Posts

आरूद में स्वसहायता समूहों का प्रशिक्षण सम्पन्न

Image
खण्डवा:-  स्टार ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान खण्डवा द्वारा ग्र्राम आरूद में स्वयं सहायता समूहों को प्रशिक्षण दिया गया। लगभग एक सप्ताह  तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, पंधाना उदयराज सिंह प्रशिक्षणार्थियों से मिल और उन्हें आत्मनिर्भर होने के लिए सरकार द्वारा स्वसहायता समूहों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की एवं उन्हें प्रशिक्षण का समुचित लाभ उठाने का आव्हान करते हुए शुभकामनाएं दी व प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के लक्ष्मण खेडकर, सुनिल खोटे एवं संस्थान की संकाय अल्पना कपूर उपस्थित थे।

कृषि उद्योगों की आवश्यकताओं की पूर्ति किसान ही कर सकता है-कृषि मंत्री

Image
खरगोन:- प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन यादव ने शनिवार को कसरावद में आयोजित हो रहे दो दिवसीय चिली फेस्टिवल और विशाल प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि आधारित उद्योगों की आवश्यकताओं और जरूरतों की पूर्ति केवल किसान कर सकता है। इस दो दिनी चिली फेस्टिवल में किसान उद्योगों की आवश्यकताओं को समझे और उनकी मांग पूरी करने की तकनीक इस चिली फेस्टिवल के माध्यम से वैज्ञानिकों से सीख और समझ सकता है। सरकार कृषि को नए परिप्रेक्ष्य में देख रही है। सरकार ने कृषि फसलों को चिन्हांकित करके उन पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। अब सरकार कृषि की संरचनाएं, बाजार और खाद्य प्रसंस्करण की दिशा में बढ़ चुका है। कृषि के क्षेत्र में निवेश के नए रास्ते सामने आ रहे है। इसके अलावा कृषि फसल के भंडारण की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। कृषि से जुड़ी तमाम संरचनाओं की व्यवस्थाएं जुटाने के लक्ष्य तय किए है। जब तक किसान कृषि की नवीन तकनीकों और बाजार तथा उद्योगों की आवश्यकताओं को नही समझेगा। किसान को कृषि की नवीन तकनीकों का माईंड सेट तैयार करना हो

जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

Image
  खरगोन: -  यूडाईस एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली जिले में संचालित कक्षा नर्सरी से 12वीं तक शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं से 30 सितंबर तक की स्थिति में शासन के निर्धारित प्रपत्र में जानकारी का संकलन करना है। इस जानकारी को शासन की बेवसाईट ( http://udiseplus.gov.in ) पर आनलाईन दर्ज करवाना है। साथ ही शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में डाइस डाटा का उपयोग कर जिले की वार्षिक कार्ययोजना का निर्माण किया जाना है। इसको लेकर शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खरगोन में जिला परियोजना समन्वयक ओमप्रकाश बनड़े, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक जैन सर की उपस्थिति में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा केंद्र प्रोग्रामर कुंदन भावसार द्वारा समस्त विकासखंड स्रोत समन्वयक, विकासखंड अकादमिक समन्वयक, एमआयएस कार्डिनेटर, उपयंत्री, एमआरसी एवं इंजीनियर को प्रशिक्षित किया गया। डीपीसी बनडे ने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण जानकारी में नामांकन, दिव्यांग बच्चों व शिक्षकों की जानकारी का संकलन करना है। इन जानकारियों को संकलन करने में आ रही कठिनाईयों को भी प्रशिक्षण के माध्यम से दूर किया गया। प्रश

मार्च माह में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे नसबंदी शिविर

  खरगोन :- माह मार्च में जिले में विभिन्न स्थानों पर नसबंदी शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजनी डावर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर प्रत्येक शनिवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित होंगे। इसके अलावा प्रत्येक सोमवार को भीकनगांव, कसरावद, गोगावां, भगवानपुरा, झिरन्या व सनावद में, प्रत्येक गुरूवार को कसरावद, झिरन्या व बिस्टान में, प्रत्येक शुक्रवार को महेश्वर, करही, मंडलेश्वर व सनावद में, प्रत्येक शनिवार को ऊन एवं सेगांव में, द्वितीय व चतुर्थ सोमवार एवं द्वितीय व चतुर्थ शुक्रवार को बड़वाह में तथा तृतीय शुक्रवार को आस्था ग्राम खरगोन में आयोजित होंगे।

मंत्री यादव द्वारा चिली फेस्टिवल और विशाल प्रदर्शनी का शुभारंभ  

Image
कसरावद:- कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने खरगोन जिले के कसरावद में दो दिवसीय चिली फेस्टिवल और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। श्री यादव ने किसानों से सीधे बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार मेहनतकश किसानों को उनकी मेहनत का सही मूल्य दिलाने के लिये संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि फेस्टिवल में किसान वैज्ञानिकों से चर्चा कर अपनी जरूरतों के बारे में जानकारी प्राप्त करें। भूमि के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जैविक खेती अपनाने की ओर बढ़ें।   प्रदर्शनी में देश की नामचीन कम्पनियों ने अपने स्टाल्स लगाये हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव तथा विधायक  केदार डावर, विधायक सचिन बिरला, मान्धाता विधायक नारायण पटेल तथा नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर कार्यक्रम में मौजूद थे।      

सेना में चयन होने पर युवाओ का किया सम्मान

Image
देवास। भारतीय सेना में जय हिंद एकेडमी के युवाओं का चयन होने पर एकेडमी के सभा स्थल पर डायरेक्टर द्वारा सम्मान समारोह रखा गया। इसमें विनायक हॉस्पिटल के ऑनर डॉक्टर  केके धूत, एमके नागर नितिन खरे, सुरेश चंद शर्मा, एनके पालीवाल और प्रनेश जोशी के मुख्य आतिथ्य में सेना में चयनित एलकारसिंह राजपूत, हर्षवर्धन चावड़ा, रिंकू चौहान, विजेंद्र  परमार, अर्जुन जामलिया, अमित चौधरी, करण मालवीय, लकी मालवीय, विनोद चौधरी, प्रमोद चौधरी, यशराज ठाकुर का सम्मान किया गया। सभी चयनीत युवाओ का पुष्पामाला और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और बधाई दी। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त जानकारी जयहिंद एकेडमी के डायरेक्टर लाखनसिंह राजपूत और दिनेशसिंह चौहान ने दी।

कृषि मंत्री करेंगे शुभारंभ, वैज्ञानिक देंगे किसानों को विभिन्न जानकारियां

  खरगोन:- कसरावद की कृषि उपज मंड़ी में दो दिवसीय चिली फेस्टिवल का शुभारंभ होगा। चिली फेस्टिल को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। इस फेस्टिवल में बड़ी संख्या में किसान सम्मिलित होंगे। प्रदेश स्तरीय इस चिली फेस्टीवल में मिर्च की उन्नत किस्मों की प्रदर्शनी, वैज्ञानिक सेमिनार और इनवेस्टर के लिए अलग-अलग बड़े स्टॉल लगाए जाएंगे। इस फेस्टीवल में 100 से अधिक कृषि क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों के स्टॉल भी होंगे। इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के अनुसंधान केंद्रों के 25 से अधिक कृषि वैज्ञानिकों के साथ-साथ प्रोसेसिंग उद्योग से जुड़े इनवेस्टर भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य मालवा और निमाड़ के मिर्च उत्पादक किसानों को नई दिशा देना तथा वैज्ञानिक पहलुओं से अवगत कराना है। वहीं उत्पादित मिर्च की ब्रांडिंग करना भी है। आज शुक्रवार को कार्यक्रम के पहले सत्र में स्वागत संबोधन उद्यानिकी आयुक्त एम. काली दुरई करेंगे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में नई दिल्ली के बलराज सिंह मिर्च की उत्पादकता विषय पर जानकारी देंगे। वहीं प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सचिन यादव भी अप

फाग उत्सव, छप्पन भोग एवं भंडारा संपन्न

Image
देवास। अखाड़ा रोड पर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जूना गुुजराती दर्जी समाज की ट्रस्टी नीतू जाधव द्वारा फाग उत्सव, छप्पन भोग, महाआरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में राधा कृष्ण का रूप धारण कर बालिकाओं ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी एवं फूलों की होली खेली। मुख्य अतिथि श्रीमंत पवार ने कन्याओं का पूजन एवं महाआरती की एवं महिलाओं को पुरस्कार का वितरण किया। तत्पश्चात भंडारे का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मनोहर जाधव, संतोष जाधव, ओम जोशी, गणेश पटेल, धर्मेन्द्रसिंह बैस, अशोक जाट, सचिन जोशी, दिनेश जाट, संतोष वर्मा, ललिता पटेल, रेखा परिहार, नीलू सक्सेना, कुसुम अग्रवाल, रश्मि पांडेकर, कोमल गुुर्जर, अल्पना विजयवर्गीय, ममता शर्मा, सरोज विजयवर्गीय, ज्योति जाधव, सुलोचना जाधव सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहीं।

ग्रामीण सड़कों पर ठेकेदार कर रहे घटिया काम ! निर्माण के बाद ही फटने लगी सड़कें

Image
राहुल परमार, देवास। वैसे तो ग्रामीण विकास देश उन्नति की रीढ़ माना जाता है। लेकिन विकास निर्माण को मजबुत करने में जिन लोगों का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है वो ही इस रीढ़ को तोड़ने में लगे हैं। हम बात कर रहे हैं उज्जैन रोड़ से लगे ग्राम पंचायत क्षेत्र नागूखेड़ी की । यहां उज्जैन रोड़ से मुंगावदा को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण इन्दौर के एक ठेकेदार राजेश अग्रवाल द्वारा किया जा रहा था। उक्त सड़क में रोड़ निर्माण किया जा रहा है या पैचवर्क किया जा रहा है। यह या तो ठेकेदार जानता है या फिर मध्यप्रदेश ग्राम सड़क योजना विभाग । लाखो रुपयों की  लागत से निर्मित इस सड़क पर ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा किये निर्माण पर गंभीर आरोप लगाए है।   मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई इस सड़क पर ग्रामीणों के द्वारा ठेकेदार घटिया निर्माण करने के गंभीर आरोप लगाये गए हैं। सड़क उज्जैन रोड़ से प्रारंभ होते ही अच्छी दिखाई देती है लेकिन थोड़ी दूरी तय करने के बाद रोड़ अपनी पुरानी स्थिति में आ जाता है। रोड़ से कुछ दूरी के बाद नवनिर्मित डामरीकृत सड़क पैचवर्क में परिवर्तित हो जाती है । ऐसे में यह समझ पाना अत्यंत ही कठिन है कि रोड़ का नव

जर्जर भवन में चल रही थी आंगनवाड़ी, जिला अधिकारी ने की त्वरित कार्यवाही

Image
विद्यालय और आंगनवाड़ी के आपसी नासमझी बन सकती थी बच्चों की जान की दुश्मन ! राहुल परमार , देवास।  शहर से कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत नागूखेड़ी में आने वाले गांव मुंगावदा में आंगनवाड़ी एक जर्जर भवन में संचालित हो रही थी। जहां पर ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया जा रहा था। मिडिया द्वारा मौके पर ही जर्जर भवन के विडियो जिला कार्यक्रम अधिकारी रेलम बघेल के संज्ञान में लाये गए जिसके बाद संबंधित मौके पर टीम भेजने का निर्देश जिला अधिकारी ने दिया। गौरतलब है कि उक्त भवन को पूर्व में जर्जर घोषित किया जा चुका था किंतु फिर भी जर्जर भवन में आंगनवाड़ी संचालित कर बच्चों की सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा था । भवन की हालात इतनी खराब है कि यहां कोई भी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि जिला अधिकारी द्वारा मामला गंभीरता से लेते हुए महिला एवं बाल विकास परियोजना देवास ग्रामीण के परियोजना अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जिसमें कार्यकर्ता तथा परियोजना अधिकारी दोनों से इस विषय में स्पष्टीकरण मांगा गया है। इससे पूर्व मामला संज्ञान में आने के बाद जर्जर भवन में आंगनवाड़ी संचालन के लिए कार्यकर्ता तथा परियोजना अधिकारी

बैलगाडी से करने आये थे चोरी ! किसान ने पकड़ा और न्यायालय ने सुनाई 1-1 वर्ष की सजा

News@9 am देवास।  किसान कड़ी मेहनत कर अपनी फसल उगाता है । वह उस फसल को पकने के लिए कई महीनों की प्रतीक्षा करता है ताकि उक्त फसल को बेचकर वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सके । लेकिन ऐसे में उसकी फसल ही चोरी हो जाये तो वह क्या करें। कुछ ऐसा ही मामला हुआ था खातेगांव के संदलपुर में। लेकिन चोर फसल काटते हुए अर्थात चोरी करते हुए पकड़ा गए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामला न्यायालय में पहुंच गया जिसके बाद न्यायालय ने न्याय करते हुए अपना फैसला सुनाया। जिला लोक अभियोजन अधिकारी,  राजेन्द्र खांडेगर एवं एडीपीओ  मधुलिका मेव, सहायक मीडिया सेल प्रभारी जिला देवास द्वारा बताया कि रामेश्वर निवासी संदलपुर ने अपने भतीजे ललित के साथ आकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमे भूमि सर्वे नम्बर 654/1, 632/5 तथा 632/4 उसके नाम पर है । उक्त जमीन पर वह खेती करता है तथा भुमि पर फरियादी ने चने की फसल बोई थी जो पक गई थी। दिनांक 05.02.2014  को शाम को फरियादी अपने खेत पर पहुंचा तो उसके खेत में खडे चने की फसल को आरोपी कन्हैयालाल, हीरालाल, एवं भागीरथ चोरी से फसल काटते मिले, उस समय गांव के ओमप्रकाश एवं रामचंद्र भी खेत पर खडे थे,