Posts

किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड द्वारा गरीब बस्तियों में खाद्य सामग्री का वितरण 

Image
देवास। लॉक-डाउन के दौरान किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड देवास द्वारा कॉर्पोरेट सोशलरिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) गतिविधि के अंतर्गत ऐसे गरीब परिवार जो देवास शहर में विभिन्न बस्तियों में निवासरत है एवं उनके पास राशनकार्ड नहीं है उन्ही जरुरतमंदो को राशन सामग्री का वितरण किया गया । राशन सामग्री में 15 किलो आटा, 5 किलो चावल ,3 किलो दाल , 1 किलो नमक , 5 किलो आलू और 3 किलो प्याज हर एक परिवार को वितरित की गई। सामग्री का वितरण देवास पुलिस प्रशासन के सहयोग से किया गया  जिसमें एसपी कृष्णावेनी देवसेतु ,एसआई लीला सोलंकी एवं किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड की ओर से वेलफेयर ऑफिसर मनोज जोशी, एचआर विभाग के कमलेश शुक्ला , सेवाभारती संस्थान से सतीश शर्मा , अशोक शर्मा, रमेश महाजन, विजयनारायण शुक्ला, पंडित शैलेन्द्र शास्त्री, डॉ. अश्विनी कुमार दुबे, अमरदेव ठाकुर आदि द्वारा 160 परिवारों को उनकी झुग्गी झोपड़ी में जाकर सामग्री का वितरण किया गया । किर्लोस्कर कंपनी के प्रवक्ता ने बताया की यह वितरण लॉकडाउन के दौरान आगे भी सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत जारी रहेगा।

कोरोना महामारी के चलते गाँवो में दवाई का छिड़काव 

Image
  पुनासा:-  पुनासा ब्लॉक के ग्राम रोहणी व उटड़ी गांव में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए  जल संरक्षण तथा वाटर स्टोरेज कंटीन्यूटी पर काम करने वाली संस्था समर्थन ने  ग्राम रोहणी में दवाई का छिड़काव किया गया  देवेंद्र सोलंकी ने बताया कि मध्यप्रदेश में जो महामारी कोरोना वायरसफैल रहा है इसकी रोकथाम के लिए  इस संबंध में समर्थन संस्था मध्यप्रदेश के खंडवा जिले कई गाँवो में काम कर रही है। जिसके तहत दिनांक 0३/0३/२०२० को संस्था के माध्यम से  महामारी की रोकथाम के लिए ग्रामों में दवाई का छिड़काव  करवाया ।ग्राम पंचायत के समर्थन से संस्था के मोविलाइज़र देवेंद्र सोलंकी ने इस कार्य मे अपनी अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही रोहणी ग्राम पंचायत के सचिव राकेश मंडलोई, रोजगार सहायक जितेंद्र जादम दवाई छिड़काव करने वाले  मजदूर, सोनू पिता किशन ,तुलसीराम पिता मुकुट ने  भी इस कार्य मे अपना योगदान दिया।

मनुष्य जाति का महान गुरु एवं सच्चा हितैषी ऋषि दयानन्द सरस्वती

Image
  परमात्मा ने 1.96 अरब वर्ष पूर्व इस संसार को बनाया था और तब से इसे चला रहा है। वह कभी सोता व आराम नहीं करता। यदि करता होता तो बहुत पहले इस संसार की प्रलय हो जाती। वह यह सब त्याग व पुरुषार्थ स्वाभाविक रूप से संसार के प्राणियों के लिये करता है। परोपकार का यह सबसे बड़ा उदाहरण है। इस संसार में अनादि व अमर जीवात्मायें मनुष्यों सहित अनेक प्राणी योनियों में जन्म लेती और मृत्यु को प्राप्त होती रहती है। हमारा यह जन्म क्यों हुआ, हमें क्या करना है, मनुष्य जीवन का सदुपयोग कैसे किया जा सकता आदि अनेक प्रश्न हैं जिनका समुचित व सन्तोषजनक उत्तर हमें संसार में प्रचलित शिक्षा सहित मत-मतान्तरों के ग्रन्थों में प्राप्त नहीं होता। ऋषि दयानन्द के जन्म के समय भी देश की यही स्थिति थी। देश अविद्या, अन्धविश्वासों, अमानवीय सामाजिक कुरीतियों सहित अनेक प्रकार के दोषों से युक्त था। हिन्दू जाति अंग्रेजों की गुलाम बनी हुई थी। इससे पूर्व देश के अनेक भागों पर मुसलमानों ने भी राज किया था और देश की हिन्दू जनता के प्रति अन्याय व शोषण सहित उस पर अनेकानेक अत्याचार किये थे। इसका कारण देश की आर्य हिन्दू जाति में अज्ञानता व अन्

कोरोना महामारी पर विजय सहित वेदों वा धर्म की रक्षा पर विचार

Image
  हमारा देश ही नहीं अपितु विश्व के अधिकांश देश इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण के संकट से जूझ रहे हैं। हमारे देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सुयोग्य हाथों में है। देश सुरक्षित है और कोरोना के संक्रमण से हमें कम हानि हो रही है। यह केवल हमारा मानना नहीं है अपितु यह अनेक विद्वानों व विशेषज्ञों का अनुभव है जो यह बातें टीवी चैनलों पर भी बताते हैं। कोरोना से इस समय हमारे देश के एक हजार से अधिक लोग संक्रमित हैं। यह छूत का रोग है। यह किसी संक्रमित रोगी के सम्पर्क में आने अर्थात् उसे स्पर्श करने व मिलने से होता है। सरकार देश के संक्रमित लोगों की पहचान कर रही है तथा उन्हें अलग-थलग रखकर उनका यथासम्भव उपचार कर रही है। यद्यपि इस रोग का उपचार अभी तक खोजा नहीं जा सका है तथापि हमारे देश में बहुत से रोगी इस जानलेवा संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकार के प्रयासों में सहयोग नहीं किया जिससे इसके कुछ विस्तार की सम्भावना है। पहले दिल्ली आदि के बहुत से श्रमिक अपने परिवारों के साथ अपने-अपने गृह प्रदेश को जाने के लिये पैदल ही निकल गये थे जिससे इस रोग के प्रसार का भयावह खतरा दिख

लॉकडाउन में सेवा, समर्पण और संवदेना..., 'खाकी' के फर्ज के साथ निभा रहे मानवता का धर्म

मासूम बच्चों को लेकर इंदौर से  पैदल ने गांव खिड़क्या लौट रहे  थे  मजदूर, (अनिल उपाध्याय) खातेगांव/मध्यप्रदेश कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव सिर्फ घरों में रहकर ही किया जा सकता है। लेकिन उन लोगों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है, जो दो वक्त की रोटी के लिए दिनभर मेहनत-मजदूरी करते हैं। ऐसे लोगों के लिए मध्यप्रदेश के खातेगांव  पुलिस मददगार बन रही है। लॉकडाउन में ड्यूटी के साथ पुलिसकर्मी मानवता का भी धर्म निभा रहे हैं। इंदौर बैतूल नेशनल हाईवे 59a से 40 से 50 लोग पैदल गुजर रहे हैं !जिनमें कुछ दूधमुही  बच्ची तो कुछ मासूम बच्चे भी शामिल हे! यह लोग इंदौर में फैक्ट्री में काम करने वाले परिवार है जो इंदौर से पैदल चलकर अपने घर हरदा जिले के ग्राम खिड़कियां जा रहे हैं! भूखे-प्यासे पैदल चल रहे इन लोगो के  माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हे बच्चे को गोदी में उठाए हैं, सिर पर सामान रखे हुए हैं। पैदल जाने वाले लोगों को  पुलिस आरक्षक जितेंद्र तोमर ड्यूटी पर तैनात नगर पंचायत की महिला कर्मचारी रानी जाधव एवं अनीता रावत को साथ लेकर  उनसे पूछा तो उन्होने बताया की  कि वे सभी लोग इंदौर की  फैक्ट्री

डूयटी मे लापरवाही बरतने पर पटवारी जगदीश खोकरिया निलंबित,एसडीएम सन्तोष तिवारी की कार्यवाही,

खातेगांव/मध्यप्रदेश करोना संक्रामक महामारी से निपटने के लिए शासन पूरी तरह से अलर्ट है लेकिन शासन के जिन जिम्मेदार लोगों को  जो दायित्व सौंपा गया है उन कामो को लेकर बेपरवाह बने हुए जिस चेक पोस्ट पर पटवारी की तैनाती की गई थी हुआ यह कि वह वह पहुंचा ही नहीं आखिरकार अधिकारियों को उसके खिलाफ कार्रवाई करना पड़ी, अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) खातेगांव श्री संतोष तिवारी ने  जगदीश खोकरिया पटवारी हल्का न . 17 किशनपुर अतिरिक्त प. ह. न. 15 सुलगाव को शासकीय कार्य के दौरान लापरवाही , उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील खातेगांव ( आफिस कानूनगो शाखा ) में किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी ।

नगर पंचायत खातेगांव के सीएमओ आनंदीलाल वर्मा के निर्देशन में कोरोनावायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया

अनिल उपाध्याय, खातेगांव/ नगर पंचायत खातेगांव के कर्मचारियों द्वारा सीएमओ आनंदीलाल वर्मा के निर्देशन मे खातेगांव को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया।। नगर के नागरिकों की सुरक्षा का जिम्मा हम वा हमारे पूरे कर्मचारी सेवा भाव के साथ जुटे हुए हैं यह समय पुण्य अर्जित करने का है हमारे कर्मचारी हर नागरिक की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं नगर को स्वच्छ बनाए रखने में वा जो लोग रोजमर्रा की जिंदगी जीते थे आज उन लोगों के सामने भोजन का संकट गहराया हुआ है।जो प्रतिदिन मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करते थे उन लोगों तक हमारी टीम पहुंच कर भोजन पैकेट पहुंचा रही हैं। नगर पंचायत के उन सभी कर्मचारियों का आभार जो कि इस विपत्ति की घड़ी में भी अपनी परवाह ना करते हुए नगर की सेवा में जुटे हुए हैं .

जिले की बाहरी सीमा से आये लोगो पर हुई कार्यवाही

Image
अनिल उपाध्याय,खातेगांव /कन्नोद।   देवास- जिला मजिस्टेट देवास के व्दारा आदेश क्रमांक 873 / एडीएम / रीडर / एफ / 150 / 2020 देवास दिनांक 26 . 03 . 2020 को दण्ड प्रकिया संहिता 1973 की धारा 144 ( 3 ) के तहत कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए संपूर्ण जिले में आम जनता की सुविधा , सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दप्रसं की 1973 की धारा 144 के तहत संपूर्ण देवास जिले की राजस्व सीमाओ के अंतर्गत आमजन की आवाजाही और एक साथ एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया गया है ।उक्त आदेश की कंडिका क्रमांक 02 में प्रावधित है कि जिले में किसी भी माध्यम से आने वाले बाहरी लोगो का आगमन निषेधित किया जाता है । इसी तरह जिले में निवासरत् नागरिको का भी जिले की सीमा से बाहर जाना निषेधित रहेगा । इसके पश्चात भी ग्राम पीपलकोटा की मोहमदी मस्जिद में 1 . मोहम्मद फैसल पिता मोहम्मद मुजफ्फर निवासी 2365 मीणों का मोहल्ला तोप खाना हुजूरी जयपुर राजस्थान , 2 . अकिल पिता शकील अहमद निवासी 1256 मोहल्ला महावतान घाटगेट , जयपुर सिटी , जयपुर राजस्थान , 3 . मोहम्मद हारुन पिता मोहम्मद सद्दीक निवासी 24054 तोपखाना हुजुरी होल्मदाजो मस्ज

संकट की इस घड़ी में लाचार व "बेबस भूखे यात्रियों के लिए"

टोकखुर्द से  रोहित सोलंकी की रिपोर्ट   ग्राम चिड़ावद चौराहे पर निकल रहे श्रमिक अपने प्रदेश जा रहे एबी रोड पर को भोजन के पैकेट अटल ग्रुप के तत्वाधान में वितरण किए गए  ग्रुप के अध्यक्ष मोहनलाल भदेडिया  कमल चंद्रवंशी किशोर वर्मा राहुल भारती कान्हा भानेज दीपक उपाध्याय  शेष नारायण सेशु बाड़ी  सुरेंद्र झाला नरेंद्र सिसोदिया शेखर सब्जी बालकृष्ण वर्मा मोहन जागीदार सचिन पटेल भारत गैस एजेंसी आशीष परिहार पुरुषोत्तम परमार भाजपा मण्डल अध्यक्ष् राजेंद्र पटेल राकेश सिंघल  शिवनारायण चौधरी गोलु भानेज अर्पित टेलर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल टोक खुर्द के प्रखंण्ड संयोजक नन्नु पटेल एवं टोंक खुर्द पुलिस थाना सहयोग रहा सहयोग से भोजन वितरण किया गया महालक्ष्मी रेस्टोरेंट पर बनाकर वितरण किया गया एवं निरंतर 21 दिनों तक यही प्रक्रिया चलेगी

जेल से 22 कैदियों को किया गया रिहा….45 दिनों की पैरोल पर

Image
  चंचल भारतीय, कन्नौद । कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार कन्नौद उप जेल से पांच साल की सजा में विचाराधीन 22 कैदियों को जमानत पर रिहा किया गया है।इसके अलावा वर्तमान में जेल में जो 106 कैदी हैं, उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जेलों से कैदियों को रिहा किया जा रहा है।इसी प्रकार जिले के कन्नौद स्थित उप जेल में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार पांच साल की सजा में विचाराधीन दिनांक 29  को अट्ठारह केदी और 30 तारीख को चार कैदियों को जमानत पर रिहा किया गया है। आजीवन कारावास वाले कैदियों को 45 दिन की पैरोल दी गई है कन्नौद सब जेल से 22 कैदियों को रिहा किया गया। सब जेल अधीक्षक गिरिजा शंकर दुबे ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा ये निर्णय लिया गया कि जो भी 5 साल की सजा वाले विचाराधीन कैदी हैं, ऐसे बंदियों को चिन्हित करके संबंधित न्यायालय को प्रकरण भेजकर जमानत करवाई जाए। कन्नौद सब जेल से 22 विचाराधीन कैदियों को 45 दिन के अंतिम पैरोल पर छूटे हैं। वर्तमान में 1

"अष्टम देवी माँ महागौरी की वंदना"

Image
वर देती अभय देती डमरू और त्रिशूल धारण किए चारभुजाओं वाली देवी हैं , श्वेत वसन और आभूषण भी श्वेत हैं माँ के  तभी श्वेताम्बरधरा कहलाने वाली देवी हैं , बृषभ है आसन माँ का शंख चक्र कुन्दपुष्प सम गौर वर्ण असीम कांति वाली देवी हैं , गङ्गा के स्पर्श से दमका था रूप महागौरी का अष्टम स्वरूप कहलाने वाली देवी हैं।। आरती अक्षय गोस्वामी देवास मध्यप्रदेश