Posts

एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान के लिये दान किये एक हजार मास्क

Image
पूर्व विधायक ठा. राजनारायणसिह ने मास्क का उपयोग करने का किया आग्रह  मूंदी ( तरूण गुप्ता ) एक मास्क अनके जिंदगी अभियान के तहत पूर्व विधायक ठा. राजनारायणसिह , सामरथ सिंगाजी फिलिंग स्टेशन के संचालक तथा युवक कांग्रेस मांधाता के अध्यक्ष उत्तमपालसिह ने नगर परिषद कार्यालय पहुचकर एक हजार मास्क कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये दान किये । पूर्व विधायक ठा. राजनारायणसिह की अगुवाई मे मूंदी अस्पताल के पास मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया । ठा.राजनारायणसिह ने आम जन से अनुरोध किया कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये मास्क का उपयोग अवश्य करे । इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ संजय गीते तथा नगर परिषद के कर्मचारी भी उपस्थित है । सीएमओ संजय गीते ने बताया कि कोरोना से बचाव कि लिये सोशल डिस्टेंस के अलावा मास्क का उपयोग अति आवश्यक है । ''एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान'' के तहत मास्क बैंक नगर परिषद ने बनाया है जिसमे समाजसेवी संस्थाओ और गणमाण्यजनो से आग्रह कर मास्क दान कराया जा रहा है । मास्क बैंक मे प्राप्त होने वाले मास्क जरूरतमंदो को वितरित किये जायेंगे श्री गीते ने बताया कि एक मास्क अनेक जिन्दगी अभियान का

घर का नौकर निकला चोर पुलिस ने कुछ घंटे में चोरी का पर्दाफाश कर सोने की चैन के साथ डेढ़ लाख रुपए किए बरामद, दो आरोपी गिरफ्ता

Image
खातेगांव,सत्तार खान : कन्नौद में कांट्रेक्टर नरसिंह बिन्दल के यहा चोरी की घटना की सूचना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच की जा रही थी.. जांच में बिंदल के घर काम करने वाले नोकर ने ही अपने मालिक के साथ विश्वासघात किया तथा अटैची का लाक दराती से तोड कर डेढ लाख रूपये व सोने की चेन की चोरी कर ली , ओर नकली ड्रामे फिल्मी स्टाइल मे करने लगा , चोरी करने के बाद नोकर सागर उर्फ रामभरोस गुर्जर निवासी ननासा ने एक लाख रूपए बिन्दल के मकान के सामने रहने वाले राधेश्याम उर्फ श्यामू माली को दिए तथा 50 हजार सागर उसकी बहन को दे आया था , चोरी की घटना करने के बाद वह घर पर आने-जाने वालो को चाय पानी भी पिलाता जा रहा था तथा बात भी सुन रहा था , चोरी की मनगढंत कहानी मे वह खुद फसता चला गया ओर पकडा गया कन्नौद पुलिस ने डेढ लाख रुपए बरामद कर आरोपी सागर गुर्जर व श्यामू माली को गिरफ्तार कर लिया है.   

अज्ञात बदमाशों ने एक वर्ष के अंदर चार बार चोरी की वारदातों को दिया अंजाम

Image
सामाजिक न्याय परिसर स्थित हनुमान मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने एक वर्ष के अंदर चार बार चोरी की वारदातों को अंजाम दे डाला उज्जैन, प्रियंक: मंदिर के पुजारी द्वारा पुलिस को वीडियो फुटेज और चोरों के फोटो उपल ध कराने के बाद भी आज तक एक भी मामले में पुलिस ने किसी बदमाश को गिरफ्तार नहीं किया है। चौथी बार हुई चोरी की वारदात के बाद मंदिर के पुजारी ने देवासगेट थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। मायापति हनुमान मंदिर के पुजारी गणेश राय निवासी ओंकार जीनिंग फै ट्री ने बताया कि रात 11 बजे मंदिर बंद कर घर लौटे थे और सुबह 5 बजे रोजाना की तरह मंदिर खोलने पहुंचे तो देखा कि मेन गेट सहित गर्भगृह के दरवाजे पर लगा ताला टूटा था। गर्भगृह में रखी दानपेटी तोड़कर उसके अंदर से चिल्लर व नोट भी नहीं थे। गणेश राय मंदिर के पीछे स्थित कमरे की तरफ गये जहां का दरवाजा भी टूटा था और कमरे में रखे चांदी के बर्तन भी नहीं थे। चोरों ने मंदिर में लगे दो सीसीटीवी कैमरे व कमरे में रखा डीवीआर भी चोरी कर लिया। पुजारी के अनुसार मंदिर में एक वर्ष के अंदर यह चौथी बार चोरी की वारदात हुई है।इसके पूर्व भी अज्ञात बदमाशों ने ताले तोड़कर दानपेटी स

वीडियो| जिला शहर कॉंग्रेस कमेटी द्वारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर प्रांगण में सुंदर काण्ड और हनुमान चालीसा का पाठ

Image
देवास | पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कॉंग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला शहर कॉंग्रेस कमेटी द्वारा श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर प्रांगण में सुंदर काण्ड और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। अयोध्या में प्रभु श्रीराम जी की जन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन से पूर्व सभी कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर आराध्य प्रभु श्रीराम का पूजन किया।  

CORONA संकट में भी भाइयों की कलाई नहीं रहने दी सूनी, डाकघर ने की ये खास पहल ...

Image
कोरोना काल में भी भारतीय डाक विभाग की अहम भूमिका जारी रही हैं । डाक विभाग द्वारा ना फटने वाले लिफाफों की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई । विभाग ने वर्तमान में आवागमन के वाहनों के  बंद होने के बावजूद अपने निजी वाहनों से त्वरित सेवा देते हुए गांव-गांव तक राखी भिजवाई । इस अभूतपूर्व कार्य के माध्यम से जो राखीयां बहनों ने भिजवाई थी उन राखियों को उनके भाइयों तक झाबुआ के 18 डाकघरों के माध्यम से रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर पंहुचाई। रविवार अवकाश होने के बावजूद सभी कर्मचारियों की डाक वितरण हेतु स्पेशल ड्यूटी लगवा कर राखी के लिफाफों का वितरण किया गया। जिले के समस्त पोस्ट ऑफिस ने कोरोना काल में भाई बहन के इस अटूट बंधन को कम नही होने दिया। विभाग ने कई भाइयों की कलाई सूनी होने से बचा लिया। वहीं बहनो के लिए भाईयों द्वारा दिए गए रक्षा के वचन को भी बनाये रखा।

Video | बाबा महाकाल के दरबार में मना रक्षा बंधन पर्व, भगवान को बांधी गई राखी,11  हज़ार लड्डुओं का लगा भोग श्रध्दालुओ पर भस्मारती में रहा  प्रतिबंध 

Image
Priyank, Ujjain   उज्जैन  में   सावन के आखिरी दिन भूतभावन बाबा महाकाल के दरबार श्रद्धा-भक्ति के साथ राष्ट्र और धर्म का भी नजारा दिखा। दरअसल पूरे देश के साथ महाकाल की नगरी उज्जैन में रक्षा बंधन का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया गया । देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में सबसे प्रमुख बाबा महाकाल के दरबार में आज सुबह 4 बजे भस्मारती हुई। इस दौरान बाबा महाकाल को विशेष राखी बांधी गई और 11 हजार  लड्डुओं का महाभोग लगाया गया। साथ ही  बाबा महाकाल को विशेष रूप में सजाया गया, भांग से श्रृंगार किया गया और बाबा महाकाल को सबसे पहले राखी बांधी गई मान्यता है कि महाकाल की नगरी उज्जैन में हर शुभ कार्य की शुरुआत बाबा महाकाल के दरबार से होती है। सुबह तीन बजे बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया गया। बाबा को दूध-दही-शहद सहित अन्य द्रव्यों से स्नान कराया गय़ा। अभिषेक के बाद बाबा महाकाल को भस्म रमाई गई । भस्म के बाद बाबा महाकाल को राखी बांधी गई। इस मौके पर बाबा महाकाल के दरबार में लुड्डुओं का महाभोग लगाया गया। इस भव्य भस्म श्रंगार और भोग के साथ महाआरती की गई। रक्षाबंधन की भस्मारती पर कोरोना के कारण  भक्तो पर प्रतिबंध रहा।

तेल के डिब्बो से भरा ट्रक पलटने से पति-पत्नी सहित दो बच्चो की दर्दनाक मौत

Image
सोनकच्छ / गाडरवारा (विजेंद्र नागर) गाडरवारा नांदनेर के पास सुबह लगभग 4 बजे तेल के डिब्बो से भरे एक ट्रक पलटने से पति पत्नी सहित दो बच्चां की मौत हो गयी । जानकारी के अनुसार सोनकच्छ जिला देवास का एक परिवार जबलपुर मे किसी रिश्तेदार के यहां जा रहे थे, तभी गाडरवारा से पिपरिया रोड पर करीब 8 किलोमिटर दूर एक ट्रक एमपी 46 जी 1222 पलट गया,  जिसमे पीछे सवार परिवार की मौके पर ही मौत हो गयी । घटना के बाद़ ड्राइवर एवं कंडक्टर दोनी धटनास्थल से फरार हो गए । सुचना के बाद पुलिस मौके पर पंहुची और शवों को पहचान करने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम  के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे मे सभी शवों की पहचान वीरेंद्र बजाज  (35),  पूजा बजाज (32),  लक्ष्य बजाज ,  मयंक बजाज  सभी निवासी सोनकच्छ जिला देवास की गई। वही बताया जा रहा है कि परिवार ट्रक चालक का परिचित था जिसने इन्हे शाहपुरा - भिटौनी तक लिफ्ट दी गई थी। ये सभी अंदर बिस्तर लगाकर सो रहे थे।   

#विडियो #उज्जैन | अमेरिका तक पहुँच रही "आस्था" की "राखियाँ"

Image
  उज्जैन में फ्रीगंज माधवनगर क्षेत्र में रहने वाली आस्था के हाथों से बनाई गई राखियों की माँग अमेरिका में भी होने लगी है। आस्था मुंशी बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है व बचपन से ही होनहार प्रकृति की होने के कारण विगत 4-5 वर्ष से स्वदेशी राखियाँ बनाकर तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान के अलावा भारत के कई प्रांतों में राखियाँ आदि जगह भेज रही हैं। इस बार अमेरिका में निवासरत भारतीयों द्वारा कु. आस्था को राखियों के आर्डर दिया गया, जिस पर आस्था ने अमेरिका में भी राखियाँ भेजी। कु. आस्था के पिता स्व. मनोज कुमार मुंशी का कुछ वर्ष पहले ही निधन हो चुका है। घर में मात्र एक भाई व माँ के साथ आस्था अपना जीवन यापन कर रही है। चीनी राखियों के बहिष्कार की दिशा में आत्मनिर्भर होकर राखियाँ बनाकर देश-विदेश में बेच रही हैं .

#bagli, जब 14 साल का बच्चा थाने पहुंचा रिपोर्ट लिखाने, बोला मै भी बनूँगा पुलिस !

Image
    बागली/सोमेश उपाध्याय देवास जिले के बागली पुलिस थाने में एक अजीब वाक्या सामने आया। बागली पुलिस थाने पर 14 वर्षीय बालक सुमित पिता दौलत फरियादी बन टीआई से बोला मेरी रिपोर्ट लिख लो! दरअसल बागली के माली मोहल्ले में रहने वाला बच्चा लाकडाउन में सब्जी की दुकान लगाता है बच्चे से सब्जी लेने के बाद पैसे न देने के बाद एक शख्स से शराब पीकर गाली गलौज शुरू कर दी।उसके बाद मासूम उदास बच्चा थाने पहुंचा । बच्चे से पूरा वाक्या सुनने के बाद थाना प्रभारी शैलजा भदौरिया ने आरोपी को थाने बुला कर समझाइश दी। टीआई भदौरिया ने बच्चे के साहस और हिम्मत की प्रसंशा कर उसे उपहार स्वरूप नइ टीशर्ट भेट की व आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया । बच्चा पुलिस की कार्यवाही से इतना प्रभावित हुआ कि उसने बढ़े होकर पुलिस अफसर बनने की इच्छा भी प्रकट की।  देखिये वीडियो -   

युवा गवली समाज संगठन की बैठक नर्मदा नगर में हुई सम्पन्न

Image
नर्मदानगर:- युवा गवली समाज संगठन की बैठक शनिवार को नर्मदानगर में सम्पन्न हुई जिसमें सभी ग्रामो से गवली समाज के युवा सम्मिलित हुए संगठन ने बैठक में युवा चेहरो को विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जिसमे अध्यक्ष पद पर विनोद यादव नर्मदानगर संगठन मंत्री अनिल यादव, उपाध्यक्ष रवि यादव ,सचिव जितेंद्र यादव महामंत्री राहुल यादव, कोषाध्यक्ष पारस यादव, मीडिया प्रभारी देवकरण यादव, प्रवक्ता शीतल यादव,सदस्य छोटू यादव,संदीप यादव, राम यादव आदि युवाओं को नियुक्त किया। गवली युवा संगठन इन सभी युवाओ से संगठन के विकास तथा उन्नति की कामना करता है।    

फिर शर्मशार हुआ देवास, आदिवासी नाबालिग से अधेड़ो ने किया दुष्कर्म, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

Image
पीपरी। पुलिस थाना उदयनगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 दरिंदों ने एक आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ किया बलात्कार। आरोपियों ने यह जानते हुए भी पीड़ित बालिका अनुसूचित जनजाति की है उसके पश्चात भी उसका अपहरण कर सहदोस परिरोध कर बलात्कार किया है, जान से मारने की धमकी दी गई। नाबालिक की उम्र 17 वर्ष है पुलिस के अनुसार आरोपी हीरा भायल जाति सिर्वी निवासी किशनगढ़ एवं संतोष उर्फ लाला जाति सीरवी निवासी पुंजापुरा दोनों ने मोटरसाइकिल पर 10:00 बजे नाबालिग बालिका को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर हीरा भायल के खेत पर ले गए।  वहां पर घटना को अंजाम दिया.  दोनों दरिंदों ने नाबालिक को जबरदस्ती खेत में चारा मार दवाई पिलाने का दबाव बनाया था एवं तब से ही बालिका का अपहरण कर रखा था। पुलिस के अनुसार आरोपी हीरा भायल निवासी किशनगढ़ के यहाँ पर नाबालिग बालिका अधिकतर खेती कार्य  करने आया करती थी इसी का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने क्षेत्र को शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया। उदयनगर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक में धारा 363, 366a, 376, 376d, 342, 506, 3/4, 3/5 एवं एसटी एससी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले को विवेच