Posts

पूर्व मंत्री एवं विधायक  द्वारा मनाया गया योगेश यादव का जन्मदिन

Image
सोनकच्छ, विजेंद्र नागर, 9111148214   सोनकच्छ मंडी गेट के पीछे स्थित  इंडियन फिटनेस सेंटर जिम पर  राष्ट्रीय खाद्य आपूर्ति मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता योगेश यादव का जन्मदिन  पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री माननीय सज्जन सिंह वर्मा जी द्वारा मनाया गया |  इस अवसर पर उपस्थित युवा नेतृत्व भुरू शेख, सेवादल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लाला गुप्ता, विधानसभा अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग इमरान शेख, युवा नेता अज़हर पठान,, एडवोकेट जाकिर फौजदार, दिलीप सिंह राजपूत,  रफीक मौलाना, सलमान पठान, अजय गोल्डन,  प्रवीण अहिरवार, समीर शेख और अन्य साथी मौजूद थे |

सॉफ्टटेनिस खिलाड़ी राजवीरसिंह धाकड को नेशनल स्पोर्ट्स टाईम्स अवार्ड से किया सम्मानित

Image
देवास। मध्यप्रदेश सॉफ्टटेनिस संघ के सचिव सुदेश सांगते ने बताया कि भोपाल में आयोजित 25 वां नेशनल स्पोर्ट्स टाईम्स खेल अवार्ड समारोह दिनांक 11 अक्टूबर  को एल एन सी टी सभागृह भोपाल में संपन्न हुआ। जिसमें देवास के प्रतिभावान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजवीर सिंह धाकड़ का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन जैन ( संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भोपाल) अध्यक्षता मंजुश्री दयानंद, क्षेत्रीय निदेशक साई भोपाल ने की। विशेष अतिथि ए. एस. सिंहदेव, भोजपुर क्लब एवं एस पी जी भोपाल, डॉ अनुपम चौकसे, सचिव एल. एन. सी. टी. ग्रुप भोपाल, मुमताज़ खान वरिष्ठ संयुक्त सचिव एथेलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया थे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजिंदर सिंह, हॉकी ओलिम्पिययन, द्रोणाचार्य अवॉर्डी थे। राजवीर सिंह के इस सम्मान के लिए गौरी सिंह(आई पी एस),चंद्रमौली शुक्ला (कलेक्टर, देवास), विशालसिंह(आयुक्त नगर निगम, देवास) राधेश्याम सोलंकी, श्रीकांत उपाध्याय, प्रयास गौतम, दशरथ मंडलोई,श्रीमती संतोष परिहार, हेमेन्द्र निगम, गौरव कदम,दशरथसिंह धाकड़,एस एन नामदेव, विजय वर्मा, मनीष सोलंकी, प्रवीण सांगते,विजय चौधरी,विपुल चौहान, र

20 वर्ष से नाम बदल कर देवास में रह रहा था स्थाई वारंटी, पुलिस ने धरदबोचा !

Image
रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट 7828750941   सीहोर/ जावर।    पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर एसएस चौहान द्वारा  जिले में  स्थाई वारंटीओं की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना जावर पुलिस ने  स्थाई वारंटी,रतन लाल पिता भेरू लाल निवासी डोडी को ग्राम कांकरिया  थाना खातेगांव जिला देवास से गिरफ्तार किया गया। वारंटी वर्ष 2000 से फरार चल रहा था और वह पर अपना नाम बदल कर अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था ।  नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर और शादी का झांसा देकर किया दुष्‍कर्म, मिली ये सजा - Bharat Sagar News - https://bharatsagar.page/article/naabaalig-ladakee-ko-bahala-phusalaakar-aur-shaadee-ka-jhaansa-dekar-kiya-dushkarm-milee-ye-saja/Opr0ZH.html

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर और शादी का झांसा देकर किया दुष्‍कर्म, मिली ये सजा

Image
       माननीय विशेष न्‍यायालय (पाक्‍सो एक्‍ट) जिला देवास द्वारा दिनांक 09.10.2020 को निर्णय पारित कर आरोपी मुकेश शर्मा, उम्र 23 साल, निवासी ग्राम सियाना थाना क्षिप्रा, जिला इन्‍दौर को दोषसिद्ध पाते हुये भारतीय दण्‍ड संहिता की धारा 366, 343, एवं 5(एल)/6, 5(एन)/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 में 20 वर्ष की सजा व कुल 24000/- के जुर्माने से दंडित किया गया।  कलेक्टर शुक्ला ने सेल्फी पाइंट पर ली फोटो, मतदाताओं से मतदान करने की अपील 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻 https://bharatsagar.in/?p=2633 यह थी पूरी घटना :- ( जिला अभियोजन अधिकारी के अनुसार ) नवम्बर  2018 में उत्‍तरजीवी, उसकी मामी, मामी के पापा, उत्‍तरजीवी की बड़ी बहन एवं उत्‍तरजीवी की मौसी, बड़नगर उज्‍जैन से उत्‍तरजीवी की मामी के बड़े ससुर का कार्यक्रम होने से उनके ससुराल हाटपिपल्‍या जा रहे थे। बस स्‍टेण्‍ड देवास पर शाम करीब 4.30 बजे पहुंचे तो उत्‍तरजीवी की मामी ने बोला कि उसे बाथरूम जाना है तथा यह कहकर उत्‍तरजीवी के साथ बाथरूम हेतु सुलभ कॉम्‍पलेक्‍स चली गई। करीब 15 से 20 मिनट बाद तक उत्‍तरजीवी की मामी व उत्‍तरजीवी वापस नही आये तो

सिविल लाईन थाना प्रभारी सहित नगर सुरक्षा समिति सदस्यों का किया सम्मान

Image
  देवास। वर्षभर नि:शुल्क तन-मन-धन से जनसेवा करने वाली नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों व सिविल लाईन थाना प्रभारी का रोटरेक्ट क्लब ने स्वागत कर सम्मानित किया। रोटेट(रोटरी) क्लब के सेक्रेटरी हिमांशु जोशी,व सदस्य भरत विजयवर्गीय, हिमांशु परमार,रचिता राणा,सूरज पहाड़िया,कार्तिक थोरात, सौरभ सैनिक की उपस्थिति में श्रीमान थाना प्रभारी संजयसिंहजी का प्रशस्तिपत्र व माला पहनाकर कोरोना योद्धाओं का जिन्होंने लॉकडाउन में नगर सुरक्षा समिति की ओर से सेवा दी उनका सम्मान किया गया।         सवर्प्रथम सिव्हिल लाइन थाना देवास के पुलिस अधिकारी रायसिंहजी,विमल व्यासजी,कुलदीप सरजी का स्वागत कर ततपश्चात नगर सुरक्षा समिति सयोंजक यशवंत जोशी,मीडिया प्रभारी शैलेंद्रसिंह अर्निया,मनोज मालवीय, महेन्द्र गुप्ता, प्रदीप गौर, संतोषसिंह ठाकुर,संजय वर्मा,शुभम पंडित,जीवन पांचाल,शुभम चौधरी सभी कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया गया।    

हाटपीपल्या ब्लॉक काँग्रेस पर दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया 

Image
हाटपिपल्या, संजू सिसौदिया विगत दिनों 3 अक्टूबर को हाटपीपल्या विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजवीर सिंह बघेल के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सभा की गई थी जिसमे हजारो की संख्या में लोग पहुचे थे। ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने के चलते प्रशासन द्वारा ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष छगनलाल मिस्त्री पर प्रकरण दर्ज किया गया। दर्ज प्रकरण वापस लेने की मांग को लेकर जिला काँग्रेस द्वारा पूरे जिले में ब्लाक स्तर पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने को कहा गया जिस पर आज हाटपीपल्या में कांग्रेसियो ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मध्यप्रदेश की सरकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रकरण दर्ज कर रही है लेकिन भाजपा के आयोजन में भी भीड़ इकट्ठा होने पर कोई कार्यवाही नही की जाती। राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पर दर्ज प्रकरण वापस लिया जाए। इस दौरान काँग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आष्टा थाने की पुलिस ने पकडे 8 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी, 4 चार महिला सहित 1 पुरुष को किया गिरफ्तार - Bharat Sagar News - 👇🏻👇🏻👇🏻

आष्टा थाने की पुलिस ने पकडे 8 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी, 4 चार महिला सहित 1 पुरुष को किया गिरफ्तार

Image
रायसिंह मालवीय 7828750941 आष्टा |  बुधवार को थाना पार्वती पुलिस द्वारा बड़ी सफलता प्राप्त की  गई । स्थाई वारंटियों की मुहिम में 8 साल से फरार चल रही  सांसी समाज की  फरार स्थाई वारंटी  महिलाओ को धारा 380 चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया।  पुलिस के अनुसार इन स्थाई वारंटियो को किया गया गिरफ्तार - 1, सुनीता बाई  2, गायत्री बाई 3, गुड्डी बाई  4,  प्रेम बाई थाना बरोठा जिला देवास से स्थाई वारंटीयो की धरपकड़ के दौरान 4 महिला  01 पुरुष राम प्रसाद पिता रेवाराम  मालवीय निवासी लोरास को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।  उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रवीण जाधव, उप निरीक्षक प्रिया परते, सहायक उपनिरीक्षक लोक सिंह मरावी, प्रधान आर,जगदीश, प्रधान आरक्षक राम सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेखा पवार, आरक्षक मनोज पटेल, आर, गोपाल सिंह, आर, रामबाबु वर्मा , आर, जितेंद्र परमार, आर, जितेंद्र, गौर, महिला आर, रंजना , सपना ,रितु ,हीरामणि की सराहनीय भूमिका रही।  

भारतीय सेना के जवान रिटायर होकर अपने घर लौटे

Image
साजिद पठान की रिपोर्ट सोनकच्छ के पीपलरावां भारतीय सेना के जवान रिटायर होकर अपने घर लौटे और नगर पीपलरावां में  भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर लौटे   जयप्रकाश  दांगी  मौलटा केवड़ी का जगह-जगह पर स्वागत किया गया और नगर पीपलरावां के सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी द्वारा भी स्वागत किया गया भारतीय सेना के जवान जयप्रकाश  दांगी ने विद्यार्थियों को और  युवकों को सेना या पुलिस में जाने का कहा और कहा कि यह मेरा सम्मान नहीं है यहां पूरे देश के फौजी भाइयों का सम्मान है और मैं ही सम्मान से बहुत खुश हूं जो कि नगर पीपलरावाँ के विद्यार्थियों द्वारा वह नगर के लोगों द्वारा किया गया।   

हाटपीपल्‍या उपनिर्वाचन में शत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता के लिए मतदाता जागरूकता अभियान शुरू

Image
मतदाता जागरूकता के लिए स्‍वीप कार्यक्रम के संबंध में बैठक सम्‍पन्‍न देवास / हाटपीपल्‍या उपनिर्वाचन 2020 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला के मार्गदर्शन में अ‍तिरिक्‍त मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश दीक्षित द्वारा हाटपीपल्‍या विधानसभा उपनिर्वाचन में शत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए स्‍वीप पार्टनर विभागों की स्‍वीप कार्यक्रम के संबंध में बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में ली गई। शत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जायेगा, मतदाता शपथ एवं नैतिक मतदान की अपील की जाएगी। बैठक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जारी कर सम्बंधित विभागों को दायित्व सौंपें गए। जिला उद्योग व्यापार केंद्र देवास द्वारा जिले में संचालित उद्योग फैक्ट्रियों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी/श्रमिकों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए पोस्टर पेम्पलेट, फ्लेक्‍स आदि से शासन के निर्देशों का पालन करते हुए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जिले में विभाग के अंतर्गत संचालित स्कूल हॉस

प्रसपा ने आष्टा में यूपी के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया तो जावर में अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन

Image
प्रसपा ने आष्टा में यूपी के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया तो जावर में अखिल भारतीय बलाई महासंघ ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन    जावर में अखिल भारतीय बलाई महासंघ , दलित मोर्चा एवम् बहुजन समाज के लोगो द्वारा यूपी के हाथरस में हुई सामूहिक दुष्कर्म की  घटना के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए राष्ट्रपति के नाम जावर तहसीलदार को ज्ञापन दिया ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ आष्टा से रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट 7828750941 सीहोर। ज्ञापन देने आए युवकों को जब तहसीलदार तहसील कार्यालय में नहीं मिले तो वह और उग्र हो गए और तहसील कार्यालय  के सामने रोड जाम कर दिया । जिसे जावर थाना प्रभारी मदन लाल इवने और सब इंस्पेक्टर कृष्णा मंडलोई जी ने समझा बूझकर रोड जाम हटवाया । तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव  जी आष्टा मीटिंग में गए हुए थे। ज्ञापन देने वाले युवकों का कहना था कि हम ज्ञापन तहसीलदार जी को ही देंगे । तहसीलदार आष्ठा मीटिंग से नहीं आए तब तक युवकों ने तहसील परिसर में जावर प्रशासन होंश में  आओ के नारे लगाकर अ

 अखिल भारतीय  बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष  लता मालवीय के निर्देशन पर अमलावतिया बनी तहसील अध्यक्ष,

Image
टोंकखुर्द//रोहित सोलंकी 9827364049   अखिल भारतीय  बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार एवं महिला प्रदेश अध्यक्ष  लता मालवीय के निर्देशन पर संगठन की अनुशंसा पर प्रदेश के निर्देशन पर अध्यक्ष प्रदेश संयोजक प्रदेश महामंत्री विशाल लाठिया तहसील अध्यक्ष की अगवाई  मे सपना अमलवातिया को अध्यक्ष पद हेतु   नियुक्ति किया गया इस  अवसर पर विशाल लाठिया युवा प्रदेश महामंत्री,राजकुमार नागदिया ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष, रणजीत मालवीय तहसील अध्यक्ष, सपना अमलावतीय महिला तहसील अध्यक्ष,लाखन नागदिया,जितेन्द्र सारोलिया संजय परमार,रोहित मालवीय, रामबाबु मालवीय,लालजीराम मालवीय, कमल यादव,योगेन्द्र बामनिया,रितिक सिसोदिया, लाईक पटेल,अजय रेकवाल,विजय रेकवाल,राजकुमार,मांगीलाल रेकवाल,संजय गेहलोद,शुभम ,रवि राठौर, अश्विन व्यास,अंकित नवरंग, सूरज करंजिया, सोहन ,सुनील पेमाल,विशाल डगलिया नितिन सिसोदिया, संजय बगानिया सागर शिंधल, अर्जुन सारोलिया जीवन यादव,अभिषेक सारोलिया , मांगीलाल रेकवाल, जगदीश लाठिया, मदन मालवीय,अरुण,नितेश, मालवीय,विजेंद्र, अशोक ,पवन एवं समाजजन उपस्थित थे।संगठन  ने हर्ष जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित