Posts

खरगोन - बुथों पर पिलाई दवा, अब घर-घर पहुचेंगा अमला

Image
खरगोन:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए पल्स पोलियो बुथ पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बुंद जिंदगी की दवा पिलाई गई। जिला चिकित्सालय स्थित बुथ पर क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी एवं कलेक्टर  गोपालचंद्र डाड ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट ने बताया कि रविवार को जिले के 1605 बुथों पर पोलियो की दवाई पिलाई गई। शाम 4 बजे बुथों पर 70 प्रतिशत बच्चों को दवाई पिलाई गई। वहीं छूटे हुए बच्चों को सोमवार व मंगलवार को दो दिनों तक स्वास्थ्य विभाग का अमलाघर-घर पहुंचकर दवाई पिलाएगा। डॉ. भट्ट ने कहा कि इसके लिए 448 ट्रांजिट टीमें तथा 56 मोबाईल टीमों का गठन किया गया है, जो निरंतर अपना कार्य कर रही है। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी उपस्थित रहे।   रोटरी क्लब के बुथ पर भी विधायक ने पिलाई दवा   रविवार को पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन गायत्री मंदिर तिराहे पर रोटरी क्लब द्वारा पल्स पोलियो के लिए बुथ बनाया गया था। यहां 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बुंद दवाई पिलाई गई। इस बुथ पर क्षेत्रीय विधायक  रवि जोशी भी पहुंचे और उन्हों

बलाई समाज के परिचय सम्मेलन में 110 युवक व युवतियों ने दिया परिचय

  खरगोन:- युवक-युवतियां शिक्षित होकर जीवन साथी बनने के साथ-साथ रोजगार से जुडे़। अगर नौकरी नहीं कर पाते हो, तो अपना स्वयं का व्यवसाय करें। शासन द्वारा कई योजनाओं को ऋण प्रदान किया जाता है। ऋण लेकर कोई भी व्यक्ति अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकता है। यह बात क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी ने रविवार को नगर पालिका टाउन हाल में आयोजित बलाई समाज युवक-युवती के परिचय सम्मेलन में कहीं। परिचय सम्मेलन में 110 युवक व युवतियों ने परिचय दिया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष प्रकाश अटोदे एवं विनोद अड़तिया, विजय कोचले, जेपी गोखले उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वह आभार के बी मंसारे ने किया।

9750 रु कीमत की 150  पाव देशी  मदिरा 30000 रु कीमत की एक एक्टिवा से पिट्ठु बेग में परिवहन करते हुए  पकड़ा

Image
देवास। कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर साहब के मार्गदर्शन में तथा स.जि.आ.अ. राघवेंद्र सिंह कुशवाह एवं कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण ,संग्रहण,परिवहन और विक्रय के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां जारी है। इसी कड़ी में दिनांक 19.01.2020  को  आबकारी वृत देवास 'ब' प्रभारी महेश पटेल द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना के आधार पर  बालगढ़ रोड स्थित  नाले के पास से दोपहिया वाहन क्रमांक MP 41 MW 9853  एक्टिवा से एक बड़े पिट्ठु  बेग में  150 पाव देशी मदिरा प्लेन के परिवहन करते हुए आरोपी शुभम उर्फ राहुल पिता उत्तमराव रोजसकर उम्र 23 साल निवासी विवेकानंद कॉलोनी मोती बंगला  देवास को पकड़ा । मदिरा और दोपहिया वाहन  जप्त कर आरोपी को विधिवत  गिरफ्तार कर उसके  विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क  का  प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । जप्त मदिरा  की कुल कीमत ₹ 9750 तथा वाहन की कीमत 30000 रु, इस प्रकार कुल जप्ती की कीमत 39750 रु है ।  उक्त कार्रवाई में आरक्षक  आरक

सीएए पर विरोध रैली में देशविरोधी नारे लगाने वालो पर हो कड़ी कार्यवाही, भारत रक्षा मंच द्वारा राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपकर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग

Image
देवास। भारत रक्षा मंच, जिला देवास में सीएए के विरोध में निकाली गई रैली में देशविरोधी नारे लगाने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करते हुए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।  राज्यपाल के नाम से कलेक्टर को सौंपे गये ज्ञापन में भारत रक्षा मंच ने कहा कि  8 जनवरी 2020 को देवास शहर में बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा सीएए  के विरोध में विरोध प्रदर्शन रैली जवाहर चौक से निकाली गई थी । जिसमें विभिन्न संगठनों के लोगों द्वारा रैली मैं शामिल होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होकर कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन दिया गया था।  इस रैली में जवाहर चौक में मौजूद हजारों लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार की नारेबाजी की जा रही थी। नारेबाजी के दौरान मंच के समीप कुछ युवकों द्वारा देश विरोधी नारे पाकिस्तान जिंदाबाद तथा संवैधानिक पद पर संवैधानिक तरीके से आसीन देश के प्रधानमंत्री व देश के गृहमंत्री को भद्दे अपशब्दो के साथ नारे लगाये गये थे। जिसके वीडियो वहां मौजूद लोगों द्वारा बनाये गये तथा उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया। यह नारे उस रैली में आयोजकों द्वारा बुलाए गए कतिपय लोगों द्वारा जानबूझकर लगाए गए ह

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर रैली 25 जनवरी को

देवास आगामी 25 जनवरी को 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 25 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे से शासकीय नारायण विद्या मंदिर उत्कृष्ट विद्यालय देवास से रैली का निकाली जाएगी। रैली उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होगी जो कि नगर निगम, तहसील चौराहा होते हुए मल्हार स्मृति मंदिर पहुंचेगी जहां रैली का समापन होगा। रैली के समापन के पश्चात राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने रैली एवं समारोह में अधिकारी/ कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

मानव अधिकार आयोग 22 जनवरी को देवास में सुनवाई करेगा

देवास मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा मानवाधिकार हनन के मामलों की जिलास्तर पर सीधी सुनवाई की जा रही है। आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोग की फुल बैंच द्वारा 22 जनवरी 2020 बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में मानवाधिकार हनन के लम्बित एवं मौके पर प्राप्त नये मामलों की सीधी सुनवाई की जायेगी। सुनवाई में आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन, माननीय सदस्यद्वय श्री मनोहर ममतानी एवं श्री सरबजीत सिंह सहित आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस सीधी सुनवाई में मानवाधिकार हनन से पीड़ित जिले का कोई भी व्यक्ति या समूह अपना नया आवेदन भी दे सकेंगे। आयोग की अनुशंसा के परिपालन में प्रदेश के सभी जेल अधीक्षकों को निर्देश जारी  मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने दण्डित बंदी गणेश पिता मुकुंद की उपचार के दौरान एमवाय अस्पताल इन्दौर में 19 मार्च 2016 को मृत्यु हो जाने के संबंध में आयोग में दर्ज प्रकरण क्रमांक 2291/इंदौर/2016 में सतत् सुनवाई उपरांत 06 अगस्त 2019 को निम्न तीन अनुशंसाएं की थीं:- (1) जेल विभाग अपने आदेश क्रमांक-10/वारण्ट-3/ब.मृ./2015, भोपाल, दिनांक 25.02.2017

शासकीय कर्मचारियों का  स्वास्थ्य परीक्षण

देवास कलेक्टर डॉ. श्रीकांत  पांडेय के निर्देशानुसार  आज शनिवार को कलेक्टर कार्यालय देवास में कार्यरत शासकीय कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण निरोगी काया अभियान अंतर्गत स डॉ0 आयुष आचार्य एवं टीम के द्वारा  किया गया ।      स्वास्थ्य परीक्षण में पैथॉलॉजिस्ट डॉ. सैयद हमीन द्वारा ब्लडप्रेशर, शुगर एवं लिपिड प्रोफ़ाइल की जांच की गई तथा दवा का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर कार्यालय अधीक्षक  मोहनलाल परिहा , दिनेश जिनवाल, रमेश चंद्रावत, नरेन्द्र सिंह राजपूत, राधा लक्ष्मी दीपक अग्रवाल, अय्यर, उदय गोंदकर, दिनेश वर्मा,गौरव तारे, जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रह्लाद यादव, चंद्रेश कुशवाह, प्रशांत दुबे इत्यादि उपस्थित थे।