Posts

बीएसएनएल कर्मचारियों ने मांगो को लेकर काली पट्टी बांध एवं काले झंडे दिखाकर किया विरोध प्रदर्शन

Image
धीरज सेन, देवास देवास। बीएसएनएल संयुक्त मोर्चे के अधिकारी, कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी आव्हान पर अपनी मांगो को लेकर गुरूवार को उज्जैन रोड़ तिराहे स्थित बीएसएनएल कार्यालय में काली पट्टी बांध एवं काले झण्डे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। संयुक्त मोर्चे के संयोजक शकील खान ने बताया बीएसएनएल की 4जी सेवाओं की शुरूआत, बीएसएनएल रिवाईवल पैकेज में उल्लेखित घोषणाओं का क्रियान्वयन, सेवा गुणवत्ता में सुधार, प्रत्येक माह में महीने के अंतिम दिनो में वेतन भुगतान, कर्मचारियों के वेतन से काटी जा चुकी सोसायटी बकाया किश्तों की राशि का प्रेषण, कोविड 19 महामारी के मद्देनजर मान्यता प्राप्त अस्पताल में कैशलेस उपचार सुविधा, कोरोना की वजह से मृत्यु होने की स्थिति में दिवंगत कर्मी के परिवार को डीओटी के निर्देशानुसार 10 लाख रूपए का भुगतान, लगभग एक वर्ष से लंबित कांट्रेक्ट वर्कस को शीघ्र भुगतान और लंबित इलेक्ट्रिसिटी आदि का तत्काल निराकरण जैसी मुख्य सात सूत्रीय मांगों को लेकर देवास एसएसए में संयुक्त मोर्चे के आव्हान पर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं शीघ्र मांगे पूरी करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से बीएस

प्रवासी युवा श्रमिकों को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जायेगा - श्रीमती सिंधिया

Image
देवास / तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि कोरोना के चलते अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में युवा श्रमिक वापस लौटे हैं। इन युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ा जायेगा। श्रीमती सिंधिया गुरुवार को विभागीय गतिविधियों की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार संस्थानों के योग्य बनाने में हमारी अहम भूमिका रहेगी। मंत्री श्रीमती सिंधिया ने अधोसंरचना, बजट, मेधावी छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना आदि की समीक्षा की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास श्रीमती करलिन खोंगवाल, आयुक्त तकनीकी शिक्षा श्री पी. नरहरि, संचालक कौशल विकास श्री एस. धनराजू उपस्थित थे।  

स्टेटमेंट निकालने पर 1400 रूपये चार्ज ! बैंक में पासबुक में इन्ट्री का काम ठप्प , ग्राहक हो रहे है परेशान

Image
  टोंकखुर्द//टोंककला:-  रोहित सोलंकी    टोककला बैंक आफ इंडिया शाखा टोंककला में खाताधारकों की  पासबुक में इन्ट्री नहीं हो रही, जिससे ग्राहकों को परेशानी झेलना पड़ रही, ग्राहकों को मजबूरीवश खाते का स्टेटमेंट की प्रिंट निकालना पड़ती है, जिसका अतिरिक्त चार्ज ग्राहकों के खाते से भुगतान होता है. ग्राहक प्रदीप सिंह राजपूत, ने बताया की मेरा बैंक में कंरट और सेविंग दोनों खातें संचालित है, पिछले आठ दिन पहले पासबुक में इन्ट्री करवाने गया था. मुझे मना कर दिया गया, फिर गुरूवार को गया तब जाकर बमुश्किल इन्ट्री की गई. इसके पहले कंरट खाते का स्टेटमेंट निकालने पर 1400 रूपये चार्ज लग गया.  राजपूत ने देवास एल डी एम से बात की तो उन्होंने कहा कि इन्ट्री करना चाहिए आप मुझे लिखित में दे.  ग्राहक हेमराज झाला ने बताया कि मेरा बचत खाता संचालित हैं, पासबुक में इन्ट्री करवाने गया तो मना कर दिया. फिर स्टेटमेंट की प्रिंट निकाली जिसमें 450 रूपये चार्ज लग गया.   क्या आपने यह पढ़ा -  Kannod- एक युवा मंडल ऐसा भी जो सामाजिक सरोकार के प्रत्येक कार्य में निभा रहा अग्रणी भूमिका - Bharat Sagar News - 👉🏻 https://bharatsagar.

एक युवा मंडल ऐसा भी जो सामाजिक सरोकार के प्रत्येक कार्य में निभा रहा अग्रणी भूमिका

Image
स्वच्छता पखवाड़ा व क्लीन विलेज - ग्रीन विलेज अभियान अंतर्गत युवा मंडल सदस्यों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश देते हुए सार्वजनिक स्थलों की सफाई का जिम्मा उठाया है। मुख्य रूप से पंचायत भवन व सभी सरकारी विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्र इत्यादि की सफाई की जा रही है।     देवास।  नेहरू युवा केंद्र देवास का एक युवा मंडल इन दिनों अपने द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए लोगों में प्रशंसा के साथ चर्चा का विषय बन गया है। जिले की कन्नौद तहसील के पीपलकोटा गांव के युवाओं द्वारा संचालित युवा शक्ति युवा मंडल वर्ष 2013 से ही गांव में सामाजिक सरोकार के प्रत्येक कार्य में अपनी अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। जिला समन्वयक अरविंद श्रीधर, लेखापाल अनिल जैन व एनवाईवी रचना पेठारी के मार्गदर्शन में यह युवा मंडल निरंतर गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़ा व क्लीन विलेज - ग्रीन विलेज अभियान अंतर्गत युवा मंडल सदस्यों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश देते हुए सार्वजनिक स्थलों की सफाई का जिम्मा उठाया है। मुख्य रूप से पंचायत भवन व सभी सरकारी विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्र इत्यादि की सफाई की जा रही है।

देवास में फिर कोरोना विस्फोट, एक ही कॉलोनी के 17 लोग मिले पॉजिटिव, आज टोटल 19 पॉजिटिव

Image
कोविड . 19 हेल्थ बुलेटिन दिनांक-  17.07.2020  (आज दिनांक सुबह 8. बजे तक )  ◆ आज लिये गये सैम्‍पल   530 ◆ आज दिनांक तक लिये गये सैंपल संख्या 15510 ◆ आज लैब से प्राप्त सैंपल रिपोर्ट संख्या 299 ◆ आज दिनांक तक लैब से प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट संख्या 14199 ◆ आज प्राप्त सैम्पल रिपोर्ट में पाजिटिव संख्या 19 ◆ आज दिनांक तक कुल पाजिटिव संख्या 319 ◆ आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 0 ◆ आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित,मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए संख्या 232 ◆ आज कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की म़त्‍यु संख्या 0 ◆ आज दिनांक तक कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव,मरीज की म़त्‍यु संख्या 10 ◆ आज दिनांक तक जिले मे कोरोना संक्रमित/पॉजिटिव, एक्‍टीव मरीजो की संख्या 68 ◆ आज प्राप्त में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या 0 ◆ आज दिनांक तक प्राप्त रिपोर्ट में पैथालॉजी द्वारा रिजेक्ट संख्या 130 ◆ आज प्राप्त कुल सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या 280 ◆ आज प्राप्त दिनांक तक प्राप्‍त सैम्पल रिपोर्ट में नेगेटिव संख्या 13145 ◆ आज दिनांक तक कोरोना वायरस सैम्पल रिपोर्ट अप्राप्त ;रिपोर्ट आना शेष

अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपीगण को भेजा जेल

Image
Shajapur : जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्‍यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी पीरूलाल ऊर्फ पीरू पिता देवीसिंह उम्र 42 वर्ष और  संतोष पिता गोपाल उम्र 35 वर्ष निवासीगण कनाडिया का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया ।  संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार आबकारी उप निरीक्षक मीनाक्षी बोरदिया के द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए जेठडा जोड पर  आरोपीगण  से एक मोटरसायकिल पर जूट के बोरे में 6 पेटी देशी मदिरा प्‍लेन पाव कुल 300 क्‍वाटर जिसमें कुल 54 बल्‍क लीटर शराब अवैध परिवहन करते हुए जप्त की।  मौके पर आरोपीगण से शराब जप्‍त पश्चात् उन्‍हे गिरफतार कर सक्षम न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया। जहां से दोनो आरोपीगण का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।

प्रदेश लॉकडाउन की खबर पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया बताया निराधार,

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- 16 जुलाई से लॉकडाउन पूर्णतः निराधार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 16 जुलाई से मध्य प्रदेश में लॉकडाउन लगने की खबर को निराधार बताया है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों में खबर चल रही है कि मध्यप्रदेश में गुरुवार से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। यह खबर पूर्णतः निराधार है। राज्य में लॉकडाउन को लेकर शासन द्वारा ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गयाहै। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज चल रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि मप्र में पूर्ण लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाई है। मुख्य सचिव और गृह सचिव सहित कई विभागों के अफसरों के साथ की उन्होंने बैठक की है और सभी जिलों को पूर्ण लॉकडॉउन के लिए दिए निर्देश दिए हैं। सूत्रों की माने तो 16 से 31 तक राज्य में लागू रहेगा पूर्ण लॉकडॉउन। इसकी अधिसूचना जारी हो सकती है। सीएम ने इसे पूरी तरह से निराधार बताया है। इस तरह के झूठे मैसेज की वजह से लोग परेशान हो रहे थे और इसकी सत्यता जानने की कोशिश कर रहे थे। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर इसकी सच्चाई सामने ला दी है। दरअसल, प्रदेश में पिछले 15 दिन से कोरोना के मामल

बिना दहेज और आडंबर के संपन्न हुआ विवाह

Image
समाज से दहेज जैसी कुरीति को समूल नष्ट करने का संकल्प समाज के युगल जोड़े ने लिया जिसमे  विवाह मात्र 17 मिनट में बिना दान-दहेज, पंडित, भोज, भारी भरकम खर्चों से  विरक्त बिल्कुल सादगी से सम्पन हुआ । संत रामपाल ने सत्संग और साहित्य के माध्यम से अपने अनुयायियों को यह आदेश दिया है कि वह अपनी बेटी और बेटे का विवाह बिल्कुल सादगी से और चंद मेहमानों की मौजूदगी में करें और इस विवाह में किसी भी प्रकार का दहेज और अन्य कुरीति का पालन नहीं करना है जिससे कि समाज में बेटी को बोझ न माना जाए और दहेज जैसी कुरीति को जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया जाए दहेज ने न जाने कितने घर बर्बाद किए, न जाने कितने लोगों का पैसा कोर्ट कचहरी में चला गया और न जाने कितनी बेटियां जलाकर मार दी गई। गौरतलब है कि युगल ने यह विवाह इन्ही संकल्पों और आदेशो के चलते लिया ।

सरकार के प्रदेश स्तरीय रविवार बंद का अभियान सफल, खातेगांव कन्नौद रहे पूर्णतः बंद, सड़को पर छाया सन्नाटा .....

Image
प्रशासनिक अधिकारियों ने निकाला फ्लैगमार्च रिपोर्ट-सत्तार खान, खातेगांव: कोरोना संक्रमण से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए वायरस की चेन को तोड़ने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा प्रदेश स्तरीय रविवार बंद का आह्वान किया गया था जिसका असर देवास जिले के खातेगांव, कन्नौद में सम्पूर्ण लॉकडाउन का पालन देखने को मिला ,रहवासी आमजन व दुकानदार व्यापारियों ने अपने व्यवसाय को पूर्णता बंद कर सहयोग प्रदान किया... शाम को एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा, एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे, एसडीओपी बृजेश सिंह कुशवाह, जनपद सीईओ प्रभांशु कुमार सिंह, थाना प्रभारी व्ही पी शर्मा, नायाब तहसीलदार अविनाश सुन्नानिया, सीएमओ राजेश मिश्रा, राजस्व निरीक्षक सोनल कुशराम, पटवारी सेजुरम उईके, पटवारी सतीश उपाध्याय,  प्रशासनिक अमले की टीम  गाड़ियों के काफिले से फ्लैग मार्च करते हुए कन्नौद मुख्य मार्ग से होते हुए - नगर परिषद चौराहा- सतवास रोड-मेवाती मोहल्ला-आष्टा रोड बस स्टैंड आदि स्थानों पर लॉक डाउन की  स्थिति का जायजा लिया गया.  कन्नौद एसडीम नरेंद्र सिंह धुर्वे  ने आमजन से अपील की है कि पर्याप्त सावधानियाँ जैसे 2 गज की दूरी, फे

श्रावण का दूसरा सोमवार , कोरोना के कारण भस्मारती में भक्तों का प्रवेश प्रतिबंध, देखिये भस्मारती के साथ दर्शन

Image
उज्जैन, रिपोर्ट प्रियंक आज श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही श्रावण का दूसरा  सोमवार होने के कारण सुबह से ही भक्त बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पहुंच रहे है। हालां की कोरोना गाइडलाईन के कारण भक्त बाबा की भस्मारती में शामिल नही हो सके।  आज तडके 2:30 बजे बाबा महाकाल के पट खोले गए और पंचामृत अभिषेक के बाद भस्मारती शुरू हुई । हालां की यहां तय संख्या में ही पण्डे पुजारी मौजूद थे। श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह माना गया है। मान्यता है की श्रावण माह में शिव आराधना करने से सभी कष्टो से तुरन्त मुक्ति मिलती है।  श्रावण के दूसरे  सोमवार के दिन आज महाकालेश्वर मंदिर में  बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती की गई। भस्मारती के पहले बाबा को जल से नहलाकर महा पंचामृत अभिषेक किया गया जिसमे दूध ,दही ,घी ,शहद व फलो के रसो से अभिषेक हुआ। अभिषेक के बाद भांग और चन्दन से भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार किया गया और भगवान को वस्त्र धारण कराये गए। तत्पशचात बाबा को भस्म चढाई गई। भस्मिभूत होने के बाद झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़े व शंखनाद के साथ बाबा की भस्मार्ती की गई। वैसे तो प्रति वर्ष सावन माह की भस्म आरती में 2,000 से अध

जानिए किसे मिला कौन सा विभाग, मध्य प्रदेश में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा

Image
भोपाल। मध्य प्रदेश में आखिरकार सोमवार सुबह मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सामान्य प्रशासन विभाग अपने पास रखा है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के मंत्रियों को भी महत्वपूर्ण विभाग दिए गए हैं। रविवार देर रात तक विभागों के बंटवारे को लेकर मंथन चलता रहा, इसके बाद रात में मंत्रियों को दिए गए विभागों की लिस्ट राज्यपाल के पास अनुमोदन के लिए भेजी गई थी। देखिए मंत्रियों को मिले विभागों की सूची ---