Posts

डॉक्टर्स डे पर रोटरी क्लब ने किया डॉक्टरों का सम्मान, कोविड-19 के लिए 13 लाख की सामग्री का वितरण

Image
देवास। डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रति वर्षानुसार रोटरी क्लब देवास द्वारा जिला चिकित्सालय में सी.एम. ओ.डॉ आर.के.सक्सेना ,वरिष्ठ डॉ डागावकर ,डॉ कुलदीप श्रीवास्तव एवं अन्य चिकित्सको का पुष्प भेंट कर सम्मान किया गया। 1 जुलाई के दिन रोटरी का नवीन कार्यकाल वर्ष भी प्रारम्भ होता है, वर्ष 2020-21 के अध्यक्ष रोटेरियन अज़ीज़ कुरेशी और सचिव रोटेरियन अजय सोलंकी को पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन हेमंत वर्मा द्वारा रोटरी पिन पहनाई गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन पी.एन. तिवारी और रोटेरियन नवीन नाहर ने बताया कि रोटरी क्लब देवास द्वारा देवास प्रशासन को 13लाख की कोविड  सामग्री आज 2 जुलाई को 11 बजे पंडित फार्म हाउस के पास बीएनपी रोड में देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के आतिथ्य में  कोविड से संबंधित सामग्री का वितरण किया जावेगा।  जैसे पी.पी.ई.किट , मास्क, सेनेटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग गन और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि कोरोना से लड़ाई को मजबूती के साथ लडा जा सके। क्लब के रोटेरियन डॉ सुरेश शर्मा और फोटोग्राफर पप्पू शर्मा का जन्मदिन होने पर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर एमीजीएट पूर्व अध्य

मध्यप्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट मात्र 1.46 प्रतिशत, अब घर-घर स्वास्थ्य सर्वे की तैयारियां करें पूरी - मुख्यमंत्री श्री चौहान 

Image
देवास, 25 जून 2020/  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में एक जुलाई से डोर-टू- डोर स्वास्थ्य सर्वे के कार्य की जिलों में तैयारियाँ पूर्ण करें। सर्वे दल के गठन, उन्हें प्रशिक्षण और सर्वे कार्य के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाए। जिला कलेक्टर्स के साथ ही विभिन्न संभागों के लिए समीक्षा का दायित्व निभा रहे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सर्वे कार्य की तैयारियों को सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय से वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा प्रदेश में कोरोना नियंत्रण की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। कान्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि प्रदेश में कोरोना का ग्रोथ रेट 1.46 प्रतिशत है जो अन्य प्रांतों से सबसे कम है। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में टेस्टिंग की सुविधाओं में वृद्धि, उपचार के लिए बिस्तर क्षमता बढ़ाने, सोशल डिस्टेसिंग के पालन और फीवर क्लीनिक के संचालन से वायरस को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। प्रदेश में कोरोना ग्रोथ

प्रदेश में एक जुलाई से संचालित होगा "किल कोरोना अभियान"

Image
मार्च में एक लैब थी, आज 27 लैब कार्य कर रही हैं, जागरूकता बढ़ाने कोविड मित्र करेंगे कार्य   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में एक जुलाई से किल कोरोना अभियान चलाया जाएगा। भोपाल से अभियान की शुरुआत की जाएगी। प्रदेश के सभी जिलों में वायरस नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता के इस महत्वपूर्ण अभियान में सरकार और समाज साथ-साथ कार्य करेंगे। किल कोरोना अभियान प्रत्येक परिवार को कवर करेगा। इसके लिए दल गठित किए जा रहे हैं। कोविड मित्र भी बनाये जायेंगे, जो स्वैच्छिक रूप से इस अभियान के लिये कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज कमिश्नर-कलेक्टर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्देश दिए कि वे इस अभियान के लिए आवश्यक तैयारियाँ अभी से प्रारंभ कर दें। देश के इस अनूठे और बड़े अभियान के संचालन से अन्य प्रदेशों तक भी एक सार्थक संदेश पहुंचेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिलों और संभागों में आईजी और कमिश्नर्स भी कोरोना नियंत्रण पर निगाह रखें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के करीब 14 हजार महिला और पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर सर्वे कार्य की अहम जिम्मेदारी रहेग

बकरा चोरी के आरोपी को न्‍यायालय ने भेजा जेल

Image
  गुना। गुना जिले के सीजेएम न्‍यायालय कोर्ट में थाना कोतवाली गुना ने आरोपी जुगनू उर्फ संतोष पुत्र लक्ष्‍मण निवासी हड्डी मील गुना को बकरा चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर पेश किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी वीडियो कॉन्‍फ्रेसिंग के माध्‍यम से श्रीमति सविता बजाज एडीपीओ गुना द्वारा की गयीं जिसके आधार पर न्‍यायालय सीजेएम ने आरोपी को जेल भेज दिया।        मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी सलमान पुत्र एजाज खान उम्र 28 ने रिपोर्ट लेख करायीं कि दिनांक 16/05/2020 के दोपहर 3 बजे करीबन मेरे घर के बाहर मेरा बकरा चर रहा था दोपहर 4:00 बजे मैंने देखा तो बकरा मुझे कही दिखाई नहीं दिया, मैने बकरे को आसपास व मोहल्‍ले में काफी तलाश किया, कोई पता नहीं चला, कोई अज्ञात चोर मेरे बकरे को ले गया हैं मैं अपने बकरे को सामने आने पर पहचान लूंगा। उक्‍त रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।    https://youtu.be/RYBigWRqXNU

शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं जाति सूचक गालिया देने वाले आरोपियो को न्यायालय ने भेजा जेल

Image
गुना। मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी प्रमोद अहिरवार पुत्र सोमालाल अहिरवार ने रिपोर्ट लेख करायी कि मैं ग्राम पंचायत गुलवाड़ा  में सचिव पद पर पदस्थ हूं दिनांक 05/05/2020 को मेरे द्वारा शासन द्वारा निर्देशित कृषको को मंडी कूपन बाटा जा रहा था तकरीबन समय 4:30 बजे पर ग्राम के मुरारी पिता रामचरण मीना, राजू पिता कन्हैयालाल मीना, राहुल पिता गुड्डू मीना, रामेश्वर पिता रमेश मीना  यह चारों सरपंच महोदय के घर पर मंडी कूपन लेने आए जो नियमानुसार मेरे द्वारा इनको दे दिए गए उसके उपरांत है मुझसे जबरदस्ती 4-4 कूपन अलग से मागने लगे मैंने कूपन देने से मना किया तो चारों लोग मुझे जातिसूचक गाली देने लगे एवं घर से बाहर जाने पर रास्ते में मारने की धमकी दी तथा मेरे साथ मारपीट करने लगे जिसके कारण मेरे सिर व  हाथ में चोट आई तथा इसी बीच मुकेश पिता नारायण, गिर्राज पिता नारायण के द्वारा बीच-बचाव किया तो उनको भी मारा पीटा गया जिससे उन दोनों को चोट आई इसके उपरांत उक्त व्यक्तियों द्वारा मंडी कूपन लगभग 20 धनिया एवं 15 कूपन अन्य वाले फाड़े गये तथा मारपीट करते समय इनके द्वारा हमारे कपड़े फाड़ दिए

सीएम ने विडियो काफ्रेसिंग से विधुत उपभोक्ताओं को बताई योजना

रोहित सोलंकी की रिपोर्ट   ------------------------------ ------------------------------ ------------------------------------------ ------------------------------ ----------- टोककला / पंचायत भवन टोककला में विडियो काफ्रेसिंग के माध्यम से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उपभोक्ताओं को बिजली विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया तथा बिजली बिलों की भुगतान की जानकारी दी। टोककला बिजली वितरण केन्द्र के कनिष्ठ यंत्री उदय सिंह कटारा ने बताया कि बिजली वितरण केन्द्र अंतगर्त 18 पंचायतों में पंचायत भवन में उपभोक्ताओं ने सीएम की विडियो काफ्रेसिंग लाईव देखी तथा योजनाओं की जानकारी ली।  टोककला पंचायत में दुर्गा सिंह गुर्जर, मोहन सिंह खिची, रोहित सोलंकी, जितेंद्र वर्मा, रोजगार सहायक रितु सोंलकी, लक्ष्मण लोधी, नंदकिशोर वर्मा, महेंद्र मण्डलोई आदि मौजूद थे।  

छेड़छाड़ के आरोपी जितेन्द्र को न्यायालय ने भेजा जेल 

Image
गुना। न्यायालय आरोन में युवती के छेड़छाड़ के आरोपी जितेन्द्र निवासी खिरियादांगी थाना आरोन को आज दिनांक 09/06/2020 को पेश किया गया। वीडियो कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा एडीपीओ आरोन द्वारा की गयी जिसके आधार पर न्यायालय आरोन ने आरोपी को जेल भेज दिया।      मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 02/06/2020 को फरियादिया ने थाना आरोन में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायी कि आरोपी जितेन्द्र पुत्र दिमान सिंह दांगी द्वारा दिनांक 01/06/2020 की रात्रि करीबन 11:30 बजे उसके घर में घुसकर बुरी नीयत से फरियादिया के साथ झूमा झटकी किये जाने के संबंधी रिपोर्ट लेख करायी थी जिस पर से थाना आरोन ने अपराध क्रमांक 368/2020 धारा 456,354 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्याकयालय आरोन मे पेश किया गया।

नाबालिग बालिका को ले जाने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

Image
गुना। न्यायालय आरोन में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी महावीर सेहरिया निवासी ग्राम सालय थाना आरोन जिला गुना को आरोन पुलिस ने गिरफ्तार कर पेश किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री प्रदीप कुमार मिश्रा एडीपीओ आरोन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।    मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी ने दिनांक 05/06/2020 को अपनी लड़की के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करायी जिस पर से अपराध क्रमांक 377/2020 धारा 363 भादवि का कायम किया गया। दिनांक 08/06/2020 को अपह्त बालिका को थाना आरोन पर दस्तयाब किया गया तथा  बालिका नाबालिंग होने के कारण आरोपी के विरूद्ध पॉक्सो एक्ट् का इजाफा किया गया तथा संदेही महावीर आदिवासी पुत्र मुन्नालाल आदिवासी को गिरफ्तार किया गया तथा कब्जें से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया तथा उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।   

अपहरण कर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को कोर्ट ने भेजा जेल

Image
गुना। नाबालिग अजय का अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपीगण राजेश तथा नन्दकिशोर को आज दिनांक 09/06/2020 को फतेहगढ़ पुलिस द्वारा  गुना न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्रीमती डॉली गुप्ता ए डी पी ओ गुना द्वारा की गयी जिसके बाद न्यायालय ने आरोपीगण को जेल भेज दिया।         मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी नंदकिशोर ने थाना फतेहगढ़ में अपने पुत्र अजय सहरिया उम्र 17 वर्ष की गुमने की सूचना दी जिसपर से गुम इंसान क्रमांक 13/2020 कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना में आरोपी नंदकिशोर उर्फ़ नन्दया  पुत्र बाबूलाल सहरिया उम्र 19 साल  और राजेश पुत्र प्रेमनारायण सहरिया 29 साल निवासीगण ग्राम लौडेरा थाना बमौरी  द्वारा अजय को बहला फुसलाकर अपहरण कर थाना तेंदूआ जिला शिवपुरी क्षेत्र में ले जाकर हत्या कर देना तथा थाना तेंदुआ द्वारा अजय के शव को बरामद किया। जिस पर से थाना फतेहगढ़ द्वारा अपराध क्रमांक 131/2020 पर हत्या का अपराध कायम किया  और दोनों आरोपीगण को गिरफ्तार किया।

प्रवासी मजदूरों के लिए पंजीयन तारीख बढ़ाने की मांग की 

Image
चंचल भारतीय, कन्नौद✍️ देश के प्रवासी मजदूरों का पंजीयन अंतिम दिनांक 03 जून -2020 तक रखी गई है, सैकड़ों मजदूर रास्ते में है, या अपने गृह नगर जाने के लिए शासन प्रशासन की ओर से साधन का इंतजार कर रहे हैं, मानवीय आधारों पर शासन प्रशासन से पंजीयन की तारीख 30 जून करने का अनुरोध करते हुए  *पूर्व विधायक कैलाश कुंडल ने देश की लापरवाह कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाते हुए कई प्रवासी मजदूरों का पंजीयन नहीं हो पाया है और वह अपने पैदल या अन्य संसाधनों से अपने अपने गंतव्य तक पहुंच चुके हैं क्या शासन स्तर से मिलने वाला प्रवासी मजदूरों के नाम परअनुदान राहत राशि के हकदार रहेंगे या पंजीयन नहीं होने के कारण उनके हक का मिलने वाला अनुदान से मजदूर वंचित रह जाएंगे।

किसानों का दर्द : अपने ही नियमों का पालन कराने में असफल लाचार प्रशासन, कृषक की मौत ! 

Image
देवास । देवास तथा आसपास क्षेत्रों में किसानों के गेंहू की खरीदी का कार्य चल रहा है। वहीं देवास में एक स्थान पर मजदूरों को भेजने का कार्य भी चल रहा था। इस स्थान पर प्रशासन ने अपने आधे से अधिक अधिकारियों औश्र कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात कर रखा है। यही पर पुलिस की भी समान व्यवस्था लागू है। शेष अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालयीन कार्य दे रखा है। दूसरी ओर किसानों को व्यवस्था अनुरुप मैसेज और टोकन के माध्यम से सुविधा के लिए गेंहू खरीदी केन्द्र पर बुलाया जा रहा है। लेकिन अव्यवस्थाओं के चलते वहां अधिकारी और कर्मचारियों की कमी के चलते किसानों के वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है। प्रत्येक खरीदी केन्द्र पर सैकड़ों किसानों ने अपने वाहनों को खड़ा किया हुआ है। कोई किसान तो किराये पर वाहन लेकर आया है तो कोई किसान बैलगाड़ी से। ऐसे में किसान को अपनी उपज का ध्यान रखने के लिए जहां उनका वाहन खड़ा है वही सोना पड़ रहा है। प्रशासन ने टोकन और मैसेज तो जारी कर दिये लेकिन इन नियमों के पालन में जो व्यवस्थिकरण अधिकारियों, कर्मचारियों से करवाया जाना चाहिये, जो व्यवस्था पुलिस के माध्यम से बनाई जानी चाहिये वो