Posts

जिले की 19 शालाएं मिड लाईन टेस्ट में गोल्ड श्रेणी में आई डीईओ एवं डीपीसी राज्य स्तर पर हुए सम्मानित

Image
हरदा:- हरदा जिले की 19 शालाएं मिड लाईन टेस्ट में गोल्ड श्रेणी में आई है तथा जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। 1 फरवरी को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरूण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय जयश्री कियावत एवं संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र  आइरिन सिंथिया द्वारा प्रभारी शिक्षा अधिकारी डी.एस. रघुवंशी एवं जिला परियोजना समन्वयक डाॅ. आर.एस. तिवारी को सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की 19 शालाएं मिड लाईन टेस्ट में गोल्ड श्रेणी में स्थान बनाने में सफल रही है। इनमें विकासखण्ड हरदा की 8 शालाएं, खिरकिया की 7 तथा टिमरनी की 4 शालाएं शामिल है। आगामी एंडलाईन टेस्ट में जिले का लक्ष्य सभी विकासखण्ड की 20-20 शालाओं को गोल्ड श्रेणी में लाने का रखा गया है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर विश्वनाथन ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा है कि हमारा लक्ष्य हरदा जिले में स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता में निरन्तर सुधार लाना है। एंडलाईन टेस्ट में निश्चित रूप से प्रत्येक विकासखण्ड की 20-20 शालाओं को गोल्ड श्रेणी में ल

दो दिवसीय जिला स्तरीय कॅरियर मेला 10 फरवरी से एस.एन. कॉलेज में

खंडवा:- श्री नीलकण्ठेष्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खण्डवा में दो दिवसीय जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला आयोजित किया जा रहा है। प्राचार्य डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि इस मेले का शुभारंभ 10 फरवरी को प्रातः 11 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल रहेंगी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा शामिल होंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्राध्यापक एवं कॅरियर काउन्सलर डॉ. आदित्य लुनावत संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित व्यवसायी  आलोक सेठी करेंगे।

कोरोना वायरस से सावधानी बरतने की अपील

खंडवा:- कोरोना वायरस प्राणघातक है जो कि चीन में तेजी से फैलता जा रहा है। भारत में भी इस बीमारी के आने का खतरा है। विश्व  स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगो से कुछ सावधानियां बरते को कहा है। किसी भी प्रकार का पेय पदार्थ कोल्डडिंक्स आइस क्रीम, कुल्फी आदि खाने से बचे।  स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने हाथो को साबुन या गरम पानी से धोये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने नागरिकों को समझाइष दी है कि खाँसते व छींकते समय नाक और मुहँ पर रूमाल रखे। उन्होंने अपील की है कि संभावित संक्रमित रोगी के सम्पर्क में न आये, उससे हाथ न मिलाये तथा गले भी न लगाये।    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौहान ने कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण सर्दी-जुकाम, लगातार खांसी, तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ होना है इस प्रकार लक्षण होने पर नजदीकी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र पर समपर्क करें। उन्होंने बताया कि नोवल कोरोना वायरस से आवश्यक डरने की आवश्यकता नहीं है। सावधानी एवं सतर्कता से बचाव आसान है। सभी निजी नर्सिंग होम और सभी विकासखंड अधिकारिय

खालवा विकासखंड के दूरस्थ वन ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे

खालवा:- खालवा विकासखंड के दूरस्थ वन ग्रामों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि ये शिविर 5 फरवरी बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा में, 8 फरवरी शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आषापुर, 9 फरवरी रविवार को उपस्वास्थ्य केन्द्र गुलाई में आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य शिविरों में कैंसर, मधुमेह, हाईपरटेंषन, लेप्रोसी, ट्यूबर क्लोसिस की स्क्रीनिंग, एच.आई.व्ही. जांच एवं एस.टी.आई. कॉउंसलिंग एवं दवा वितरण, कुपोषण एवं गंभीर कुपोषण अंतर्निहित चिकित्सकीय कारणों जैसे सेरिब्रल पाल्से , ईपिलेप्सी , कॉर्डिनेट डिसीज एवं कंजानाइटल डिसिस , बाल्यकालीन क्षय रोग की पहचान एवं आयुष्मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत चिन्हित बीमारियों का चिन्हांकन, उपचार एवं रेफर किया जायेगा। स्वास्थ्य शिविर में डॉ. नितिन कपूर, डॉ शैलेन्द्र कटारिया, शिशु रोग विषेषज्ञ डॉ राकेष खेडे़, आरबीएसके डॉ. शैलेन्द्र राठौर व डॉ. शीतल शर्मा, एन.आर.सी. खालवा व रोशनी की पोषक प्रशिक्षक, एसटीआई कन्हैयालाल भालेराव, आई.सी.टी.सी. सलाहकार जितेन्द्र प्रजापत

रेत के अवैध खनन एवं परिवहन के मामले में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

देवास।  कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय ने बताया कि जिले में माफियाओं के विरुद्ध अभियान जारी है तथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिले में अवैध रेत खनन एवं परिवहन के एक मामले में मैसर्स डिजियाना इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड इंदौर के संचालक को 163 करोड़ 84 लाख की शास्ति आरोपित किए जाने का नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त कंपनी के संचालक को 7 दिवस के भीतर अपना जवाब कलेक्टर न्यायालय में समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। तय समयावधि में जवाब प्रस्तुत न करने पर एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है । इसके अलावा मैसर्स डिजीयाना इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड इंदौर के पक्ष में स्वीकृत खदानों की सुरक्षा राशि रोकने के लिए स्टेट माइनिंग कारपोरेशन लिमिटेड भोपाल के कार्यपालक संचालक को कलेक्टर द्वारा पत्र भी लिखा गया है । एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि उपरोक्त अनियमितता के लिए संबंधित कंपनी के विरूद्ध प्रथक से प्रकरण दर्ज करने की भी कार्रवाई की जा रही है। 

सेवा कार्य कर मनाया संस्था युवा देवास दर्शन ने स्थापना दिवस

Image
देवास। सामाजिक कार्यों व रक्तदान महादान का संकल्प लेकर देवास शहर में कार्य रही संस्था युवा देवास दर्शन ने अपना स्थापना रविवार को सेवा कार्य कर मनाया। संस्था संयोजक जितेंद्र पटेल नितिन ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को संस्था के सदस्यों विशाल पडियार, विजय सेंधव, ललित भोपाले, विकास राठौर आदि ने सर्वप्रथम जिला अस्पताल में रक्तदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को भोजन कराया व उनसे आशीर्वाद लिया। यहां से संस्था के सदस्य मोती बंगला झुग्गी बस्ती स्थित जितेंद्र दुबे की ओपन क्लास में पहुंचे, जहां विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। रात्रि के समय संस्था के सदस्यों द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर पार्षद यशवंत हरोड़े, दीपेश कानूनगो, सिद्धार्थ मोदी, देवेंद्र नवगोत्री, भगवती हरोड़े, विजय चौहान, रितेश चावड़ा, मनीष चौहान, सुरेन्द्र मौर्य, रितेश उपाध्याय, प्रदीप हरोड़े, विश्वास पटेल, रितेश सोलंकी, रोहित उपाध्याय, शैलेष पडिय़ार, मनीष सोलंकी, आशीष सोलंकी, पंकज जोशी

पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में इंडक्शन कोर्स प्रशिक्षण

Image
उज्जैन।  पुलिस प्रशिक्षण शाला उज्जैन में प्रशिक्षणरत इंडक्शन कोर्स के लगभग 200 सहायक उपनिरीक्षक/प्रधान आरक्षक एवं पीटीएस स्टाफ के अधिकारी कर्मचारियों को जिला चिकित्सालय उज्जैन से डॉ जितेंद्र शर्मा, डॉक्टर मयंक निर्मल, डॉक्टर प्रशांत शर्मा द्वारा प्रौढ़ावस्था के दौरान जानकारी, उपचार, निदान, सावधानियां तथा  शारीरिक बीमारियां एवं मानसिक तनाव समस्याएं एवं निवारण व्यायाम, योग, भोजन, परहेज आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया। इस दौरान एन.के. मालवीय उप पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण) पीटीएस उज्जैन द्वारा बताया गया कि पीटीएस में प्रशिक्षणरत इंडक्शन कोर्स के अधिकारी कर्मचारियों के अलावा पीटीएस के स्टाफ को भी हम हर महीने इस प्रकार के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां प्रदान करने हेतु प्रयत्नरत रहते हैं। इसी कड़ी में हमने जिला चिकित्सालय से डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया। इस दौरान उपस्थित शकुन्तला रुहल उपुअ पीटीएस उज्जैन, आर.के. धुर्वे रक्षित निरीक्षक, अनिल तरदाल सीडीआई, मेवाराम राजोरिया निरीक्षक, जितेंद्र शुक्ला सूबेदार, राजेश जाधव कंपाउंडर पीटीएस अस्पताल, छगन मईडा पीटीएस मेजर, बहादुर सिंह देवड़ा पीटी

आरटीओ ने वाहनों की जांच में 11 वाहनों से 137830 रू. राजस्व वसूला

Image
खंडवा:- अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जगदीश बिल्लौरे ने बताया कि अवैध परिवहन माफियां एवं टेक्स डिफाल्टर वाहनों से बकाया वसूली के लिए सघन चैकिंग अभियान इन दिनों जारी है। इस अभियान के तहत परिवहन कार्यालय खण्डवा द्वारा यात्री बस व लोडिंग वाहनों की लगातार चैकिंग की जा रही है। इसी क्रम में गत दिवस 6 वाहनों पर अवैध परिवहन के चलते शमन शुल्क 6500 रूपये वसूल किया गया तथा 5 अन्य वाहनों से बकाया टैक्स जमा कराया गया। इस प्रकार कुल 11 वाहनों से कुल 137830 रूपये राजस्व वसूल किया गया।  

तीर्थ यात्रा से लौटने पर यात्रियों का स्वागत

Image
नागु वर्मा उज्जैन उज्जैन /घोंसला। नगर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से गंगासागर की यात्रा से वापस लौटने पर सभी तीर्थ यात्रियों का बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में तीर्थ यात्रियों को भंवर वर्मा के नेतृत्व में  चिंताहरण गणेश मंदिर में ठहराया गया । शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन चल रहे थे उज्जैन से भगवान वर्मा सुगन वर्मा संगीता वर्मा दिव्या वर्मा योगिता वर्मा संजू वर्मा हिमांशु वर्मा भगवंता परमार, कमलाबाई भेरूलाल वर्मा शामिल हुए वही ग्राम बड़गोन से कलाबाई सुगन बाई एवं भंवर बाई शामिल हुए वही घोंसला नगर से रुकमा बाई वर्मा शिवम वर्मा राजू बाई देवुबाई महेश वर्मा आयुष यस कंचन बाई डोडिया शामिल हुए समस्त तीर्थ यात्रियों का नागु वर्मा के नेतृत्व में पुष्प माला पहनाकर ढोल धमाकों के साथ घोसला में जुलूस निकाल कर स्वागत किया गया. इस अवसर पर रामप्रसाद परमार संदीप वर्मा सुमित वर्मा धीरज वर्मा निकिता वर्मा रानू वर्मा शालू वर्मा, मोनिका वर्मा आदि गणमान्यजन उपस्थित थे। आभार धीरज वर्मा ने माना।  

बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियों ने हड़ताल के दूसरे दिन प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

Image
देवास। यूनाईटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स द्वारा हड़ताल के दूसरे दिन प्रधानमंत्री के नाम नायब तहसीलदार राजश्री ठाकुर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि पिछला वेतन पुनरीक्षण समझौता नवम्बर 2012 से 2017 के लिए था जो कि अति विलम्ब के साथ मई 2015 में किया गया। अगला वेतन समझौता नवम्बर 2017 से लागू होना था। इन्हीं पिछले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्रालय ने भारतीय बंैक संघ को निर्देशित किया था कि वे 11 वां वेतन पुनरीक्षण समझौता नवम्बर 2017 के पहले करना सुनिश्चित करें। किंतु भारतीय बैंक संघ द्वारा निरंतर टालमटोल की गई एवं वेतन समझौते को आगे बढ़ा दिया गया। जिससे कि परेशान होकर कर्मचारी एवं अधिकारी यूनियन को हड़ताल का अंतिम विकल्प अपनाना पड़ा। ज्ञापन में प्रधानमंत्री से मांग की गई कि वे इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए इसमें हस्तक्षेप करें तथा भारतीय बैंक संघ को निर्देशित करे कि वह जल्द से जल्द वेतन समझौते को लागूू करें। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक से मनीष जैसल, बैंक ऑफ बडोदा देवेन्द्र राठौर, पंजाब नेशनल बैंक से किशोर महाजन, इंडियन बैंक से जय शर्मा, बैंक ऑफ इंडिया से जयप्रकाश श

आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर अवैध शराब जप्त की

Image
खण्डवा:-  आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान पचास हजार रुपये की हाथ भट्टी शराब और अन्य सामग्री जप्त की गई। शुक्रवार को ग्राम पुनासा, दौलतपुरा, जूनापानी में छापामार कार्यवाही करते हुए कुल आठ प्रकरण दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया गया। कार्यवाही में 70 लीटर हाथ भट्टी शराब व 860 किलो महुआ लहान जप्त किया जिसका मूल्य कुल 50000 हजार रुपये के है। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी जय सिंह ठाकुर , अंकित सोलंकी आबकारी उप निरीक्षक, श्रवण रावत, विजेता आरक्षक उपस्थित थे।