो वाहन का चालक वाहन छोड़कर भाग गया।  पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।  वही घटना के प्रत्यदर्शी कलमा निवासी लाखन सिंह ठाकुर ने बताया की कलमा चौराहे पर गांव में जाने के रास्ते पर फोरलेन निर्माण कंपनी ने ओवरब्रिज नहीं बनाया जिससे सड़क दुर्घटना ज्यादा हो रही। पिछले दस दिनों पहले भी उसी जगह कलमा निवासी राधेश्याम वैष्णव की भी दूर्घटना में मृत्यु हो गई थी। ग्रामीणों के अनुसार कलमा में फोरलेन निर्मा

शार्ट सर्किट से मकान में अचानक से लगी आग ! झुलसी किशोरी की हुई मौत

Image
देवास। औद्योगिक क्षेत्र के जयसिंह नगर जहां बस्ती में शार्ट सर्किट से रविवार शाम को अचानक से आग लग गई जिसमें एक किशोरी झुलस गई, जहां उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, यहां पर चिकित्सकों ने किशोरी का परिक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। आगजनी की घटना से काफी नुकसान हो गया। वहीं घटना होने के लगभग 20 मिनिट देरी से मौके पर दमकल वाहन व पुलिस पहुंची जहां आगजनी की घटना पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने किशोरी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने पीड़ित को आर्थिक सहायता दिलाने की घोषणा भी की है। रविवार दोपहर शाम करीब 5 बजे के  लगभग औद्योगिक थाना क्षेत्र के प्रीमियर चौराहे 8 खंबा क्षेत्र के जयसिंह नगर में शार्ट सर्किट से एक मकान में आग लग गई थी। बताया गया है की निवासी गोपाल रंगवाल के घर पर उनकी पुत्री रसोईघर में मंजू खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। बताया गया है की घर में दो गैस की टंकी भी भरी हुई रखी थी, वह आग की चपेट में नहीं आई वरना बड़ा हादसा हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बताया गया है की अचानक से शार्ट सर्क

महाराजा बली जयंती का चल समारोह कार्यक्रम को लेकर मंडी परिसर टोंकखुर्द में बलाई समाज की बैठक का आयोजन

टोंकखुर्द से :- रोहित सोलंकी संत शिरोमणि भिखारीदास महाराज ओर आदि महाराज बली जयंती का चल समाहरोह कार्य क्रम को लेकर मंडी परिसर टोंकखुर्द में बलाई समाज की बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें जिसकी अध्यक्षता श्री रमेश परमार ने की जिसमे सर्व सम्मति से 08 दिसंबर 2019 को संत शिरोमणि भिखारीदास महाराज ओर महाराज बलि का विशाल चल समारोह आयोजित किया जायेगा कार्यक्रम में अंतर सिंह बालाखेड़ा, विक्रम मालवीय टोंकखुर्द, ओंकार लाल हरनावदा,मुकेश सोलंकी, अनिल यादव कलमा,लालजीराम बरदु, देवकरण शेडू, रामप्रसाद परमार ,जयराम बालाखेड़ा, परमानन्द मालवीय,संदीप चौहान चौबारा,जगदीश लाठिया,मनीष मालवीय ,सोबाल सिंह जमोडी, कृपाल शेडू,रवी चौहान टोंकखुर्द, अशोक परमार मुकेश धारूखेड़ी,गजेंद्र सिसोदिया, रमेश   सिसोदिया, दिनेश सोलंकी आगरोध, नरेंद्र आगरोध  उपस्थित

अधिक से अधिक लोगो मिले आयुष्मान योजना का लाभ सभी जिलों में लागू करे आयुष्मान मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री

Image
शासकीय चिकित्सालयो में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों में आयुष्मान मध्यप्रदेश योजना का विस्तार करने के निर्देश दिए। जिससे निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना निश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने भोपाल मंत्रालय में आयुष्मान मध्यप्रदेश योजना की बैठक की। बैठक में लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट उपस्थित थे मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त एवं सेवारत शासकीय कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा का प्रारुप जल्द ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।  सभी जिलों में लागू करें ''आयुष्मान मध्यप्रदेश'' योजना   मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कर्मचारियों व पेंषनरों की स्वास्थ्य सुरक्षा योजना बनाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि योजना में प्रत्येक जिले के निजी अस्पतालों को संबंद्ध करने के लिए राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के जरिए उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले अस्पतालों को प्राथमिकता दी जाए। इसके लिए मार्गदर्शिका बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन चिकित्सालयों को इस योजना में शामिल किया गया है, उन पर सतत् निग

कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने शासकीय कार्यालयों की ली जानकारी

Image
खंडवा:- अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक व कार्य मे लगन से कार्य करने वाली खंडवा जिले की कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने कलेक्टर परिषर के आसपास मौजूद शासकीय कार्यालयों विभागों में जाकर पदस्थ अधिकारियों व विभागों के कामकाज की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर के साथ भू अभिलेख कार्यलय, नजूल शाखा, एसडीएम कार्यलय , तहसील कार्यालय, नगर व ग्राम निवेष, जिला योजना कार्यालय, सैनिक कल्याण, अन्त्यावसायी कार्यालय, जिला उद्योग केंद्र, जनपद कार्यालय, सांसद सुविधा केंद्र, महिला व बाल विकास, जिला खेल व युवा कल्याण कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को कार्यालय भवन में युक्तियुक्तकरण करने के निर्देश दिए ताकि सभी कर्मचारियों को अच्छा वातावरण मिले।

64 हजार रुपये की अवैध मदिरा की जप्त

Image
  खंडवा:- दिनों दिन बढ़ते अवैध मंदिरा के धंधों को देखते हुए कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल के निर्देश पर ग्राम पिपलोद, रामपुरी , कुमठा , भीलखेड़ी, बड़ोदा आहिर , जमना , कलंका, बिजोरा भील, भकराडा, व ग्राम सुरगांव बंजारी में अवैध शराब के विक्रय के विरुद्ध कारवाई की। इस छापामार कार्यवाही में कुल 25 प्रकरण दर्ज किए गए। और 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । विजय सोलंकी ने बताया कि छापामार में 90 लीटर हाथ भट्टी शराब लहन 885 किलोग्राम विदेशी शराब 72 पाव व 14 बोतल केन्बियार जप्त की गई । उहोंने बताया कि जप्त की गई शराब की कीमत लगभग 64910 रुपये है कार्यवाही के दौरन सहायक जिला आबकारी, उप निरीक्षक आर एस तोमर , आर पी अहिरवार , उप निरीक्षक शेरसिंह मोरे सहित स्टॉफ का सक्रिय योगदान रहा। मंदिरा के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।